Kaluahi News

Kaluahi News Kaluahi Chowk is a block in Madhubani District of Bihar, India. It is in Darbhanga Division. The local language is Maithili

लोहा चौक के प्रसिद्ध मिठाई चन्द्रकला है कौन कौन  लोग खाये है आज कल कलुआही में भी  मिल जाता चन्द्रकला  मिठाई लोहा चौक पर ...
05/04/2025

लोहा चौक के प्रसिद्ध मिठाई चन्द्रकला है कौन कौन लोग खाये है आज कल कलुआही में भी मिल जाता चन्द्रकला मिठाई लोहा चौक पर सुबह ९ बजे से मिलने लगता है
Kaluahi News
मिठाई चन्द्रकला

मधुबनी निधि चौक पर डिवाइडर से टकराया लोहे के रोड भरा ट्रक,मारी पलटीKaluahi News
02/04/2025

मधुबनी निधि चौक पर डिवाइडर से टकराया लोहे के रोड भरा ट्रक,मारी पलटी

Kaluahi News

🇮🇳 🆚 🇳🇿  2025 Final 🤩Dubai 📍कोन जीत गा ??
06/03/2025

🇮🇳 🆚 🇳🇿
2025 Final 🤩
Dubai 📍
कोन जीत गा ??

मोकामा - बेगूसराय राजेंद्र सेतु का लिया गया तस्वीर।Follow Kaluahi News
04/02/2025

मोकामा - बेगूसराय राजेंद्र सेतु का लिया गया तस्वीर।

Follow Kaluahi News

01/02/2025
 #बाबाधाम_का_परसादीयह बाबा बैजनाथ धाम का प्रसाद है बाबा बासुकीनाथ पर जल चढ़ाने के बाद कांवरिया जब वापस लौटते हैं तो यह प...
31/01/2025

#बाबाधाम_का_परसादी
यह बाबा बैजनाथ धाम का प्रसाद है बाबा बासुकीनाथ पर जल चढ़ाने के बाद कांवरिया जब वापस लौटते हैं तो यह प्रसाद अपने इष्ट मित्रों के लिए लेकर जाते हैं सबसे बड़ी खासियत क्या है कि यह प्रसाद भगवान शिव को अर्पित नहीं किया जाता बल्कि देवघर में बिकने वाले प्रसाद में ईश्वर का अंश पूरे सालों भर रहता है सनातन धर्म में मान्यता है कि भगवान शिव को जो भी चीज है अर्पित की जाती है उसे भक्त ग्रहण नहीं कर सकते।

आज का कलुआही का मौसमKaluahi News
31/01/2025

आज का कलुआही का मौसम
Kaluahi News

गांव मे भोज खाने मे जो मज़ा है वो शहर के किसी होटल मे नहीं मिलेगाKaluahi News
31/01/2025

गांव मे भोज खाने मे जो मज़ा है वो शहर के किसी होटल मे नहीं मिलेगा
Kaluahi News


कलुआही मछहता के शाम के दृश्य देखू। कलुआही चौक, मधुबनी, बिहार Kaluahi News Kaluahi Chowk
21/01/2025

कलुआही मछहता के शाम के दृश्य देखू। कलुआही चौक, मधुबनी, बिहार

Kaluahi News
Kaluahi Chowk

क्या रेट है आपके यहां फूलगोभी का?Kaluahi NewsKaluahi Chowk
30/12/2024

क्या रेट है आपके यहां फूलगोभी का?

Kaluahi News
Kaluahi Chowk

कमला पुल, जयनगर
26/11/2024

कमला पुल, जयनगर

अभी कोलकाता से पटना की फ्लाइट पकड़ने के लिए बोर्डिंग गेट पर बैठा था और भी बहुत सारे लोग थे। मेरे सामने की कुर्सी पर एक व...
23/10/2024

अभी कोलकाता से पटना की फ्लाइट पकड़ने के लिए बोर्डिंग गेट पर बैठा था और भी बहुत सारे लोग थे। मेरे सामने की कुर्सी पर एक व्यक्ति अर्द्धनिद्रा में थे। उनके नाखून और तेल से भीगें बाल बता रहे थे कि बहुत मेहनत वाला काम करते होंगे।
जब नींद खुली तो उन्होंने फ्लाइट के बारे में पूछा। यह भी जाना कि मैं भी पटना ही जा रहा हूँ। बात बढ़ी, तब सामने वाले ने बताया कि बेंगलूरु से आ रहा हैं और पटना जाना है फिर मधुबनी जाएंगे। मधुबनी के बाबूबरही में राजाबलिगढ़ गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने अपना नाम विद्यानंद यादव बताया।
मैंने पूछा, बेंगलूरु में क्या करते हैं? तो वह बोले- "बेंगलूरु के वीटीएम इलाके में पान दुकान चलाता हूँ। अब तीन पान दुकानें हैं, तीन भाई हैं, सभी एक-एक देखते हैं।"
फिर विद्यानंद यादव ने जो कहानी बताई, वह सलाम-प्रणाम करने लायक है।
बिहारी कितने कर्मयोगी होते हैं इसका प्रमाण है। विद्यानंद ने बताया-
"2002 में घर से निकला था, उम्र कम थी। कोलकाता के बड़ा बाजार में आया, होटल में बर्तन मांजने का काम करने लगा। लेकिन काम करते-करते मिठाई बनाना सीख गया और फिर हलवाई बन गया। अगले चार साल कैटरर के साथ काम करता रहा। 2500 रुपये औसतन कमाता रहा। फिर लुधियाना गया, वहां भी मिठाई बनाता रहा।
तभी गांव के कुछ लोगों ने बेंगलूरु चलने को कहा। बहुत लोग पहले से बेंगलूरु में थे तो बेंगलूरु गया। कुछ दिनों में जरूरत को समझा और पान की पहली दुकान विजय नगर में खोली।
दुकान चल गई!!
हिम्मत बढ़ाकर फिर गांव में रह रहें दोनों भाइयों को भी बुला लिया। अब तीन दुकानें हो गई है।"
कमाई के बारे में विद्यानंद ने बताया कि अमुमन 15 से 20 हजार रुपये की बिक्री एक दुकान से हो जाती है। सभी तीन दुकानों की यही स्थिति है। किराया और अन्य खर्च काटकर भी दुकानों से 2 लाख रुपये से कम महीने की कमाई नहीं है।
जिंदगी अब ठीक है।
विद्यानंद ने बताया, बेंगलूरु में अब फ्लैट भी लेना है। कमाई से नानीघर में मकान बनाया है। मां-बाबूजी सबका ख्याल रखना पड़ता है, मंदिर बनाने में योगदान करते हैं, यज्ञ भी कराते हैं।
बेंगलूरु के वीटीएम इलाके के बारे में विद्यानंद ने बताया कि वहां बहुत सारे बिहारी हैं। मधुबनी वाले भरे हैं, लगता ही नहीं है कि हम बिहार से दूर हैं।
कोई डर-भय नहीं लगता लेकिन बिहार अपनी मिट्टी है। इसलिए लगाव कभी छूट नहीं सकता।
साभार- ज्ञानेश्वर

Address

24, Kaluahi Chowk
Madhubani
847228

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kaluahi News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kaluahi News:

Share

Happy Holi

Happy Holi