City news jaynagar

City news jaynagar लोकेशन - जयनगर
जिला - मधुबनी
बिहार (भारत) 847226 भेलवा टोला जयनगर जिला मधुबनी (बिहार) 847226

25/10/2025

जयनगर के बैरा गांव के किसान ने केले का खेती कर आत्म निर्भर बना. #बिहार #जयनगर #मधुबनी #ब्रेकिंग

25/10/2025

जयनगर के देवधा दक्षिणी पंचायत के नुनिया चौक छठ पूजा युवा सेवा समिति के द्वारा छठ घाट पर भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कराया गया ।तालाब के बीचोंबीच छठ मईया की प्रतिमा स्थापित होगा। #जयनगर #बिहार #मधुबनी #ब्रेकिंग Dka Newss

https://youtu.be/a2CJAbta1jo
25/10/2025

https://youtu.be/a2CJAbta1jo

जयनगर के देवधा नुनिया चौक में भव्य छठ घाट का निर्माण कराया गया।

25/10/2025

Ad #
खुल गया. @ खुल गया
छठ पर्व पर विशेष छूट की सुविधा।
स्मार्ट शू
जयनगर महावीर चौक
यहां सभी प्रकार के जुता चप्पल उपलब्ध है।

24/10/2025

जयनगर :
जयनगर के मारवाड़ी विवाह भवन बुधवार को कलवार महिला मंच की ओर से छठ व्रतियों को अर्घ्य सामग्री का वितरण किया गया। मंच की शालिनी जायसवाल के नेतृत्व में सभी सदस्याओं ने मिलकर छठ व्रतियों को सुप, डाला, नारियल, केला, मिठाई, दीपक, अगरबत्ती और अन्य पूजन सामग्री भेंट किया ।
इस अवसर पर मंच की सदस्याओं ने बताया कि छठ पर्व बिहार की लोक आस्था का सबसे पवित्र पर्व है। जिसमें महिलाएं परिवार और समाज के सुख-समृद्धि के लिए निर्जला उपवास रखकर भगवान् भास्कर की उपासना करती हैं। उन्होंने कहा कि यह छोटा सा योगदान व्रतियों के प्रति सम्मान और सहयोग का प्रतीक है। कार्यक्रम में उपस्थित व्रतियों ने भी कलवार महिला मंच के इस सामाजिक पहल की सराहना की और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सरोज गुप्ता, विमल गुप्ता, आरती देवी, प्रीयंका देवी, दुर्गा कुमारी, ललिता देवी, सुमन व्याहुत, मुन्नी गुप्ता, प्रीयंका साह, आरती देवी, निशू जायसवाल, ज्योति देवी एवं ललिता साह समेत अन्य मौजूद थें।
मंच के सदस्यों ने बताया कि कलवार महिला मंच के द्वारा पहली बार छठ पर्व पर जरूरतमंद व्रतियों की सहायता की जा रही है ताकि सभी श्रद्धालु बिना किसी बाधा के सूर्य उपासना कर सकें। आयोजन से पूरे क्षेत्र में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला।

आपसी समन्वय सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराए। जयनगर : 33 खजौली विधानसभा के समान्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी अशोक ...
24/10/2025

आपसी समन्वय सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराए।

जयनगर :
33 खजौली विधानसभा के समान्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी अशोक कुमार ने गुरुवार को जयनगर अनुमंडल कार्यालय सभागार में विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ रैली, सभा, जुलूस, मतदान, ईवीएम, कार्यक्रम का आदेश एवं वाहन उपयोग हेतु आदेश समेत अन्य बिन्दुओं को लेकर बैठक किया। बैठक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ दीपक कुमार के अलावे आदर्श मिथिला पार्टी से रत्नेश्वर झा, निर्दलीय राजदेव दास, बासपा के साबीर अली, हरिश्चंद्र शर्मा समेत अन्य मौजूद थें। बैठक में उपस्थित समान्य प्रेक्षक ने उपस्थित प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों को समाजिक समनजस एकता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। समय के साथ मतदाताओं के सहुलियत के लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी कोई भी गोपनीय सूचना मुझे दे। सभा, नुक्कड़ सभा या कार्यक्रम के लिए आन लाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा आन लाइन से समय रिकार्ड होता है। प्रत्याशियों द्वारा बनाए गए ऐजेंट के पास आई कार्ड होना चाहिए। मतदान के दिन ईवीएम स्थल के बाहर फोन रखना होगा। सभी मतदान केंद्रों पर विडियो ग्राफी कराया जाएगा। इसके साथ मतदान और प्रत्याशियों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम समेत आचार संहिता को लेकर कई तरह की जानकारी साझा किया।

