घोघरडीहा ब्रेकिंग न्यूज

घोघरडीहा ब्रेकिंग न्यूज घोघरडीहा प्रखंड फुलपरास अनुमंडल के खबर देखिए सबसे पहले

लक्ष्मेश्वर राय ने जदयू से दिया इस्तीफाबिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। वह राज...
09/10/2025

लक्ष्मेश्वर राय ने जदयू से दिया इस्तीफा
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने जदयू से इस्तीफा दे दिया है। वह राजद में शामिल हो गए हैं। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। लक्ष्मेश्वर राय लौकहा विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाह रहे थे। 2020 में राजद के भारत भूषण मंडल ने हरा दिया था।
लौकहा विधानसभा सीट पर वर्ष 2020 से जदयू जीतता आ रहा था। मगर 2020 में भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रमोद प्रियदर्शी की बगावत और लोजपा से चुनाव लड़ जाने के कारण जदयू के लक्ष्मेश्वर राय को राजद से हार का सामना करना पड़ा था। जदयू के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट थी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीधी नजर इस सीट को लेकर है। दो माह में मुख्यमंत्री इस क्षेत्र में दो बार आ चुके हैं। पूर्व मंत्री हरि साह की प्रतिमा आवरण के मौके पर जब मुख्यमंत्री आए थे तभी लक्ष्मेश्वर राय ने यह कहा था कि यदि लौकहा से उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे राजद का दामन थाम लेंगे।
पार्टी ने उनके इस बयानबाजी को नकारात्मक ब्लैकमेलिंग का तरीका माना। आज पटना में शाम को सीट फाइनल होने की घोषणा होने की संभावना है।
लक्ष्मेश्वर राय भी पटना की गलियों में अपनी दाल गलाने के लिए घूम रहे थे। मगर संभवतः बात नहीं बनी जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया। कयास लगाया जा रहा है कि बाबूबरही से वे राजद के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि यह अभी पुष्ट नहीं है।

फुलपरास में पुलिस और SSB ने की संयुक्त कार्रवाई,972 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त।लौकही प्रखं...
09/10/2025

फुलपरास में पुलिस और SSB ने की संयुक्त कार्रवाई,972 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, बाइक भी जब्त।
लौकही प्रखंड अंतर्गत अंधरामठ थाना क्षेत्र के छातापुर गांव में पुलिस और SSB ने 972 लीटर शराब जब्त की है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया।
यह कार्रवाई अंधरामठ थाना प्रभारी दीपक कुमार और एसएसबी के जवानों ने की।
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही छह मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी राज लाल यादव, छातापुर का रहने वाला है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अन्य शराब तस्करों की तलाश जारी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

08/10/2025

कोसी की बाढ़ में बहकर आया हिरण का बच्चा।

कोसी की शाखा धार में डूबे बालक का शव बरामद।मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव में मंगलवार को डूबे बालक का शव बुध...
08/10/2025

कोसी की शाखा धार में डूबे बालक का शव बरामद।
मधेपुर प्रखंड के भेजा थाने के महपतिया गांव में मंगलवार को डूबे बालक का शव बुधवार शाम चार बजे बरामद हुआ। एसडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल से करीब सौ मीटर की दूरी पर धार में ही शव बरामद किया। मृत बालक महपतिया गांव के ही मो कमरुल का पुत्र मो. लुकमान(12) बताया गया है। बुधवार सुबह से ही एसडीआरएफ के आठ जवान दो रबर बोट के सहारे शव की खोजबीन कोसी की शाखा धार में शुरू की। करीब दस घंटे की मशक्कत के बाद मो लुकमान का शव बरामद किया गया। यह जानकारी सीओ नितीश कुमार, प्रभारी सीआई सुनील मिश्र तथा भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने दी है।
भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। मृत बालक के पिता मो कमरुल ने इस संबंध में एक आवेदन देकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात कही है। मालूम हो कि महपतिया गांव में मंगलवार दोपहर में बालक मो लुकमान कोसी नदी की शाखा धार में नहाने के दौरान डूब गया था। डूबे बालक की खोजबीन कोसी की शाखा धार में ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को भी की गई थी।

घोघरडीहा में पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।घोघरडीहा:-आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा ...
08/10/2025

