Mohit Jadaun11

Mohit Jadaun11 मुझे आपका समर्थन की बहुत ज़रूरी है
Please Support & FOLLOW me

16/10/2025

ज़िंदगी की सबसे बड़ी सच्चाई ये है,
कि सबको चाहिए पर कोई देना नहीं चाहता,
प्यार, respect, time —
तीनों में कमी बस इंसानियत की वजह से है। 💭🖤

16/10/2025

भीड़ में चलना आसान है,
पर भीड़ छोड़ना हिम्मत मांगता है,
हर कोई trend follow करता है,
पर legend trend बनाता है। 🚀🔥

16/10/2025

नाक में दम कर दिया —
अब तो ज़िंदगी भी कहती है ‘Do Not Disturb’,
हर तरफ़ लोग busy हैं,
पर खुद से मिलने का वक्त किसी के पास नहीं। 📞😅

16/10/2025

लोग कहते हैं ‘Be Yourself’,
पर जब सच में रहते हैं तो बोलते हैं ‘Attitude ज़्यादा है’,
अरे भाई! decide तो करो —
real रहूँ या reel बन जाऊँ? 😎😂

16/10/2025

Power का असली स्वाद तब आता है,
जब तुम उसे दिखाओ नहीं,
बल्कि वो खुद लोगों को महसूस हो,
बिना कुछ बोले। ⚡🕶️

16/10/2025

वक़्त सिखाता नहीं,
सीधा बदल देता है,
आज जो तुम्हें छोड़ गया,
कल उसी से सिखोगे ‘सबर’ का मतलब। ⏳🌙

16/10/2025

पैसा कभी सोता नहीं,
बस लोगों को सुला देता है,
जो इसे समझ गया,
वो अमीर हुआ या खतरनाक — ये वो खुद तय करता है। 💸😏

16/10/2025

कभी किसी को इतना मत चाहो,
कि खुद की पहचान खो दो,
क्योंकि जब वो बदलता है,
तो आईना भी बेगाना लगने लगता है। 💔🪞

16/10/2025

जो वक्त को दोष देते हैं,
वो खुद को मौका देना भूल जाते हैं,
घड़ी नहीं बदली जाती,
बस मेहनत का टाइम सेट करना पड़ता है। ⏰🔥

16/10/2025

रिश्तों में अब ‘seen’ का भी status आ गया है,
प्यार कम और screenshot ज़्यादा बचते हैं,
अरे कोई बताओ —
अब feelings भी archive करनी पड़ेंगी क्या? 😂📲

16/10/2025

Radhe radhe App in Play Store 🏬

16/10/2025

💬 Life doesn’t repeat lessons — it just makes them harder the next time.

Address

Mahendragarh
123029

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohit Jadaun11 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mohit Jadaun11:

Share