14/06/2025
गाड़ी संख्या 19409 / 19410 साबरमती गोरखपुर एक्सप्रेस कप्तानगंज पडरौना तमकुही रोड रुकते हुए थावे तक चलेगी।
✅ रेलवे बोर्ड द्वारा विस्तार की मंजूरी मिल चुकी है।
🚂 गाडी संख्या 19409 साबरमती-थावे एक्सप्रेस दिनांक 19.06.25 से 06.12.25 तक साबरमती से प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को 10.35 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर स्टेशन पर 16.50 बजे आगमन व 17.00 बजे प्रस्थान कर, कप्तानगंज से 18.07 बजे, पड़रौना से 18.44 बजे तथा तमकुही तमकुही रोड से 19.22 बजे छूटकर 20.30 बजे थावे स्टेशन पहुँचेगी।
🚂 गाडी संख्या 19410 थावे-साबरमती एक्सप्रेस दिनांक 21.06.25 से 08.12.25 तक थावे स्टेशन से प्रत्येक सोमवार व शनिवार को 01.00 बजे रवाना होकर तमकुहीरोड से 01.45 बजे, पड़रौना से 02.32 बजे, कप्तानगंज से 03.32 बजे तथा गोरखपुर स्टेशन पर 04.45 बजे आगमन व 04.55 बजे प्रस्थान कर 09.55 बजे साबरमती पहुँचेगी।
✅ विस्तारित मार्ग पर यह ट्रेन कप्तानगंज, पडरौना और तमकुही रोड रुकते हुए जाएगी।
📢📣 नोट 🚫 : इस ट्रेन को अस्थाई रूप से दिसबर महीने तक हीं विस्तार दिया गया है। उसके बाद यह वापस गोरखपुर से चलेगी।