Antyodaya

Antyodaya अंत्योदय शब्द में संवेदना है, सहानभूति है, साधना और प्रमाणिकता के साथ- साथ उद्देश्य की स्पष्टता है ।

गोकाष्ठ उपयोग में लाएप्रदूषण भगाए , लकड़ी बचाए
24/02/2023

गोकाष्ठ उपयोग में लाए
प्रदूषण भगाए , लकड़ी बचाए

14/02/2023
पुण्यतिथि पर सादर नमन।
11/02/2023

पुण्यतिथि पर सादर नमन।

गौवंश से ऊर्जा
23/12/2022

गौवंश से ऊर्जा

स्नेही बंधुवर/भगनी ,आशा है आप सभी प्रभु कृपा से  परिवार सहित  स्वस्थ होंगे, आप सभी के  सहयोग से दीनदयाल धाम गौशाला समिति...
17/12/2022

स्नेही बंधुवर/भगनी ,

आशा है आप सभी प्रभु कृपा से परिवार सहित स्वस्थ होंगे, आप सभी के सहयोग से दीनदयाल धाम गौशाला समिति,फरह मथुरा द्वारा प्रकाशित अंत्योदय पत्रिका के विशेषांक अंक शीर्षक "स्वावलंबी भारत" का प्रकाशन हो चुका है ।

पत्रिका के आगामी अंक में संपादकीय मंडल द्वारा "गौवंश से ऊर्जा" शीर्षक पर लेख/स्टोरी/नवाचार आदि को प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया है । हम सभी जानते है आज गोवंश ऊर्जा उत्पादन का बहुत बड़ा साधन बन सकते है आज गोवंश के बाइप्रोड्क्टस (सह उत्पाद) को स्थानीय जरूरतों के अनुसार उपयोगी बनाए जाने और इस दिशा में शोध कार्यों को आगे बढ़ाये जाने की आवश्यकता है । इसी विषय को विस्तृत रूप से समाज के समक्ष रखने हेतु आपके द्वारा लिखित लेख/स्टोरी/नवाचार आदि को आप हमारे ईमेल deendayalantyodaya .com पर 30 दिसंबर तक भेज सकते है।

"गौवंश से ऊर्जा" एवं अन्य उपविषय:-
1. गौवंश से ग्रामीण विकास
2. गौवंश से रोजगार के अवसर
3.गौवंश एवं कृषि
4.गौवंश और विज्ञान
5.गौवंश और पर्यावरण

*फॉर्मेट* :
१. शब्द सीमा: ३५० से ५०० अधिकतम 3 पेज
२. फॉन्ट साइज: १२
३. फॉन्ट टाइप: कृति देव
४. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में टाइप
५.अपना फोटो एवं विषय संबंधित फोटो अवश्य मेल करे।

ऊर्जा के कई स्त्रोत है लेकिन प्रत्येक मे मौजूद अच्छाईयों और बुराईयों के बीच हमारे पास एक ऐसा संसाधन भी उपलब्ध है जो पूर्...
25/11/2022

ऊर्जा के कई स्त्रोत है लेकिन प्रत्येक मे मौजूद अच्छाईयों और बुराईयों के बीच हमारे पास एक ऐसा संसाधन भी उपलब्ध है जो पूर्णतया निरापद है वह संसाधन है-गौवंश !हमारे देश में उपलब्ध 22 करोड़ गौवंश हमारी उर्जा की तमाम जरूरतें पूरी करने में सक्षम है।

गोवंश ऊर्जा उत्पादन का बहुत बड़ा साधन बन सकते  है आज  गोवंश के बाइप्रोड्क्टस (सह उत्पाद) को स्थानीय जरूरतों के अनुसार उप...
20/11/2022

गोवंश ऊर्जा उत्पादन का बहुत बड़ा साधन बन सकते है आज गोवंश के बाइप्रोड्क्टस (सह उत्पाद) को स्थानीय जरूरतों के अनुसार उपयोगी बनाए जाने और इस दिशा में शोध कार्यों को आगे बढ़ाये जाने की आवश्यकता है ।

