Rapti Darpan

Rapti Darpan Hindi Weekly Newspaper

मुख्यमंत्री ने किया जनपद महराजगंज में लगभग लोकार्पण लगभग  654 करोड़ की 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास  मु...
05/04/2025

मुख्यमंत्री ने किया जनपद महराजगंज में लगभग लोकार्पण लगभग 654 करोड़ की 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने जनपद के महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजना रोहिन बैराज का किया उद्घाटन

65 ग्रामों के 16000 से अधिक किसान होंगे लाभान्वित

पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत प्रत्येक क्षेत्र में छू रहा बुलंदियां: मुख्यमंत्री

वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने से जमीनों की लूट होगी बंद: मुख्यमंत्री

(संवाददाता)

महराजगंज। जनपद भ्रमण के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा 148 करोड़ रुपए की लागत से तैयार रोहिन बैराज सहित लगभग 654 करोड़ रू0 की 629 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री ने कहा कि बांसतीय नवरात्रि के अष्टम दिवस पर रोहिण बैराज सहित लगभग 654 करोड़ की 629 परियोजनाओं को महाराजगंज के लोगों को समर्पित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज देश नए भारत का दर्शन कर रहा है। वह भारत जो बिना भेदभाव के सबको योजनाओं का लाभ देता है। पिछले 10 वर्षों में मोदी जी ने देश का कायाकल्प किया है। आज भारत प्रत्येक क्षेत्र में विकास की नई बुलंदियों को छू रहा है। 10 वर्ष पहले भारत दुनिया की 11वीं अर्थव्यवस्था था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। जो काम पिछले 70–72 वर्षों में नहीं हुआ, उसे मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में संभव करके दिखाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश में बड़े-बड़े हाईवे बन रहे हैं, रेल लाइनें बिछ रही हैं। महाराजगंज में भी एक ड्राई पोर्ट भारत–नेपाल सीमा पर सोनौली में बन रहा है। साथ ही महराजगंज मुख्यालय भी रेल लाइन से जुड़ने जा रहा है, जिससे इस जनपद को विकास के नए अवसर प्राप्त होंगे। एक ओर देश में मेट्रो, वॉटर वे, रोपवे आदि विकास के कार्य युद्ध स्तर पर हो रहे हैं, तो दूसरी ओर लोक कल्याणकारी योजनाओं को भी प्राथमिकता के साथ सरकार आगे बढ़ा रही है। 80 करोड़ से अधिक लोग मुफ्त राशन पा रहे हैं, 50 करोड़ से अधिक लोगों को 05 लख रुपए प्रति वर्ष का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है, 10 करोड़ घरों में उज्ज्वला का कनेक्शन दिया गया है, तो चार करोड़ से अधिक नए आवास बनाए गए हैं। हर घर बिजली के बाद अब हर घर नल की योजना भी साकार होने जा रही है। इतना ही नहीं बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर और 500 वर्षों के इंतजार को समाप्त कर रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कराकर उन्होंने दिखाया है कि किस तरह विकास और विरासत साथ-साथ चल सकते हैं। अब तो महाकुंभ के आयोजन को देखकर पूरी दुनिया आश्चर्यचकित रह गई है, जहां 66 करोड लोगों ने जो है दिव्य स्नान किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की पिछले 08 वर्षों की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पिछले 70 वर्षों में उत्तर प्रदेश देश की सातवीं अर्थव्यवस्था बन रहा, लेकिन केवल पिछले 08 वर्षों में हमने उत्तर प्रदेश को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाकर दिखाया है। 56 लाख गरीबों को मकान दिया है, वनटांगिया ग्रामों को मान्यता दी गई, मुसहर, वनटांगिया, कोल, सहरिया आदि जनजातियों को विभिन्न योजनाओं से शत–प्रतिशत संतृप्त किया गया है। अब प्रदेश में कोई भूखा नहीं मारता है। 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन और 10 करोड लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी हमारी सरकार दे रही है। पिछले 8 वर्ष में प्रदेश सरकार ने 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की है 14 लाख किसानों के प्राइवेट बिजली कनेक्शन को मुफ्त किया गया है। हमारी सरकार मुख्यमंत्री कंपोजिट विद्यालय बना रही है, जहां प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की सुविधा छात्रों को प्राप्त होगी। आगे इसको प्रत्येक विधानसभा और विकासखंड क्षेत्र में भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तम शिक्षा, बेटी की सुरक्षा, व्यापारियों का सम्मान और अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए डबल इंजन सरकार पूरी मजबूती से कार्य कर रही है। रोहिन बैराज उसी का मूर्त रूप है। अन्नदाता पिछली सरकारों एजेंडे में नहीं था, इसीलिए किसान आत्महत्या करते थे। आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित हैं, जिनका पूरा लाभ किसानों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के पास भी यह सारे कार्य करने के अवसर मौजूद थे। लेकिन उनके पास अपने परिवारों का पेट भरने से ही फुर्सत नहीं थी।
