Breaking News Mahnar

  • Home
  • Breaking News Mahnar

Breaking News Mahnar महनार अनुमंडल क्षेत्र और आस पास की हर छोटी बड़ी खबर
(1)

महनार/सहदेई टीम रामा सिंह ने रामा सिंह की समर्थको के साथ बैठक,पूर्व सांसद बोले – “हम अपने समर्थकों के सम्मान से कोई समझौ...
23/10/2025

महनार/सहदेई टीम रामा सिंह ने रामा सिंह की समर्थको के साथ बैठक,
पूर्व सांसद बोले – “हम अपने समर्थकों के सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे। समर्थकों का मान सम्मान सर्वोपरी

महनार विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा

पूर्व सांसद रामा सिंह ने समर्थकों को सम्मान की रक्षा का दिया भरोसा

महनार जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा का जनसंपर्क अभियान तेज, लोगों से किया एनडीए के पक्ष में मतदान की अपीलमहनार। महनार...
23/10/2025

महनार जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा का जनसंपर्क अभियान तेज, लोगों से किया एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील

महनार। महनार विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने महनार प्रखंड के लावापुर, अल्लीपुर हट्टा, हसनपुर दक्षिणी और हसनपुर उत्तरी पंचायतों का दौरा कर आम लोगों से मुलाकात की।

जनसंपर्क के दौरान उमेश सिंह कुशवाहा ने एनडीए सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी लोगों को दी और कहा कि एनडीए सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ सीधे जनता तक पहुंचा है।

उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस बार फिर से विकास और स्थिरता के लिए एनडीए के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और समर्थन ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और वे क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।

महनार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी जुटाने के लिए उमड़ी भारी भीड़महनार. चार दिवसीय लो...
23/10/2025

महनार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा में चूल्हा बनाने को लेकर मिट्टी जुटाने के लिए उमड़ी भारी भीड़

महनार. चार दिवसीय लोक आस्था महापर्व छठ की तैयारी महनार नगर व प्रखंड क्षेत्र में जोर-शोर से चल रही है. इस महापर्व में मिट्टी का विशेष महत्व है, जो पूजा में नए चूल्हे निर्माण और अन्य सामग्रियों के लिए उपयोग होती है. बुधवार को महनार के बेलवारी बांध के निकट व्रतियों की भारी भीड़ जुटी. व्रतियों ने उत्साहपूर्वक मिट्टी जुटाई. मिट्टी के लिए उमड़ी इस भीड़ ने महापर्व की गंभीर आस्था और उत्साह दोनों को प्रदर्शित किया. जानकारी के अनुसार, नहाय-खाय के दिन व्रतियां गेहूं धोने और सुखाने का काम करेंगी. 26 अक्टूबर को खरना, 27 अक्टूबर संध्याकाल में पहला अर्घ्य और 28 अक्टूबर सुबह दूसरा और अंतिम अर्घ्य सूर्यदेव को अर्पित किया जाएगा. इसी दिन व्रतियां अपने कुलदेवता को प्रसाद चढ़ाकर पारण करेंगी और महापर्व का समापन होगा. इधर छठ की तैयारी को लेकर बाजार भी गुलजार हैं. पूजा-सामग्री की खरीदारी और मिट्टी जुटाने की प्रक्रिया ने लोगों में उत्साह और आस्था का माहौल बना दिया.

महनार में महागठबंधन की बैठक में दिखी एकजुटता, ई. रविन्द्र सिंह की जीत सुनिश्चित करने का संकल्पमहनार। महनार विधानसभा क्षे...
23/10/2025

महनार में महागठबंधन की बैठक में दिखी एकजुटता, ई. रविन्द्र सिंह की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प

महनार। महनार विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ई. रविन्द्र सिंह के पक्ष में गुरुवार को चमरहरा पवार हाउस के निकट मंगल सिंह उत्सव हॉल में महागठबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर राजद के पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने की, जबकि संचालन राजद नेता अभय कुमार राय व सुबोध सिंह कुशवाहा ने किया। बैठक में महागठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की। वक्ताओं ने कहा कि हर कार्यकर्ता को ई. रविन्द्र सिंह बनकर चुनाव लड़ना है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों हर घर एक नौकरी, जीविका दीदियों के जीवन स्तर में सुधार और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। राजद प्रत्याशी ई. रविन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मैं सदैव आपके सुख-दुख में साथ रहा हूं और अंतिम सांस तक साथ रहूंगा। महनार को भ्रष्टाचारमुक्त बनाना मेरा संकल्प है। इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष बैद्यनाथ चन्द्रवंशी ने संगठनात्मक अनुशासन पर बल देते हुए कहा कि उन्हें शिकायतें मिली हैं कि महनार-जंदाहा क्षेत्र के कुछ कार्यकर्ता गठबंधन की नीति से भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और जवाब संतोषजनक न होने पर पार्टी से निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेश राय, पूर्व राजद जिला अध्यक्ष पंक्षिलाल राय, सुरेंद्र राय, एयाज अहमद, सरिता राय, डॉ मो तनवीर अख्तर, नगर परिषद के सभापति रमेश राय, मिथिलेश राय, बटेश्वर राय, उपेंद्र सिंह आजाद, अरुण राय, पुलिस राय, रामसलोक राय, पप्पू कुशवाहा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पवन झा, बांकेलाल निषाद समेत बड़ी संख्या में महागठबंधन कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

