01/09/2025
#जयनगर को जिला बनाने की मांग को लेकर सरपंच पंच संघ ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन ✅
जयनगर को जिला बनाने की वर्षों पुरानी मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इसी कड़ी में सरपंच पंच संघ जयनगर की ओर से सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से जयनगर को जिला का दर्जा देने की पुरज़ोर मांग की गई। इस मौके पर सरपंच संघ के अध्यक्ष सुजीत साह, सचिव मोहम्मद जहाँगीर हाशमी, सरपंच प्रतिनिधि शम्भू महतो, रामचन्द्र मंडल, रीता देवी, बिनोद कुमार यादव, इंदु देवी, मोहम्मद जाहिद, गुलाम दास और उपसरपंच नरेश मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कहा कि जयनगर को 1991 में अनुमंडल का दर्जा मिला था, लेकिन आज तक यहां अनुमंडल स्तरीय बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है।केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज, कोर्ट जैसी आवश्यक सेवाओं के लिए लोगों को मधुबनी या दरभंगा जैसे अन्य जिलों का रुख करना पड़ता है।उन्होंने कहा कि यह मांग केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि क्षेत्र के समुचित विकास से जुड़ी हुई है। अब तक हर चुनाव में जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। यदि जयनगर को जिला बनाया जाता है तो इससे न केवल प्रशासनिक सेवाओं में सुधार आएगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में भी सकारात्मक बदलाव होंगे।उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले भी जयनगर जिला निर्माण समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने नगर में पैदल मार्च निकालते हुए एसडीओ को ज्ञापन सौंपा था। इससे स्पष्ट है कि अब यह मांग जनआंदोलन का रूप ले रही है।