12/07/2025
जयनगर :
जयनगर के डीबी काॅलेज प्रागंण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा काॅलेज में पढ़ने और नामांकन ले रहे छात्रों को काॅलेज संबंधित कठिनाईयों को दुरुस्त करने के लिए बीते कई दिनों से सुविधा कैम्प लगाया जा रहा है । छात्र संघ द्वारा छात्र के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, फॉर्म भरने में सहायता, मार्ग दर्शन एवं समस्याओं के समाधान हेतु लगाए गए सुविधा कैम्प
महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार के नेतृत्व में चलाई जा रही है।
एबीभीपी की सफल एवं सकारात्मक सोंच से छात्रों को काॅलेज संबंधित कार्य निस्पादन होने में आसानी हो रही है। ऋषि कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य हमेशा छात्र सेवा और विकास है। एबीभीपी भविष्य में छात्र हित में कार्य करता रहेगा और सभी को साथ लेकर एक सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए तत्पर रहेगा।
मौके पर एबीभीपी डीबी कॉलेज जयनगर इकाई के रौनक कुमार, निखिल पासवान, आदर्श, मोनू सिंह, विवेक पूर्वे, रवि सिंह, आलोक सिंह, अनुज कपड़ी, अमन गिरी, चंदन पंडित, कृष्णा पंडित समेत अन्य मौजूद थें।