अंत्योदय "स्वावलंबी भारत विशेषांक" का गोपाष्टमी उत्सव के अवसर पर दीनदयाल धाम ,फरह मथुरा परिसर में विमोचन हुआ । आदरणीय वि...
03/11/2022

अंत्योदय "स्वावलंबी भारत विशेषांक" का गोपाष्टमी उत्सव के अवसर पर दीनदयाल धाम ,फरह मथुरा परिसर में विमोचन हुआ । आदरणीय विजय कौशल जी , केईएन राघवन अखिल भारतीय गौ प्रशिक्षण प्रमुख, खेमचंद्र जी एवं अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे । पत्रिका का संपादन डॉ अनुराग शर्मा जी द्वारा किया गया है । कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र नरवार जी द्वारा किया गया । प्रकाशक डॉ हेमेंद्र यादव कृते दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति द्वारा किया गया ।

गव्य-उद्यमी: आम तौर पर, उद्यमी शब्द उस पर लागू होता है जो बाज़ार में जगह बना कर उस उत्पाद या सेवा को प्रदान कर के नाम स्...
25/10/2022

गव्य-उद्यमी: आम तौर पर, उद्यमी शब्द उस पर लागू होता है जो बाज़ार में जगह बना कर उस उत्पाद या सेवा को प्रदान कर के नाम स्थापित करता है जो कि वर्तमान में अस्तित्व में नहीं है। उद्यमी बाज़ार में अवसर की पहचान करते हैं और अपने संसाधनों को प्रभावी ढंग से नियोजित करके ऐसे परिणाम से पूरा लाभ उठाते हैं जो एक क्षेत्र में वर्तमान विचारों को बदल देता है। गौ एवम गौशाला मैनेजमेंट से संबंधित विषयों का अध्ययन कर इस क्षेत्र में भी कैरियर बनाया जा सकता है । इस क्षेत्र में अनेक संभावनाएं मौजूद है ।

स्वरोजगार:  इस शब्द का अर्थ होता है स्वयं द्वारा शुरू किया गया कोई कार्य प्रतिदिन करना । जब हम खुद से शुरू कर किसी कार्य...
21/09/2022

स्वरोजगार: इस शब्द का अर्थ होता है स्वयं द्वारा शुरू किया गया कोई कार्य प्रतिदिन करना । जब हम खुद से शुरू कर किसी कार्य को आजीविका के लिए रोज करते है तो वह स्वरोजगार कहलाता है । स्वरोजगार के क्षेत्र जैसे छोटे पैमाने का फुटकर व्यापार,छोटे पैमाने की कृषि , डेरी, बागबानी, रेशम उत्पादन एवं ग्रामीण एवं कुटीर उद्योग जैसे हाथ से बुनना , चर्खा कातना, कपड़ो की सिलाई भी स्वरोजगार है । भारत को आत्मनिर्भर बनना है तो पहली सीढ़ी स्वरोजगार ही है । नौकरी करने वाले नही रोजगार देने वाले बने ।

जैविक खेती कृषि की वह विधि है जो संश्लेषित उर्वरकों एवं संश्लेषित कीटनाशकों के अप्रयोग या न्यूनतम प्रयोग पर आधारित है तथ...
15/09/2022

जैविक खेती कृषि की वह विधि है जो संश्लेषित उर्वरकों एवं संश्लेषित कीटनाशकों के अप्रयोग या न्यूनतम प्रयोग पर आधारित है तथा जो भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाये रखने के लिए फसल चक्र,हरी खाद, कंपोस्टआदि का प्रयोग करती है । अब हम रसायनिक खादों,जहरीले कीटनाशकों के उपयोग के स्थान पर,जैविक खादों एवं दवाइयों का उपयोग कर,अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते है जिससे भूमि, जल एवं वातावरण शुद्ध रहेगा और मनुष्य एवं प्रत्येक जीवधारी स्वस्थ रहेंगे ।

Address

Madurai

Telephone

+919837268292

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Antyodaya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Antyodaya:

Share

Category