महनार में सरोज सेवा संस्थान बघनोचा की आठवीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से संपन्नमहनार। महनार के सरोज सेवा संस्थान बघनोचा की आठव...
23/10/2025

महनार में सरोज सेवा संस्थान बघनोचा की आठवीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से संपन्न

महनार। महनार के सरोज सेवा संस्थान बघनोचा की आठवीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल बिहार-झारखंड सब एरिया हिमांशु तिवारी और एनडीए इंस्ट्रक्टर लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव कुमार राय ने दीप प्रज्वलित कर तथा संस्थान की प्रेरणास्रोत स्व सरोज देवी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। कार्यक्रम का संचालन सुचिका श्रीवास्तव ने किया। स्वागत गीत सृष्टि, तान्या, नम्रता, निशा, अंकिता और कोमल ने प्रस्तुत किया, जबकि सृष्टि ने गणेश वंदना पर शास्त्रीय नृत्य किया। इस अवसर पर डॉ किशोर सिंह, डॉ संजय पंकज, डॉ रजनी प्रभा, पूर्व सांसद रामकिशोर सिंह, जय सिंह राठौर, सहदेव साह, सुशील उपाध्याय, देवेंद्र सिंह और विजय राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि कर्नल हिमांशु तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और समाज सेवा की यह पहल प्रेरणादायक है। उन्होंने संस्थापक लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन ठाकुर की राष्ट्र सेवा और समाज सेवा के प्रति समर्पण भावना की सराहना की। डॉ किशोर सिंह ने संस्थान पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने की घोषणा की, जबकि डॉ संजय पंकज और डॉ रजनी प्रभा ने लेफ्टिनेंट कर्नल ठाकुर की निस्वार्थ सेवा भावना को नमन किया। कार्यक्रम में रामचंद्र पंडित, विजयकांत झा, रामाशंकर सिंह, मंजू देवी और विगन सिंह को आजीवन उपलब्धि सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही प्रीतम कुमार झा, चंद आलम, आंचल सिंह, कैप्टन एनपीसिंह, सूबेदार मेजर रणधीर सिंह, सूबेदार राजन और योगेंद्र सिंह समेत कई अतिथि शामिल थे। लंदन से जेएल मिश्रा, मेजर शालू वर्मा और जम्मू कश्मीर से जय गोपाल ऑनलाइन जुड़े। बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर विषय पर विचार रखे और बिहार की गौरवशाली परंपरा पर नाटक प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सफलता में कमलेश कामत, रघुनाथ राय, उर्मिला देवी, खुशबू कुमारी, अंशु, अमर, अमन, अंकित, अंशिका, मुस्कान और ननकी पासवान का योगदान सराहनीय रहा।

महनार बाजार में भीषण आग — सात फर्नीचर की दुकानें जलकर राख, एक करोड़ की संपत्ति का नुकसानपटेल चौक के पास बुधवार देर रात ल...
23/10/2025

महनार बाजार में भीषण आग — सात फर्नीचर की दुकानें जलकर राख, एक करोड़ की संपत्ति का नुकसान

पटेल चौक के पास बुधवार देर रात लगी आग ने मचाई तबाही, दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

महनार। बुधवार देर रात महनार बाजार स्थित पटेल चौक के समीप लगी भीषण आग ने तांडव मचा दिया। देर रात करीब एक बजे के आसपास लगी आग ने देखते ही देखते सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस अगलगी की चपेट में संजय शर्मा की मासूम फर्नीचर, श्रीकांत राय की राहुल फर्नीचर, विष्णुकांत का पंडित सैलून, प्रमोद शर्मा की बब्लू फर्नीचर, हरेंद्र शर्मा की अंशु फर्नीचर, रामनरेश शर्मा की न्यू फर्नीचर तथा अविनाश कुमार की फर्नीचर उद्योग दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी विकराल थी कि आसपास की बांस की दो कोठियां और एक तार का पेड़ भी जल गए। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। अनुमान है कि इस अगलगी में लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है।

