KMC News

KMC News social media

18/10/2024

*सूत्रों से बड़ी खबर*

*BJP प्रत्याशियों की जुड़ी सूची की सूचना*

*नई दिल्ली :* झारखण्ड राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर BJP के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है सूचना है कि रात्रि के करीब 9:30 बजे तक जारी हो सकता है लिस्ट ।

18/10/2024

हिंदू स्वाभिमान यात्रा में जेडीयू, आरजेडी, लोजपा, कांग्रेस और कम्युनिस्ट दलों से जुड़े हिंदू भी बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।
यह यात्रा हिंदुओं के स्वाभिमान, सुरक्षा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है।
इस आंदोलन के जरिए सभी प्रतिभागी अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट हो रहे हैं।
यात्रा के बाद, ये लोग इस अभियान को गांव-गांव, गली-गली तक पहुंचाएंगे, ताकि हर हिंदू को अपनी पहचान और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके :_ गिरिराज सिंह

आज जम्मू कश्मीर के नव नियुक्त कांग्रेस विधायक दल के नेता सह झारखंड प्रभारी Ghulam Ahmad Mir  कांग्रेस भवन रांची में  ।
18/10/2024

आज जम्मू कश्मीर के नव नियुक्त कांग्रेस विधायक दल के नेता सह झारखंड प्रभारी Ghulam Ahmad Mir कांग्रेस भवन रांची में ।

18/10/2024

भाजपा एवं आजसू की संयुक्त प्रेसवार्ता, प्रदेश कार्यालय रांची।

उमाकांत रजक ने आजसू पार्टी से दिया इस्तीफा आज झामुमो में होंगे शामिल, चन्दनक्यारी से लड़ेंगे चुनाव !!नेता प्रतिपक्ष अमर क...
18/10/2024

उमाकांत रजक ने आजसू पार्टी से दिया इस्तीफा
आज झामुमो में होंगे शामिल, चन्दनक्यारी से लड़ेंगे चुनाव !!
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी से होगी चुनावी टक्कर

*मेहरमा:-* चौरा में आयोजित अखंड हरि कीर्तन में शामिल हुए कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय ...
18/08/2024

*मेहरमा:-* चौरा में आयोजित अखंड हरि कीर्तन में शामिल हुए कृषि पशुपालन व सहकारिता मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह।

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाइ सोरेन का भावुक बयान जोहार साथियों,आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे हों...
18/08/2024

पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाइ सोरेन का भावुक बयान

जोहार साथियों,

आज समाचार देखने के बाद, आप सभी के मन में कई सवाल उमड़ रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या हुआ, जिसने कोल्हान के एक छोटे से गांव में रहने वाले एक गरीब किसान के बेटे को इस मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया।

अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत में औद्योगिक घरानों के खिलाफ मजदूरों की आवाज उठाने से लेकर झारखंड आंदोलन तक, मैंने हमेशा जन-सरोकार की राजनीति की है। राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, गरीबों, मजदूरों, छात्रों एवं पिछड़े तबके के लोगों को उनका अधिकार दिलवाने का प्रयास करता रहा हूं। किसी भी पद पर रहा अथवा नहीं, लेकिन हर पल जनता के लिए उपलब्ध रहा, उन लोगों के मुद्दे उठाता रहा, जिन्होंने झारखंड राज्य के साथ, अपने बेहतर भविष्य के सपने देखे थे।

इसी बीच, 31 जनवरी को, एक अभूतपूर्व घटनाक्रम के बाद, इंडिया गठबंधन ने मुझे झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की सेवा करने के लिए चुना। अपने कार्यकाल के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन (3 जुलाई) तक, मैंने पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ राज्य के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। इस दौरान हमने जनहित में कई फैसले लिए और हमेशा की तरह, हर किसी के लिए सदैव उपलब्ध रहा। बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों एवं समाज के हर तबके तथा राज्य के हर व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए हमने जो निर्णय लिए, उसका मूल्यांकन राज्य की जनता करेगी।

जब सत्ता मिली, तब बाबा तिलका मांझी, भगवान बिरसा मुंडा और सिदो-कान्हू जैसे वीरों को नमन कर राज्य की सेवा करने का संकल्प लिया था। झारखंड का बच्चा- बच्चा जनता है कि अपने कार्यकाल के दौरान, मैंने कभी भी, किसी के साथ ना गलत किया, ना होने दिया।