मुख्यमंत्री ने रोहिन बैराज के लाभों की चर्चा करते हुए कहा कि रोहिन बैराज में एक बेहतरीन वाटर बॉडी बनने की असीम संभावनाएं हैं, जिससे पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि बैराज के अभाव में बरसात में किसान बाढ़ से तबाह होता था और गर्मी में पानी के लिए तरसता था। लेकिन इस बैराज के बन जाने से अब दोनों समस्याएं दूर हो जाएंगी। मा. मुख्यमत्री ने बैराज का नामकरण स्थानीय देवी बनेलिया माता के नाम पर करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे बैराज को क्षेत्र को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने महाव नाले की सफाई की भी चर्चा की और कहा की पहले महाव में उफान के कारण लगातार आसपास के गांव जलप्लावित होते रहते थे, किंतु हमारी सरकार ने वन विभाग और सिंचाई विभाग के बीच समन्वय कराते हुए नाले की सफाई का कार्य पूर्ण कराया, जिससे जलप्लावन की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो गई। मा. मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 2017 से पूर्व जनपद में एक भी फोरलेन नहीं था लेकिन अब यहां पर फोरलेन की बाढ़ आ गई है। महाराजगंज में अपनी क्षेत्र में विकास के कार्य हो रहे हैं। अब न तो महाराजगंज पिछड़ा हुआ जिला है और ना ही उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य। सीएम युवा उद्यमी अभियान में जनपद के प्रथम स्थान प्राप्त करने की सराहना करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि जिला प्रशासन और अधिक युवा उद्यमियों को योजना का लाभ दिलाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इन युवा उद्यमियों को अपने घरों पर आमंत्रित कर उनसे इन उद्यमियों के अनुभवों को साझा करने और नए विचारों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया।
पिछली सरकारों पर चोट करते हुए कहा कि पिछली सरकारें एक जनपद एक माफिया पालती थीं। लेकिन हमारी सरकार में माफिया की जगह मेडिकल कॉलेज ने ले लिया है। प्रत्येक जनपद में हम एक मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं। महाराजगंज में भी एक मेडिकल कॉलेज खोला गया है, जिससे यहां चिकित्सा और स्वास्थ्य की व्यवस्था और अधिक बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 08 वर्षों में प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है।अब किसी दंगाई की हिम्मत नहीं होती है वह त्योहार और पर्वों में बाधा उत्पन्न कर सके।
मुख्यमंत्री ने वक्फ़ संशोधन विधेयक की चर्चा करते हुए कहा कि वक्फ विधेयक संसद के दोनों सदनों से पास हो गया है। अब वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीनों पर कोई डकैती नहीं डाल सकता। सार्वजनिक संपत्ति का उपयोग अब जनहित के कार्यों में होगा, ना कि वक्फ बोर्ड के नाम पर चंद लोगों के लूट और खसोट के लिए। उन्होंने जीरो पावर्टी अभियान के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जीरो पॉवर्टी के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने जा रही है, जिससे प्रदेश अगले 03 वर्षों में गरीबी का पूर्ण उन्मूलन करते हुए एक समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित होगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने मा. मुख्यमंत्री का जनपद आगमन पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोहन बैराज का प्रकरण 2004 से लंबे था लेकिन मुख्यमंत्री जी के प्रयास से क्षेत्र को पहले महाव नाले की बाढ़ से मुक्ति मिली, तो आज रोहिन बैराज के उद्घाटन के साथ क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा और बाढ़ से सुरक्षा दोनों प्राप्त हुई है। कहा कि आज महाराजगंज रेलवे से तो जुड़ ही रहा है। यहां पर केंद्रीय विद्यालय भी शुरू हो चुका है। साथ ही हाईवे का पूरा जाल बिछाया जा रहा है। यह सब केंद्र और प्रदेश की सरकारों के सतत प्रयास का परिणाम है। उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकाल कर पिछले 8 वर्षों में विकास का प्रतिमान बनकर उभरा है।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश और जनपद में कानून का राज है। इसीलिए बहू बेटियां रात के 12:00 बजे भी सुरक्षित महसूस करती हैं। उन्होंने रोहिन बैराज की चर्चा करते हुए कहा यह बैराज एक नई जल क्रांति की शुरुआत है। यह परियोजना केवल पानी का प्रवाह नहीं है बल्कि खुशहाली, आत्मनिर्भरता व ग्रामीण समृद्धि का प्रतीक है। इस बैराज का निर्माण आदरणीय मुख्यमंत्री के वाटर विजन का परिणाम है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए मा. विधायक नौतनवां ने मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा क्षेत्र को इतनी बड़ी सौगात देने के लिए धन्यवाद दिया।
इससे पूर्व मा. मुख्यमंत्री ने पूजन अर्चन कर और नारियल फोड़कर कर बैराज का उद्घाटन किया। उन्होंने बटन दबाकर बैराज से निकली नहर में जल का प्रवाह किया। इस अवसर पर उन्होंने सिंचाई विभाग की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया और विभिन्न स्टालों पर कक्षा 01 में प्रवेश लेने वाली स्कूली बच्चियों को यूनिफॉर्म किट का वितरण किया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत भी बच्चियों को बेबी किट दिया। मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा दो बच्चियों का अन्नप्रासन और धात्री माताओं की गोदभराई की। मा. मुख्यमंत्री ने मंच से सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, सहकारिता, माटी कला टूल किट योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/टूल किट/डेमो चेक आदि का वितरण किया। उनके द्वारा वनटांगिया और मुसहर ग्राम के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास की चाबी और आयुष्मान योजना का प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त आरबीएसके योजना के तहत नवचयनित चिकित्सकों और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री जी द्वारा अलग–अलग विभागों की लगभग 306 करोड़ की लागत की 382 परियोजनाओं का शिलान्यास और 348 करोड़ रुपए की लागत की 245 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री दयाशंकर मिश्र "दयालु जी", जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविकांत पटेल, मा. विधायक पनियरा श्री ज्ञानेंद्र सिंह, मा. विधायक सिसवा श्री प्रेम सागर पटेल, मा. विधायक सदर श्री जयमंगल कन्नौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजय पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारीगण और वृहद संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्रराज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट का किया व...
17/03/2025

