Local Voice Times

Local Voice Times News Around Your City

औंसी  जोरो माईल पर  हो रहे मोहर्रम पर्व को लेकर  जन  प्रतिनिधि  के साथ  प्रशासन  के नेतृत्व  में शांति पूर्ण रूप   कड़ी ...
06/07/2025

औंसी जोरो माईल पर हो रहे मोहर्रम पर्व को लेकर जन प्रतिनिधि के साथ प्रशासन के नेतृत्व में शांति पूर्ण रूप कड़ी सुरक्षा के बीच मोहर्रम एंव लठी का प्रदर्शन दिखाया जा रहा युवाओ ने काफी शांतिपूर्ण तरीके से मना रहे Madhubani Police

21/06/2025

बिहार के राज्य पाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड के औंसी मैक्स केयर हॉस्पीटल में आगमन होने पर क्या कुछ ख़ास बात लोगो से साझा किये
21/06/2025

बिहार  के राज्य पाल  आरिफ मोहम्मद खान का आगमन  होने जा रहा   Max care Hospital  centre  Aunsi  zero  mile par  दिनांक  2...
20/06/2025

बिहार के राज्य पाल आरिफ मोहम्मद खान का आगमन होने जा रहा Max care Hospital centre Aunsi zero mile par दिनांक 21/06/2025 समय दिन के 10:30 बजे

आज दिनांक  03/06/3025 को मधुबनी जिला  के बिस्फी प्रखंड  के औंसी थाना में आगामी  बकरीद पर्व  के अवसर पर  शांति  एवं  सौहा...
03/06/2025

आज दिनांक 03/06/3025 को मधुबनी जिला के बिस्फी प्रखंड के औंसी थाना में आगामी बकरीद पर्व के अवसर पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण त्योहार मनाने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियो एवं गणमान्य व्यकितयो की उपस्थिति एंव औंसी थानाध्यक्ष एंव बिस्फी अंचल अधिकारी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुआ सम्पन्न

.govt of bihar


दरभंगा:केवटी के मोहनपुर में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में छात्रों को किया गया सम्मानित....मोहनपुर में आयोजित अंबेडकर परिचर...
22/05/2025

दरभंगा:केवटी के मोहनपुर में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में छात्रों को किया गया सम्मानित....

मोहनपुर में आयोजित अंबेडकर परिचर्चा में छात्रों को किया गया सम्मानित,शिक्षा को लेकर अनिसुर रहमान ने दिए प्रेरणादायक संदेश केवटी विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम "अंबेडकर परिचर्चा"का आयोजन किया गया,जिसमें स्थानीय स्तर पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों का सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं।

कार्यक्रम में सामाजिक न्याय और शिक्षा के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।इस मौके पर राजद नेता अनिसुर रहमान ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा को सबसे बड़ा हथियार बताया था।आज हमें इस मशाल को केवटी के हर कोने तक पहुंचाना है।शिक्षा ही एकमात्र माध्यम है जिससे हम अपने हक और अधिकार को समझ सकते हैं और एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं।उन्होंने जोर देकर कहा कि जब तक समाज का अंतिम व्यक्ति शिक्षित नहीं होगा,तब तक सशक्तिकरण अधूरा रहेगा।उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि कुछ सामंतवादी ताकतें नहीं चाहतीं कि दलितों और वंचितों के बच्चे शिक्षित हों,लेकिन आज का युवा जागरूक हो रहा है और बदलाव की नींव रख रहा है।

स्थानीय विकास को लेकर रखी गई मांग.अनिसुर रहमान ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब तक बाहरी लोगों ने केवटी की जनता को ठगने का कार्य किया है,लेकिन अब क्षेत्र की जनता समझदार हो चुकी है और अब वह केवल अपने बेटे को मौका देगी,जो शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,और बिजली जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान करेगा।

उन्होंने सरकार से केवटी में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की भी मांग की,ताकि छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़े।छात्रों को दिया व्यक्तिगत सहयोग का आश्वासन. राजद नेता ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा,आप आगे की पढ़ाई बिना झिझक पूरी करें।जब,जहां और जैसी भी आवश्यकता हो,आप हमसे बेझिझक संपर्क करें।हम आपकी हर संभव मदद करेंगे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण,छात्र-छात्राएं और समाजसेवी उपस्थित थे.जिन्होंने इस आयोजन की सराहना की और शिक्षा को जन आंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल दिया।
Anisur Rahman

दरभंगा: "घर के बेटे को लाओ" के नारे के साथ अनिसुर रहमान को मिल रहा अपार जनसमर्थन..... दरभंगा जिला के केवटी विधानसभा क्षे...
12/05/2025

दरभंगा: "घर के बेटे को लाओ" के नारे के साथ अनिसुर रहमान को मिल रहा अपार जनसमर्थन.....


