
31/07/2025
आठवीं सदी में सिंध के राजा दाहिर को हराने के लिये स्थानीय बौद्ध भिक्षुओं ने मोहम्मद बिन क़ासिम की मदद की थी
उन्हें लगा था कि एक हिंदू राजा को हटा कर मुस्लिम आक्रमणकारी उन्हें सिंध सौंप देंगे
सिंध तो गया ही, अफ़ग़ानिस्तान में भी पूरी बौद्ध जनसंख्या मुस्लिम हो गयी
बामियान में डेढ़ हज़ार साल पुरानी बुद्ध की प्रतिमाओं को तोप से उड़ाने के बाद तालिबान ने उस जगह एक मस्जिद बना कर बौद्धों को उनकी वफ़ादारी का बचा-खुचा ईनाम भी दे दिया
इतिहास से सबक़ न लेने वाले लोग उसे दोहराने के लिये अभिशप्त होते हैं