24/02/2025
*धोखाधड़ी करके करवाई जमीन की रजिस्ट्री,पैसे देने में आनाकानी कर रहे दबंग !*
*दलितों ने गढ़ीमलहरा थाना पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत !*
गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के नुना गांव में एक दलित परिवार की जमीन को दबंगों ने खरीदा हैं और रजिस्ट्री के बाद पैसा देने का वादा किया था लेकिन अब देने के लिए तैयार नहीं हैं और दबंगता पूर्वक धमका रहे हैं पैसा न देने के कारण परेशान पीड़ित सिद्दा अहिरवार के साथ अहिरवार समाज के दर्जनों लोगों ने गढ़ीमलहरा थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की हैं पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में बताया कि उनकी जमीन की रजिस्ट्री गांव के ही शैलेंद्र पटेल पिता मिही लाल पटेल ने दिनांक 19/02/2025 को छतरपुर ले जाकर धोखाधड़ी करके करवा ली और अब पैसे नहीं दे रहे हैं पीड़ित सिद्धा अहिरवार ने बताया कि उन्हें अपनी बेटी की शादी करनी है आगामी 2 मार्च को उनकी बेटी की शादी का कार्यक्रम है और उन्हें पैसों की जरूरत थी इसी कारण उन्होंने जमीन बेची थी लेकिन गांव के दबंग अब रजिस्ट्री होने के बाद ओने पौने दाम देने की बात कर रहे हैं जबकि हमारी बात जिस रेट में बेचने की हुई थी वो भी दे रहे हैं हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है !
*जमीन का क्रेता बोला पैसा देना हैं जब बंधक कटेगा तो देंगे !*
इस पूरे मामले पर जब हमने दलित की जमीन के क्रेता शैलेंद्र पटेल से बात की तो उनका कहना था कि हमने जमीन को खरीदा है और रजिस्ट्री भी कराई है हम 2 लाख रूपये उसे पहले दे चुके हैं बाकी बचे हुए 3 लाख 50 हजार रुपए हम जमीन के बंधक कटवाने एवं नामांतरण के बाद देंगे शैलेंद्र पटेल ने बताया कि वह छतरपुर में तहसील में बैठता हैं और रजिस्ट्री एवं तहसील से संबंधित कार्य करता रहता हैं उन्होंने 6 महीने पहले सिद्धा अहिरवार को पैसा देकर एग्रीमेंट कराया था अभी सिद्धा अहिरवार की जमीन छतरपुर यूनियन बैंक में बंधक हैं जब वो अपनी जमीन का बंधक बैंक से कटवा लेगा और हमारे नाम नामांतरण हो जाएगा तब। हम उसके बाकी रुपए देने को तैयार हैं लेकिन अब वो जबरन रजिस्ट्री का आरोप लगा रहे हैं जो गलत हैं और निराधार हैं जब रजिस्ट्री करवाई तो उसकी मां और उसका लड़का भी छतरपुर साथ में गया था अगर जबरन ले गया होता तो ये क्यों जाते उनके द्वारा लगाए गए आरोप झूठ हैं और वो अब अपनी जमीन दूसरे को बेचना चाहते हैं !
*पत्रकार अमर चौरसिया*
*9303010746*