Niranjan Gupta Editor

Niranjan Gupta Editor Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Niranjan Gupta Editor, Digital creator, Maharashtra.

तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत होजो मिले ख़्वाब में वो दौलत होमैं तुम्हारे ही दम से ज़िंदा हूँमर ही जाऊँ जो तुम से फ़ुर्सत होत...
17/06/2025

तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो

मैं तुम्हारे ही दम से ज़िंदा हूँ
मर ही जाऊँ जो तुम से फ़ुर्सत हो

तुम हो ख़ुशबू के ख़्वाब की ख़ुशबू
और उतनी ही बे-मुरव्वत हो

तुम हो पहलू में पर क़रार नहीं
या'नी ऐसा है जैसे फ़ुर्क़त हो

तुम हो अंगड़ाई रंग-ओ-निकहत की
कैसे अंगड़ाई से शिकायत हो

किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
तुम मिरी ज़िंदगी की आदत हो

किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूब-सूरत हो

दास्ताँ ख़त्म होने वाली है
तुम मिरी आख़री मोहब्बत हो

उसने कहा था इश्क़ एक ढोंग है ,और मैंने कहा तुझे इश्क़ हो खुदा करेफिर कोई तुझे उससे जुदा करेंतू उसी का नाम जपा करेतू उसे ...
01/06/2025

उसने कहा था इश्क़ एक ढोंग है ,

और मैंने कहा तुझे इश्क़ हो खुदा करे
फिर कोई तुझे उससे जुदा करें
तू उसी का नाम जपा करे
तू उसे तस्बिहों पे पढा करे
तू गली-गली फिरा करे

फिर मैं कहूं इश्क़ एक ढोंग है
और तूं नहीं-नहीं कहा करे

जय हिंद जय भारत
07/05/2025

जय हिंद जय भारत

हर हर महादेव
27/03/2025

हर हर महादेव

07/10/2024
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। लूटपाट के अलावा हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और हि...
05/08/2024

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। लूटपाट के अलावा हिंदुओं के घर जलाए जा रहे हैं और हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। लेकिन हिंदुओं पर हो रहे इस बड़े अत्याचार पर पूरी दुनिया खामोश है।

भारत के जो हिंदू बांग्लादेश में तख्तापलट से खुश हैं, वे हिंदू नहीं बल्कि हिंदू के वेश में राक्षस हैं।



आंदोलन या प्रोटेस्ट की सबसे पहली जरूरत है कि उसमें हिंसा न हो। अगर प्रोटेस्ट हिंसात्मक हुआ तो पूरा का पूरा मकसद खत्म हो ...
30/07/2024

आंदोलन या प्रोटेस्ट की सबसे पहली जरूरत है कि उसमें हिंसा न हो। अगर प्रोटेस्ट हिंसात्मक हुआ तो पूरा का पूरा मकसद खत्म हो जाएगा। यदि आप किसी के घर के सामने प्रोटेस्ट कर रहे हैं तो हिंसा न हो इसका ध्यान रखें, क्योंकि सामने वाले की सुरक्षा करना भी राज्य का दायित्व है। यदि आंदोलनरत छात्र हिंसक हुए तो पुलिस शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए लाठीचार्ज करने को बाध्य हो जाएगी। आपको CSAT मूवमेंट याद होगा, हिंसा करने वाले छात्र भाग निकले लेकिन जो छात्र अपने अपने कमरों में सो रहे थे, पुलिस उनके कमरे में आँसू गैस के गोले डालकर बाहर निकाल निकाल कर मार रही थी। हिंसा किसी भी सूरत में जायज नहीं है। आप आईएएस बनने की तैयारी में गांधी को विस्तार से पढ़े हैं। गांधी को अनुसरण करें, शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट करें।

20/07/2024

नाम बदलकर खाना खिलाओ !

नाम बदलकर चक्कर चलाओ !

नाम बदल कर रिश्ते जोड़ो !

गेरुआ पहनकर धन जोड़ो !

कलावा पहनकर बम फोड़ो !

फिर कोई ज्ञान का कलाकन्द आएगा और कहेगा - जी, नाम में क्या रखा है!

: हितेश शंकर, संपादक, पाञ्चजन्य

Address

Maharashtra

Telephone

+19004678251

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niranjan Gupta Editor posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niranjan Gupta Editor:

Share