26/09/2025
एनसीसी कैडर के सहयोग से स्वच्छता अभियान में जयनगर थानाध्यक्ष समेत अन्य।
डीबी कॉलेज से शहीद स्मारक तक स्वछता रैली निकाल दिया स्वच्छ भारत का संदेश
स्वच्छता को साकार कर भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : डॉ नंद कुमार
जयनगर :
स्वछता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है। इसे अपनाकर हम विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार कर सकते हैं। गुरुवार को जयनगर डीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नंद कुमार ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते वक्त कही। उन्होंने स्वछता ही सेवा अभियान के तहत डीबी कॉलेज के 4/34 एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ चंदन कुमार के नेतृत्व में ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, स्वछता को अपनाना है जीवन धन्य बनाना है। स्वछता का है संदेश विकसित होगा भारत देश इत्यादि गगन चंबी नारा लगाते हुए महाविद्यालय से जयनगर शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी स्वछता रैली निकाल कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसी क्रम में कैडेट्स के द्वारा शहीद स्मारक की साफ सफाई की गई। सीटीओ डॉ चंदन कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिंह व कैडेट्स ने शहीद नथुनी साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में कैडेट्स जयनगर थाना परिसर पहुंच कर परिसर की साफ सफाई करते हुए राष्ट्र को स्वच्छ भारत उन्नत भारत बनाने पर बल दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में मानव समाज के लिए सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण है। स्वच्छता अभियान न केवल शैक्षणिक संस्थानों में चलाने की आवश्यकता है। बल्कि स्वच्छता की प्रक्रिया को हमारे सामाजिक दायित्वों में भी अनिवार्य बनाने की आवश्यकता है। डॉ शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता के प्रति गंभीर और सजग रहना चाहिए । अपने घरों और आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाने का प्रयास करें ताकि हमारे समाज में स्वच्छता की आदत मजबूत हो सके।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नंद कुमार, सीटीओ डॉ चंदन कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ अरविंद राय, डॉ नीरज सागर, प्रिया, निशा, ललित, रौशन, प्रेम, आदर्श, शिवम, राजा, रामदयाल मुखिया, नीतीश कुमार, राहुल सहित दर्जनों कैडेट्स उपस्थित रहे ।