जयनगर :एसएसबी के विशेष महानिदेशक अनुपमा नीलेकर चंद्रा ने गुरुवार को एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के अंतर्गत विभिन्न अंतरर...
24/10/2025

जयनगर :
एसएसबी के विशेष महानिदेशक अनुपमा नीलेकर चंद्रा ने गुरुवार को एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के अंतर्गत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी का निरीक्षण किया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जयनगर के बेतौंहा बाॅडर चेक पोस्ट, नो मैंस लैंड के पास कस्टम चेक पोस्ट के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में
उप महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर सरोज कुमार ठाकुर,एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, मधुबनी पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, एसडीपीओ राघव दयाल समेत अन्य मौजूद थें। वे सीमा सुरक्षा की समग्र स्थिति की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विशेष महानिदेशक ने विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी की तैयारियों, निगरानी व्यवस्था, गश्ती प्रणाली तथा खुफिया तंत्र की समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, तस्करी, नकदी या शराब के अवैध प्रवाह के साथ असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर पूर्ण नियंत्रण रखने का निर्देश दिया ।
उन्होंने एसएसबी समेत अन्य एजेंसी सीमा शुल्क, पुलिस एवं जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर सतत निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया हताकि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराया जा सके। उन्होंने सीमा पर तैनात एसएसबी अधिकारियों एवं जवानों से संवाद स्थापित किया। उनका कुशलक्षेम जाना तथा उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सदैव सतर्क और समर्पित रहने हेतु प्रेरित किया। विशेष महानिदेशक जवानों की कठिन ड्यूटी परिस्थितियों की सराहना करते हुए कहा कि एसएसबी कर्मी सीमावर्ती क्षेत्रों में न केवल सुरक्षा के प्रहरी हैं। बल्कि भारत-नेपाल की मैत्रीपूर्ण सीमा पर शांति, सद्भावना और विश्वास के सेतु भी हैं।उन्होंने बटालियन परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर बटालियन के विभिन्न प्रशासनिक, परिचालन एवं नागरिक कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा किया ।
उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थानीय जनता के साथ सामंजस्य एवं विश्वास बनाए रखना एसएसबी का प्रमुख दायित्व है और जन-सहभागिता के माध्यम से ही सीमा सुरक्षा को और मजबूत बनाया जा सकता है।

22/10/2025

आलाकमान का निर्णय सर आंखों पर बावजूद खजौली व राजनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता के स्नेह और आशीर्वाद से विकास किया। एक बार फिर जनता एनडीए समर्थित प्रत्याशी को चुने।
बुधवार को जयनगर के सुरेका अतिथि भवन में राजनगर के निवर्तमान विधायक पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । #बिहार #जयनगर #बिहार #ब्रेकिंग #मधुबनी #बिहार

22/10/2025

आलाकमान का निर्णय सर आंखों पर बावजूद खजौली व राजनगर विधानसभा क्षेत्र में जनता के स्नेह और आशीर्वाद से विकास किया। एक बार फिर जनता एनडीए समर्थित प्रत्याशी को चुने।
बुधवार को जयनगर के सुरेका अतिथि भवन में राजनगर के निवर्तमान विधायक पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । #बिहार #जयनगर #बिहार #ब्रेकिंग #मधुबनी #

