UPtv samachar

UPtv  samachar आवाम की आवाज़
(2)

25/09/2025

#गोलीकांड:
#महराजगंज: ड्रोन चोर की अफवाह में चली गोली, एक महिला समेत तीन बच्चियां घायल

23/09/2025

मेले में अव्यस्थाओँ पर गरजे विधायक

सीएचसी अधीक्षक को मेले में विधायक ने दिन में दिखाए तारे - देखें वीडियो

मेले में जनता की जगह आशा कार्यकत्री और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की भीड़ देख गुसाए विधायक, डीएम से वीडियो कॉल पर विधायक ने की शिकायत.अधीक्षक के मोबाइल फोन छीनने पर चढ़ा विधायक का पारा,वीडियो वायरल होने के बाद अधीक्षक हुए कार्यमुक्त.17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक चल रहा अभियान

बीजेपी से सिसवां विधायक प्रेम सागर पटेल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में आयोजित हुआ था स्वास्थ मेला.
#महराजगंज

23/09/2025

एक हुंकार... और सड़कों पर सियासी फौज! युवा लहर से मंडल में चमका महराजगंज का सितारा

#महराजगंज: छात्र राजनीति से अपने सफ़र की शुरुआत करने वाले युवा नेता संजीव त्रिपाठी "पवन" अब महराजगंज की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार हैं। गोरखपुर मंडल में युवाओं की बड़ी फ़ौज को नेतृत्व देने वाले संजीव त्रिपाठी की पहचान यूथ विंग में एक तेजतर्रार और ज़मीनी नेता के रूप में है।

छात्र जीवन में ही राजनीति में प्रवेश करने वाले त्रिपाठी की एक पुकार पर सैकड़ों युवा सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतर जाते हैं। अब वह अपने गृह जनपद महराजगंज में शिक्षा, रोज़गार और सामाजिक मुद्दों पर युवाओं को जागरूक कर उन्हें संगठित कर रहे हैं। राजनीति में सकारात्मक बदलाव लाने की सोच के साथ संजीव त्रिपाठी "पवन" युवाओं की नई आवाज़ बनते जा रहे हैं।

#गोरखपुर #छात्र #छात्र_नेता #गोरखपुर_विश्वविद्यालय

21/09/2025

महराजगंज के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

#महराजगंज

19/09/2025

#भीषण_सड़क_हादसा #भिटौली सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह घटनास्थल पहुंचकर घायलों से उनका हाल जाना -
#महराजगंज

19/09/2025

#भीषण_सड़क_हादसा #भिटौली DM संतोष कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से उनका हाल जाना-
#महराजगंज

19/09/2025

: महराजगंज में बसों की ज़बरदस्त भिड़ंत, चीख-पुकार से गूंजा हाईवे

तेज रफ्तार व ओवरटेकिंग के कारण तीन रोडवेज बस की आमने - सामने व पीछे से भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में करीब तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. घायलों को स्थानीयों और भिटौली पुलिस की मदद से बस से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल समेत घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ओवरटेकिंग के कारण यह दुर्घटना हुई है जाँच कर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.

#महराजगंज ुर्घटना #रोडवेज_बस #भीषण_सड़क_हादसा #बड़ी_खबर #भिटौली

19/09/2025

#बड़ी_खबर

#महराजगंज: भिटौली थानाक्षेत्र के अज्ञया पूल के समीप शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. तीन सरकारी बसों की सामने - सामने व पीछे से हुई भीषण टक्कर में कई दर्जन यात्री घायल बताये जा रहे है.

सुबह से हो रही बारिश के बीच रोडवेज बस सवारियों के साथ गोरखपुर जा रही थी इसी दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई वही पीछे से आ रही बस भी सामने की रोडवेज बस से भिड़ गई. इस दौरान रोडवेज बसों के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में कई दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है.

मौके पर पहुँची पुलिस प्रशासन स्थानीयों की मदद से सवारियों को बस से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पताल भेजा.

#महराजगंज #रोडवेज_बस #भीषण_सड़क_हादसा ुर्घटना

18/09/2025

महराजगंज से बड़ी खबर : उपनिबंधक के ट्रांसफर पर अनोखा विरोध, निकाली गई 'शव यात्रा', वायरल हुआ वीडियो

#महराजगंज #नौतनवा #उपनिबंधक #स्थानांतरण #ट्रांसफर ात्रा #वीडियो_वायरल #सोनौली

17/09/2025

मनरेगा घोटाले का आरोप, मृत मजदूर को मिला मजदूरी भुगतान! ग्रामप्रधान ने शिकायतकर्ता सम्मानित अधिवक्ता को बताया 'पागल'

: मिठौरा ब्लॉक के ग्रामसभा पडरी खुर्द में भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता अधिवक्ता आशीष कुमार शुक्ला ने गोरखपुर मंडलायुक्त से शिकायत कर मनरेगा समेत कई योजनाओं में घोटाले के आरोप लगाए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत में सैकड़ों बिंदुओं के बावजूद केवल तीन का निरीक्षण हुआ और बयान दर्ज करते समय ग्रामीणों को धमकाया गया।

आरोप है कि फरवरी में मृत मजदूर के खाते में जून में मजदूरी का भुगतान दिखाया गया। प्रधान पर बिना काम के मजदूरी भेजने का भी आरोप है। शिकायत के बाद प्रधान द्वारा शिकायतकर्ता को धमकाने की बात भी सामने आई है।

प्रधान उदयभान ने आरोपों को निराधार बताया और शिकायतकर्ता को "पागल" कहकर अपमानित किया, जिससे अधिवक्ताओं में रोष है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

#महराजगंज #मनरेगा #भ्रष्टाचार #अनियमितता #आरोप #ग्रामप्रधान #मिठौरा

16/09/2025

#गोरखपुर
🔴 NEET छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई
🔴 जंगल धूषण चौकी के सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड
🔴 चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी सस्पेंड
🔴 सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश


कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गंगा स्वच्छता को लेकर छात्राएं हुईं जागरूक #महराजगंज: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ...
16/09/2025

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गंगा स्वच्छता को लेकर छात्राएं हुईं जागरूक

#महराजगंज: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नमामि गंगे मिशन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के बीच क्विज़, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसमें डॉ. अखिलेश सिंह एवं डॉ. नितीश पटेल ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।

गंगा विचार मंच के समन्वयक इंजि. विनय गोंड, इंजि. अर्पित पटेल और बागेश्वर सिंह ने गंगा संरक्षण व सामाजिक जिम्मेदारी पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। पर्यावरणविद् श्री अम्बरीश वर्मा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।

जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, श्री अंकित पटेल ने गंगा संरक्षण की जानकारी देते हुए जनभागीदारी को अभियान की सफलता की कुंजी बताया।

कार्यक्रम ने छात्राओं में स्वच्छता, स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संचार किया।

#महराजगंज #नमामि_गंगे_मिशन

Address

Maharajganj

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UPtv samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UPtv samachar:

Share