Surya tv live

Surya tv live news

25/04/2024

आईटीएम चेहरी में चल रहे मतदान प्रशिक्षण सत्र का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र ,निष्पक्ष,पारदर्शी एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आईटीएम चेहरी में चल रहे मतदान प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षों में पीठासीन और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों से बात की और उनसे मतदान के दौरान विभिन्न चरणों की जानकारी ली।

उन्होंने पोस्टल बैलेट, ईडीसी (इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) सहित मतदान से संबंधित विभिन्न नियमों और प्रक्रियाओं के बारे में पूछा। जिन लोगों द्वारा संतोषजनक उत्तर नही दिया गया, उनके आधा घंटा अतरिक्त प्रशिक्षण हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारी के अधिकार और दायित्व की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पूरी मतदान प्रक्रिया आपलोगाें पर निर्भर है। अतः प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से लें और तनिक भी लापरवाही न करें।
सीडीओ ने बताया कि प्रशिक्षण में कार्मिकों की उपस्थिति काफी अच्छी रही है और जो लोग बिना समुचित कारण के प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं, उनके अप्रैल के पूरे माह का वेतन रोकने के साथ ही एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।
प्रशिक्षण के तीसरे दिन भी दो सत्रों में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रथम सत्र पूर्वाह्न 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और दूसरा सत्र अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक चला। प्रत्येक सत्र में 500 मतदान कार्मिकों को 80 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान एक पीपीटी सत्र, वीडियो सत्र और ईवीएम पर अभ्यास का आयोजन किया गया।
आज 02 कार्मिक अनुपस्थित रहे। दीनानाथ सहायक अध्यापक, परतावल इंटर कॉलेज को वेतन बाधित करने के अतिरिक्त चेतावनी जारी करते हुए 26 अप्रैल 2024 को प्रथम सत्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है, जबकि विश्वदीपक सहायक अध्यापक महात्मा गांधी इंटर कालेज सिसवा बाजार को बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने के कारण वेतन बाधित करने के साथ निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

25/04/2024

महाराजगंज- सिसवा गांव में पैसे के लेन-देन में कहासुनी के मामले मे पुलिस ने दो लोगों को किया पांबद

18/12/2023

सक्सेना चौराहे पर पशु तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़
UP police
Maharajganj Police

YouTube

17/12/2023

मेरे कामों की परीक्षा है विकसित भारत संकल्प यात्रा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

वाराणसी में प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को किया संबोधित

- बोले प्रधानमंत्री - विकसित भारत का बीज है ये संकल्प यात्रा, 25 साल में बन जाएगा वटवृक्ष