राज्यपाल ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिया प्रमाण पत्र

राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट का किया वितरण

आंगनबाड़ी केंद्र गरीब व वंचित वर्ग के सर्वांगीण विकास के हैं प्रमुख केंद्र: राज्यपाल

महिला अपराधों के प्रति अपनाए शून्य सहिष्णुता की नीति: राज्यपाल

(संवाददाता)

महाराजगंज। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल शैक्षणिक किट सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, आयुष्मान कार्ड, क्षय रोगियों के लिए पोषण पोटली, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण को आवास की चाभी, किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प देकर उनका स्वागत किया। राज्यपाल द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, कृषि व उद्यान, पंचायतीराज विभाग और पशुधन व मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित स्टालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान राजपाल ने सभी स्टालों को सराहते हुए उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत उनके द्वारा जनपद के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल शैक्षणिक किट का वितरण किया गया। उक्त किट को भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक, बड़ौदा उप्र ग्रामीण बैंक सहित विभिन्न बैंकों के सहयोग से जनपद के 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रदान किया जा रहा है। साथ ही 220 नवीन चयनित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र 05 व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण, 05 क्षय रोगियों को पोषण पोटली व किट का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत वनटांगिया ग्रामों के आवास निर्माण हेतु चयनित 05 पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत मूसहर जाति के चयनित 05 पात्र व्यक्तियों को स्वीकृति पत्र का वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत 5 पात्र कृषक को स्वीकृति पत्र व प्रमाण-पत्र का वितरण, 05 कृषको को अनुदान पर कृषि यंत्र का वितरण किया गया। साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 05 लाभार्थियों को बेबी किट, 05 किसानों को बीज वितरण, ओडीओपी योजना के तहत 02 लाभार्थियों को टूलकिट व वित्तपोषण सहायत के अंतर्गत 03 लाभार्थियों को रुपए 10.00 लाख के डेमो चेक और पंचायत कल्याण कोष योजना के तहत 02 लाभार्थियों को रुपए 10 लाख की अनुग्रह धनराशि का वितरण मा. राज्यपाल महोदया के कर कमलों से संपन्न हुआ।
राज्यपाल ने कार्यक्रम को अंबोधित करते हुए आंगनबाड़ी और परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के नृत्य और अभिनय की प्रशंसा की और कहा कि इन बच्चों के प्रदर्शन ने सभी को अभीभूत किया है। हमें इन्हीं प्रतिभाशाली बच्चों को तैयार प्रधानमंत्री जी के सपनों के अनुरूप विकसित भारत की संकल्पना को साकार करना है। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र समाज के लिए बेहद अहम हैं। इन आंगनबाड़ी केंद्रों में गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को न सिर्फ पढ़ना लिखना सिखाया जाता है, बल्कि उनके पोषण का भी ध्यान रखा जाता है। हमारी आंगनबाड़ी कार्यकत्री बहने यशोदा मां की तरह बच्चों का ध्यान रखती हैं। इसीलिए आज जनपद महाराजगंज के लगभग 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को विभिन्न बैंकों के सहयोग से प्री स्कूल किट दिया जा रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण द्वारा प्री स्कूल किट के बेहतर उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने इन केंद्र पर बाल मनोविज्ञान को बढ़ावा दिए जाने की पर जोर दिया, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक परिवेश प्राप्त हो और उनका व्यक्तित्व विकसित हो सके।
उन्होंने कहा कि आज 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इसके अलावा कोई 210 नई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियुक्ति जनपद में हुई है। यह बेहद हर्ष की बात है इनमें से अधिकांश उच्च शिक्षित हैं और आशा है कि उनकी शिक्षा का लाभ आंगनबाड़ी केंद्रों को मिलेगा और ये आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की देखभाल के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरेंगे।