घोघरडीहा में पुलिस-प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च।

घोघरडीहा:-आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी तेज हो गई है.इसी कड़ी में बुधवार को फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
साथ सीआरपीएफ की टुकड़ी शामिल हुई. घोघरडीहा नगर क्षेत्र में घोघरडीहा थाना से अधिकारियों ने फ्लैग मार्च शुरुआत करते हुए मुख्य बाजार होते हुए, घोघरडीहा थाना में आकर खत्म किया.पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों ने कई संवेदनशील इलाकों में मार्च करते हुए लोगों से शांतिपूर्ण चुनाव में सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान घोघरडीहा थाना अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि “चुनाव को लेकर घोघरडीहा थाना क्षेत्र में पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा दी गई है.असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. शांति और निष्पक्ष चुनाव प्रशासन की पहली प्राथमिकता है.उन्होंने आगे कहा कि पुलिस की गश्त और निगरानी लगातार जारी रहेगी ताकि चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे।


कोसी नदी की तेज धारा में बह गया 12 वर्षीय किशोर।मधेपुर . भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा महापतिया गांव में मंगलवार को क...
07/10/2025

कोसी नदी की तेज धारा में बह गया 12 वर्षीय किशोर।
मधेपुर . भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा महापतिया गांव में मंगलवार को कोसी नदी के पानी की तेज धारा में एक 12 वर्षीय किशोर बहकर लापता हो गया. बाढ़ के पानी में लापता किशोर महापतिया गांव के वार्ड संख्या छह निवासी मो. कमरूल का पुत्र मो. लुकमान बताया गया है. घटना की पुष्टि महापतिया पंचायत की सरपंच हिना परवीन ने की है. मो. लुकमान महापतिया गांव के समीप बह रही कोसी नदी की उपधारा में गांव के अन्य लड़कों के साथ नहा रहा था. इसी दौरान वह नदी की तेज धारा में बह गया. ग्रामीणों के सहयोग से परिजन नदी में उसकी तलाश में जुटे हुए है. समाचार लिखने तक किशोर का कोई आता पता नहीं चल सका है. प्रशाशन द्वारा अभी तक कोई कदम नहीं उठाया. हालांकि अंचल प्रशाशन द्वारा एसडीआरएफ की टीम को भेजे जाने की बात बताई है।

06/10/2025

मधेपुर के 10 गांव जलमग्न,घरों में घुसा पानी,सैकड़ों परिवार बेघर,NDRF-SDRF बचाव में जुटी,प्रशासन अलर्ट।

लोक गायिका मैथिली ठाकुर को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में बीजेपी?लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्ट...
06/10/2025

लोक गायिका मैथिली ठाकुर को विधानसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी में बीजेपी?
लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं। बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से उनकी मुलाकात की फोटो और उसके साथ तावड़े के बयान ने इन अटकलों को तेज कर दिया है। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली मैथिली ठाकुर इसी साल जुलाई में 25 साल की हो गईं हैं और चुनाव लड़ सकती हैं। 2011 में महज 11 साल की रहीं मैथिली जीटीवी के कार्यक्रम सारेगामापा लिटिल चैंप्स से गीत-संगीत के मैदान में छाईं और तब से लगातार फिल्म, भजन व लोक गीतों को गा रही हैं। चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मैथिली ठाकुर को जन जागरण के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया था।
विनोद तावड़े के ट्वीट से उनके चुनाव लड़ने का संकेत मिल रहा है। मुलाकात की फोटो के साथ तावड़े ने लिखा- “वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएँ!”
मैथिली को अगर भाजपा चुनाव लड़ाती है तो वो सीट कौन सी होगी, इसको लेकर भी अटकलों का दौर शुरू है। चूंकि मैथिली बेनीपट्टी की रहने वाली हैं तो यह स्वाभाविक चर्चा में है। बेनीपट्टी से भाजपा के पुराने नेता विनोद नारायण झा मौजूदा विधायक हैं, जिनकी उम्र 68 साल है। 1977 के जेपी आंदोलन से राजनीति में आए विनोद नारायण झा की उम्र तो गई है लेकिन इससे ज्यादा उम्रदराज लोग भाजपा और भाजपा सरकार में सक्रिय हैं। दो बार विधायक और एक बार विधान पार्षद भी रहे विनोद नारायण झा का टिकट नहीं कटा तो मैथिली की सीट को लेकर सस्पेंस और बढ़ जाएगा।

