News TODAY INDIA 24

News TODAY INDIA 24 News TODAY INDIA 24 is leading News Portal based at Mathura (Uttar Pradesh). News with honesty!!

Our only aim is to keep you posted with latest happening in our city that too in a true manner.

14/07/2025

सावन के पहले सोमवार पर सोमेश्वर महादेव शास्त्री नगर मथुरा में श्रृंगार दर्शन

13/07/2025

सम्मान समारोह में सम्मिलित

13/07/2025

सम्मान समारोह श्रीमान राहुल कुमार कुंतल S/O शिवदयाल सिंह कुंतल निवासी महाराज ग्रीन्स मथुरा

बी एल पांडे को गोल्ड मेडल मिलने पर किया गया सम्मानित                                     मथुरा : में हुई तीन दिवसीय प्री...
11/07/2025

बी एल पांडे को गोल्ड मेडल मिलने पर किया गया सम्मानित

मथुरा : में हुई तीन दिवसीय प्री अप स्टेट शूंटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश भर के 1000 बच्चों ने सहभागिता करते अपना हुनर दिखाया । इसी प्रतियोगिता में मथुरा के बी एल पांडे ने भी सहभागिता करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल से 200 की जगह 251 स्कोर बनाकर स्टेट क्वालीफाई कर स्टेट में अपनी जगह बनाते हुए गोल्ड मेडल दिया गया । उसी क्रम में आज बी एल पांडे को बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश ने होटल निविशका इन बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड मथुरा में स्वागत किया गया । संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा यह मथुरा जनपद के लिए गौरव की बात है कि हमारे साथी छोटे भाई किसी प्रतियोगिता के अंदर गोल्ड मेडल जीत कर लाए हैं आज उसी का जश्न हम मना रहे हैं और प्रदेश में मथुरा का नाम रोशन इनके द्वारा किया गया है इसके लिए उनको हम सम्मानित कर रहे हैं यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है । गोल्ड मेडल लाने वाले बी एल पांडे ने गोल्ड मेडल मेरे बड़े बुजुर्ग और साथियों को समर्पित है जिनके सहयोग से मैं आज गोल्ड मेडल उनके लिए जीत कर लाया हूं आगे मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपने जनपद मथुरा का नाम देश में रोशन कर सकूं । समिति के महासचिव चंद्र मोहन दीक्षित ने कहा समिति से का प्रयास हमेशा से ही मथुरा के लिए कुछ अलग करने वाले लोगों बढ़ावा देकर उनका हौसला बढ़कर उनको सम्मानित करने का कार्य समय पर होता रहा है आज इसी क्रम में हम बी एल पांडे को भी सम्मानित कर रहे हैं । इस अवसर पर दीपक सारस्वत नरेंद्र दीक्षित दीपक वर्मा गौरव सक्सेना आदि मुख्य रूप से रहे शामिल ।

फोटो गोल्ड मेडल जीतने वाले बी एल पांडे को सम्मान करते हुए समिति संस्थापक विनोद दीक्षित दीपक सारस्वत चंद्र मोहन दीक्षित नरेंद्र दीक्षित व अन्य

वन महोत्सव के रूप में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्नमथुरा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
11/07/2025

वन महोत्सव के रूप में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

मथुरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आहूत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महानगर होली गेट मंडल में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल तुलसी बन, मोक्षधाम के पीछे भाजपाजनों और समाजसेवियों की सहभागिता से हरियाली से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि माँ के नाम एक वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण संरक्षण और मातृ वंदन दोनों भावों को एक साथ जीवंत कर रहे हैं। यह अभियान जनजागरूकता और प्रकृति से जुड़ाव का संदेश दे रहा है।
कार्यक्रम का संयोजन वार्ड संख्या 58 की पार्षद नीलम गुर्जर ने किया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा,वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, यह भावनात्मक जुड़ाव है। हम चाहते हैं कि हर नागरिक एक वृक्ष अपनी माता के नाम पर अवश्य लगाए।
कार्यक्रम का मीडिया समन्वय भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने अभियान के उद्देश्य और संदेश को जनसंचार माध्यमों तक पहुँचाने की भूमिका निभाई। अंत में पार्षद नीलम गुर्जर ने सभी अतिथियों और नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा एक पेड़ आपके हाथों से भी लगे यही हमारी सच्ची कामना है। वृक्षों की सेवा, माँ की सेवा के समान है। आइए इस हरियाली संकल्प में सहभागी बनें।