जनपद महाराजगंज में विभिन्न नवाचारी अभियानों की तारीफ करते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह अत्यधिक प्रशंसा की बात है कि अधिकारियों ने 40 गांव को गोद लेकर उन्हें मॉडल गांव के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। जब हम केंद्र और राज्य के विभिन्न योजनाओं व अनुदानों को सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से गांव को मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकेगा। इसको महराजगंज के अधिकारियों ने करके दिखाया है। उन्होंने मुसहर और वनटांगिया ग्रामों को विभिन्न योजनाओं से 90% तक संतृप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि इन गांवों के शत-प्रतिशत संतृप्तिकरण का लक्ष्य जिला प्रशासन प्राप्त करेगा ऐसी आशा है। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए भी जिला प्रशासन की तारीफ की।
महिला समस्याओं की ओर उपस्थित महिलाओं व अन्य लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि हमें महिला उत्पीड़न के विरुद्ध लोगों को जागरूक करना होगा। इसके लिए गांव-गांव यात्रा निकालनी होगी। साथ ही पुलिस अधिकारियों को पूर्व सक्रिय रहकर महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को रोकना होगा। इसके लिए इन अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाना जरूरी है। उन्होंने विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा उनके निर्देश के क्रम में बाल विवाह व नशे के विरुद्ध साइकिल यात्रा निकले जाने की बात भी कही।
कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल द्वारा स्वच्छता व स्वास्थ्य किट आंगनबाड़ी केंद्रों को देने की घोषणा करते हुए, स्वच्छता के महत्व के प्रति आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जागरूक किया। इससे पूर्व विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने राज्यपाल के लिए स्वागत उद्बोधन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाओं द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया। जबकि कंपोजिट विद्यालय सोनरा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर प्रस्तुत किया और आंगनवाड़ी केंद्र चौपरिया की नन्ही बच्चियों ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत पर मनमोहक प्रस्तुति पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। इनके अलावा कंपोजिट विद्यालय की कक्षा 08 की छात्रा नर्गिस खान के राज्यपाल के लिए दिए स्वागत भाषण और एल.बी.एस पी.जी. कॉलेज की छात्रा अनुराधा चौरसिया द्वारा महिला सशक्तिकरण पर दिए गए भाषण की भी लोगों ने जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर राज्यपाल का जनपद आगमन के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

17 मार्च को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल करेंगी जनपद भ्रमणमहराजगंज (सू०वि०)। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ...
15/03/2025

17 मार्च को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल करेंगी जनपद भ्रमण

महराजगंज (सू०वि०)। उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का दिनांक 17 मार्च 2025 को महराजगंज में भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जनपद आगमन के दौरान महामहिम राज्यपाल विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, भूमि पत्ता, आंगनवाड़ी किट और पोषण पोटली आदि का वितरण करेंगी।
महामहिम राज्यपाल का हेलिकॉप्टर सुबह 9:20 बजे पुलिस लाइन महराजगंज के हेलीपैड पर उतरेगा, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा। पुलिस लाइन से वह जिला मुख्यालय परिसर में कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगी।
कार्यक्रम में उनके द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भूमिपट्टा, आंगनवाड़ी किट समेत अन्य योजनाओं के प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। साथ ही वह लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगी। इसके उपरांत उनके द्वारा जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक भी किया जाएगा। दोपहर लगभग 12:10 बजे मा. राज्यपाल सिद्धार्थनगर विश्वविद्यालय के लिए रवाना हो जाएंगी।

रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा(संवाददाता)बड़हलगंज। उपनगर बड़हलगंज स्थित बी.एस.एस. नर्सरी स्कूल एवं टाउन ...
23/02/2025

रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

(संवाददाता)

बड़हलगंज। उपनगर बड़हलगंज स्थित बी.एस.एस. नर्सरी स्कूल एवं टाउन कन्या जूनियर हाई स्कूल के छात्रों ने स्कूल परिसर में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का ग्रुप बना कर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम विजेता जेबा ग्रुप, द्वितीय विजेता संगीता ग्रुप एवं तृतीय विजेता खुशी ग्रुप रहे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रतिनिधि अनिल जायसवाल, प्रधानाचार्या विनीता उमर सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

सीएम से मिले सांसद, गोरखपुर के विकास कार्यों सहित कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा(संवाददाता)लखनऊ/गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद औ...
17/02/2025

सीएम से मिले सांसद, गोरखपुर के विकास कार्यों सहित कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

(संवाददाता)

लखनऊ/गोरखपुर। गोरखपुर के सांसद और प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री को बधाई दी और महाकुंभ 2025 के बेहतरीन प्रबंधन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके अलावा, दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की विजय की कामना भी की।
बैठक के दौरान रवि किशन ने मुख्यमंत्री से गोरखपुर के विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं को लेकर चर्चा की। उन्होंने गोरखपुर में चल रही महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना परियोजनाओं, सड़क विस्तार कार्यों, शहर के सौंदर्यीकरण, रोजगार सृजन और नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त किया।
रवि किशन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था में सुधार, युवाओं को नए अवसर, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों का भव्य आयोजन, औद्योगिक निवेश और अवस्थापना विकास तेजी से हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने भी गोरखपुर और पूर्वांचल के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सांसद रवि किशन को आश्वासन दिया कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि गोरखपुर समेत पूरे प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सके। यह मुलाकात प्रदेश के भविष्य को लेकर सकारात्मक रही, जिसमें विकास कार्यों की दिशा में कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा हुई।

एस.एस. एकेडमी के प्रांगण में विज्ञान मेला का प्रदर्शनीप्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गएमॉडल की ...
12/02/2025

एस.एस. एकेडमी के प्रांगण में विज्ञान मेला का प्रदर्शनी

प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए

मॉडल की प्रस्तुती देखकर अभिभूत हुए महापौर

(संवाददाता)

गोरखपुर। शहर के विजय चौक स्थित एस.एस. एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का
भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंगलेश श्रीवास्तव महापौर नगर निगम गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि पुष्प दंत जैन उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड गोरखपुर, वरिष्ठ समाजसेवी अचिंत्य लाहिड़ी, ए.पी. सिंह पूर्व मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, मनीष जैन उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, शिव शरण दास, शक्ति श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार, इंटेक के कनवीनर महावीर प्रसाद कंदोई उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए। कक्षा 1 के कनिष्क हरि अग्रवाल, अद्विक़ अग्रवाल द्वारा टाइप्स ऑफ कम्युनिकेशन, मोहम्मदी द्वारा पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर, सिद्धि एवं शिवम् द्वारा महाकुंभ को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया। कक्षा 2 के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय पर्व को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया। कक्षा 3, 4 एवं 5 के छात्र-छात्राओं ने टीना द्वारा हिंदी साहित्य के अव्यय शब्द, शताक्षी द्वारा उपसर्ग, ईशान वर्मा द्वारा हिंदी वर्णमाला, ओजस, अस्तित्व, आर्यन दिव्यांश ने पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर, उमर रहमान ने सोलर सिस्टम, सिद्धि गुप्ता ने चंद्रयान, अभिनीतम उपाध्याय द्वारा टॉफी वेंडिंग मशीन का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।
कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र दिव्यांशी, समामा, आरुषी, कैरव अग्रवाल, लक्ष्य, सानिध्य ने टाइप्स ऑफ एंगल, प्रॉपर्टीज ऑफ सर्कल,ज्योमेट्रिकल डिजाइन, कनिष्का श्री, धन्या व दिव्या ने ड्रिप इरिगेशन, समृद्धि दीक्षित, जाह्नवी व तनु ने मॉडर्न सिटी, अवंतिका सिंह व यन्तीशा गुप्ता ने सस्टेनेबल स्मार्ट सिटी को बहुत ही आकर्षक रूप से मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया।
छात्र-छात्राओं में समृद्धि, वंशिका व हिमेश ने वर्किंग मॉडल ऑफ चंद्रयान, बालाजी, कैफ व शिवांश ने फायर अलार्म, आदित्य वर्मा, एशवी ने टेस्ला क्वायल, दिव्यांशी पांडे, कृपा,अनिरुद्ध ने वर्किंग मॉडल ऑफ किडनी, आस्था दुबे, वेद, साक्षी, आरव व अयूप ने अर्थ क्वेक अलार्म, रोबोटिक्स का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इसरो, अग्नि मिसाइल, चंद्रयान, इको फ्रेंडली सोसाइटी, रिफ्लेक्शन ऑफ़ लाइट को बहुत ही अच्छे से मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया गया। आराध्या गुप्ता, शिवानी जायसवाल, आदित्य राज, आदित्य चौहान, संदीप, एकाग्र अग्रवाल ने सेक्टर ऑफ इंडियन इकोनॉमिक्स को मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एवं आए हुए सभी अभिभावकों को उसके बारे में विस्तार से बताया कि यह सिस्टम किस प्रकार कार्य करता है।
प्री प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने क्राफ्ट वर्क, फ्रूट गार्डन, वेजिटेबल गार्डन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, वाटर एनिमल का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि मंगलेश व विशिष्ट अतिथि जैन सहित सभी अतिथियों ने सभी मॉडल को देखा और उसके बारे में बच्चों से सवाल भी पूछे जिसका जवाब बच्चों ने दिया। नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा दिए गए जवाब से अतिथिगण अत्यधिक प्रभावित हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल सहित विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया। अंत में आए हुए अतिथियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल व प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

