Alpha India

Alpha India Clean Jharkhand
Green Jharkhand

10/09/2025
08/09/2025

नेपाल सरकार की ओर से कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर रोक लगाए जाने के बाद सोमवार को राजधानी काठमांडू घाटी सहित देश भर के कई शहरों में गुस्साए युवा विरोध प्रदर्शन करते हुए नेपाल की संसद में घुस गए। इस दौरान पुलिस की गोलीबारी में कम से कम 10 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री केपी ओली की सरकार ने चार सितंबर को फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, रेडिट और X जैसे 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया था।

08/09/2025

व्हाट्सएप उपयोगकर्ता सर्विस एक्सेस करने में दिक्कतों की लगातार रिपोर्ट कर रहे हैं. ऐप और वेबसाइट पर खराबी होने पर वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, यूजर्स को दोपहर करीब 1:10 बजे से समस्या शुरू होने लगी. दोपहर 1:55 बजे तक डाउनडिटेक्टर पर लगभग 290 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. इन रिपोर्ट्स में 54% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन, 22% को ऐप और 24% को वेबसाइट में प्रोब्लम हो रही है. WhatsApp उपयोगकर्ता ने X प्लेटफॉर्म पर सेवा में बाधा की शिकायत की है. उन्होंने पोस्ट में पूछा है कि क्या दूसरे लोगों को भी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, व्हाट्सएप या इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की कंपनी Meta ने अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है

*प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आपने छत पर सोलर लगवाए।*ओर ये लगवाने से आपका बिजली बिल जीरो ह...
08/09/2025

*प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आपने छत पर सोलर लगवाए।*
ओर ये लगवाने से आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा
जिनके घर में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है वहीं 9570100701 संपर्क करें।

01/09/2025

दिल्ली-एनसीआर में रात के करीब 12 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। इस झटके से दिल्ली-एनसीआर में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। अफगानिस्तान में भूकंप से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है.

29/08/2025

*प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आपने छत पर सोलर लगवाए।*
ओर ये लगवाने से आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा
जिनके घर में स्मार्ट मीटर लगा हुआ है वहीं 9570100701 पर संपर्क करें।

23/08/2025

स्वर्णरेखा एवं खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर, सतर्क रहें सुरक्षित रहें
---------------------------------

Subernarekha River (At Mango Bridge Site)

Danger Level- 121.50 metre
Present Level- 122.48 metre

Kharkai River (At Adityapur Bridge Site)

Danger Level- 129 metre
Present Level- 131.60 metre

23/08/2025

बिहार में राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में दिखेगी सियासी ताकत, 26 को प्रियंका गांधी और 27 को एम.के. स्टालिन होंगे शामिल.

23/08/2025

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है जबकि इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को प्रत्याशी घोषित किया है. 9 सितंबर को वोटिंग होगी, सियासी समीकरण क्या कहते हैं, इस पोस्ट से समझिए. देश में अभी कुल 790 सांसदों की सीट है. जिसमें चार राज्यसभा की सीटें खाली हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा सीट भी खाली है! ऐसे में जीतेगा कौन?

392 सांसद जिसको वोट देंगे वो जीतेगा,
NDA के पास लोकसभा में 293 सदस्य हैं
जबकि राज्यसभा में NDA के 129 सांसद हैं
कुल सांसदों की संख्या= NDA 422 सांसद हैं

22/08/2025

किसका किसका फोन का डायल सिस्टम चेंज हुआ है बताये ?

Address

Mahagama

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Alpha India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share