Jaynagar Halchal News

Jaynagar Halchal News जयनगरअनुमंडल के आसपास एवं सीमावर्ती ?

03/07/2025

जरूरत पड़ी तो एनसीसी कैडेट्स भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे।

मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के अंतर्गत राढ़ पछवारी टोल का परमानंद कुमार नंद (Long Runner Madhubani) ने कहा कि भारत और चीन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आप सभी एनसीसी कैडेट्स से मेरा अनुरोध है कि हम एनसीसी कैडेट्स ने 1992 और 1965 के जंग में जो बहादुरी और साहस भारतीय सेना के साथ मिलकर दिखाई थी। उसी जोश के साथ हम सभी एनसीसी कैडेट्स अगर जरूरत पड़ी, तो भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण की त्याग देंगें या दुश्मनों के प्राणों को भी नहीं छोड़ेंगे।

नंद ने कहा कि भारत और चीन विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह भारतीय फौज भारत और चीन शरहद पर चीन के द्वारा घुसपैठ का वीरता से जवाब दे रही हैं, और भारत सरकार चीन की इस हरकत पर सख्ती से चीन सरकार से बात कर मामले को उचित तरीके से सुलझाने में लगी है, ताकि अंतरराष्ट्रीय समर्थन भी भारत के तरफ रहे।
सभी भारतीयों से अपील करते हुए नंद ने कहा कि हम सब को एक साथ आना होगा और चीन से बने सभी सामानों का बहिष्कार करना होगा, ताकि भारतीय सेना का मनोबल बढ़ा रहे हम सब जब तक चीन को करारा जवाब नहीं देते तब तक वह इस तरह की घटिया हरकत करता रहेगा और हमारे जवानों को अपनी आहुति देकर हम सब की रक्षा करनी होगी।

03/07/2025

विद्यालय भवन निर्माण कार्य पूर्ण नही करने और चार प्रधानाध्यापक किये गए निलंबित।

मधुबनी जिले में नवम वर्ग की पढ़ाई प्रारंभ करने हेतु वर्ग कक्ष निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने के बाद भी निर्धारित अवधि में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं करने तथा विभाग द्वारा किए गए अनुबंध का उल्लंघन करने पर जिले के चार प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

जिन प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया गया है, उसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ब्रह्मपुर, घोघरडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबाबू रमैया, मध्य विद्यालय, परसाही, खुटौना की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नगीना कुमारी, मध्य विद्यालय, कोनार, घोघरडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार राम तथा मध्य विद्यालय बलिया कन्या, लखनौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जानकी नन्दन झा शामिल हैं।

जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद के आदेश पर उक्त चारों प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित करने संबंधी आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी-स्थापना ने जारी कर दिया है।

चारों प्रभारी प्रधानाध्यापकों की निलंबन अवधि के लिए मुख्यालय भी निर्धारित कर दिया गया है। वहीं विभागीय कार्यवाही के लिए आरोप का भी गठन किया जाएगा।

निलंबन अवधि के लिए मध्य विद्यालय बलिया कन्या, लखनौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जानकी नन्दन झा का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, लोकही निर्धारित किया गया है। जबकि निलंबन अवधि के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ब्रह्मपुर, घोघरडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबाबू रमैया का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, फुलपरास निर्धारित किया गया है।

वहीं निलंबन अवधि के लिए मध्य विद्यालय, परसाही, खुटौना की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नगीना कुमारी का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, फुलपरास निर्धारित किया गया है। जबकि निलंबन अवधि के लिए मध्य विद्यालय, कोनार, घोघरडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेन्द्र कुमार राम का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, अंधराठाढ़ी निर्धारित किया गया है।

उक्त सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को प्राक्कलित राशि 22,36,300 रुपये की दर से राशि विमुकत कर दिया गया था। बाबजूद इसके निर्धारित समय में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य कई बार आदेश-निर्देश देने के बाद भी पूरा नहीं किया। जिस कारण आखिरकार उक्त सभी प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निलंबित करना पड़ा।

 #कॉलेज के अंदर से लापता हुई बेटी, 7 दिन बाद भी सुराग नहीं!😢  #परिजन रोज कॉलेज आते हैं… और निराश होकर लौट जाते हैं!🙏  #द...
03/07/2025

#कॉलेज के अंदर से लापता हुई बेटी, 7 दिन बाद भी सुराग नहीं!

