
09/08/2025
नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर बड़ा फर्जीवाड़ा करने का मय सुबूत दावा किया। उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का डेटा दिखाकर आरोप लगाया कि राज्य विधानसभा चुनाव में धांधली हुई है और 40 लाख वोट रहस्यमयी तरीके से जोड़े गए।
कांग्रेस नेता ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 5 महीनों में लाखों मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गए जो काफी चिंताजनक है। राहुल ने कहा कि नए मतदाताओं के जुड़ने से हमारा संदेह बढ़ा और फिर शाम 5 बजे के बाद मतदान में भारी बढ़ोतरी देखी गई। लोकसभा चुनाव में हमारे गठबंधन की शानदार जीत हुई, लेकिन विधानसभा चुनाव में हमारे गठबंधन को पूरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
राहुल गांधी ने कहा कि हमने अपनी जांच की। बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की हार की जांच की गई खासकर महादेवपुरा विधानसभा में। यहां से बीजेपी को 1.14 लाख की लीड मिली, जबकि पूरे लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस सिर्फ 32,000 वोट से हारी। चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गए 7 फीट ऊंचे वोटर लिस्ट के ढेर से 1 लाख से ज्यादा वोट की चोरी पकड़ी गई। कांग्रेस नेता ने कहा कि वोट चोरी के 5 प्रकार हमने निकाले जो इस प्रकार है-