MADHUBANI LIVE

MADHUBANI LIVE मधुबनी जिला सहित ग्रामीण इलाके के आस-पास खबर के लिए मधुबनी लाईव पेज से आज ही जुड़े धन्यवाद.

मिथिला की पहचान बढ़ाने और इस पेज को विश्व भर में लोगों तक मिथिला सांस्कृतिक को बढ़ाने के लिए लोगों तक पहुंचाने का संकल्प.

पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने खुद X पर एक पोस्ट कर किया है। पवन सिंह ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा...
11/10/2025

पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने खुद X पर एक पोस्ट कर किया है। पवन सिंह ने X पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूँ कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना हैं। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और रहूँगा।

पवन सिंह को Y+ सिक्योरिटी, 11 सुरक्षाकर्मियों और 2 कमांडो के घेरे में रहेंगे, आरा से BJP दे सकती है टिकट।  जानकारी के मु...
08/10/2025

पवन सिंह को Y+ सिक्योरिटी, 11 सुरक्षाकर्मियों और 2 कमांडो के घेरे में रहेंगे, आरा से BJP दे सकती है टिकट। जानकारी के मुताबिक पवन सिंह की सुरक्षा के लिए कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी और दो कमांडो तैनात रहेंगे। यह टीम उनके सार्वजनिक कार्यक्रमों, चुनावी रैलियों और निजी आवागमन के दौरान सतत सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। चुनावी माहौल में यह कदम इस बात का संकेत है कि प्रशासन सुरक्षा और राजनीतिक संवेदनशीलता के प्रति सतर्क है। साथ ही उनके पारिवारिक विवाद और चुनावी गतिविधियों को देखते हुए लिया गया है।

बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर से भाजपा के बड़े नेताओं विनोद तावड़े और नित्यानंद राय की मुलाकात से उनके विधानसभा चुनाव...
06/10/2025

बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर से भाजपा के बड़े नेताओं विनोद तावड़े और नित्यानंद राय की मुलाकात से उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गई हैं। बेनीपट्टी निवासी मैथिली कहां से लड़ेंगी, ये अलग सवाल है। मैथिली ठाकुर बेनीपट्टी की रहने वाली हैं. वे इस साल (2025) जुलाई में 25 साल की हो गई हैं. वे इंडियन आइडल, सारेगामा सहित कई रिएलिटी शो में भाग ले चुकी हैं.

फुलपरास नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 63 वर्षीय अमीर कला देवी से दो अलग-अलग बैंक खाते से कुल 11 लाख 50 हजार रुपए ...
06/10/2025

फुलपरास नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 63 वर्षीय अमीर कला देवी से दो अलग-अलग बैंक खाते से कुल 11 लाख 50 हजार रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवा कर साइबर अपराधियों ने दी अंजाम। बताया जा रहा है की अमीर कला को एक अनजान नंबर से फोन आया और बताया कि आपका नाम पाकिस्तानी आतंकी गतिविधियों में शामिल है। अपराधियों ने महिला को डराकर उसकी संपत्ति और बैंक डिटेल्स की जानकारी ली फिर उसे कमरे में बंद रहने को कहा। इसके बाद उन्होंने महिला से पैसे ट्रांसफर करवाए और संपर्क तोड़ दिया जिसके बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला। 11.58 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लेने के उपरांत साइबर अपराधियों ने अपना नंबर बंद कर लिया। इसके बाद बुजुर्ग महिला अमीर कला को साइबर फ्रॉड होने का आभास हुआ। उन्होंने तत्काल नेशनल साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराया।
news

सुप्रीम कोर्ट कर चुका साफ : डिफॉल्टर कहना कानून के खिलाफयूजीसी द्वारा कुछ विश्वविद्यालयों को यूजीसी द्वारा डिफॉल्टर घोषि...
05/10/2025

सुप्रीम कोर्ट कर चुका साफ : डिफॉल्टर कहना कानून के खिलाफ

यूजीसी द्वारा कुछ विश्वविद्यालयों को यूजीसी द्वारा डिफॉल्टर घोषित किया गया है। प्राइवेट विवि का तर्क है कि यूजीसी अधिनियम 1956 में कहीं भी डिफॉल्टर घोषित करने का प्रावधान नहीं है। माननीय उच्चतम न्यायालय ने प्रो. यशपाल बनाम छत्तीसगढ़ राज्य (2005) मामले में स्पष्ट किया था कि राज्य विधायिकाओं द्वारा स्थापित निजी विश्वविद्यालय पूर्णतः वैध और स्वायत्त हैं। इसी तरह, जेपी उन्नीकृष्णन बनाम आंध्र प्रदेश राज्य (1993) में निजी संस्थानों की शिक्षा विस्तार में अहम भूमिका को स्वीकारा गया। हाल ही में संदीप विश्वविद्यालय को यूजीसी ने उसे डिफाल्टर लिस्ट में डालकर छात्र छात्राओं पर काफी असर डाली है इससे कई छात्र फ़र्ज़ी यूनवर्सिटी समझने लगें है। ये कहना गलत है फ़र्ज़ी और डिफाल्टर में बहौत अंतर है। संदीप विश्वविद्यालय जो कि NAAC B++ राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद है, जो विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)की एक स्वायत्त संस्था है जो कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता का मूल्यांकन करती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे शिक्षा और बुनियादी ढांचे के कुछ मानकों को पूरा करते हैं। यदि आप इस तरह के विश्वविद्यालयों पर ये आरोप लगाते है तो सावधान हो जाएं। आप पर कानूनी करवाई हो सकती है। यूजीसी ने कहीं लिखित नहीं दी है कि विश्वविद्यालय फ़र्ज़ी है या गैर संस्थान है। आप देख सकते है । संदीप विश्विद्यालय ने यूजीसी द्वारा मांगी गई दस्तावेज पूरी तरह से संबित कर दी और यूजीसी ने डिफाल्टर लिस्ट से भी हटा दी है।