😢 #परिजन रोज कॉलेज आते हैं… और निराश होकर लौट जाते हैं!
🙏 #दरभंगा प्रशासन हो जागरूक, बिहार पुलिस ले संज्ञान!

🛑 "हर सुबह उम्मीद लेकर आता है… और हर शाम टूटकर लौट जाता है वो बाप, जिसकी बेटी कॉलेज से लापता है!"
💔 क्या आपकी बेटी होती तो भी पुलिस ऐसे ही चुप रहती?

📍 27 जून से लापता सीएम #कॉलेज दरभंगा की छात्रा मोनिका अब तक नहीं मिली।
📹 CCTV में कॉलेज जाती दिखी, लेकिन बाहर निकलती नहीं – सवाल उठ रहे हैं!
👨‍🎓 प्राचार्य की चुप्पी, पुलिस की सुस्ती और प्रशासन की चुप्पी पर पूरे समाज को है ऐतराज़।

👮‍♂️ #सांसद का बेटा 24 घंटे में बरामद, लेकिन आम बेटी के लिए 7 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली क्यों?

🛑 मोनिका बेटी नजीब नहीं बन सकती!

📢 #सवाल यह नहीं कि मोनिका कहाँ है, सवाल यह है कि प्रशासन चुप क्यों है?
🙏 बिहार पुलिस और दरभंगा प्रशासन से आमजन कर रहे है अपील—
मोनीका के माता-पिता की आँखों से बहते आँसुओं का मूल्य समझिए।
अब और देर नहीं… मोनिका को तलाशिए!

📲 #इस #पोस्ट को #शेयर_करें, आवाज़ उठाएं — ताकि मोनिका को जल्द से जल्द न्याय मिले!
। 🔖

01/07/2025

जन्मदिवस विशेष:- समाजसेवा के माध्यम से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं पत्रकार लक्की राउत

मधुबनी जिला विशेषकर जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में सोशल मीडिया में आज गुरुवार को पत्रकार लक्की राउत छाए हुए हैं और इसका कारण भी है क्योंकि आज इनका जन्मदिवस है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, यूट्यूब, कू, टूटर, एलिमेंट्स, स्नैपचैट, शेयरचैट पर इनकी तस्वीर के साथ लोग जन्मदिवस की बधाईयां दे रहे हैं। सामाजिक कार्यों में सक्रियता के कारण इसी से इनकी बढ़ी हुई लोकप्रियता का सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

वे मधुबनी जिला के सीमावर्ती जयनगर के रहने वाले हैं और व्यवसाय, पत्रकारिता के साथ ही सामाजिक कार्यों में पूर्णरूपेण समर्पित हैं। नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे जयनगर में उन्होंने और उनकी टीम ने लगभग चार वर्ष पूर्व प्रतिदिन असहायों, निर्धनों के लिए नि:शुल्क भोजनदान की शुरुआत की थी, वह आज भी अनवरत जारी है और इसकी चर्चा जयनगर, मधुबनी ही नहीं बल्कि दरभंगा प्रमंडल, मिथिला क्षेत्र समेत सम्पूर्ण बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्र में होती है। "रोटी बैंक जयनगर" के बैनर तले सर्दी-गर्मी-बरसात की परवाह किये बिना वे अपनी टीम के सदस्यों के साथ भूखे लोगों के लिए समाजदूत बनकर सामने आए हैं। "रोटी बैंक जयनगर" की शुरुआत 2 अक्तूबर 2018 को जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर से हुआ था और आज इसकी प्रेरणा से जयनगर और मधुबनी जिले में कई अन्य संगठन भी इनका अनुकरण कर रहे हैं, इनसे प्रेरणा ले रहे हैं। इस सामाजिक संगठन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लोग स्वेच्छा से जुड़ते हैं और सभी सदस्य समान भाव से सेवा करते हैं। इस संगठन में किसी पद जैसे अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष इसकी कोई अवधारणा ही नहीं है और यही इसकी अपार सेवाभाव का प्रमाण और सफलता भी है।

