01/04/2025
शहर के मधुपुर स्थित पटवाबाद में अलखिदमत फाउंडेशन के द्वारा शानदार ईद मिलन व नातिया मुशायरा का आयोजन किया गया|
इस कार्यक्रम में मधुपुर के मशहूर शायर और शायरा ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किये | इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शायर के द्वारा सुनाये गए काफिला का कलाम रहा, जिसे सुनकर सभी श्रोतागण मंत्र मुग्ध हो गए | इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शहर के पूर्व वार्ड पार्षद शबाना प्रवीण, ZECT के निर्देशक मो माज़िद, बॉबी सर, परवेज अंसारी आदि ने इस कार्यक्रम की खूब सराहना की | मंच संचालक के रूप में अज़ीम मधुपुरी साहब,रज़ा मधुपुरी साहब और ताहिर मधुपुरी साहब रहे | इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष आफ़ताब आलम, उपाध्यक्ष सोहैल अख्तर, सचिव अजमल अंसारी, कौशर अली, साजिद, नवेद, सोहैल, रज्जब, ऐज़ाज़, अनायत, दिलकश, राजन,कैफ तथा अन्य की सराहनीय भूमिका रही |