इसी बीच, हूल दिवस के अगले दिन, मुझे पता चला कि अगले दो दिनों के मेरे सभी कार्यक्रमों को पार्टी नेतृत्व द्वारा स्थगित करवा दिया गया है। इसमें एक सार्वजनिक कार्यक्रम दुमका में था, जबकि दूसरा कार्यक्रम पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण करने का था। पूछने पर पता चला कि गठबंधन द्वारा 3 जुलाई को विधायक दल की एक बैठक बुलाई गई है, तब तक आप सीएम के तौर पर किसी कार्यक्रम में नहीं जा सकते।

क्या लोकतंत्र में इस से अपमानजनक कुछ हो सकता है कि एक मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को कोई अन्य व्यक्ति रद्द करवा दे? अपमान का यह कड़वा घूंट पीने के बावजूद मैंने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण सुबह है, जबकि दोपहर में विधायक दल की बैठक होगी, तो वहां से होते हुए मैं उसमें शामिल हो जाऊंगा। लेकिन, उधर से साफ इंकार कर दिया गया।

पिछले चार दशकों के अपने बेदाग राजनैतिक सफर में, मैं पहली बार, भीतर से टूट गया। समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। दो दिन तक, चुपचाप बैठ कर आत्म-मंथन करता रहा, पूरे घटनाक्रम में अपनी गलती तलाशता रहा। सत्ता का लोभ रत्ती भर भी नहीं था, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी इस चोट को मैं किसे दिखाता? अपनों द्वारा दिए गए दर्द को कहां जाहिर करता?

जब वर्षों से पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं हो रही है, और एकतरफा आदेश पारित किए जाते हैं, तो फिर किस से पास जाकर अपनी तकलीफ बताता? इस पार्टी में मेरी गिनती वरिष्ठ सदस्यों में होती है, बाकी लोग जूनियर हैं, और मुझ से सीनियर सुप्रीमो जो हैं, वे अब स्वास्थ्य की वजह से राजनीति में सक्रिय नहीं हैं, फिर मेरे पास क्या विकल्प था? अगर वे सक्रिय होते, तो शायद अलग हालात होते।

कहने को तो विधायक दल की बैठक बुलाने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है, लेकिन मुझे बैठक का एजेंडा तक नहीं बताया गया था। बैठक के दौरान मुझ से इस्तीफा मांगा गया। मैं आश्चर्यचकित था, लेकिन मुझे सत्ता का मोह नहीं था, इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी चोट से दिल भावुक था।

पिछले तीन दिनों से हो रहे अपमानजनक व्यवहार से भावुक होकर मैं आंसुओं को संभालने में लगा था, लेकिन उन्हें सिर्फ कुर्सी से मतलब था। मुझे ऐसा लगा, मानो उस पार्टी में मेरा कोई वजूद ही नहीं है, कोई अस्तित्व ही नहीं है, जिस पार्टी के लिए हम ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। इस बीच कई ऐसी अपमानजनक घटनाएं हुईं, जिसका जिक्र फिलहाल नहीं करना चाहता। इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया।

मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि - "आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।" इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे। पहला, राजनीति से सन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना।

उस दिन से लेकर आज तक, तथा आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक, इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।

एक बात और, यह मेरा निजी संघर्ष है इसलिए इसमें पार्टी के किसी सदस्य को शामिल करने अथवा संगठन को किसी प्रकार की क्षति पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं है। जिस पार्टी को हमने अपने खून-पसीने से सींचा है, उसका नुकसान करने के बारे में तो कभी सोच भी नहीं सकते। लेकिन, हालात ऐसे बना दिए गए हैं कि...

आपका,
चम्पाई सोरेन

लालमटिया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत,मृतक  मेहरमा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के मिस्त्री मो...
18/08/2024

लालमटिया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की हुई मौत,मृतक मेहरमा थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के मिस्त्री मो फानो बताया जा रहा है।

18/08/2024

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम राजा भीठा में सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह

आज कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खरीफ कर्मशाला कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्रीमती Dipik...
13/08/2024

आज कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय खरीफ कर्मशाला कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्रीमती Dipika Pandey Singh जी शामिल हुईं। इस मौके पर किसानों से जुड़े एफपीओ पोर्टल और झारखंड मिलेट मिशन पोर्टल का शुभारंभ किया। कृषि मंत्रालय का उद्देश्य है एफ़पीओ और मिलेट मिशन का तहत किसानों को 100 करोड़ रुपयों का वितरण।

इस कार्यक्रम में माननीय मंत्री महोदया ने सांकेतिक रूप से एक एफपीओ को 15 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया।

10/08/2024

Address

Mahagama
Mahagama
814154

Telephone

+919973003600

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KMC News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to KMC News:

Share