जनपद महराजगंज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का हुआ आयोजनमहराजगंज (सू०वि०) 11 फरवरी 2025, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उ0प्र...
11/02/2025

जनपद महराजगंज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का हुआ आयोजन

महराजगंज (सू०वि०) 11 फरवरी 2025, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा भारत-नेपाल के सीमावर्ती आठ जनपदों में दिनांक 05 फरवरी से 23 फरवरी 2025 तक 19 दिवसीय भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसका सुभारम्भ जनपद सिद्धार्थनगर से होकर जनपद पीलीभीत में समापन होगा।
इसी क्रम में जनपद महराजगंज में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्मारक पी0जी0 कालेज के प्रांगण में किया गया। इस महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ नेपाल से आये मुख्य अतिथि रामू जोशी, निदेशक पर्यटन बोर्ड लुम्बिनी प्रदेश, नेपाल, विधायक पनियरा ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कनौजिया, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, सांसद प्रतिनिधि जगदीश मिश्रा एवं प्रतिनिधिगण व विद्यालय प्रबंधन बलराम भट्ट, उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्कृति-पर्यटन विभग के सहायक निदेशक राजेश अहिरवार द्वारा आये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव 2025 के आयोजन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। विधायक सदर जयमंगल कनौजिया द्वारा कहा गया कि भारत का नेपाल से अतुल रिश्ता है बेटी रोटी का रिश्ता है नेपाल हमारा पड़ोसी, मित्र व पट्टीदार के समान है जहाँ हम बिना रोक टोक के आटे जाते रहते है, हमारी सुभकामना है कि हमारा सम्बंध इसी प्रकार बना रहे। विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि गोरखपुर में खिचड़ी के मौके पर नेपाल राष्ट्र द्वारा ही सर्वप्रथम गोरक्षनाथ मंदिर चढ़ावा किया जाता है।
इसी क्रम में नेपाल से आए मुख्य अतिथि राजू जोशी ने भारत नेपाल के मित्रवत संबंध के विषय मे विस्तार पूर्वक चर्चा की । उन्होंने कहा कि श्रीराम जी का नेपाल से अटूट संबंध है जिसे आगे बने रहने की कामना करते है।
इस अवसर पर भारत-नेपाल सीमावर्ती जनपदों में युवापीढ़ी एवं विद्यार्थियों के बीच प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने एवं देशप्रेम की भावना प्रवाहित करने के उद्देश्य से सांस्क्रतिक व राष्ट्रभक्ति पूर्ण कार्यक्रम का मंचन लोय गया। जिसमें नेपाल से आये बालक बालिकाओं द्वारा लोक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया, तथा जनपद महराजगंज के विभिन्न स्कूलों से सीनियर के जूनियर प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं , जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, समूह गायन ,एकल गायन में विजेता प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। सांस्कतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में जनपद के लोकगीत गायक अमित अंजन ने भक्ति गीत प्रस्तुत की। इसके पश्चात डॉ0 सुरभि सिंह द्वारा अपने समूह कलाकारों के साथ कथक नृत्य भी प्रतुत किया गया। साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यलायों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष डॉ0 पुष्पलता मंगल, पूर्व अध्यक्ष कृष्णगोपाल जायसवाल, भाजपा के पदाधिकारी , उक्त पी0जी0 कालेज के प्राचार्य डॉ0 अजय कुमार मिश्रा , प्रवक्तागण, एस एसबी कमाण्डेन्ट व विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण, छात्र-छात्राओं सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित।

