chhatarpur mp 16

chhatarpur mp 16 Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from chhatarpur mp 16, News & Media Website, chhatarpur, Maharajpur.

11/06/2025

*छतरपुर में पत्नी के सामने पति की पिटाई का मामला, फीस भी दो मार भी खाओ*

अपना हक मांगा तो पीटा गया, पढ़ाई के नाम पर माफिया गिरी... नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन के नाम पर खोले गए फर्जी कॉलेजों में बिना प्रॉफिट कुछ नहीं....

*गरीब दलित फूलचंद अहिरवार जो D.ED का छात्र है उसको SVN कॉलेज में बुलाकर मारा पीटा गया वो भी उसकी पत्नी के सामने*

फूलचंद और बाकी छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए बुलाया था, लेकिन पिछली फीस को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई, फूलचंद की पिटाई करदी और बाकी को भगा दिया, एक पति पत्नी अपने एक साल के बेटे को लेकर घुवारा जो 100 km दूर है वहां से आइए है।

अशोक शुक्ला और एक अन्य व्यक्ति ने फूलचंद का मोबाइल तोड़ा गया और इसी मारपीट और धक्का मुक्की में कॉलेज के ऑफिस का एकमात्र लैपटॉप टूट गया या जानबूझकर तोड़ दिया गया।

अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर मुकदमा कराने के लिए सिविल लाइन थाने पहुंचे।

*लेकिन कुछ सवाल..*
1. जिस एसवीएन कॉलेज, चौबे कॉलोनी में इन्हें बुलाया गया था वहां पर तो D.ed. की मानता ही नहीं है। यानी कॉलेज कहीं और काम कहीं।
2. अशोक शुक्ला पहले इन बच्चों से अन्य कॉलेजों में बुलाकर फीस लेते रहे है
3. विद्यार्थियों का आरोप है कि आज तलक उनकी कोई कक्षा नहीं लगाई गई और सिर्फ परीक्षा देने के लिए बुलाया जाता है।
4. पिछले 1 साल से इन्हीं कॉलेजों के बच्चे या इनसे जुड़ी संस्था जिसके अध्यक्ष डॉक्टर अजय तिवारी है , उनके छात्र दर-दर भटक रहे हैं कभी कलेक्टर के यहां आवेदन देते हैं तो कभी खुद मैनेजमेंट से लड़ते झगड़ते दिखाई देते हैं।।
5. अशोक शुक्ला और अन्य कई लोगों का नाम पिछले कई महीनों ने छात्र छात्राओं के मानसिक शोषण करने के लिए सामने आता रहा है।
6. केवल पैसे के लिए ऐसे कितने 2 कमरों के फर्जी कॉलेज छतरपुर में चल रहे है ?

30/03/2025

*हिंदू नव वर्ष पर डाकखाना चौराहे पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया और अर्चना गुड्डू सिंह , उपेंद्र प्रताप सिंह लकी भैया ने किया नव वर्ष का स्वागत आज हिंदू नव वर्ष का पहला दिन समस्त छतरपुर वासियों को शुभकामना दी भाजपा अर्चना गुड्डू सिंह अपने परिवार जनों और साथियों के साथ डाकखाना छतरपुर पहुंचे वहां पर दीप जलाकर उन्होंने समस्त समाज को हिंदू नव वर्ष की शुभकामना दी भाजपा नेता विनय पटेरिया, रवि त्रिपाठी, भाजपा के कार्यकर्ता रहे* !

29/03/2025

छतरपुर
देह व्यापार के अवैध अड्डे पर पुलिस का छापा, 4 युवतियों और 3 युवकों समेत कुल 7 गिरफ्तार,सिविल लाइन पुलिस थानाक्षेत्र के देरी रोड की घटना, महिला पुलिस ने किया देह व्यापार में लिप्त 4 महिलाओं को हिरासत में लिया !

27/03/2025

*डीआईजी छतरपुर ने पुलिस लाईन में किया वार्षिक निरीक्षण, परेड निरीक्षण, बलवा ड्रिल निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश* .

*पुलिस कर्मियों की सम्मेलन में सुनी समस्याएं, अपराध समीक्षा बैठक में शिकायत एवं अपराधों की हुई समीक्षा