पत्रकार लक्की राउत शुरू से ही पत्रकारिता और व्यवसायिक कार्यों के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं। वे लगभग पिछले दो दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वर्तमान में वे अपना स्वयं का डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म "दर्पण जयनगर(www.darpanjaynagar.com)" न्यूज के नाम से पोर्टल का प्रबंधन और संपादन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त चौथा स्तंभ डिजिटल चैनल और सोनभद्र एक्सप्रेस दैनिक हिंदी समाचार पत्र में भी लिखते हैं। वे पत्रकारिता में भारत के साथ ही नेपाल की गतिविधियों को भी लोगों के सामने लाते हैं। वे नेपाल के जनकपुर से प्रसारित एफ. एम. चैनल से भी जुड़े रहे हैं। उनका अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है।

उनके जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पोस्ट की भरमार है और स्थानीय और बाहरी लोगों ने बधाई दी है। पत्रकारों ने भी उन्हें बधाई दी है जिनमें डॉ. राज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र झा, प्रो. जगदीश प्रसाद यादव, मनीष सिंह यादव, संजय कुमार पण्डित, लक्ष्मण सिंह यादव, पप्पू कुमार सिंह, सचिन कुमार कसेरा, सुधांशु कुमार वर्मा, नीतीश कुमार प्रधान, अमित कुमार राज, रमेश कुमार भारती, शंभू कुमार, सुभाष सिंह यादव समेत साहित्यकारों, चिकित्सकों, कलाकारों, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों, राजनेताओं और अन्यान्य बुद्धिजीवियों ने भी बधाईयाँ दी है।

जन्मदिवस विशेष:- समाजसेवा के माध्यम से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं पत्रकार लक्की राउतजयनगर(मधुबनी); 01-07-2025....
01/07/2025

जन्मदिवस विशेष:- समाजसेवा के माध्यम से लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं पत्रकार लक्की राउत

जयनगर(मधुबनी); 01-07-2025...

मधुबनी जिला विशेषकर जयनगर अनुमंडल क्षेत्र में सोशल मीडिया में आज गुरुवार को पत्रकार लक्की राउत छाए हुए हैं और इसका कारण भी है क्योंकि आज इनका जन्मदिवस है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, यूट्यूब, कू, टूटर, एलिमेंट्स, स्नैपचैट, शेयरचैट पर इनकी तस्वीर के साथ लोग जन्मदिवस की बधाईयां दे रहे हैं। सामाजिक कार्यों में सक्रियता के कारण इसी से इनकी बढ़ी हुई लोकप्रियता का सहज अनुमान लगाया जा सकता है।

वे मधुबनी जिला के सीमावर्ती जयनगर के रहने वाले हैं और व्यवसाय, पत्रकारिता के साथ ही सामाजिक कार्यों में पूर्णरूपेण समर्पित हैं। नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे जयनगर में उन्होंने और उनकी टीम ने लगभग छह वर्ष पूर्व प्रतिदिन असहायों, निर्धनों के लिए नि:शुल्क भोजनदान की शुरुआत की थी, वह आज भी अनवरत जारी है और इसकी चर्चा जयनगर, मधुबनी ही नहीं बल्कि दरभंगा प्रमंडल, मिथिला क्षेत्र समेत सम्पूर्ण बिहार और नेपाल के तराई क्षेत्र में होती है। "रोटी बैंक जयनगर" के बैनर तले सर्दी-गर्मी-बरसात की परवाह किये बिना वे अपनी टीम के सदस्यों के साथ भूखे लोगों के लिए समाजदूत बनकर सामने आए हैं। "रोटी बैंक जयनगर" की शुरुआत 2 अक्तूबर 2018 को जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर से हुआ था और आज इसकी प्रेरणा से जयनगर और मधुबनी जिले में कई अन्य संगठन भी इनका अनुकरण कर रहे हैं, इनसे प्रेरणा ले रहे हैं। इस सामाजिक संगठन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें लोग स्वेच्छा से जुड़ते हैं और सभी सदस्य समान भाव से सेवा करते हैं। इस संगठन में किसी पद जैसे अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष इसकी कोई अवधारणा ही नहीं है और यही इसकी अपार सेवाभाव का प्रमाण और सफलता भी है। हाल ही में उन्होंने और रोटी बैंक जयनगर की सम्पूर्ण टीम ने सम्पूर्ण भारत में सैकड़ों विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे अखिल भारतीय रोटी बैंक ट्रस्ट के सेवादारों के साथ जयनगर में राष्ट्रीय स्तर का अनोखा और ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव मनाया है जिसमें देशभर के सैकड़ों रोटी बैंक टीम को सम्मानित किया गया है। रोटी बैंक जयनगर द्वारा वर्षों से समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता रहा है और यहाँ संग्रह हुआ रक्त सरकारी रक्तकोष(ब्लड बैंक) में जमा होता है। इनकी टीम के इसी समर्पण भाव को देखते हुए मधुबनी जिला प्रशासन ने भी इनके कार्यों का संज्ञान लेते हुए पिछले वर्ष रोटी बैंक जयनगर टीम के पाँच प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी मधुबनी के माध्यम से सम्मानित किया गया था। उनके कार्यों की देखा-देखी जयनगर में अन्य लोग भी प्रेरित और प्रभावित होकर उनका अनुकरण करते हैं। रोटी बैंक जयनगर के सामाजिक कार्यों में महिला विकास मंच मधुबनी टीम का हमेशा योगदान रहता है।

