City news jaynagar

  • Home
  • City news jaynagar

City news jaynagar लोकेशन - जयनगर
जिला - मधुबनी
बिहार (भारत) 847226 भेलवा टोला जयनगर जिला मधुबनी (बिहार) 847226

14/07/2025

भाजपा वरिष्ठ नेता बबाबूबरही विधानसभा प्रभारी सह क्षेत्र संख्या 15 जिला पार्षद सदस्य विनोद कुमार उर्फ विनोद प्रसाद ने जयनगर में प्रेस वार्ता किया ।
उन्होंने पार्टी पर भरोसा जाहिर करते हुए कहा अगर पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं खजौली विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार हूं।

14/07/2025

खजौली विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी @
भाजपा वरिष्ठ नेता बबाबूबरही विधानसभा प्रभारी सह क्षेत्र संख्या 15 जिला पार्षद सदस्य विनोद कुमार उर्फ विनोद प्रसाद ने जयनगर में प्रेस वार्ता किया ।
उन्होंने पार्टी पर भरोसा जाहिर करते हुए कहा अगर पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं खजौली विधानसभा क्षेत्र के लिए तैयार हूं।

14/07/2025
जयनगर के दो पंचायतों के दो वार्ड सदस्य चुनाव परिणाम घोषित। अन्य छः पंचायतों में निर्विरोध।जयनगर :जयनगर प्रखंड के दो पंचा...
12/07/2025

जयनगर के दो पंचायतों के दो वार्ड सदस्य चुनाव परिणाम घोषित। अन्य छः पंचायतों में निर्विरोध।

जयनगर :
जयनगर प्रखंड के दो पंचायतों में वार्ड सदस्य पदों पर हुए उप चुनाव परिणाम शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के समीप समुदायिक प्रशिक्षण भवन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में संपन्न कराया गया।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड के बैरा पंचायत के वार्ड संख्या एक पर वार्ड सदस्य पद पर अंबिका देवी व पूनम देवी चुनाव मैदान में थी। अंबिका देवी 73 मतों से विजयी घोषित किया गया। जबकि देवधा दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 1 में वार्ड सदस्य पदों के लिए मंजू देवी व शीला देवी के बीच चुनाव परिणाम में 26 मतों से शीला देवी विजय घोषित किया गया। वहीं बेलही पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 7 से गुरुकुल पासवान, देवध उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर 7 से सीता देवी, डोड़वार पंचायत के वार्ड नंबर 16 से सूर्य नारायण यादव एवं बेलही दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 14 से एकता कुमारी निर्विरोध चुने गए। सभी विजेता को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। मतगणना कार्य प्रेक्षक नीतीश कुमार व दंडाधिकारी सह पीओ कृष्ण कुमार चौधरी एवं पुलिस बल के मौजूदगी में मतगणना कार्य संपन्न कराया गया।

जयनगर :जयनगर के डीबी काॅलेज प्रागंण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा काॅलेज में पढ़ने और नामांकन ले रहे छात्रो...
12/07/2025

जयनगर :
जयनगर के डीबी काॅलेज प्रागंण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा काॅलेज में पढ़ने और नामांकन ले रहे छात्रों को काॅलेज संबंधित कठिनाईयों को दुरुस्त करने के लिए बीते कई दिनों से सुविधा कैम्प लगाया जा रहा है । छात्र संघ द्वारा छात्र के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, फॉर्म भरने में सहायता, मार्ग दर्शन एवं समस्याओं के समाधान हेतु लगाए गए सुविधा कैम्प
महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही है।
एबीभीपी की सफल एवं सकारात्मक सोंच से छात्रों को काॅलेज संबंधित कार्य निस्पादन होने में आसानी हो रही है। ऋषि कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य हमेशा छात्र सेवा और विकास है। एबीभीपी भविष्य में छात्र हित में कार्य करता रहेगा और सभी को साथ लेकर एक सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए तत्पर रहेगा।
मौके पर एबीभीपी डीबी कॉलेज जयनगर इकाई के रौनक कुमार, निखिल पासवान, आदर्श, मोनू सिंह, विवेक पूर्वे, रवि सिंह, आलोक सिंह, अनुज कपड़ी, अमन गिरी, चंदन पंडित, कृष्णा पंडित समेत अन्य मौजूद थें।

लदनियां प्रखंड में सरपंच व पंसस पद के लिए मतगणना संपन्न। लदनियां :लदनियां प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत से सरपंच पद एवं प...
12/07/2025