आज दिनांक 27 मार्च 2025 को पुलिस लाईन परिसर में पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया। पुलिस पुलिस ग्राउंड में परेड सलामी हुई, प्लाटून वार निरीक्षण किया गया, परेड मार्च हुई। निरीक्षण में आर्म्स, बलवा सामग्री व वाहन इत्यादि चेक किए गए, सही पाए गए।
पुलिस परेड ग्राउंड में आगामी पर्वों में शांति, सुरक्षा, एवं कानून व्यवस्था की सुनिश्चितता एवं आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने, दंगा और बलवा पर नियंत्रण हेतु बलवा ड्रिल का अभ्यास हुआ। पुलिस की 5 पार्टियां- अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी, रिजर्व पार्टी थी। बलवाइयों के उपद्रव पश्चात पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम आवश्यक बल का प्रयोग किया गया। बलवा ड्रिल पर उपस्थित पुलिस बल को बलवा ड्रिल के महत्व के बारे में बताया। अभ्यास करते समय बलवा ड्रिल में की गई त्रुटियों एवं आने वाली समस्याओं के बारे में समझाइस दी गई।
पुलिस कर्मियों की समस्याओं के निराकरण हेतु पुलिस सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। संवाद के दौरान पुलिसकर्मियों ने समस्याएं रखी एवं सुझाव भी साझा किए। आवास एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ अनुभाग एवं थाना स्तर पर पुलिस सम्मेलन आयोजित करने हेतु निर्देश दिए। समस्याओं को लेकर तनाव में ना रहे, उच्च अधिकारी एवं पुलिस साथी से साझा करें, समस्याओं का हल संभव है। स्वयं का एवं परिवार का ख्याल रखें, नैतिकता एवं खुशी से रहें।
तत्पश्चात आयोजित वार्षिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार द्वारा छतरपुर जिले के समस्त थानों के अपराधों की समीक्षा की गई। लंबित गंभीर अपराधों, शिकायतों के त्वरित निकाल हेतु निर्देश दिए गए। थाने में आगंतुकों एवं शिकायतकर्ता से सकारात्मक व्यवहार हेतु निर्देश दिए।
एप्लीकेशन में फीडिंग, वीसीएनबी, हिस्ट्रीशीट चेकिंग नियमित, बीट प्रभारी एवं बीट आरक्षक द्वारा बीट से क्षेत्र में होने वाली गतिविधियां, संदिग्ध, अपरिचित व्यक्ति के भ्रमण संबंधी सूचना संकलित कर अवगत करावे।
*वार्षिक निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, रक्षित निरीक्षक, थाना, चौकी प्रभारी, संबंधित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे*।

23/03/2025

छतरपुर
लवकुश नगर में अवैध गुटखा फैक्ट्री पकड़ी गई, नकली किसान नामक गुटका बना रहे थे, शहर के बीचो-बीच चल रहा था अवैध कारोबार, प्रशासन की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची, लाखों की कीमत का नकली किसान ब्रांड गुटका बरामद, अवैध गुटखा फैक्ट्री को किया गया सील

🫵फैक्ट्री मालिक ने पत्रकारों से बदसलूकी और गुंडागर्दी करने की कोशिश की लेकिन, ईमानदार पत्रकार अड़े रहे कार्रवाई करवा कर ही माने।

12/03/2025

छतरपुर में कुछ दिन पूर्व हुए सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर की खुदकुशी के मामले में छतरपुर एडिशनल एसपी महोदया विदिता डांगर जी ने क्या कहा !

12/03/2025

छतरपुर टी आई अरविंद कुजूर के सुसाइड केस के आरोपी आशी राजा परमार ,सोनू ठाकुर को थाना ओरछा रोड पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिला अस्पताल मेडिकल चेकअप के लिए लाया गया भारी संख्या में पुलिस बल !

12/03/2025

छतरपुर टी आई अरविंद कुजूर के सुसाइड केस के आरोप आशी राजा परमार, सोनू ठाकुर को ओरछा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है अब उन्हें आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है !

11/03/2025

छतरपुर एसपी अगम जैन के निर्देशन में आगामी त्यौहार होली को दृष्टिगत रखते हुए सिविल लाईन टी आई बाल्मिक चौबे जी दलबल के साथ पहुंचे गुंडे बदमाशों के घर समझाएं दी शांतिपूर्ण रहे वरना कठोर कार्यवाही की जाएगी !

10/03/2025

छतरपुर एसपी श्री अगम जैन के निर्देशों में आगामी त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए होली एवं रमजान पर्व को लेकर छतरपुर जिले के सभी थानों एवं चौकियों में शांति समिति की बैठक हुई छतरपुर शहर में निकाला फ्लैग मार्च नवागत एडिशनल एसपी महोदय विदिता डांगर जी, सी एस पी अमन मिश्रा, सिविल लाईन टी आई वाल्मीकि चौबे, सिटी कोतवाली टीआई अरविंद सिंह दांगी यातायात थाना प्रभारी बृहस्पति साकेत निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा भारी मात्रा में पुलिस बल बस स्टैंड से फ्लैग मार्च शुरू हुआ बजरिया सिटी कोतवाली चौपाटी से होते हुए नए मोहल्ला तिराहा जल रोड पुलिस लाइन पन्ना का डाकखाना आगामी त्यौहार को मद्देनज रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को मनाये !

07/03/2025

मध्य प्रदेश छतरपुर सिटी कोतवाली में पदस्थ टी आई अरविंद कुजूर हम सभी के बीच नहीं रहे पत्रकारों के द्वारा छतरपुर पुलिस लाईन भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी !

07/03/2025

मध्य प्रदेश छतरपुर सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर हम आप सभी लोगों के बीच नहीं रहे पुलिस लाईन छतरपुर में वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी ललित शाक्यवार ,एसपी अगम जैन ,कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार, सी एसपी अमन मिश्रा जिले के एसडीओपी जिले के टीआई एवं पुलिस कर्मियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि छतरपुर !

Address

Chhatarpur
Maharajpur
471001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when chhatarpur mp 16 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share