Jamshed M2T

Jamshed M2T Alhamdulillah For Everything

बना चुका हूं मैं इश्क की दर्द की दवा ।
जिसको भी चाहिए वह मुझे राब्ता करें ।।
(5)

"शुक्रिया ❤️"71 हज़ार लोगों का साथ...ये सिर्फ़ एक संख्या नहीं,ये मेरा सफ़र है — आपके प्यार और भरोसे के साथ।मैंने बस अपने...
10/07/2025

"शुक्रिया ❤️"
71 हज़ार लोगों का साथ...
ये सिर्फ़ एक संख्या नहीं,
ये मेरा सफ़र है — आपके प्यार और भरोसे के साथ।

मैंने बस अपने जज़्बात लिखे,
और आप सबने उन्हें अपना बना लिया।
हर एक लाइक, कमेंट और फॉलो —
मेरे लिए किसी इनाम से कम नहीं।

"अल्हमदुलिल्लाह हर उस चीज़ के लिए
जो बिना मांगे मिल गई, और जो देर से मिली वो सबक बन गई।"

आज जो भी हूँ, आप सब की वजह से हूँ।
दिल से शुक्रगुज़ार हूँ —
हर उस शख्स का जो जुड़ा, रुका, और मेरे अल्फ़ाज़ों को महसूस किया।

10/07/2025

दंगल में छोटे से पहलवान ने मोटे तगड़े को धूल चटाई!!!

#कुश्ती

Jamshed M2T
10/07/2025

Jamshed M2T

09/07/2025

Jamaydih

जिसको जिसको आम खाना हो आ जाओ जल्दी-जल्दी
09/07/2025

जिसको जिसको आम खाना हो आ जाओ जल्दी-जल्दी

09/07/2025

मंजर पचुआकित्त मैं कुश्ती का महा दंगल दूर दूर से आए पहलवान !!!!🥰

#कुश्ती

08/07/2025

जावेद गनी पहलवान कश्मीर से आए मोटे तगड़े पहलवान को धुल चटा दी !!
#कुश्ती

**"बहुत दिनों बाद यारों की बैठक जमी है,वो पुराने दिन याद आ गए जब हर शाम साथ होती थी।ना कोई जल्दी थी, ना कोई टेंशन —बस चा...
08/07/2025

**"बहुत दिनों बाद यारों की बैठक जमी है,
वो पुराने दिन याद आ गए जब हर शाम साथ होती थी।
ना कोई जल्दी थी, ना कोई टेंशन —
बस चाय, बातें और मस्ती का आलम होता था।

अब सब अपनी-अपनी ज़िंदगी में उलझ गए हैं,
मुलाकातें कम हो गई हैं, पर मोहब्बत वही है।
आज फिर से वही हंसी, वही ठहाके लौट आए,
जैसे वक़्त ठहर गया हो कुछ पल के लिए।

वो चाय की प्याली, वो रोड किनारे होटल,
और हम — अपने ही अंदाज़ में, बेफिक्र।
ना स्टेटस की चिंता, ना लाइफ की दौड़,
बस दोस्ती का असली स्वाद।

दुनिया चाहे कितनी भी बदल जाए,
जब भी दोस्त साथ बैठें — वो पल खास हो जाते हैं।
क्योंकि यादें बनती हैं ऐसे ही सादे लेकिन सच्चे लम्हों से।**










"भांजी के साथ कुछ शरारती पल,हंसी के फव्वारे और मासूमियत का जल।नटखट सी मुस्कान, आंखों में चमक,इन लम्हों की मिठास ना जाए क...
08/07/2025

"भांजी के साथ कुछ शरारती पल,
हंसी के फव्वारे और मासूमियत का जल।
नटखट सी मुस्कान, आंखों में चमक,
इन लम्हों की मिठास ना जाए कभी थमक।
मस्ती की ये तस्वीर है दिल के बहुत करीब,
हर दिन हो ऐसा, बस यही है हमारी तलब।
कभी न रूके ये प्यार भरा कारवां,
मामा-भांजी की जोड़ी सबसे महान!"

08/07/2025

जावेद गनी पहलवान कश्मीर से आए और सारे पहलवानों को धूल चटा दिया !!!

#कुश्ती

07/07/2025

जावेद गनी ने मोटे तगड़े पहलवानों को धूल चटा दी !!!!

ये कहां का है कमेंट्स में बताओ
07/07/2025

ये कहां का है कमेंट्स में बताओ

Address

Mahagama
814154

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jamshed M2T posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share