- कहा- योजनाओं के लाभार्थियों को सुनकर बढ़ता है आत्मविश्वास

- महादेव के आशीर्वाद से देश के काम में कभी पीछे नहीं रहूंगा : मोदी

वाराणसी - विकसित भारत संकल्प यात्रा मेरे कामों की परीक्षा है। सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक हमें लाभार्थियों के जरिए मिल रहा है, इससे संतोष तो मिलता ही है, साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है। विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने का बीज है, जो अगले 25 साल में वटवृक्ष बनकर तैयार हो जाएगा। भारत विकसित हो जाएगा तो तमाम मुसीबतों का नामो निशान नहीं होगा। हम मुसीबतों से मुक्त हो जाएंगे। ये बातें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को यहां कटिंग मेमोरियल ग्राउंड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी क्षेत्र) के दौरान कही। उन्होंने काशीवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि मैं आपके सेवक के नाते तो कार्य करूंगा ही, मगर आपने जो देश का काम दिया है उसमें भी महादेव के आशीर्वाद से कभी पीछे नहीं रहूंगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यहां के सांसद के नाते मेरा भी दायित्व बनता है कि मुझे भी इस कार्यक्रम में आपके सेवक के रूप में आपकी हिस्सा लेना चाहिए। हमारे देश में सरकारें बहुत आई, योजनाएं भी बहुत बनीं, बातें भी बड़ी-बड़ी हुईं। मगर सोचने वाली बात यह है सरकार जो योजना बनाती है, जिसके लिए बनाती है और जिस लक्ष्य के लिए बनाती है क्या वो बिना किसी परेशानी के सही समय पर लाभार्थियों तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए जनता को सरकार के नहीं बल्कि सरकार को जनता के पास पहुंचना होगा। इसी संकल्प के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चलाई जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए हमने तय किया कि सरकार लाभार्थियों से जाकर मिलेगी और उनसे उनके अनुभव पूछेगी। इससे हमारे कामों का हिसाब-किताब भी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि ये संकल्प यात्रा एक प्रकार से मेरी कसौटी और परीक्षा भी है कि मैंने जो कहा और जो कार्य कर रहा हूं, उसके बारे में जनता क्या कह रही है। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्हें योजनाओं के लाभार्थियों से आशीर्वाद तो मिलता है ही, मगर सरकारी अफसरों का भी आत्मबल बढ़ता है। सरकारी कागजों पर दस्तखत करके योजनाएं लागू करना सरकारी काम होता है मगर जब उस योजना से किसी गरीब को फायदा मिलता है तो अफसर को भी आत्मसंतोष मिलता है। कागज पर काम सरकारी काम है मगर उसके फीडबैक से सरकारी अफसरों को अपने काम का संतोष होने लगा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर 140 करोड़ देशवासी इस संकल्प से भर जाएं कि अब देश को आगे ले जाना है, हर एक की जिंदगी बदलनी है। तो अगले 25 साल में देश विकसित भारत बनके रहेगा। हम आज जो बीज बो रहे हैं, वो अगले 25 साल में वटवृक्ष बन जाएगा। देश विकसित भारत बन जाएगा। इस वट वृक्ष की छाया आपके ही बच्चों को मिलेगी। इसके लिए संकल्प लेना होगा, मन बनाना होगा। मन बन जाएगा तो मंजिल दूर नहीं। विकसित भारत संकल्प यात्रा हम सबका बहुत बड़ा संकल्प है, जिसे हमें सिद्ध करना है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू सहित तमाम गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में योजनाओं के लाभार्थी मौजूद रहे।
#वाराणसी
#प्रधानमंत्री

BJP - Maharajganj, Uttar Pradesh
Yogi Adityanath

YouTube
Akhilesh Yadav
Supriya Shrinate
UP police

16/12/2023

महाराजगंज पनियरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा राज मंदिर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन

15/12/2023

ब्रेकिंग यूपी
उन्नाव के लखनऊ-कानपुर हाइवे पर पलटी बस

स्कूली बच्चो कों. लेकर टूर पर जा रही थी बस..

प्रकाश बस सर्विश की है बस। रेस्कीयू जारी।

प्रशासन का रेस्क्यू जारी, घायलों की भेजा अस्पताल।

14/12/2023

महराजगंज - ग्राम सभा फूलमनहा में स्कूटी सवार तीन छात्रों की बस से हुई भीषण टक्कर ,एक की मौत, दो घायल

13/12/2023

महराजगंज - डीएम व जिला पंचायत जिलाअध्यक्ष द्वारा 102 नम्बर की 7 गाड़ी को कलेक्ट्रेट से किया हरी झंडी दिखाकर रवाना
DM Maharajganj
Maharajganj Police
YouTube
BJP - Maharajganj, Uttar Pradesh
Supriya Shrinate
Akhilesh Yadav

13/12/2023

महराजगंज - थरौली बुजुर्ग में आपसी विवाद को लेकर दो भाईयों में मारपीट,एक की मृत्यु,चार घायल
UP police
Maharajganj Police

YouTube

13/12/2023

महराजगंज - निचलौल थाना क्षेत्र के हरदी गांव में मंदिर के पीछे पोखरी में मिला महिला का शव
Maharajganj Police
#महराजगंज
UP police

YouTube

12/12/2023

महराजगंज से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले युवा


#महराजगंज

12/12/2023

निचलौल में तीन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर स्वास्थ टीम ने मारा छापा,एक सीज


UP police
CMO maharajgaj

Address

Maharajganj
273303

Telephone

+918922076824

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Surya tv live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Surya tv live:

Share

Category