City news jaynagar

City news jaynagar लोकेशन - जयनगर
जिला - मधुबनी
बिहार (भारत) 847226 भेलवा टोला जयनगर जिला मधुबनी (बिहार) 847226

26/09/2025

एनसीसी कैडर के सहयोग से स्वच्छता अभियान में जयनगर थानाध्यक्ष समेत अन्य।

डीबी कॉलेज से शहीद स्मारक तक स्वछता रैली निकाल दिया स्वच्छ भारत का संदेश
स्वच्छता को साकार कर भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : डॉ नंद कुमार

जयनगर :
स्वछता ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है। इसे अपनाकर हम विकसित राष्ट्र की कल्पना को साकार कर सकते हैं। गुरुवार को जयनगर डीबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ नंद कुमार ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते वक्त कही। उन्होंने स्वछता ही सेवा अभियान के तहत डीबी कॉलेज के 4/34 एनसीसी कैडेट्स ने सीटीओ डॉ चंदन कुमार के नेतृत्व में ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, स्वछता को अपनाना है जीवन धन्य बनाना है। स्वछता का है संदेश विकसित होगा भारत देश इत्यादि गगन चंबी नारा लगाते हुए महाविद्यालय से जयनगर शहीद स्मारक तक प्रभात फेरी स्वछता रैली निकाल कर नगरवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इसी क्रम में कैडेट्स के द्वारा शहीद स्मारक की साफ सफाई की गई। सीटीओ डॉ चंदन कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिंह व कैडेट्स ने शहीद नथुनी साह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नगर को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में कैडेट्स जयनगर थाना परिसर पहुंच कर परिसर की साफ सफाई करते हुए राष्ट्र को स्वच्छ भारत उन्नत भारत बनाने पर बल दिया। इस दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में मानव समाज के लिए सबसे बड़ी समस्या पर्यावरण प्रदूषण है। स्वच्छता अभियान न केवल शैक्षणिक संस्थानों में चलाने की आवश्यकता है। बल्कि स्वच्छता की प्रक्रिया को हमारे सामाजिक दायित्वों में भी अनिवार्य बनाने की आवश्यकता है। डॉ शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता के प्रति गंभीर और सजग रहना चाहिए । अपने घरों और आसपास भी स्वच्छता अभियान चलाने का प्रयास करें ताकि हमारे समाज में स्वच्छता की आदत मजबूत हो सके।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ नंद कुमार, सीटीओ डॉ चंदन कुमार, डॉ शैलेश कुमार सिंह, डॉ अरविंद राय, डॉ नीरज सागर, प्रिया, निशा, ललित, रौशन, प्रेम, आदर्श, शिवम, राजा, रामदयाल मुखिया, नीतीश कुमार, राहुल सहित दर्जनों कैडेट्स उपस्थित रहे ।

26/09/2025

जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी का हुआ प्रोमोशन।
नगर पंचायत कर्मीयो ने पाग दुपट्टा व पुष्प से सम्मानित किया।

खजौली विधानसभा क्षेत्र में नया मोड़।33 खजौली विधानसभा क्षेत्र से एक मात्र मुस्लिम महिला उम्मीदवार जयनगर नगर पंचायत क्षेत...
26/09/2025

खजौली विधानसभा क्षेत्र में नया मोड़।
33 खजौली विधानसभा क्षेत्र से एक मात्र मुस्लिम महिला उम्मीदवार जयनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 आनंदपुर मुहल्ला निवासी वार्ड पार्षद जरीना खातुन भी अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है।
उन्होंने जल्द ही पार्टी के नाम का घोषणा करेंगी।
Mob : 8434561508.
#जयनगर #मधुबनी

26/09/2025

जयनगर के किसान भवन में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित करने के क्रम में आयोजित कार्यक्रम में बिजली व्यवस्था चरमराई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण पूरा नहीं देखा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने नाराजगी व्यक्त किया।

