22/05/2025
दरभंगा:केवटी के मोहनपुर में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में छात्रों को किया गया सम्मानित....
मोहनपुर में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में छात्रों को किया गया सम्मानित,शिक्षा को लेकर अनिसुर रहमान ने दिए प्रेरणादायक संदेश केवटी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम "अंबेडकर परिचर्चा"का आयोजन किया गया,जिसमें स्थानीय स्तर पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।
कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और शिक्षा के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।इस मौके पर राजद नेता अनिसुर रहमान ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया था।आज हमें इस मशाल को केवटी के हर कोने तक पहुंचाना है।शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जिससे हम अपने हक और अधिकार को समझ सकते हैं और एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा,तब तक सशक्तिकरण अधूरा रहेगा।उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि कुछ सामंतवादी ताकतें नहीं चाहतीं कि दलितों और वंचितों के बच्चे शिक्षित हों,लेकिन आज का युवा जागरूक हो रहा है और बदलाव की नींव रख रहा है।
स्थानीय विकास को लेकर रखी गई मांग.अनिसुर रहमान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब तक बाहरी लोगों ने केवटी की जनता को ठगने का कार्य किया है,लेकिन अब क्षेत्र की जनता समझदार हो चुकी है और अब वह केवल अपने बेटे को मौका देगी,जो शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,और बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान करेगा।
उन्होंने सरकार से केवटी में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की भी मांग की,ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़े।छात्रों को दिया व्यक्तिगत सहयोग का आश्वासन. राजद नेता ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा,आप आगे की पढ़ाई बिना झिझक पूरी करें।जब,जहां और जैसी भी आवश्यकता हो,आप हमसे बेझिझक संपर्क करें।हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण,छात्र-छात्राएं और समाजसेवी उपस्थित थे.जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की और शिक्षा को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
Anisur Rahman