भेदभाव पर मप्र लोकायुक्त भी लगा चुका है फटकार : मध्यप्रदेश लोकायुक्त ने भी पूर्व में यूजीसी को चेताया था कि निजी संस्थानों के साथ भेदभावपूर्ण भाषा और आदेश जारी करना उचित नहीं है। फिर भी, बार-बार निजी विवि को टारगेट करने से शिक्षा जगत में असंतोष बढ़ रहा है। प्राइवेट विश्वविद्यालयों का कहना है कि वे न केवल लाखों विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा दे रहे हैं बल्कि रिसर्च, नवाचार और रोजगारपरक कार्यक्रमों में भी लगातार देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकारी और केंद्रीय विश्वविद्यालयों की तुलना में प्राइवेट विश्वविद्यालय कहीं अधिक निवेश कर रहे हैं चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्कर हो, डिजिटल शिक्षा हो या नए कोर्स। विशेषज्ञ मानते हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP2020) के लक्ष्यों की प्राप्ति में निजी विश्वविद्यालयों की भूमिका बेहद अहम है। अगर इन्हें डिफॉल्टर जैसे शब्दों से नीचा दिखाया जाएगा, तो इसका नकारात्मक असर विद्यार्थियों की मानसिकता और शिक्षा की साख पर पड़ेगा। प्राइवेट यूनिवर्सिटी एसोसिएशन का स्पष्ट मत है कि यूजीसी को चाहिए कि वह दंडात्मक रवैया अपनाने की बजाय अकादमिक सहयोग और समान व्यवहार की नीति पर चले।

बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा अगले दो दिनों का मौसम पूर्वानुमान।सतर्क रहें, सुरक्षित रहेंआपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों...
05/10/2025

बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा अगले दो दिनों का मौसम पूर्वानुमान।

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें
आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशों का पालन करें।

किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र पर संपर्क करें।

हेल्पलाइन नंबर- 0612-2294204/205
आपातकालीन सहायता नंबर- 1070

Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Bsdma
Centre of Excellence in Disaster Management
Disaster Management Department Govt. of Bihar

लगातार बारिश के वजह से मधुबनी के नगर निगम रोड, महिला कॉलेज रोड, कचहरी, बाटा चौक, वार्ड 42 और भी कई जगह जहां पर बारिश का ...
05/10/2025

लगातार बारिश के वजह से मधुबनी के नगर निगम रोड, महिला कॉलेज रोड, कचहरी, बाटा चौक, वार्ड 42 और भी कई जगह जहां पर बारिश का पानी जम गया है निकाशी का कही भी रास्ता नजर नहीं आ रही है। इसपर आपलोगों की क्या राय है आप हमें कमेंट करके बताएं।

05/10/2025

लगातार बारिश होने के वजह से कई जगह बारिश का पानी जमा दिख रहा है । इसी बीच जयनगर के कमला नदी में बहुत तेजी से बढ़ रही है जलस्तर आप वीडियो में देख सकते है।

प्यार, शादी, गर्भपात, धर्म परिवर्तन... मशहूर यूट्यूबर मणि मेराज को यूपी पुलिस ने किया अरेस्ट.
05/10/2025

प्यार, शादी, गर्भपात, धर्म परिवर्तन... मशहूर यूट्यूबर मणि मेराज को यूपी पुलिस ने किया अरेस्ट.

रेड अलर्ट: सावधान रहें! 🟥 बिहार के कई इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।  🌧️ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की...
04/10/2025

रेड अलर्ट: सावधान रहें! 🟥
बिहार के कई इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है।
🌧️ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
⚠️ तेज़ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
🚫 अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
📢 स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।

माँ स्पतेश्वरी , मधुबनी सप्ता बड़ी दुर्गा माताजय माता दी🙏🙏
01/10/2025

माँ स्पतेश्वरी , मधुबनी सप्ता बड़ी दुर्गा माता
जय माता दी🙏🙏

Address

Madhubani
847211

Telephone

+918676916194

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MADHUBANI LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Our Story

मधुबनी मिथिला की पहचान बढ़ाने और इस पेज के माध्यम से मधुबनी वासियों को हरेक चीज से अवगत कराने के लिए लोगों तक न्यूज मिथिला सांस्कृतिक को बढ़ाने के लिए लोगों तक पहुंचाने का संकल्प.