Niranjan Gupta Editor

Niranjan Gupta Editor Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Niranjan Gupta Editor, Digital creator, mumbai, Maharashtra.

27/09/2025

30 से ज़्यादा लोग मरे है, पर वहीं रुककर हॉस्पिटल तक जाने की जहमत नहीं उठायी।

पर्सनल प्लेन लेकर सीधे चेन्नई।

तुम दो इनके लिए अपनी जान, इनके लिए उसकी कोई क़ीमत नहीं।

27/09/2025

जो लोग ' I Love Muhammad' कहकर अव्यवस्था, आगजनी और तोड़फोड़ का सहारा ले रहे हैं...

उन्हें मालूम है कि यह शारदीय नवरात्रि है...

'चण्ड-मुण्ड' बनकर कार्य करोगे तो माँ भगवती कभी बर्दाश्त करने वाली नहीं हैं...

अयोध्या जिले के धन्नीपुर गाँव में प्रस्तावित मस्जिद के डिज़ाइन को अंतिम रूप देने के लिए लगभग 1,000 मुस्लिम मौलवियों ने म...
27/09/2025

अयोध्या जिले के धन्नीपुर गाँव में प्रस्तावित मस्जिद के डिज़ाइन को अंतिम रूप देने के लिए लगभग 1,000 मुस्लिम मौलवियों ने मुंबई में बैठक की। उन्होंने पहले प्रस्तावित आधुनिक डिज़ाइन को अस्वीकार कर दिया और नए प्रस्तावित पारंपरिक मस्जिद डिज़ाइन को स्वीकार कर लिया।

कोई भी उदारवादी यह नहीं कहेगा कि अयोध्या में पहले से ही 69 मस्जिदें हैं, चलो अस्पताल या स्कूल बना दें।

Happy Birthday Comrade❣️डियर कॉमरेड,तुम्हारा जन्म दिन आ गया है और हर साल की तरह इस बार भी तुम बहुत याद आए। रम के पेग अके...
27/09/2025

Happy Birthday Comrade❣️

डियर कॉमरेड,
तुम्हारा जन्म दिन आ गया है और हर साल की तरह इस बार भी तुम बहुत याद आए। रम के पेग अकेले लगाने की तमन्ना नहीं है लेकिन तुम्हारी ग़ैर मौजूदगी में कोई और चारा भी नहीं है। उम्मीद है बिस्मिल,अशफ़ाक, राजगुरु, सुखदेव, बटुकेश्वर और आज़ाद के साथ कल रात अच्छी पार्टी हुई होगी। तुम से तो यह भी नहीं पूछ सकता कि जन्नत कैसी होती है, तुम तो नास्तिक हो। क्या पता तुम इंद्र की सभा में भी किसी दिन बम फेंक आओ। पिछले साल तुम्हारी जेल डायरी मिली थी, यार गज़ब की किताबें पढ़ते हो, और ये बताओ बिना इंटरनेट के इतनी किताबें मिल कैसे जाती थीं तुम्हें? लाइब्रेरियन को कैसे मना लेते थे? यहाँ तो अब न लाइब्रेरियन है न लाइब्रेरी है। ख़ैर छोड़ो! आज तो कॉमरेड, तुम्हारा जन्म दिन है, कुछ तुम्हारी बात करता हूँ। मुझे लाहौर का हाल चाल मिला, कुछ दोस्त सरहद उस पार बनाए हैं मैंने, तुम्हारा घर लायलपुर बिलकुल महफूज़ है वहाँ और लाहौर यूनिवर्सिटी भी, कभी आना तो साथ में पंजाब घूमेंगे। खेतों में बंदूक़ वाली फ़सल अभी भी बाक़ी है लेकिन गुज़रे दिनों खेतों में कुछ काले कानून उग आए थें, उनको साफ़ किया है। बिस्मिल से कहना की गोरखपुर उनको रोज़ याद करता है, आज़ाद कंपनी गार्डन में अगर कभी टहलने आएँ तो बता देना मैं भी सुबह जल्दी उठ कर सैर पर निकल पडूँगा। ख़ैर! तुम को एक नई बात बताता हूँ, तुम हिंदुस्तान से प्यार करते हो लेकिन अब लोग हिंदुस्तान बोलने में शर्म महसूस कर रहे हैं, कुछ बुरा हो गया है तुम्हारे हिंदुस्तान के साथ लेकिन घबराने की ज़रूरत नहीं है कॉमरेड, हम हैं ना, लड़ रहे हैं, तुम्हारे जज़्बे के साथ। तुम्हारा ड्रीम लैंड हमारा होम लैंड है ।