पत्रकार लक्की राउत शुरू से ही पत्रकारिता और व्यवसायिक कार्यों के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में शामिल होते रहे हैं। वे लगभग पिछले दो दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वर्तमान में वे प्रतिष्ठित दैनिक हिंदी समाचार पत्र "दैनिक भास्कर" के सम्वाददाता हैं और अपना स्वयं का डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म "दर्पण जयनगर(www.darpanjaynagar.com)" न्यूज के नाम से पोर्टल का प्रबंधन और संपादन कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त अन्य वेबसाइटों तथा पत्रिकाओं इत्यादि में भी लिखते हैं। वे पत्रकारिता में भारत के साथ ही नेपाल की गतिविधियों को भी लोगों के सामने लाते हैं। वे अतीत में नेपाल के जनकपुर से प्रसारित एफ.एम. चैनल से भी जुड़े रहे हैं। उनका अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी है।

उनके जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पोस्ट की भरमार है और स्थानीय और बाहरी लोगों ने बधाई दी है। पत्रकारों ने भी उन्हें बधाई दी है जिनमें डॉ. राज कुमार गुप्ता, पीयूष कुमार, संटू नायक उपाख्य नितेश कुमार, अमित गुप्ता, सुरेश कुमार गुप्ता, ज्ञानेन्द्र झा, प्रो. जगदीश प्रसाद यादव, पिंकी झा, दीपशिखा सिंह, मनीष सिंह यादव, संजय कुमार पण्डित, पप्पू कुमार सिंह, सचिन कुमार कसेरा, अमित कुमार राज, रमेश कुमार भारती, शंभू कुमार, सुभाष सिंह यादव समेत अन्य पत्रकारों साहित्यकारों, चिकित्सकों, कलाकारों, अधिवक्ताओं, व्यवसायियों, राजनेताओं और अन्यान्य बुद्धिजीवियों ने भी बधाईयाँ दी है।

मैथिली हास्य कालाकार कलकतिया वाली (अविनाश झा) की पत्नी अंशा सदा ने की आत्म'हत्या, जांच में जुटी नेपाल पुलिस।
24/06/2025

मैथिली हास्य कालाकार कलकतिया वाली (अविनाश झा) की पत्नी अंशा सदा ने की आत्म'हत्या, जांच में जुटी नेपाल पुलिस।

Air India की फ्लाइट अहमदाबाद से लन्दन जा रही थी हवाई अड्डे से टेकऑफ़ के तुरंत बाद मेघनिनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो...
12/06/2025

Air India की फ्लाइट अहमदाबाद से लन्दन जा रही थी हवाई अड्डे से टेकऑफ़ के तुरंत बाद मेघनिनगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस विमान में लगभग 242 लोग सवार थे 232 यात्री और 10-12 क्रू सदस्य

इस दुखद घड़ी में उन सभी की सुरक्षा के लिए हम प्रार्थना करते हैं।



दुःखद  खबर अहमदाबाद में 242 यात्रियों से भरे एयर इंडिया का विमान हुआ क्रेस..
12/06/2025

दुःखद खबर अहमदाबाद में 242 यात्रियों से भरे एयर इंडिया का विमान हुआ क्रेस..

