
19/01/2025
सफलता और विफलता जीवन के दो पहलू हैं। जिसने असफलता से हार मानकर घुटने टेक दिया वह सफलता का स्वाद पा नहीं सकता।जीवन के किसी भी क्षेत्र में हमारी नाकामयाबी हमे इस बात के लिए प्रेरित करती है कि हार कुछ बेहतर करने के लिए हुई है। जो भी इस बात को समझा उसके जीवन में एक अलग सेहरा। आज की सफलता की कहानी ऐसे शख्स की है जिसने बहुत ही कम उम्र में कामयाबी हासिल की और फिर वह सब गंवा दिया जिसे उसने करीब ढाई दशक के कठिन निवेश से अर्जित की थी। कठिन से कठिन परिस्थिति के बावजूद भी हार नहीं माना और लगा रहा, ऐसे पहली पीढ़ी के उद्यमी की कंपनी के १५ साल पूरे हो रहे हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं पी२एच सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापकों की जिनका करीब डेढ़ दशक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा पर इनकी कहानी एक सच्ची उद्यमशीलता की कहानी है जो ऊंचाइयों को छूने और फिर गिरने और वापस उछलने की इच्छाशक्ति से भरी है। करीब डेढ़ दशक के उद्यमी जीवन में करोड़पति बनने से लेकर सबसे बुरे दौर में पहुंचने और फिर अपने जीवन को फिरसे बनाने की कहानी एक मास्टरक्लास कहानी है।