पिछली बार तुमने पूछा था गांधी के हत्यारों का क्या हुआ?
कॉमरेड, ये सवाल तुम न ही पूछते तो अच्छा था। तुम्हारा तहरीर किया ग़ालिब का शे'र याद आया -

बाज़ीचा-ए-अतफ़ाल है दुनिया मिरे आगे
होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा मिरे आगे

अच्छा एक बात तो बतानी ही रह गई है, मैंने पिछले साल फिलोसॉफी पढ़नी शुरू की है, तुम्हारी तरह किताबों का शौक़ पाल लिया है । कुछ कुछ लिखता भी रहता हूँ, अगर कभी ग़ालिब और मीर से फुरसत मिले तो काफ़ को मौक़ा देना, तुमको अपनी ग़ज़लें सुनाने का बहुत मन है। इस सिलसिले में पिछले हफ़्ते मैंने एक ख़ाब भी देखा है, लाहौर यूनिवर्सिटी में किसी शाम तुम एक जो़रदार भाषण देकर सीढ़ियों से उतर रहे हो और दोस्तों ने तुमको घेर रखा है, तुम मेरे साथ कैम्पस से बाहर आते हो और हम किसी खुफ़िया जगह पे ओल्ड मॉन्क के पेग लेकर बैठे हैं तुम ग़ालिब की ग़ज़ल सुना रहे हो और आज़ाद दाद दे रहे हैं। पंडित शराब की बात पर बिस्मिल हो गए हैं। और फिर तुम मुझसे कहते हो काफ़ कोई ग़ज़ल सुनाओ जानी।

कॉमरेड तुम याद आते हो, बेशुमार याद आते हो ।

तुम्हारा जानी
काफ़

27/09/2025

ला ला लल्ला ला

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 2025 में भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकवादियों की तस्वीरें लगाई हैं🤣🤣

26/09/2025

भारत में पहली बार 2,000 किमी रेंज वाली परमाणु मिसाइल 'अग्नि-प्राइम' को रेल से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।

का मजाक उड़ाने और इसे असफल बताने वालों के लिए ये करारा जवाब है!

भक्ति का आरंभ आप जीवन मे जहां से भी  करेंगे।"महादेव" आपको वहीं से स्वीकार करेंगे...!!
26/09/2025

भक्ति का आरंभ आप जीवन मे जहां से भी करेंगे।
"महादेव" आपको वहीं से स्वीकार करेंगे...!!

श्री राम जय राम जय जय राम 🙏
25/09/2025

श्री राम
जय राम
जय जय राम 🙏

गाज़ा युद्ध से पहले और युद्ध के बाद।युद्ध सदैव विनाशकारी होता है, किन्तु शांति स्थापित करने का एकमात्र उपाय हैं।
25/09/2025

गाज़ा युद्ध से पहले और युद्ध के बाद।
युद्ध सदैव विनाशकारी होता है, किन्तु शांति स्थापित करने का एकमात्र उपाय हैं।

25/09/2025

यामी गौतम अपने फिल्मी करियर में कोई जल्दबाजी में नहीं है, समय लेकर अच्छी स्क्रिप्ट चुन रही है, और दर्शकों से जुड़ती है।

तभी तो इमरान हाशमी के साथ फ़िल्म मेकर सुपर्ण वर्मा की हक़ लेकर आ रही है। जो 1985 में शाहबानो केस (अहमद ख़ान वर्सेज शाहबानो बेगम) केस को पर्दे पर उतारेगी। इमरान, अहमद ख़ान का किरदार दर्शकों के बीच रखेंगे और यामी शाहबानो की पीड़ा को दिखाएगी।

कोर्ट में शरीयत और संविधान की बहस हुई थी और आख़िरकार कोर्ट का फ़ैसला शाहबानो के पक्ष में आया था तब तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को पलटा था। ताकि वोट बैंक नाराज न हो।

हालांकि हक फ़िल्म में यामी का किरदार युवा है जबकि असल घटनाक्रम में शाहबानो को तलाक दिया गया था तब उम्र 62 साल थी। मामला आर्थिक हक को लेकर था कि इस उम्र में क्या करेगी।

टीज़र अच्छा है यक़ीनन फ़िल्म बढ़िया होनी है, कोर्ट रूम ड्रामा कनेक्टिंग होगी।

25/09/2025

पहले ये नक्की करो किसके लिए कर रहे हो?
Rahul Gandhi

25/09/2025

🚩 राधे राधे 🚩

Address

Mumbai
Maharashtra

Telephone

+19004678251

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niranjan Gupta Editor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niranjan Gupta Editor:

Share