Satyam Singh गुडडू निषाद Fatehpur

Satyam Singh गुडडू निषाद Fatehpur Interesting political power political power is the strong power between the God power

30/07/2025

💯💯💯💯💯💯

01/06/2025
🌾 ग्राम पंचायत  - सैदपुर भावी प्रधान प्रत्याशीरितेश कुमार निषाद📜 संकल्प पत्र – 2025-26प्रिय ग्रामवासियों,मैं, रितेश कुमा...
28/05/2025

🌾 ग्राम पंचायत - सैदपुर
भावी प्रधान प्रत्याशी
रितेश कुमार निषाद
📜 संकल्प पत्र – 2025-26
प्रिय ग्रामवासियों,

मैं, रितेश कुमार निषाद, ग्राम पंचायत का एक जिम्मेदार नागरिक होते हुए, पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए आपके आशीर्वाद और समर्थन के साथ उम्मीदवार बन रहा हूँ। मेरे लिए यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि ग्राम सेवा का संकल्प है।

मैं निम्नलिखित कार्यों को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता दूँगा:

🛤️ ग्राम विकास के संकल्प:
पक्की सड़कों का निर्माण – हर मजरे और टोले को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा।

साफ-सफाई एवं नाली व्यवस्था – गांव में नियमित सफाई, कूड़ा प्रबंधन और पक्की नालियों का निर्माण।

शुद्ध पेयजल – हर घर तक स्वच्छ पानी की सुविधा पहुँचाना, हैंडपंप व टंकी की मरम्मत और नई जल योजनाएँ।

सौर ऊर्जा एवं स्ट्रीट लाइट – गांव की गलियों में सौर लाइटें लगवाना ताकि रात में भी सुरक्षा बनी रहे।

हरित ग्राम योजना – वृक्षारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण की रक्षा करना।

📚 शिक्षा एवं युवा विकास:
विद्यालयों का सुधार – सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग, शौचालय और टीचर की उपस्थिति सुनिश्चित कराना।

डिजिटल शिक्षा केंद्र – युवाओं के लिए कंप्यूटर व कोचिंग सेंटर की व्यवस्था।

खेल मैदान और क्रीड़ा संसाधन – खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने हेतु सुविधाएँ उपलब्ध कराना।

👩‍⚕️ स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण:
स्वास्थ्य शिविर – नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक शिविर।

महिला समूह (SHG) का गठन – महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकारी योजनाओं से जोड़ना।

👨‍🌾 किसान और मजदूर हित:
कृषि यंत्र किराया केंद्र – छोटे किसानों को कम लागत में आधुनिक यंत्रों की सुविधा।

मनरेगा पारदर्शिता – मजदूरों को समय पर काम और पूरा भुगतान दिलाना।

🏛️ पारदर्शी शासन और जनसुनवाई:
साप्ताहिक जनसुनवाई – प्रधान हर रविवार गांव में मौजूद रहेगा आपकी समस्याओं को सुनने के लिए।

ऑनलाइन शिकायत समाधान प्रणाली – मोबाइल/व्हाट्सएप द्वारा शिकायत दर्ज करने की सुविधा।

🙏 अंतिम वचन:
मैं वादा नहीं, संकल्प करता हूँ कि अगर आप मुझे प्रधान पद की जिम्मेदारी देंगे, तो गांव के विकास में कोई कोताही नहीं होने दूँगा। आप सबका बेटा, भाई और सेवक बनकर ईमानदारी से कार्य करूँगा।

आपका अपना
रितेश कुमार निषाद
भावी प्रधान प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सैदपुर
📞 संपर्क: 9565346146

22/03/2025

Satyam Singh गुडडू निषाद Fatehpur Nishad Party

Address

Magarwara

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satyam Singh गुडडू निषाद Fatehpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satyam Singh गुडडू निषाद Fatehpur:

Share