दरभंगा जिला के केवटी विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है।इस बीच "बाहरी भगाओ,घर का बेटा लाओ" का नारा क्षेत्र में चर्चा का केंद्र बन चुका है।इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव अनिसुर रहमान ने आज केवटी क्षेत्र के बरही सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।

जनसंपर्क के दौरान अनिसुर रहमान ने स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया।ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित समस्याओं पर उन्होंने तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारी से फोन पर वार्ता कर त्वरित समाधान की मांग की।

ग्रामीणों ने अनिसुर रहमान को अपार स्नेह व समर्थन दिया और उन्हें "घर का बेटा" बताते हुए इस बार विधानसभा भेजने का संकल्प जताया।

एक सभा को संबोधित करते हुए अनिसुर रहमान ने कहा,
"किराए पर रहने वाला किराएदार केवल मरम्मत कर सकता है,लेकिन पूरे घर का निर्माण वही कर सकता है जो घर का मालिक और बेटा हो।"इस भावनात्मक बयान ने जनमानस के साथ उनके जुड़ाव को और प्रगाढ़ कर दिया है।

ग्रामीणों ने राजद नेतृत्व से अपील की है कि अगर पार्टी ने अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव अनिसुर रहमान जैसे स्थानीय,कर्मठ और जनसमर्पित नेता को टिकट दिया,तो वे जाति और धर्म की सीमाओं से ऊपर उठकर एकमत से उन्हें जीत दिलाएंगे।
Tejashwi Yadav Anisur Rahman

दिनांक 24 मार्च 2025 को लखनऊ पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चांदुइया दुबग्गा सीतापुर बायपास चौराहा पर भारतीय किसान उद्...
26/03/2025

दिनांक 24 मार्च 2025 को लखनऊ पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत ग्राम चांदुइया दुबग्गा सीतापुर बायपास चौराहा पर भारतीय किसान उद्योग व्यापार मंडल एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा अवध क्षेत्र द्वारा एक रोजा इफ्तार कार्यक्रम आयोजित हुआ।।
रोजा इफ्तार कार्यक्रम भारतीय किसान उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्र मंत्री भाई फिरोज अहमद जी के नेतृत्व में आयोजित हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय जमाल सिद्दीकी जी ,भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कुँवर बासित अली जी, भारतीय जनता पार्टी अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष माननीय मोहम्मद नईम जी, लखनऊ पश्चिम विधानसभा के उपविजेता माननीय विधायक आदरणीय अंजनी कुमार श्रीवास्तव जी, लखनऊ महानगर अध्यक्ष भाई डॉक्टर शादाब आलम जी,लखनऊ जिला अध्यक्ष भाई आफताब आलम जी, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश मंत्री बहन नेहा खातून जी क्षेत्र मंत्री बहन फरहा रिजवी जी,अवध क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी भाई ताज ज़हीर जी, फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भाई तुरज ज़ैदी जी,भाजपा वरिष्ठ नेता फैजी जी,भाजपा नेता मोहम्मद आलम जी एवं सभी सम्मानित पद अधिकारीगण व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। ।
सभी रोज़ादारों ने रोजा में देश एवं प्रदेश में अमन भाईचारा के लिए रोजा इफ्तार के समय ऊपर वाले से दुआ मांगी और हमारा देश यूं ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार के नेतृत्व में तरक्की करता रहे।।
कार्यक्रम आयोजक
फिरोज अहमद
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय किसान उद्योग व्यापार मंडल अवध क्षेत्र मंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा
मोo फ़ैज़
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय किसान उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश
क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य
अवध क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपाउत्तर प्रदेश

20/03/2025

मैं अपने मेडिया के भाई बहनो को अच्छी तरह जानता हूं, इन्ही के बीच तो बड़ा हुआ हूं आखिर इन्हे हम नही जानेंगे तो किया ट्रम्प साहब जानेंगे

17/03/2025

जंतर-मंतर, दिल्ली में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के द्वारा Waqf Amendment Bill 2024 खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन मे Asaduddin Owaisi भि हुए शामिल

   दिनांक 13/03/2025औंसी थाना के द्वारा औंसी थाना अंतर्गत  गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली  से आने वाली सप्लाई बस  को पकड़...
13/03/2025

दिनांक 13/03/2025
औंसी थाना के द्वारा औंसी थाना अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से आने वाली सप्लाई बस को पकड़ा गया जिसमे चालक एवं खलासी भागने में सफल रहा
बस में 4 बैग रखा हुआ विदेशी शराब पाया गया टोटल 76 बोतल शराब बरामद किया गया
बस Number BR 06 PG 1157
अग्रीम करवाई की जा रही है


17/02/2025

अभी अभी 5:36 मे दिल्ली NCR मे आया तेज भूकंप
नींद से सब लोग हुए घर के बाहर

16/02/2025

आगामी 2025 विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर राजद के प्रदेश महा सचिव एवं मधुबनी जिला प्रभारी Anisur Rahman ने किया कुछ कहा देखिये Local Voice Times पर

Address

Gandhi Chowk Sapta Road
Madhubani
847212

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Local Voice Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Local Voice Times:

Share