लदनियां प्रखंड में सरपंच व पंसस पद के लिए मतगणना संपन्न।

लदनियां :
लदनियां प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत से सरपंच पद एवं पद्मा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर हुई पंचायत उप चुनाव परिणाम शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर के देखरेख में संपन्न कराया गया। निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मतगणना परिणाम में प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत से सरपंच पद पर सुनिल कुमार मंडल व पद्मा पंचायत से पंसस पद पर कपिलदेव यादव
विजय घोषित किया गया।दोनों प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वन्द्वी को क्रमश 95 व 481 मतों के अंतर से पराजित किया।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर व पर्यवेक्षक ने दोनों विजेता
व निर्विरोध उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया
पथराही पंचायत के वार्ड संख्या 1 से विनीता देवी, पिपराही पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं पद्मा पंचायत के वार्ड संख्या 4 से कचहरी पंच के लिए राम जतन सदाय
अपने पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सभी निर्वाचित प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

डीबी काॅलेज में रिक्त एनएसएस पद पर हुई बहाली।जयनगर :ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेज डीबी काॅलेज में व...
12/07/2025

डीबी काॅलेज में रिक्त एनएसएस पद पर हुई बहाली।

जयनगर :
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंगीभूत काॅलेज डीबी काॅलेज में वर्षा से दर्शनशास्त्र विभाग के रिक्त पद पर शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सिंकु कुमारी ने प्राचार्य डॉ नंद कुमार के समक्ष अपना योगदान दिया।
प्राचार्य डॉ नंद कुमार ने बताया कि कुलपति के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पद के रुप में इनकी नियुक्ति डीबी काॅलेज में किया है।
डीबी काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस पद पर नियुक्त से फिलासफी दर्शनशास्त्र के छात्रों को कठिनाईयों नहीं होगी।

जयनगर :गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जयनगर के कमला रोड स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय में गुरुवार की देर शाम सत्संगी वृन्द सत्संग...
12/07/2025

जयनगर :
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जयनगर के कमला रोड स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय में गुरुवार की देर शाम सत्संगी वृन्द सत्संग केंद्र जयनगर के तत्वावधान में युग पुरुषोत्तम श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी गुरुदेव के अनुयायियों के द्वारा विशेष पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन कर धूमधाम के साथ गुरु पर्व के रूप में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया । कार्यक्रम को लेकर भव्यता से गुरुदेव का दरबार सजाया गया । अनुयायियों के द्वारा श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र गुरुदेव जी का विशेष पूजा पाठ के साथ धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूजा पाठ के पश्चात सत्संग , प्रवचन , संगीत मय भजन कीर्तन , ग्रन्थ आदि का पाठ, धर्म सभा अनुयायियों का सम्मेलन ,भव्य आरती और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । प्रवचन को सुनने श्रोताओं और धर्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर बड़ी संख्या में अनुयायियों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी देखी गई । रिक्त्विक के द्वारा सत्संग और प्रवचन के माध्यम से सबको बचाना , अपने बचना उसको ही तुम, धर्म समझना । धर्म में सभी बचते - बढ़ते सम्प्रदाय को धर्म न कहते का संदेश देते हुए विश्व में आपसी भाई चारे और शांति बनी रहने का संदेश देते हुए शुभ मंगल के साथ विपदाओं महामारी से बचाव की कामना की गई। अनुयायियों ने एक से बढ़ कर एक संगीतमय भजन की प्रस्तुति दी। बड़ी संख्या में अनुयायियों आम जनो ने भाग लिया।

लदनियां प्रखंड में सरपंच व पंसस पद के लिए मतगणना संपन्न। लदनियां :लदनियां प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत से सरपंच पद एवं प...
12/07/2025

लदनियां प्रखंड में सरपंच व पंसस पद के लिए मतगणना संपन्न।

लदनियां :
लदनियां प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत से सरपंच पद एवं पद्मा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर हुई पंचायत उप चुनाव परिणाम शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर के देखरेख में संपन्न कराया गया। निर्वाची पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मतगणना परिणाम में प्रखंड के लक्ष्मीनिया पंचायत से सरपंच पद पर सुनिल कुमार मंडल व पद्मा पंचायत से पंसस पद पर कपिलदेव यादव
विजय घोषित किया गया।दोनों प्रत्याशी ने अपने प्रतिद्वन्द्वी को क्रमश 95 व 481 मतों के अंतर से पराजित किया।
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर व पर्यवेक्षक ने दोनों विजेता
व निर्विरोध उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया
पथराही पंचायत के वार्ड संख्या 1 से विनीता देवी, पिपराही पंचायत के वार्ड संख्या 10 एवं पद्मा पंचायत के वार्ड संख्या 4 से कचहरी पंच के लिए राम जतन सदाय
अपने पदों पर निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सभी निर्वाचित प्रत्याशी को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

11/07/2025

ब्रेकिंग
लदनियां थाना क्षेत्र के बेलही पंचायत के एक टोला में एक साढ़े तीन वर्षीय नाबालिक युवती का अपहरण दुष्कर्म के बाद हत्या। सूत्र

11/07/2025

ब्रेकिंग
जयनगर रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम मामलें में पूर्व विधायक समेत दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज।

10/07/2025

जयनगर में बंद का व्यापक असर देखा गया ।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City news jaynagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share