डीएम की अध्यक्षता में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी...
11/02/2025

डीएम की अध्यक्षता में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी, आधार, पैन या बैंक विवरण, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आदि ऑनलाइन साझा न करें : जिलाधिकारी

महराजगंज (सू०वि०), 11 फरवरी 2025। कलेक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया और उपस्थित लोगों को सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के विषय में जागरूक किया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक परिदृश्य में सार्वजनिक एवं निजी जीवन में इंटरनेट का महत्व और उपयोगिता अत्यधिक बढ़ता जा रहा है। लेकिन इसके कारण इंटरनेट से जुड़े खतरे भी बढ़ रहे हैं। वित्तीय धोखाधड़ी और डिजिटल अरेस्ट इसके उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि कभी भी कॉल्स पर अपनी संवेदनशील जानकारी जैसे ओटीपी, आधार, पैन या बैंक विवरण, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आदि ऑनलाइन साझा न करें और अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखे। आजकल डिजीटल अरेस्ट की घटनाएं बढ़ गई हैं। डिजीटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है, इसलिए आपको ऐसी कोई कॉल आती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि यदि आपके साथ किसी प्रकार का साइबर अपराध होता है, तो तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा www.cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही ऑनलाइन गतिविधियों को करते समय सतर्क रहें और सुरक्षित वेबसाइट अथवा प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें।कार्यशाला में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार ने लोगों को सुरक्षित इंटरनेट के प्रयोग के विषय में अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों और उनसे बचाव के बारे में भी बताया। कार्यशाला में सभी विभागों के प्रमुख सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रवि किशन ने अखिलेश यादव के चुनाव आयोग मर गया वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया अपने पार्टी और कार्यकर्ताओं की नाकामी का गुस्सा...
06/02/2025

रवि किशन ने अखिलेश यादव के चुनाव आयोग मर गया वाले बयान पर दी प्रतिक्रिया

अपने पार्टी और कार्यकर्ताओं की नाकामी का गुस्सा चुनाव आयोग पर उतार रहे हैं : रवि किशन

(संवाददाता)

गोरखपुर। गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला ने चुनाव आयोग पर अखिलेश यादव के चुनाव आयोग मर गया वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा 6 महीने पहले चुनाव आयोग हिमालय पर बैठा था, सब वाह-वाह कर रहे थे। जब वो जीत रहे थे तब जीवित था, आज काला दिन है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव एग्जिट पॉल देख करके पूरी तौर पर हताश और निराश हैं, अपने पार्टी और कार्यकर्ताओं की नाकामी का गुस्सा चुनाव आयोग पर उतार रहे हैं। अखिलेश यादव द्वारा दिया गया बयान निंदनीय है। इसके लिए उनको माफी मांगनी चाहिए। रवि किशन ने कहा कि दिल्ली में हो रही करारी हार इस बात का संकेत है, की जनता इनकी बरगलाने वाली नीतियों को समझ चुकी है। लोग मोदी जी के नेतृत्व में अब आगे बढ़ेंगे।

डीएम ने विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठकमहराजगंज (सू०वि०) 04 फरवरी 2025। जनपद म...
04/02/2025

डीएम ने विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक

महराजगंज (सू०वि०) 04 फरवरी 2025। जनपद में बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के कक्षा 01 से 12 में अध्ययनरत छात्रों के अपार आईडी निर्माण के संदर्भ में जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विद्यालय प्रबंधन को कड़ा निर्देश देते हुए फरवरी के अंत तक न्यूनतम 75% छात्रों की अपार आईडी बनवाने का निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त विद्यालयों में विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित कर उनसे अपार आईडी के निर्माण के संदर्भ में सहमति पत्र प्राप्त कर, आईडी निर्माण के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने शून्य प्रगति वाले विद्यालयों को चेतावनी देते हुए अपार आईडी के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जिन परिषदीय विद्यालयों में 90% से अधिक मामले लंबित हैं, उनमें प्रधानाचार्यों का वेतन रोकने के कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने कहा कि अपार आईडी शासन की शीर्ष प्राथमिकता है और विद्यालय इसको गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करें।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक पी.के. शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभसमय से कुष्ठ की पहचान और उपचार से रुकता है...
30/01/2025

