
18/09/2023
#महराजगंज:विवेक कुमार मिश्रा बने राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा जिला प्रभारी
आज दिनांक 17/09/23 को राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी मोनू प्रजापति के द्वारा विवेक कुमार मिश्र को महराजगंज जिले के जिला प्रभारी नियुक्त गया है जिसको लेकर विवेक मिश्र जी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ उठी उनके समर्थकों द्वारा जिला प्रभारी जी को मिठाई खिला कर खुशी मनाई एवम् समस्त लोगो द्वारा बधाई दिया गया एवम् जिला प्रभारी द्वारा यह वचन दिया गया की महराजगंज जनपद वासियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर आप लोग को किसी भी सहायता की आवश्यकता हो तो कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर समस्त लोगो ने जिला प्रभारी जी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी , मोनू प्रजापति मंडल प्रभारी, विधायक प्रतनिधि नौतनवा मस्तु पांडे, जिला अध्यक्ष अर्जून यादव, गया प्रजापति, सुधीराम शर्मा, रामु पासवान, श्याममिलन वर्मा, अभिनव विश्वकर्मा आदि लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए