R.महराजगंज

  • Home
  • R.महराजगंज

R.महराजगंज Asish kumar gupta, electronic media reporter (express news ,maharajganj)

 #महराजगंज:विवेक कुमार मिश्रा बने राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा जिला प्रभारी  आज दिनांक 17/09/23 को  राष्ट्रीय योगी से...
18/09/2023

#महराजगंज:विवेक कुमार मिश्रा बने राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा जिला प्रभारी

आज दिनांक 17/09/23 को राष्ट्रीय योगी सेना युवा मोर्चा के मंडल प्रभारी मोनू प्रजापति के द्वारा विवेक कुमार मिश्र को महराजगंज जिले के जिला प्रभारी नियुक्त गया है जिसको लेकर विवेक मिश्र जी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ उठी उनके समर्थकों द्वारा जिला प्रभारी जी को मिठाई खिला कर खुशी मनाई एवम् समस्त लोगो द्वारा बधाई दिया गया एवम् जिला प्रभारी द्वारा यह वचन दिया गया की महराजगंज जनपद वासियों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अगर आप लोग को किसी भी सहायता की आवश्यकता हो तो कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर समस्त लोगो ने जिला प्रभारी जी को बधाई एवम शुभकामनाएं दी , मोनू प्रजापति मंडल प्रभारी, विधायक प्रतनिधि नौतनवा मस्तु पांडे, जिला अध्यक्ष अर्जून यादव, गया प्रजापति, सुधीराम शर्मा, रामु पासवान, श्याममिलन वर्मा, अभिनव विश्वकर्मा आदि लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए

17/09/2023

#महराजगंज:आज प्रधानमंत्री भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती पर विश्वकर्मा ऋण योजना का करेंगे शुभारंभ कामगारों को मिलेगा लाभ

16/09/2023

#महराजगंज:गरीब की जमीन पर कब्जा किये बैठे है भू माफिया न्याय पाने के लिए दर-बदर भटक रहा है युवक

07/09/2023

#महराजगंज जिला के कोल्हूई थाना पर धूमधाम से मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनमोहक सजावट ने जीता सबका मन कीर्तन मंडली का हुआ आयोजन

फर्जी अस्पतालों पर शिकंजा : महराजगंज जिले के बृजमनगंज स्थित संजीवनी अस्पताल सील , नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ...
26/08/2023

फर्जी अस्पतालों पर शिकंजा :

महराजगंज जिले के बृजमनगंज स्थित संजीवनी अस्पताल सील , नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने की कार्यवाही , विगत दिनों से सुर्खियों में बना था अस्पताल

 #महराजगंज :  #एसएसबी खैराघट को मिली  #बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में  #तस्करी का सामान  #बरामदमहराजगंज: 66 वी बटालियन खैरा...
17/08/2023

#महराजगंज : #एसएसबी खैराघट को मिली #बड़ी कामयाबी भारी मात्रा में #तस्करी का सामान #बरामद

महराजगंज: 66 वी बटालियन खैराघाट के सहायक कमांडेट सुबीर घोष के नेतृत्व में तस्करी के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज एसएसबी टीम पकदंडियों पर गस्त के दौरान नेपाल तस्करी के लिए जा रहे एक पिकप पर लदी 50 बोरी चावल के साथ तीन ब्यक्तियों को पकड़ कर कस्टम नौतनवा को सुपुर्द कर दिया तो वही नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहे दो मोटरसाइकिल और एक साइकिल पर लदी 16 बोरी यूरिया खाद के साथ तीन लोगों को पकड़ कर कष्टम नौतनवा को सुपुर्द कर दिया वही एसएसबी द्वारा किये गए कार्यवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। बरामदगी करने वाले टीम में एसएसबी के सहायक कमांडेट- सुबीर घोष,एसआई-बृजमोहन, हेड कॉन्स्टेबल-प्रदीप प्रधान,कास्टेबल-सुग्रीव वर्मा ,दुर्गेश, मोनिब, सुदीप, भारी संख्या में एसएसबी के जवान मौजूद थे।

 #महराजगंज : न्याय पालिका और कार्य पालिका का आदेश जब एक तो आधिकारी क्यों उड़ा रहे दो माह से न्यायालय के आदेश की धज्जियां...
02/08/2023

#महराजगंज : न्याय पालिका और कार्य पालिका का आदेश जब एक तो आधिकारी क्यों उड़ा रहे दो माह से न्यायालय के आदेश की धज्जियां

एडीएम न्यायलय ने स्टे खारिज कर एसडीएम न्यायलय के आदेश को किया बहाल

2 जुलाई पर मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिक़ायत करने के बाद 31 जुलाई को एसडीएम फरेंदा ने di कार्यवाही करने का आदेश