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जिले में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ

समय से कुष्ठ की पहचान और उपचार से रुकता है प्रसार, दिव्यांगता से भी होता है बचाव

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित अन्य संगठनों ने भी लिया हिस्सा

कुष्ठ रोगी से भेदभाव करने की बजाय उसे प्रेरित करें : डॉ० गणेश यादव

(संवाददाता)

गोरखपुर, 30 जनवरी 2025। अगर समय से कुष्ठ की पहचान कर उपचार शुरू कर दिया जाए तो इसके संक्रमण की आशंका कम हो जाती है। साथ ही मरीज के दिव्यांग होने का खतरा भी नहीं रहता है। इसके विपरीत गैर उपचाराधीन कुष्ठ रोगी खुद के लिए और समाज के लिए जटिलताएं बढ़ा सकता है। ऐसे में आवश्यक है कि हम किसी भी कुष्ठ रोगी से भेदभाव न करें और कुष्ठ के लक्षण वाले लोगों को शीघ्र जांच और इलाज के लिए प्रेरित करें। उक्त बातें जिला कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की तरफ से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के शुभारंभ के मौके पर कही गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे और जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव की देखरेख में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर हुए इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया। सभी लोगों को जिलाधिकारी का संदेश पढ़ कर सुनाया गया और एक स्वर से नारा दिया गया-कुष्ठ पूर्व जन्म का पाप नहीं, यह कोई अभिशाप नहीं।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विकास सिंह ने कुष्ठ रोगियों को सहयोगी सामग्री वितरित किया। सिद्धांत चौधरी ने मैजिक शो के जरिये भी कुष्ठ के प्रति जागरूकता का संदेश दिया और बताया कि शरीर पर कोई भी सुन्न दाग धब्बा जो चमड़ी के रंग से हल्का हो, कुष्ठ भी हो सकता है। ऐसा लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर तुरंत जांच कराएं। जांच और सम्पूर्ण इलाज की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है। इस मौके पर सीआरसी और प्रधानमंत्री दिव्य आशा केंद्र की टीम के सहयोग से कुष्ठ रोगियों को एडीएल किट और बटन वाला फोन भी वितरित किया गया। लेप्रोसी चैंपियन जय प्रकाश ने भी अपना अनुभव साझा किया।
जिला कुष्ठ निवारण अधिकारी डॉ गणेश यादव ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रो बैक्टीरियम लेप्रे नामक जीवाणु के कारण होता है। यह अनुवांशिक रोग नहीं है और न ही पूर्व जन्म के पापों का फल, न कोई भूत-पिशाच व टोना-टोटका। कुष्ठ रोगी से भेदभाव करने की बजाय उसे प्रेरित करें कि वह इलाज कराए। नया कुष्ठ रोगी मिलने पर आसपास के दस घरों में बचाव की दवा खिलाई जाती है। नया बाल कुष्ठ व दिव्यांग कुष्ठ रोगी मिलने पर शहरी क्षेत्र में तीन सौ घरों में जबकि ग्रामीण क्षेत्र में पूरे गांव को बचाव की दवा खिलाने का प्रावधान है।
इस मौके पर जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में कुष्ठ के 1234 नये रोगी खोजे गए । इनमें से 1195 लोग इलाज के बाद इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। इस समय 325 दिव्यांग कुष्ठ रोगियों को पेंशन मिल रहा है। पिछले पांच वर्षों के भीतर पच्चीस कुष्ठ रोगियों की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कराई गई, 210 को फिंगर स्प्लिंट लगे, 368 सेल्फ केयर किट और 1076 एमसीआर किट बांटे गए हैं। इस अवसर पर जिला कुष्ठ कार्यालय समेत सभी अस्पतालों और सरकारी कार्यालयों में कुष्ठ उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। सभी प्रतिभागियों ने महात्मा गांधी की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में सीआरसी निदेशक जितेंद्र यादव, प्रधानमंत्री दिव्य आशा केंद्र की कंचन चौधरी, डीप्टी सीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, मंडलीय कीट विशेषज्ञ वीके श्रीवास्तव, पीपीएम समन्वयक एएन मिश्रा, जिला कुष्ठ कार्यालय से डॉ आसिफ, महेंद्र चौहान, पवन श्रीवास्तव, रतनलाल, सुजीत कुमार सिंह, विनय समेत जिला कुष्ठ कार्यालय समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह ने किया।

Address

Maharajganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rapti Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rapti Darpan:

Share