इस अवसर पर महानगर मंत्री कुंज बिहारी चतुर्वेदी, हेमंत खंडोली, नेहा पाठक, लोकेश तायल, बनवारी लाल अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नितिन चतुर्वेदी, सागर यादव, प्रीति अग्रवाल, मेघ श्याम महौर, राजेश महौर, संजय कश्यप, किशोरी बघेल एवं कंचन निषाद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

गुरु पूर्णिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री गौलोकधाम आश्रम में किया पूजनमथुरा। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता...
11/07/2025

गुरु पूर्णिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री गौलोकधाम आश्रम में किया पूजन

मथुरा। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कार्यकर्ताओं ने जयसिंहपुर स्थित श्री राधे बाबा गौलोकधाम आश्रम पहुंचकर परम पूज्य गुरुदेव श्री कन्हैयालाल महाराज जी का गुरुपूजन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस पावन अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव एवं विधान परिषद सदस्य ठा. ओमप्रकाश सिंह संजय शर्मा हरिओम शर्मा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा अनीश वर्मा मुनेश दीक्षित रजत जोशी नंदलाल भोला पंडित विशेष रूप से उपस्थित रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धापूर्वक परम श्रद्धेय महाराज जी के चरणों में पुष्प अर्पित किए तथा गुरु परंपरा के दिव्य मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
महाराज श्री ने अपने आशीर्वचनों में कहा
गुरु वही है जो अज्ञान से ज्ञान की ओर ले जाए, और जीवन को प्रकाश से भर दे। गुरु पूर्णिमा आत्मचिंतन और साधना का दिवस है।पूजन उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आश्रम परिसर भक्तिभाव से ओतप्रोत रहा, और चारों ओर गुरु महिमा के गान गूंजते रहे।

11/07/2025

OYO में प्रेमी के साथ जन्मदिन मना रही थी पत्नी अचानक पहुंच गया पति... पत्नी चप्पल उठाकर आधे कपड़ों में ही छत से कूदकर भागी

10/07/2025
श्री वामन भगवान् महोत्सव की तैयारियाँ तेज़, आयोजन समिति की बैठक सम्पन्नधार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना का संगम — श्री ...
06/07/2025

श्री वामन भगवान् महोत्सव की तैयारियाँ तेज़, आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न

धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना का संगम — श्री वामन भगवान महोत्सव की भव्य तैयारियाँ प्रारंभ

मथुरा । धर्म, परंपरा और सामाजिक समरसता के अद्भुत संगम श्री वामन भगवान महोत्सव समिति द्वारा आगामी 4 सितंबर को दिव्य एवं भव्य स्वरूप देने हेतु श्री बाल कृष्ण प्रभु मंदिर श्रीजी बाबा आश्रम, भूतेश्वर में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उत्साह और श्रद्धा का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
बैठक की अध्यक्षता भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामगोपाल शर्मा ने की।
बैठक में कार्यक्रम की प्रस्तावना समिति के संरक्षक संजय हरियाणा एवं समिति के महामंत्री अर्जुन पंडित ने प्रस्तुत की, जबकि आभार ज्ञापन समिति के संरक्षक संजय पिपरौनिया द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राम गोपाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वामन भगवान का यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, सांस्कृतिक जागरूकता का प्रतीक है। यह आयोजन सनातन परंपरा की गौरवगाथा को समाज के सामने लाने का माध्यम है। हमारी युवा पीढ़ी को इसकी भव्यता और महत्व से परिचित कराना ही हमारा उद्देश्य है।
समिति के संरक्षक संजय हरियाणा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वामन भगवान की शोभायात्रा को अधिक भव्य, अनुशासित और भक्तिपूर्ण बनाने हेतु समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। यह आयोजन जनमानस को जोड़ने का कार्य करेगा। वहीं उन्होंने जानकारी देते बताया समिति के अध्यक्ष श्याम शर्मा द्वारा आगामी बैठक में शोभा यात्रा के संयोजक एवं पदाधिकारी के गठन किया जाएगा।
संजय पिपरौनिया ने आभार ज्ञापन के दौरान कहा कि वामन भगवान महोत्सव हमारी संस्कृति और संस्कारों की जीवंत मिसाल है। समिति के सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग से यह आयोजन संभव हो रहा है।इस अवसर पर समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्याम शर्मा, आचार्य रमाकांत गोस्वामी, योगेश आभा, मनु ऋषि त्रिवेदी, डॉ. जमुना शर्मा, बंशी लाल शर्मा , विजय शर्मा,संजय शर्मा पाराशर, आशीष शर्मा, कुलदीप शास्त्री, पंकज चतुर्वेदी,बादल शर्मा, कुलदीप शर्मा , मुकुंद शर्मा,दाऊदयाल शर्मा, दयाल शर्मा,बनवारी लाल शर्मा, मधु लवानिया सीमा शर्मा रविकांत शर्मा डोमेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।बैठक में महोत्सव को ऐतिहासिक और जनभागीदारी से युक्त बनाने हेतु अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलिमथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर...
06/07/2025

भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा महानगर के सभी 12 मंडलों में राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मंडलों में विचार गोष्ठियों का आयोजन कर डॉ. मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को स्मरण किया। राधाकुंड एवं गोवर्धन मंडलों में आयोजित गोष्ठी में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के वर्तमान विधायक श्रीकांत शर्मा ने सहभागिता की। गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्रीकांत शर्मा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रतीक हैं। उन्होंने उस समय 'एक देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे' का उद्घोष किया, जब देश नाजुक दौर से गुजर रहा था। उनका बलिदान जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने के संघर्ष का प्रतीक बन गया। आज हम जिस एक भारत की बात करते हैं, उसकी नींव डॉ. मुखर्जी ने अपने चिंतन और बलिदान से रखी थी। हमें चाहिए कि हम अपने संगठन, समाज और राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा उसी भाव से निभाएं, जिस भावना से उन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए थे। इसी क्रम में भाजपा महानगर कार्यालय, जुबली पार्क में होली गेट मंडल द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष चेतन स्वरूप पाराशर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल एक महान शिक्षाविद् और प्रशासक थे, बल्कि वे भारतीय राजनीति के वो दीपस्तंभ थे जिन्होंने राष्ट्रवाद को एक नई दिशा दी। उनका जीवन हमें सिखाता है कि सिद्धांतों पर अडिग रहकर भी राष्ट्र की सेवा की जा सकती है। हमें उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए संगठन को मजबूत करना है और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए निरंतर कार्यरत रहना है। डॉ. मुखर्जी का सपना था कि भारत एक सशक्त, समरस और आत्मनिर्भर राष्ट्र बने — यही सपना अब हमारा संकल्प बनना चाहिए
वहीं मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए आत्ममंथन और संकल्प का अवसर है। आज का भारत जिन मूल्यों पर आगे बढ़ रहा है, उनमें उनका अद्वितीय योगदान है। उन्होंने देश की एकता के लिए जिस प्रकार प्राणों की आहुति दी, वह केवल इतिहास नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है। हम सभी को चाहिए कि उनके बताए मार्ग पर चलकर न केवल पार्टी को मजबूत करें, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सक्रिय भूमिका निभाएं। मीडिया के माध्यम से हमें जन-जन तक उनके विचार और योगदान को पहुंचाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ भी राष्ट्र के इन सच्चे नायकों को जान सकें और उनसे प्रेरणा ले सकें।
इस गोष्ठी में कार्यक्रम संयोजक रोहित शर्मा रहे, जबकि संचालन नितिन चतुर्वेदी ने किया।

इस अवसर पर पूर्व नगर महामंत्री होली गेट मंडल समन्वयक संजय शर्मा पूर्व महानगर उपाध्यक्ष योगेश आभा पार्षद विजय शर्मा पार्षद बालकिशन चतुर्वेदी श्याम शर्मा पार्षद तरुण सैनी कृष्णमणि सूबेदार राजेंद्र सिसोदिया ललित अग्रवाल विवेक शर्मा डॉ कृष्ण मोहन डॉ संतोष कुमार राजोरिया आशीष शर्मा अनिल गोला कृष्ण मुरारी सैनी ज्योति चतुर्वेदी आरती चतुर्वेदी गोविंद गोला प्रयागराज नाथ चतुर्वेदी अंकित चौधरी सुरेश पटेल अखिलेश गौतम आदि

Address

Madurai

Telephone

+916396005261

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News TODAY INDIA 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News TODAY INDIA 24:

Share

NEWS TODAY INDIA 24

आपकी खबरें, आप तक