news

news पत्रकार खबर से खबर तक सच दिखाने का साहस

24/02/2025

*धोखाधड़ी करके करवाई जमीन की रजिस्ट्री,पैसे देने में आनाकानी कर रहे दबंग !*

*दलितों ने गढ़ीमलहरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत !*

गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के नुना गांव में एक दलित परिवार की जमीन को दबंगों ने खरीदा हैं और रजिस्ट्री के बाद पैसा देने का वादा किया था लेकिन अब देने के लिए तैयार नहीं हैं और दबंगता पूर्वक धमका रहे हैं पैसा न देने के कारण परेशान पीड़ित सिद्दा अहिरवार के साथ अहिरवार समाज के दर्जनों लोगों ने गढ़ीमलहरा थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की हैं पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि उनकी जमीन की रजिस्ट्री गांव के ही शैलेंद्र पटेल पिता मिही लाल पटेल ने दिनांक 19/02/2025 को छतरपुर ले जाकर धोखाधड़ी करके करवा ली और अब पैसे नहीं दे रहे हैं पीड़ित सिद्धा अहिरवार ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की शादी करनी है आगामी 2 मार्च को उनकी बेटी की शादी का कार्यक्रम है और उन्हें पैसों की जरूरत थी इसी कारण उन्होंने जमीन बेची थी लेकिन गांव के दबंग अब रजिस्ट्री होने के बाद ओने पौने दाम देने की बात कर रहे हैं जबकि हमारी बात जिस रेट में बेचने की हुई थी वो भी दे रहे हैं हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है !

*जमीन का क्रेता बोला पैसा देना हैं जब बंधक कटेगा तो देंगे !*

इस पूरे मामले पर जब हमने दलित की जमीन के क्रेता शैलेंद्र पटेल से बात की तो उनका कहना था कि हमने जमीन को खरीदा है और रजिस्ट्री भी कराई है हम 2 लाख रूपये उसे पहले दे चुके हैं बाकी बचे हुए 3 लाख 50 हजार रुपए हम जमीन के बंधक कटवाने एवं नामांतरण के बाद देंगे शैलेंद्र पटेल ने बताया कि वह छतरपुर में तहसील में बैठता हैं और रजिस्ट्री एवं तहसील से संबंधित कार्य करता रहता हैं उन्होंने 6 महीने पहले सिद्धा अहिरवार को पैसा देकर एग्रीमेंट कराया था अभी सिद्धा अहिरवार की जमीन छतरपुर यूनियन बैंक में बंधक हैं जब वो अपनी जमीन का बंधक बैंक से कटवा लेगा और हमारे नाम नामांतरण हो जाएगा तब। हम उसके बाकी रुपए देने को तैयार हैं लेकिन अब वो जबरन रजिस्ट्री का आरोप लगा रहे हैं जो गलत हैं और निराधार हैं जब रजिस्ट्री करवाई तो उसकी मां और उसका लड़का भी छतरपुर साथ में गया था अगर जबरन ले गया होता तो ये क्यों जाते उनके द्वारा लगाए गए आरोप झूठ हैं और वो अब अपनी जमीन दूसरे को बेचना चाहते हैं !

*पत्रकार अमर चौरसिया*
*9303010746*

04/07/2023

जन जन तक पहुंच रही मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना

04/07/2023

जान से मारने की नियत से चलाई थी गोली दो युवक हुऐ घायल #क्राइम

24/06/2023

श्री कृष्णा विश्वविद्यालय कार्यक्रम

14/06/2023

गंगोत्री से बागेश्वर धाम जा रही बहन शिवरंजनी तिवारी का गढ़ी मलहरा में हुआ स्वागत

03/04/2023

गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम उजरा के पास सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर मौत

कल होगा केडीएम किड्स प्ले इंग्लिश स्कूल का शुभारंभशैलेन्द्र बरुआ और आशुतोष तिवारी होंगे मुख्य अतिथिछतरपुर। जिले के गढ़ीम...
31/03/2023

कल होगा केडीएम किड्स प्ले इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ
शैलेन्द्र बरुआ और आशुतोष तिवारी होंगे मुख्य अतिथि
छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा नगर में वार्ड नंबर 4 के भटीपुरा मुहल्ला में स्थित केडीएम किड्स प्ले इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ समारोह कल यानि कि 1 अप्रैल 2023, शनिवार को शाम 4 बजे गढ़ीमलहरा के लुगासी रोड स्थित एक मैरिज हाउस में आयोजित किया जा रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त पाठ्य पुस्तक निगम म.प्र. शासन के अध्यक्ष शैलेन्द्र बरूआ और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र. ग्रह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल म.प्र. शासन के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी होंगे। अन्य अतिथियों में बड़ामलहरा विधायक एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी, चंदला विधायक राजेश प्रजापति, बिजावर विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा के सागर संभाग संगठन प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी, भाजपा के जिला प्रभारी अवधेश नायक, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, छतरपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया मंचासीन रहेंगी। स्कूल के संचालक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में गढ़ीमलहरा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्व. श्रीमती कस्तूरी देवी जी की स्मृति में नवीन विद्यालय केडीएम किड्स प्ले इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें प्ले, नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, कक्षा से लेकर कक्षा 8वीं तक का पाठ्यक्रम संचालित होगा। स्कूल संचालक वीरेन्द्र कुमार चौरसिया (सरपंच), नीरज कुमार चौरसिया और मणिकांत चौरसिया ने सभी से शामिल होने का आग्रह किया है।
इसलिए खास है नया विद्यालय
श्री चौरसिया ने बताया कि विद्यालय पढ़ाइये नहीं, सिखाइये पैटर्न पर संचालित होगा और अभिभावकों को घर में पढ़ाने की आवश्यकता नहीं होगी। विद्यालय में ऑडियो विसुअल तकनीकि से बच्चों को पढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ एवं योग्य शिक्षकगणों को पदस्थत किया गया है। विद्यालय में इंटरनेशनल लर्निंग टूल्स, प्रोजेक्ट बेस पैटर्न, कमजोर छात्रों पर अलग से ध्यान देने की व्यवस्था, कम्प्यूटर लैब, मैथ लैब, ईवीएस लैब, ग्लोबल विजन, इंडिया वैल्यू, लाइफ स्किल एंड इनवॉयरमेंट एजुकेशन आदि की सुविधाएं हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों से लैस है और परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध है।

29/03/2023

श्री राम रथ यात्रा गढ़ी मलहरा

17/03/2023

नाबालिक युवती के साथ सगे चाचा और चाची ने की मारपीट

15/03/2023

बुंदेलखंड गढ़ीमलहरा के वार्ड क्रमांक 14 में स्थित भगवान बालाजी के मंदिर में अर्जी लगाने से होती है मनोकामनाएं पूर्ण

05/03/2023

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर गढ़ी मलहरा में किया गया वृक्षारोपण

Address

Garhi Malhara
Maharajpur
471411

Telephone

+919999383850

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to news:

Share