Deodha - City News

Deodha - City News Social Media News Agency
(1)

08/11/2025
ये मधुबनी जिला के रहने वाले है और अमरपुर (बांका जिला) में शिक्षक है!इनका एक्सीडेंट हो गया है और बहुत ज्यादा सीरियस है, अ...
22/10/2025

ये मधुबनी जिला के रहने वाले है और अमरपुर (बांका जिला) में शिक्षक है!
इनका एक्सीडेंट हो गया है और बहुत ज्यादा सीरियस है, अगर कोई इन्हे जानते है तो इनके परिवार तक जानकारी पहुँचाए 🙏
अधिक से अधिक शेयर करें ताकि इनके परिवार तक जानकारी पहुंच सकें ✅

 #ब्रेकिंग न्यूज़ #खजौली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन ने राजद नेता ब्रजकिशोर यादव पर जताया भरोसा,पूर्व विधायक सीताराम या...
18/10/2025

#ब्रेकिंग न्यूज़
#खजौली विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन ने राजद नेता ब्रजकिशोर यादव पर जताया भरोसा,पूर्व विधायक सीताराम यादव का कटा टिकट।

देवधा ईदगाह चौक पर गोलियों की गूंज ✅आधी रात को जब लोग चैन की नींद सो रहे थे, तभी डकैतों ने अपने खूनी खेल से गांव की शांत...
17/09/2025

देवधा ईदगाह चौक पर गोलियों की गूंज ✅

आधी रात को जब लोग चैन की नींद सो रहे थे, तभी डकैतों ने अपने खूनी खेल से गांव की शांति को लहूलुहान कर दिया। इक़बाल शेख पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग बाल बाल बचे 😢

भारत ने नेपाल में रहने वाले भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी ✅
09/09/2025

भारत ने नेपाल में रहने वाले भारतीयों के लिए जारी की एडवाइजरी ✅

09/09/2025

जनहित में जारी ✅

आप लोगों से विनती है कि नेपाल जाने से बचें, नेपाल का माहौल देखकर जो बेहद ही खराब स्थिति चल रही है। 🙏🚨

 #जयनगर को जिला बनाने की मांग को लेकर सरपंच पंच संघ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन ✅जयनगर को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग ...
01/09/2025

#जयनगर को जिला बनाने की मांग को लेकर सरपंच पंच संघ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन ✅

जयनगर को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में सरपंच पंच संघ जयनगर की ओर से सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जयनगर को जिला का दर्जा देने की पुरज़ोर मांग की गई। इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष सुजीत साह, सचिव मोहम्मद जहाँगीर हाशमी, सरपंच प्रतिनिधि शम्भू महतो, रामचन्द्र मंडल, रीता देवी, बिनोद कुमार यादव, इंदु देवी, मोहम्मद जाहिद, गुलाम दास और उपसरपंच नरेश मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जयनगर को 1991 में अनुमंडल का दर्जा मिला था, लेकिन आज तक यहां अनुमंडल स्तरीय बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, कोर्ट जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को मधुबनी या दरभंगा जैसे अन्य जिलों का रुख करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि यह मांग केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि क्षेत्र के समुचित विकास से जुड़ी हुई है। अब तक हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। यदि जयनगर को जिला बनाया जाता है तो इससे न केवल प्रशासनिक सेवाओं में सुधार आएगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में भी सकारात्मक बदलाव होंगे।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी जयनगर जिला निर्माण समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने नगर में पैदल मार्च निकालते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा था। इससे स्पष्ट है कि अब यह मांग जनआंदोलन का रूप ले रही है।

 #पहचान_की_अपील 🙏आवश्यक सूचना ✅आप सभी से अनुरोध है कि अगर कोई इस व्यक्ति को जानते हो, तो उसके परिजनों तक जरूर जानकारी पह...
29/08/2025

#पहचान_की_अपील 🙏

आवश्यक सूचना ✅

आप सभी से अनुरोध है कि अगर कोई इस व्यक्ति को जानते हो, तो उसके परिजनों तक जरूर जानकारी पहुचाने का काम करे कि यह लड़का रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गया है। वर्तमान में अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर में भर्ती कराया गया है।
जो जानकारी प्राप्त हुआ है, इस बाबत आप सभी के बीच जानकारी पहुचाने वास्ते यह पोस्ट किया गया है।

#रोड_एक्सीडेंट

जयनगर में बिजली से झूलस जाने के बाद इस युवक को सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया गया है। इसकी पहचान नहीं हो सकी है। अगर...
28/08/2025

जयनगर में बिजली से झूलस जाने के बाद इस युवक को सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया गया है। इसकी पहचान नहीं हो सकी है। अगर कोई साथी इनको पहचानते हैं तो सदर अस्पताल में आकर संपर्क कर सकते हैं।

बिग ब्रेकिंग ✅ 01 सितंबर 2025 से 20 दिन बंद रहेगा पिपरौन–जटही बॉर्डर मार्ग, प्रशासन ने दी जानकारी!बॉर्डर पार करने वालों ...
27/08/2025

बिग ब्रेकिंग ✅ 01 सितंबर 2025 से 20 दिन बंद रहेगा पिपरौन–जटही बॉर्डर मार्ग, प्रशासन ने दी जानकारी!

बॉर्डर पार करने वालों के लिए अलर्ट! 20 दिन तक बदलेगा रूट📍
👉 1 सितंबर से पिपरौन–जटही (भारत–नेपाल) बॉर्डर मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा।
🛑 करीब 20 दिनों तक सभी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

➡️ #वैकल्पिक_मार्ग.....
🚙 चारपहिया/भारी वाहन : भिठ्ठामोड़ बॉर्डर (सीतामढ़ी)
🏍️ दोपहिया वाहन : हरिणे बॉर्डर (हरलाखी)

Address

Madhubani
847226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deodha - City News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share