
12/08/2024
जिंदगी जीने का सबसे बेहतर तरीका है कि जो हो रहा है होने दो । जो घट रहा है घटने दो। जो बीत रहा है बीत जाने दो। समर्पित भाव । वर्तमान में जीना चाहिए । जो वर्तमान में जीते हैं और उस पल को आनंद में जीते हैं। वह ही सुख भोगते हैं। भूत और भविष्य की चिंता छोड़ कर ईश्वर में समर्पित, जो हो रहा है अच्छा हो रहा है, जो हुआ अच्छा हुआ, जो होगा अच्छा ही होगा, ऐसा भाव मन में जागृत हो जाए तो जीवन को सफल बनाया जा सकता है।