06/07/2025
श्री वामन भगवान् महोत्सव की तैयारियाँ तेज़, आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक चेतना का संगम — श्री वामन भगवान महोत्सव की भव्य तैयारियाँ प्रारंभ
मथुरा । धर्म, परंपरा और सामाजिक समरसता के अद्भुत संगम श्री वामन भगवान महोत्सव समिति द्वारा आगामी 4 सितंबर को दिव्य एवं भव्य स्वरूप देने हेतु श्री बाल कृष्ण प्रभु मंदिर श्रीजी बाबा आश्रम, भूतेश्वर में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में उत्साह और श्रद्धा का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
बैठक की अध्यक्षता भगवान परशुराम शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामगोपाल शर्मा ने की।
बैठक में कार्यक्रम की प्रस्तावना समिति के संरक्षक संजय हरियाणा एवं समिति के महामंत्री अर्जुन पंडित ने प्रस्तुत की, जबकि आभार ज्ञापन समिति के संरक्षक संजय पिपरौनिया द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राम गोपाल शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वामन भगवान का यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, सांस्कृतिक जागरूकता का प्रतीक है। यह आयोजन सनातन परंपरा की गौरवगाथा को समाज के सामने लाने का माध्यम है। हमारी युवा पीढ़ी को इसकी भव्यता और महत्व से परिचित कराना ही हमारा उद्देश्य है।
समिति के संरक्षक संजय हरियाणा ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वामन भगवान की शोभायात्रा को अधिक भव्य, अनुशासित और भक्तिपूर्ण बनाने हेतु समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। यह आयोजन जनमानस को जोड़ने का कार्य करेगा। वहीं उन्होंने जानकारी देते बताया समिति के अध्यक्ष श्याम शर्मा द्वारा आगामी बैठक में शोभा यात्रा के संयोजक एवं पदाधिकारी के गठन किया जाएगा।
संजय पिपरौनिया ने आभार ज्ञापन के दौरान कहा कि वामन भगवान महोत्सव हमारी संस्कृति और संस्कारों की जीवंत मिसाल है। समिति के सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ, जिनके सहयोग से यह आयोजन संभव हो रहा है।इस अवसर पर समिति के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्याम शर्मा, आचार्य रमाकांत गोस्वामी, योगेश आभा, मनु ऋषि त्रिवेदी, डॉ. जमुना शर्मा, बंशी लाल शर्मा , विजय शर्मा,संजय शर्मा पाराशर, आशीष शर्मा, कुलदीप शास्त्री, पंकज चतुर्वेदी,बादल शर्मा, कुलदीप शर्मा , मुकुंद शर्मा,दाऊदयाल शर्मा, दयाल शर्मा,बनवारी लाल शर्मा, मधु लवानिया सीमा शर्मा रविकांत शर्मा डोमेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।बैठक में महोत्सव को ऐतिहासिक और जनभागीदारी से युक्त बनाने हेतु अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।