MDP News24

MDP News24 Mera desh pehle

31/12/2025
31/12/2025

इस कड़ाके की ठंड में रेल कर्मियों के लगातार अथक प्रयास से हावड़ा पटना मुख्य रेलखंड पर रेलगाड़ियों का आवागमन प्रारंभ हो गया है । गौरतलब हो विगत दिनों जसीडीह , सिमुलतल्ला, टेलवा बाजार के निकट रेल पुल पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण कई दिनों से बाबा का ठप्प हो गया था ।

31/12/2025

रेल कर्मियों के लगातार अथक प्रयास से पटना हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर परिचालन के लिए एक लाइन चालू कर दिया गया है । गौरतलब हो जसीडीह, सिमुलतला, टेलवा बाजार के समीप रेल पुल पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विगत तीन दिनों से मुख्य रेल खंड पर आवागमन बंद था ।

30/12/2025

मैथन डैम में बोटिंग थोड़ा बचकर करें ।।

जसीडीह-झाझा रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप रेल हादसा...पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड ...
28/12/2025

जसीडीह-झाझा रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के समीप रेल हादसा...पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड पर शनिवार को देर रात करीब 12 बजे सीमेंट लदी एक मालगाड़ी दुर्घनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के तीन डिब्बे बथुआ नदी में गिर गए। जानकारी के अनुसार हादसा जसीडीह-झाझा मुख्य रेल खंड के मध्य टेलवा बाजार हॉल्ट के पास बधुआ नदी पर स्थित पुल संख्या 676 पर हुआ।

27/12/2025

सदर अस्पताल परिसर स्थित डिजी में लगी आग |

24/12/2025

जामताड़ा में ज्वेलरी की दुकान में लूट के बाद अपराधियों ने चलाई गो..ली |

24/12/2025

जामताड़ा में ज्वेलरी की दुकान में लू..ट के बाद अपराधियों ने चलाई गो_ली |

10/12/2025

यदि हाई कोर्ट के माननीय न्यायाधीश यह बात कह रहे हैं, की SC या ST की जमीन यदि लूटी जाती है, तो इसे बचाना डीसी का धर्म है. तो भाई मधुपुर में SC की जमीन दिनदहाड़े लूट ली गई डीसी महोदय देवघर में है या नहीं ।

मधुपुर पथलचपटी में जिंदा तालाब को भरने के मामले ने तूल पकड़ा । क्या बच पाएगा तालाब ? प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के...
09/12/2025

मधुपुर पथलचपटी में जिंदा तालाब को भरने के मामले ने तूल पकड़ा । क्या बच पाएगा तालाब ? प्रशासनिक अधिकारियों के निरीक्षण के बाद भी भरने का कार्य अभी भी जारी ।।

मधुपुर के लिए गौरव का क्षण |दिनांक 26नवंबर2025 को मधुपुर के कालीपुरटाउन निवासी डॉ सुदिप्त मुखर्जी को कोल्हान विश्वविद्या...
27/11/2025

मधुपुर के लिए गौरव का क्षण |

दिनांक 26नवंबर2025 को मधुपुर के कालीपुरटाउन निवासी डॉ सुदिप्त मुखर्जी को कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में माननीय राज्यपाल श्री संतोष गंगवार जी के कर-कमलों से पीएचडी की उपाधि प्रदान कि गयी। यह मधुपुर लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का क्षण रहा। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षकों, अपने माता, पत्नी तथा भाईयो का आभार व्यक्त किया हैं l वर्तमान में डॉ. सुदिप्त मुखर्जी दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं l

Address

Meena Bazar
Madhupur
815353

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MDP News24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MDP News24:

Share