फुलपरास निवासी जयवीर यादव,को लगाया 11.50 लाख का चूना, आतंकी लिस्ट से नाम हटाने का दिया झांसा।फुलपरास नगर पंचायत के वार्ड...
06/10/2025

फुलपरास निवासी जयवीर यादव,को लगाया 11.50 लाख का चूना, आतंकी लिस्ट से नाम हटाने का दिया झांसा।
फुलपरास नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 63 वर्षीय अमीर कला ने जिला साइबर थाना में 6 अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि फुलपरास निवासी जयवीर यादव की 63 वर्षीय पत्नी अमीर कला को एक अनजान नंबर से फोन आया और बताया कि आपका नाम पाकिस्तानी आतंकी गतिविधियों में शामिल है।
पाकिस्तानी आतंकी गतिविधि सूची में शामिल रहने के कारण आपके विरुद्ध अरेस्ट वारंट निकला है। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि यदि आप आतंकी गतिविधि से अपना नाम हटाना चाहते हैं तो अपनी पूरी संपत्ति का ब्यौरा दिजिए।
फिर साइबर अपराधियों ने बुजुर्ग महिला से आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर तथा बैंक डिटेल्स लिया। उक्त सभी जानकारियां लेने के बाद साइबर अपराधियों ने कहा कि इस संबंध में परिवार के किसी भी सदस्य को जानकारी दिए बिना अपने आप को एक कमरा में बंद कर लीजिए।
यदि इस संबंध में परिवार के किसी भी सदस्य को बताइएगा तो परिवार के सभी सदस्यों का नाम पाकिस्तानी आतंकी गतिविधि सूची में शामिल कर दिया जाएगा।
डर की वजह से कमरे में बंद हो गई महिला
साइबर अपराधियों के इतना कहते ही बुजुर्ग महिला डर गई और उनके कहे अनुसार खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान लगातार साइबर अपराधी उनसे अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर बात करते रहे।
साइबर अपराधियों ने उनसे बैंक अकाउंट बैलेंस का सभी ब्यौरा लिया। फिर साइबर अपराधियों ने कहा कि आपका जो बैंक बैलेंस है, उसे कोर्ट में जमा कीजिए फिर आपका नाम आतंकी गतिविधि से हटा दिया जाएगा।
जांच में यदि सही पाए जाएंगे तो कोर्ट में आपका सारा जमा पैसा रिटर्न कर दिया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग तरीके से बुजुर्ग महिला को डरा धमकाकर साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग बैंक खाते से कुल 11 लाख 50 हजार रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करवा लिए।
11.58 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लेने के उपरांत साइबर अपराधियों ने अपना नंबर बंद कर लिया। इसके बाद बुजुर्ग महिला अमीर कला को साइबर फ्रॉड होने का आभास हुआ। उन्होंने तत्काल नेशनल साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर फोन कर शिकायत दर्ज कराया।

रिपोर्ट- देवकांत झा।

ट्रक -टेम्पू की टक्कर में एक युवक की मौत।फुलपरास थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के निकट NH57 सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक और टेंपू...
05/10/2025

ट्रक -टेम्पू की टक्कर में एक युवक की मौत।
फुलपरास थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर के निकट NH57 सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक और टेंपू में जोरदार टक्कर टेंपू सवार एक युवक की मौत, ट्रक चालक फरार। मृतक युवक की पहचान घोघरडीहा वार्ड नंबर 1 निवासी छुटहरू राय के पुत्र के रूप में बताया जा रहा है।


05/10/2025

कोशी बैराज, वीरपुर की भयावह स्थिति
नेपाल ने कोशी बैराज का 56 का 56 फाटक खोल दिया है.. स्थिति बहुत ही भयावह है। लोगों से सावधान रहने की अपील।

31/03/2025

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा पहुंचें मधुबनी........
सर्किट हाउस में डीआईजी,डीएम,एसपी एवं अन्य अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग शुरू.......

Address

Ghoghardiha Phulpars Madhubani
Madhubani

Telephone

+917903485788

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when घोघरडीहा ब्रेकिंग न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to घोघरडीहा ब्रेकिंग न्यूज:

Share