JH15 News

JH15 News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from JH15 News, Media/News Company, 52 Bigha, Madhupur.

मधुपुर शहर के जाने माने टीचर दिनेश रॉय सर जो की पथरोल उच्च विद्यालय में पदस्थापित है के पुत्र दीपक कुमार ने JEE Advance ...
02/06/2025

मधुपुर शहर के जाने माने टीचर दिनेश रॉय सर जो की पथरोल उच्च विद्यालय में पदस्थापित है के पुत्र दीपक कुमार ने JEE Advance में 616 अंक लाकर मधुपुर का मान बढ़ाया है।
मधुपुर में 616 रैंक लाने वाले दिलीप कुमार पहले छात्र है।

मधुपुर की आवाज़ की पूरी टीम के तरफ़ से दिलीप कुमार को बहुत बहुत बधाई

RISE UP COACHING, मधुपुर की तरफ़ से सुनहरा मौका!सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो?तो खुद को परखने का एक शानदार मौका मत गं...
12/05/2025

RISE UP COACHING, मधुपुर की तरफ़ से सुनहरा मौका!
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो?
तो खुद को परखने का एक शानदार मौका मत गंवाओ!

चाणक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, 52 बीघा, मधुपुर (देवघर) में एक फ्री टेस्ट का आयोजन कर रहे हैं, जहाँ आप अपनी तैयारी को असली एग्जाम की तरह महसूस कर सकोगे।
_________________________________________

क्यों शामिल हों?

ये टेस्ट बिल्कुल फ्री है।

रियल एग्जाम जैसा माहौल मिलेगा।

अपनी तैयारी की सच्ची तस्वीर सामने आएगी।

टॉप रैंकर्स को इनाम भी मिलेगा – ताकि मेहनत का उत्साह बना रहे।

टेस्ट डिटेल्स:

स्थान: चाणक्या टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, 52 बीघा, मधुपुर

समय: सुबह 9:00 बजे

शुल्क: कोई नहीं – सिर्फ आपकी हिम्मत और तैयारी चाहिए!

मधुपुर और आसपास के सभी छात्र-छात्राओं से निवेदन है – जरूर आएं और खुद को साबित करें।

Rise Up Coaching, मधुपुर
आपके सपनों की उड़ान यहीं से शुरू होती है!

05/05/2025
क्या लगता है आपको युवा कहाँ जाएँगे?
09/04/2025

क्या लगता है आपको युवा कहाँ जाएँगे?

मधुपुर में सबसे सटीक ब्लड रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए आज ही संपर्क करे: 07782063066अपोलो डायग्नोस्टिक जाँच घर,कॉलेज रोड,...
09/04/2025

मधुपुर में सबसे सटीक ब्लड रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए आज ही संपर्क करे: 07782063066
अपोलो डायग्नोस्टिक जाँच घर,कॉलेज रोड,ग्लास फैक्ट्री मोड़,मधुपुर

शहर के मधुपुर  स्थित पटवाबाद में अलखिदमत फाउंडेशन के द्वारा शानदार ईद मिलन व नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया|इस कार्यक्...
01/04/2025

शहर के मधुपुर स्थित पटवाबाद में अलखिदमत फाउंडेशन के द्वारा शानदार ईद मिलन व नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम में मधुपुर के मशहूर शायर और शायरा ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये | इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शायर के द्वारा सुनाये गए काफिला का कलाम रहा, जिसे सुनकर सभी श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए | इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर के पूर्व वार्ड पार्षद शबाना प्रवीण, ZECT के निर्देशक मो माज़िद, बॉबी सर, परवेज अंसारी आदि ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की | मंच संचालक के रूप में अज़ीम मधुपुरी साहब,रज़ा मधुपुरी साहब और ताहिर मधुपुरी साहब रहे | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष आफ़ताब आलम, उपाध्यक्ष सोहैल अख्तर, सचिव अजमल अंसारी, कौशर अली, साजिद, नवेद, सोहैल, रज्जब, ऐज़ाज़, अनायत, दिलकश, राजन,कैफ तथा अन्य की सराहनीय भूमिका रही |

सभी देशवासियों को ईद की चाँद की बहुत बहुत मुबारकबाद
30/03/2025

सभी देशवासियों को ईद की चाँद की बहुत बहुत मुबारकबाद

क्या फायदा हेल्पलाइन नम्बर देने का जब कॉल ही ना लगे
16/03/2025

क्या फायदा हेल्पलाइन नम्बर देने का जब कॉल ही ना लगे

10/03/2025

देवघर जिले में खटाखट
₹7500 आना शुरू।
इस बार होली-ईद में बाजार में रहेगी भरपूर रौनक

10/03/2025

तब खटाखट ₹7500
आया की नहीं आपका ??

बोकारो के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। संक्रमण को ...
10/03/2025

बोकारो के राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। संक्रमण को रोकने के लिए 10 किलोमीटर के दायरे में मुर्गे, अंडे और अन्य कुक्कुट उत्पादों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

20 फरवरी से मुर्गियों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ, जिसकी जांच रिपोर्ट 27 फरवरी को आई और संक्रमण की पुष्टि हुई। प्रशासन ने रैपिड रिस्पांस टीम गठित कर निगरानी बढ़ा दी है। जिला पशुपालन अधिकारी ने लोगों से चिकन और अंडे से परहेज करने की अपील की है। संक्रमित मुर्गियों और फीड को नष्ट किया जा रहा है। प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

Address

52 Bigha
Madhupur
815353

Telephone

+918092497727

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JH15 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JH15 News:

Share