22/10/2025

छठ घाट के निगरानी पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात होगे।

जयनगर :
जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार व एसडीपीओ राघव दयाल ने मंगलवार को जयनगर के कमला पुल व काली मंदिर एवं बेला गांव के कमला नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ अखिलेश चौधरी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, मुखिया रामदास हजरा, उमेश यादव, राज कुमार सिंह, मनोज चौधरी, पूजा समिति के अजय कापड़, बबलू राउत, केवल चौधरी समेत अन्य मौजूद थें।
एसडीओ व एसडीपीओ ने छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों से नदी के पानी की स्थिति, पानी की गहराई और घाट निर्माण और समस्याओं को लेकर अवगत हुए।
एसडीओ व एसडीपीओ ने पूजा समिति के सदस्यों से कमला पुल छठ घाट पर पानी गहरा होने पर खतरे के निशान के लिए लाल कपड़ा लगाने, अधिक पानी होने पर सुरक्षा बैरिकेडिंग लगाने, माइक के माध्यम से छठ व्रतियों को सुरक्षा हेतु गहरे पानी में नहीं जाने को लेकर सूचना देने के साथ स्थल पर मौजूद नपं के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान को विशेष रूप से साफ-सफाई पर कराने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा हेतु दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात होगे। इसके साथ छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रुम, आने-जाने वाले रास्तें पर रौशनी का प्रबंध,
वाच टावर के माध्यम से निगरानी और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।

22/10/2025

छठ घाट के निगरानी पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात होगे।

जयनगर :
जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार व एसडीपीओ राघव दयाल ने मंगलवार को जयनगर के कमला पुल व काली मंदिर एवं बेला गांव के कमला नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ अखिलेश चौधरी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, मुखिया रामदास हजरा, उमेश यादव, राज कुमार सिंह, मनोज चौधरी, पूजा समिति के अजय कापड़, बबलू राउत, केवल चौधरी समेत अन्य मौजूद थें।
एसडीओ व एसडीपीओ ने छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों से नदी के पानी की स्थिति, पानी की गहराई और घाट निर्माण और समस्याओं को लेकर अवगत हुए।
एसडीओ व एसडीपीओ ने पूजा समिति के सदस्यों से कमला पुल छठ घाट पर पानी गहरा होने पर खतरे के निशान के लिए लाल कपड़ा लगाने, अधिक पानी होने पर सुरक्षा बैरिकेडिंग लगाने, माइक के माध्यम से छठ व्रतियों को सुरक्षा हेतु गहरे पानी में नहीं जाने को लेकर सूचना देने के साथ स्थल पर मौजूद नपं के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान को विशेष रूप से साफ-सफाई पर कराने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा हेतु दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात होगे। इसके साथ छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रुम, आने-जाने वाले रास्तें पर रौशनी का प्रबंध,
वाच टावर के माध्यम से निगरानी और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे। # #@

22/10/2025

छठ घाट के निगरानी पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात होगे।

जयनगर :
जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी दीपक कुमार व एसडीपीओ राघव दयाल ने मंगलवार को जयनगर के कमला पुल व काली मंदिर एवं बेला गांव के कमला नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ राजीव रंजन कुमार, सीओ अखिलेश चौधरी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, मुखिया रामदास हजरा, उमेश यादव, राज कुमार सिंह, मनोज चौधरी, पूजा समिति के अजय कापड़, बबलू राउत, केवल चौधरी समेत अन्य मौजूद थें।
एसडीओ व एसडीपीओ ने छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों से नदी के पानी की स्थिति, पानी की गहराई और घाट निर्माण और समस्याओं को लेकर अवगत हुए।
एसडीओ व एसडीपीओ ने पूजा समिति के सदस्यों से कमला पुल छठ घाट पर पानी गहरा होने पर खतरे के निशान के लिए लाल कपड़ा लगाने, अधिक पानी होने पर सुरक्षा बैरिकेडिंग लगाने, माइक के माध्यम से छठ व्रतियों को सुरक्षा हेतु गहरे पानी में नहीं जाने को लेकर सूचना देने के साथ स्थल पर मौजूद नपं के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान को विशेष रूप से साफ-सफाई पर कराने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि छठ घाटों पर सुरक्षा हेतु दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात होगे। इसके साथ छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रुम, आने-जाने वाले रास्तें पर रौशनी का प्रबंध,
वाच टावर के माध्यम से निगरानी और सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।
बैरा पंचायत जयनगर आज भारत न्यूज City news jaynagar #बिहार #मधुबनी #जयनगर #ब्रेकिंग

Address

भेलवा टोला जयनगर जिला मधुबनी बिहार
Madhubani
847226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City news jaynagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share