पानी निकासी के लिए बने पुलिया से लगे गड्ढे पर सड़क किनारे बिना बोर्ड का घाट निर्माण...आमलोगों से प्रश्न???फोटो(तस्वीर) म...
29/05/2025

पानी निकासी के लिए बने पुलिया से लगे गड्ढे पर सड़क किनारे बिना बोर्ड का घाट निर्माण...

आमलोगों से प्रश्न???

फोटो(तस्वीर) में दिख रहा जगह जयनगर प्रखंड के पड़वा बेलही पंचायत के बेलही(पूर्वी टोल) गाँव के उत्तर में है और यह जगह पिपराटोल में एनएच से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण-पूर्व दिशा में पड़वा की ओर जाने वाली रास्ते में है। फोटो में दिख रहा जगह आपको पोखर/तालाब दिखता है? तालाब/पोखर लगता है? क्या यहाँ पक्के घाट की आवश्यकता है या यह पैसे की बर्बादी है, लूट है? घाटों के पक्कीकरण के नाम पर यह लूट-खसोट है या नहीं? अर्द्ध निर्मित पक्के घाट के सामने जो गड्ढा में पानी का हिस्सा है, वह क्या तालाब है?

यदि सबकुछ सही ही मान लें तो घाट का पक्कीकरण किस योजना से हो रहा है, कौन करवा रहा है? किसकी अनुशंसा से हो रहा है, ठेकेदार कौन है, कितने राशि से यह कार्य हो रहा है, कार्य की गुणवत्ता का डिटेल्स सम्बन्धित बोर्ड क्यों नहीं है? बोर्ड नहीं होना क्या दर्शाता है? क्या बिना बोर्ड लगाए हो रहे कार्य से यह प्रमाणित नहीं होता है कि यहाँ पोखर न रहते हुए भी जबर्दस्ती पोखर का स्वरूप दिया जा रहा है जबकि तस्वीर में सड़क किनारे बनी छोटी सी पुलिया स्पष्ट दिखाई दे रही है जो बरसाती पानी की निकासी के लिए बना है और बरसाती पानी के जमा होने के कारण वहाँ गड्ढा बना हुआ है और सड़क भराव के कारण वहाँ की मिट्टी काटी गई है।

बिना पोखर/तालाब के सड़क किनारे कहीं भी(यहाँ तो छोटी पुलिया भी दिख रही है जो बरसाती पानी निकासी के लिए है) घाट बना देना योजना की लूट है या नहीं और कार्य सम्बन्धित बोर्ड क्यों गायब है? या यह कार्य कोई व्यक्ति अपने निजी दानशीलता के कारण सामाजिक हित के लिए अपने पैसे से करवा रहा है तो वह व्यक्ति कार्यस्थल से गायब क्यों रहता है? या यह कार्य भूत करवा रहा है जिसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं है? पुराने जमाने में किंवदंतियों में ऐसे राक्षसों, दैत्यों के बारे में सुनने को मिलता था कि रातों-रात कई तालाब खोद देते थे, कहीं इसी तरह का कार्य तो नहीं हो रहा जहाँ क्रेडिट लेने वाला, काम करवाने वाला ही कोई नहीं है?

जबकि उक्त निर्माण स्थल से 250 मीटर उत्तर-पश्चिम में पिपरा टोल में विद्यालय और मंदिर से पूरब दिशा में विशाल तालाब है जिसका घाट असुरक्षित है और वहाँ पक्कीकरण की आवश्यकता है, वहाँ निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इतना ही नहीं बेलही पूरबी(पूर्वी) में पुराने नक्शे में और नए नक्शे में भी कई बीघे में तालाब की जमीन है जो मृतप्राय है, वहाँ उड़ाही और पक्कीकरण की बजाय सड़क किनारे पक्का किया जा रहा है।

इस पूरे मामले पर अपना विचार अवश्य साझा करें और इससे जुड़ा साक्ष्य, कोई गोपनीय जानकारी हो तो व्यक्तिगत स्तर पर भी भेज सकते हैं।

Address

Near Kisan Bhawan, Ward No. :/2, Jaynagar
Madhubani
847226

Telephone

+919852773462

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaynagar Halchal News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category