गुमशुदा की तलाश @नाम_ त्रिभुवन यादव उम्र 70 सालपता_ ग्राम किशनपुरपोस्ट जोठाथाना - रजौन जिला-बांका (बिहार) ये व्यक्ति 5 स...
25/09/2025

गुमशुदा की तलाश @
नाम_ त्रिभुवन यादव उम्र 70 साल
पता_ ग्राम किशनपुर
पोस्ट जोठा
थाना - रजौन
जिला-बांका (बिहार)
ये व्यक्ति 5 सितम्बर 2025 को नेपाल के जनकपुर महेन्द्र नगर बाबा रामपाल के सत्संग सुनने गए थें। लेकिन अब तक घर नहीं लौटा है।
किन्हीं को कोई सूचना और जानकारी मिलने पर इस मोबाइल पर संपर्क कर सकते हैं।
Mbo : 9631046904(श्री लाल लाल यादव)
9546042718.

25/09/2025
25/09/2025

जयनगर में श्री लक्ष्मी टेक्स्टाईल्स एंड रेडीमेड शो रूम कपड़ा दुकान का हुआ भव्य शुभारंभ

सूटिंग शटिंग साड़ी लहंगा व रेडीमेड कपड़ो का भरपूर रेंज उचित मूल्य पर उपलब्ध

कपड़े की खरीदारी ग्राहकों की उमड़ी रही भीड़

मधुबनी जिला के जयनगर के मेन रोड स्थित महावीर चौक के समीप (श्री लक्ष्मी टेक्स्टाईल्स एंड रेडीमेड )शो रूम दुकान का बुधवार को भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, समाज सेवी गौड़ी रानी, जयनगर नगरपंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, समाजसेवी सह प्रोपराइटर राजेश सिंह, बासोपट्टी के प्रमुख प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव,जयनगर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद तिवारी, डॉ.योगेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रसाद राउत,सरपंच प्रतिनिधि सरोज यादव, रौशन सिंह,आलोक सिंह किशलय प्रताप सिंह, नितेश सिंह,विशाल सिंह समेत गणमान्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन से पूर्व पंडित के द्वारा विधि वत मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। अतिथियों को पाग चादर पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया गया।उद्घाटन समारोह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जयनगर शहर भी अब तेजी से विकसित हो रहा है। अब यहाँ भी सभी सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाता है। अतिथियों व ग्राहकों ने दुकान के संचालक को व्यापार की तरक्की के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही ग्राहकों के बीच मधुर सम्बन्ध बनाते हुए उनकी पसंद के अनुरूप बेहतर सेवा देने की अपील किया।अतिथियों ने कहा की किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए व्यापार का बढ़ना जरूरी है। जब तक व्यापार नही बढ़ेगा तब तक किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नही है। इसलिए कपड़े की दुकान खुलने से व्यापड़ और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। मौके पर दुकान के प्रोपराइटर राजेश सिंह ने कहा कि लक्ष्मी टेक्स्टाईल्स एंड रेडीमेड शो रूम दुकान में कपड़ो का भरपूर रेंज उपलब्ध है। लहंगा, लेडीज सूट, सूटिंग ,सटिंग , जीन्स, टीशर्ट, जेन्स सूट,धोती,कुर्ता, बच्चों के कपड़े समेत गर्मी और ठंड मौसम के हर तरह के ब्रांडेड क्वालिटी के कपड़े थौक एवं खुदरा सस्ते व उचित मूल्य पर उपलब्ध है। नव प्रतिष्ठान में खरीदारी करने वाले ग्राहको का विशेष रूप से छूट भी दी जाएगी।मौके पर कई गणमान्य लोग और ग्राहक मौजूद थें। कपड़ो की खरीदारी करने को लेकर ग्राहकों की काफी भीड़ उमड़ी रही।

Address

भेलवा टोला जयनगर जिला मधुबनी बिहार
Madhubani
847226

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City news jaynagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share