11/06/2025
*छतरपुर में पत्नी के सामने पति की पिटाई का मामला, फीस भी दो मार भी खाओ*
अपना हक मांगा तो पीटा गया, पढ़ाई के नाम पर माफिया गिरी... नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गेनाइजेशन के नाम पर खोले गए फर्जी कॉलेजों में बिना प्रॉफिट कुछ नहीं....
*गरीब दलित फूलचंद अहिरवार जो D.ED का छात्र है उसको SVN कॉलेज में बुलाकर मारा पीटा गया वो भी उसकी पत्नी के सामने*
फूलचंद और बाकी छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए बुलाया था, लेकिन पिछली फीस को लेकर कुछ कहा सुनी हो गई, फूलचंद की पिटाई करदी और बाकी को भगा दिया, एक पति पत्नी अपने एक साल के बेटे को लेकर घुवारा जो 100 km दूर है वहां से आइए है।
अशोक शुक्ला और एक अन्य व्यक्ति ने फूलचंद का मोबाइल तोड़ा गया और इसी मारपीट और धक्का मुक्की में कॉलेज के ऑफिस का एकमात्र लैपटॉप टूट गया या जानबूझकर तोड़ दिया गया।
अब दोनों पक्ष एक दूसरे पर मुकदमा कराने के लिए सिविल लाइन थाने पहुंचे।
*लेकिन कुछ सवाल..*
1. जिस एसवीएन कॉलेज, चौबे कॉलोनी में इन्हें बुलाया गया था वहां पर तो D.ed. की मानता ही नहीं है। यानी कॉलेज कहीं और काम कहीं।
2. अशोक शुक्ला पहले इन बच्चों से अन्य कॉलेजों में बुलाकर फीस लेते रहे है
3. विद्यार्थियों का आरोप है कि आज तलक उनकी कोई कक्षा नहीं लगाई गई और सिर्फ परीक्षा देने के लिए बुलाया जाता है।
4. पिछले 1 साल से इन्हीं कॉलेजों के बच्चे या इनसे जुड़ी संस्था जिसके अध्यक्ष डॉक्टर अजय तिवारी है , उनके छात्र दर-दर भटक रहे हैं कभी कलेक्टर के यहां आवेदन देते हैं तो कभी खुद मैनेजमेंट से लड़ते झगड़ते दिखाई देते हैं।।
5. अशोक शुक्ला और अन्य कई लोगों का नाम पिछले कई महीनों ने छात्र छात्राओं के मानसिक शोषण करने के लिए सामने आता रहा है।
6. केवल पैसे के लिए ऐसे कितने 2 कमरों के फर्जी कॉलेज छतरपुर में चल रहे है ?