#महराजगंज l जिले के उपनगर कोल्हुई मे विगत वर्षो से खलिहान की जमीन पर मा0 हाई कोर्ट के आदेश पर मा0 न्यायलय एडीएम महराजगंज ने रोक लगा दिया था जिसके पहल स्वरूप 1 जून वर्ष 2023 को एसडीएम के आदेश को बहाल करते हुए बीते दिन मंगलवार को तहसीदार फरेंदा पोर्टल पर शिकायत का जब आख्या प्रेषित किया तो याचिकाकर्ता बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खा ने मीडिया के लोगों को बताया की जीत हमेशा न्याय की होती है जबकि हल्का लेखपाल व कानूनगो की टीम ने आराजी नम्बर 136 रकबा 0.239 हेक्टेयर मे एक विशाल मदरसा को एक सप्ताह के अंदर खाली करने का आदेश पारित किया है , जिसको राजस्व टीम ने आज रिसीब करा कर एक सप्ताह के अन्दर खाली करने का तहसीदार के आदेश को रिसिब कराकर तहसीदर को सुपूर्द कर दिया l

*साइबर ठगी के मामले में महाराष्ट्र पुलिस पहुची महराजगंज जिले के थाना नौतनवा* *ठगी करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए दी...
02/08/2023

*साइबर ठगी के मामले में महाराष्ट्र पुलिस पहुची महराजगंज जिले के थाना नौतनवा*

*ठगी करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए दी जा रही दविश*

*नौतनवां पुलिस की मदद से अड्डा बाजार में दो से तीन स्थानों पर दबिश लाटरी के दो लाख रुपये की ठगी के एक मामले को लेकर मुंबई पुलिस बीते दिन मंगलवार को नौतनवां थाने पर पहुंच कर जांच प्रताल में जुट गईं । और अभी तक नौतनवा पुलिस की मदद से दविश दे रही है । सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौतनवा पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के हाथ अभी भी है खाली*

 #महराजगंज:कोल्हुई पुलिस औऱ एसएसबी जोगियाबारी को मिली बड़ी कामयाबी तस्करी के लिए नेपाल ले जाया जा रहा खदान को दबोचाट्रक प...
24/07/2023

#महराजगंज:कोल्हुई पुलिस औऱ एसएसबी जोगियाबारी को मिली बड़ी कामयाबी तस्करी के लिए नेपाल ले जाया जा रहा खदान को दबोचा

ट्रक पर लदा चावल समेत ट्रक को किया गया सीज

''प्रेस से मिलिए,, कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कैबिनेट मंत्री संजय निषादआज दिनांक 20 जुलाई 2023  को प्रेस क्लब ऑफ महराजगं...
20/07/2023

''प्रेस से मिलिए,, कार्यक्रम में शिरकत करेंगे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के तत्वावधान में निरिक्षण भवन सिचाई महराजगंज में अध्यक्ष अशीष कुमार शुक्ल के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रेस क्लब आफ महराजगंज के विकास हेतु बड़ी संख्या में नई सदस्यों को जोड़ा गया । साथ ही संगठन के कुशल संचालन के लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलने पर सहमति बनी। इसके साथ ही संगठन के नेतृत्व में प्रेस से मिलिये कार्यक्रम की रूप रेखा तय हुई । प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में समाज और सरकार के मानिंद लोगो को जोड़ा जाना तय हुआ। इसी क्रम में 21 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ संजय निषाद ''प्रेस से मिलिए,, शामिल होंगे। प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज के सभी सदस्यों व पत्रकार बंधुओ से अपील की गई कि वो भी इस कार्यक्रम में समय से पहुंचे। प्रेस क्लब ऑफ महराजगंज इस बैठक में उपाध्यक्ष बृजेश गुप्ता महामंत्री ब्रजेश पाण्डेय संयुक्त मंत्री आशीष सोनी कोषाध्यक्ष ओंकार शुक्ल अनुज संगठन मंत्री अंगद शर्मा कार्यकारिणी सदस्य रमेश यादव, अभिषेक श्रीवास्तव आदि लोग शामिल हुए। जबकि इस बैठक मे सहयोगी के रूप में आजतक के पत्रकार अमितेश त्रिपाठी व साधना न्यूज के पत्रकार राजेश पाण्डेय भी मौजूद रहे ।

कोल्हूई पुलिस व एसएसबी ने 60 बोरी यूरिया किया बरामद तस्करों में मचा हड़कंपमहराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोल्ह...
11/07/2023

कोल्हूई पुलिस व एसएसबी ने 60 बोरी यूरिया किया बरामद तस्करों में मचा हड़कंप

महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर स्थित कोल्हुई थाना क्षेत्र के सोनपिपरी गांव में मुखबीर की सूचना पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने चौकी इंचार्ज रमेशपुरी व एसएसबी उपनिरीक्षक तेजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गांव में छापेमारी किया जिसमें एक स्थान पर रखा लावारिस 60 बोरी यूरिया खाद बरामद किया वही बरामद यूरिया खाद को पुलिस व एसएसबी ने कस्टम नौतनवा को सुपुर्द किया। इस मौके पर का0 अभिषेक पासवान, का0 नीरज दुबे,का0 कपिलदेव,का0 समशेर सिंह, का0 अनूप सिंह, का0 संजीव साहू मौजूद रहे ।

04/07/2023

#महराजगंज:कोल्हूई थाना क्षेत्र के नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ के आरोप में एक्सडवा के डॉक्टर पर एस सी एस टी एवम पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा हुआ दर्ज देखे क्या बोले सीओ अनुज कुमार सिंह

Address


Telephone

+919129100845

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R.महराजगंज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to R.महराजगंज:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share