आग की सूचना पर महनार दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, पर छोटी गाड़ी आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद सहदेई, देसरी, बिदुपुर और हाजीपुर से अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगाई गईं। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

महनार बाजार में भीषण आग, ई. रबिन्द्र सिंह पहुंचे घटनास्थलमहनार पटेल चौक स्थित फर्नीचर दुकानों में बुधवार -गुरूवार की देर...
23/10/2025

महनार बाजार में भीषण आग, ई. रबिन्द्र सिंह पहुंचे घटनास्थल

महनार पटेल चौक स्थित फर्नीचर दुकानों में बुधवार -गुरूवार की देर रात लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन दमकल विभाग के देर से पहुंचने और संसाधनों की कमी के कारण भारी नुकसान हुआ।

घटना की जानकारी मिलते ही महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ई. रबिन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और अग्निपीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “यह सिर्फ आग नहीं, बल्कि प्रशासन की निष्क्रियता का परिणाम है।”

ई. रबिन्द्र सिंह ने प्रशासन से पीड़ित दुकानदार परिवारों को तत्काल सहायता देने और ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।

महनार बाजार के पटेल चौक पर भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख — उमेश सिंह कुशवाहा पहुंचे घटनास्थल, दिलाया हरसंभव मदद का भरोसाब...
23/10/2025

महनार बाजार के पटेल चौक पर भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख — उमेश सिंह कुशवाहा पहुंचे घटनास्थल, दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

बीती रात महनार बाजार के पटेल चौक पर हुई भीषण आगजनी की घटना में कई दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। देर रात लगी आग ने देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और अग्निशमन दल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही महनार विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अग्निपीड़ित दुकानदारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन से बात कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत एवं मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

उन्होंने इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा -
“यह घटना अत्यंत मर्माहत करने वाली है। हमारी पूरी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। हर संभव सहायता दिलाने के लिए हम प्रशासनिक स्तर पर प्रयासरत हैं।”

स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि अग्निकांड के पीड़ितों को तुरंत आर्थिक सहायता और पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।

वैशाली समाहरणालय, हाजीपुर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, वैशाली।प्रेस विज्ञप्ति संख्या  दिनांक:- 22.10.2025महनार विध...
22/10/2025

वैशाली समाहरणालय, हाजीपुर
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, वैशाली।
प्रेस विज्ञप्ति संख्या

दिनांक:- 22.10.2025

महनार विधानसभा मे उपयोग किये जाने वाले अतिरिक्त ईवीएम एवं वीवीपैट का किया गया प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, वैशाली श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित जिला सूचना विज्ञान केंद्र में में 129- महनार विधानसभा के लिए अतिरिक्त ईवीएम/वीपीपैट का फ‌र्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली ने बताया कि 129-महनार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्याशियों की संख्या अधिक हो जाने के कारण महनार विधानसभा के लिए अतिरिक्त ईवीएम/वीपीपैट का फ‌र्स्ट रेंडमाइजेशन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम स्तरीय जाँच (FLC) में सही पाये गये ईवीएम एवं वीवीपैट को 129-महनार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए यादृच्छिक रूप से आवंटित किया जाता है। प्रथम सप्लीमेंट्री रेंडमाइजेंशन भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल ई.वी.एम. मैनेजमेंट सिस्टम ईएमएस-2.0 के माध्यम से संपन्न होता है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी वैशाली ने बताया कि महनार विधानसभा में दलीय व निर्दलीय सहित 18 प्रत्याशी हैं। अतिरिक्त ईवीएम का प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन पूर्ण होने के उपरांत, 129-महनार विधान निर्वाचन सभा क्षेत्र को आवंटित ईवीएम (बीयू) की जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों द्वारा हस्ताक्षरित सूची सभी राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया गया। ईवीएम (बीयू) की सूची को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाची पदाधिकारी, 129-महनार विधान निर्वाचन सभा क्षेत्र को आगामी निर्वाचन में उपयोग हेतु उपलब्ध कराया गया। इसके उपरांत संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्धारित स्ट्रॉग रूम में मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में भंडारित कर दिया जाएगा।
इस दौरान जिले में प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस दौरान आम आदमी पार्टी, वैशाली/ बहुजन समाज पार्टी, वैशाली/ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्कसिस्ट) वैशाली / इंडियन नेशनल कॉग्रेस, वैशाली / जनता दल (यूनायटड) वैशाली / राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी वैशाली / लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास), वैशाली / कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्वसिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन), वैशाली के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

21/10/2025

महनार में अपहरण कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश — 6 आरोपी गिरफ्तार, अपहृत परमिंदर पासवान सकुशल बरामद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

महनार। सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में 18 अक्टूबर को हुए अपहरण कांड का महनार पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस ने अपहृत व्यक्ति परमिंदर पासवान को सकुशल बरामद करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में महनार एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को पहाड़पुर तोई गांव निवासी परमिंदर पासवान का अपहरण कर लिया गया था। उसी दिन उनकी पत्नी समुंद्री देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के साथ एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें अपहरणकर्ता परमिंदर पासवान के साथ मारपीट करते हुए फिरौती की मांग करते दिखाई दे रहे थे।

एसडीपीओ ने बताया कि 19 अक्टूबर को सहदेई बुजुर्ग थाना में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई। उसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी इनपुट और मानवीय स्रोतों के आधार पर सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपहृत व्यक्ति को मुख्य आरोपी प्रमोद कुमार के घर से सुरक्षित मुक्त करा लिया। इस दौरान पुलिस ने प्रमोद कुमार, शैलेंद्र कुमार उर्फ कालू, रंजन कुमार, मिथलेश कुमार, सूरज कुमार और प्रेम कुमार को गिरफ्तार किया। वहीं, एक अन्य आरोपी धनंजय कुमार अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में पहले तीन लाख रुपये, बाद में दस लाख रुपये की मांग की थी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

21/10/2025

साथी और आपका फैसला — साफ़ पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह “साथी जी” से खास मुलाकात..............हर मुद्दे पर खुलकर रखी बात, जनता के मन की आवाज़ बन रहे हैं साथी जी

पटना। बिहार की राजनीति में एक नया और स्वच्छ विकल्प उभर कर सामने आ रहा है — साथी और आपका फैसला (साफ़ पार्टी)। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह “साथी जी” से हुई हमारी खास मुलाकात में उन्होंने न केवल पार्टी की नीतियों और उद्देश्यों पर खुलकर चर्चा की, बल्कि बिहार के भविष्य को लेकर अपने दृष्टिकोण को भी साझा किया।

प्रश्न: साफ़ पार्टी की स्थापना का उद्देश्य क्या रहा?
साथी जी: साफ़ पार्टी का नाम ही अपने आप में संदेश देता है — “साफ़ सोच, साफ़ नीति और साफ़ राजनीति।” हमारा लक्ष्य है जनता को राजनीति से जोड़ना, न कि राजनीति को जनता से दूर रखना। हम चाहते हैं कि बिहार में शासन पारदर्शी हो, भ्रष्टाचारमुक्त हो और जनता को उसके अधिकार बिना रिश्वत या सिफारिश के मिले।

प्रश्न: आपके नेतृत्व में हाल में कई जनहित फैसले चर्चा में हैं — विशेषकर वृद्धा पेंशन और पंचायत बारात घर योजना को लेकर?
साथी जी: हमने हमेशा जनता की आवाज़ को उठाने का काम किया है। मई 2025 में जब हमने जनजागरण गीत लॉन्च किया, तो हमारा उद्देश्य लोगों में जागरूकता जगाना था। मुझे खुशी है कि उस प्रयास का असर दिखा — सरकार ने वृद्धा पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह कर दी और हर पंचायत में बारात घर निर्माण की घोषणा की। ये फैसले जनता के हक़ में हैं, और यही हमारी राजनीति की असली जीत है।

प्रश्न: महनार और वैशाली में आपकी लोकप्रियता का क्या कारण मानते हैं?
साथी जी: वहाँ के लोग जानते हैं कि मैं राजनीति नहीं, सेवा करने आया हूँ। हमने जन सहायता केंद्रों की स्थापना की है, जहाँ लोग सरकारी ऑनलाइन फॉर्म मुफ्त में भरवा सकते हैं। इसका लाभ गरीब, मजदूर और बुजुर्ग वर्ग को मिल रहा है। हमारी टीम दिन-रात जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएँ सुनती और सुलझाती है।

प्रश्न: साफ़ पार्टी का आगे का लक्ष्य क्या है?
साथी जी: हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक को उसकी जरूरत के मुताबिक सरकारी सुविधा समय पर मिले। हम बिहार को शिक्षा, रोजगार और पारदर्शिता के मॉडल के रूप में देखना चाहते हैं। आने वाले समय में हम “जन सहयोग मिशन” शुरू करने जा रहे हैं, जिसके तहत हर जिले में साफ़ पार्टी का सेवा केंद्र खुलेगा।

प्रश्न: आप जनता को क्या संदेश देना चाहेंगे?
साथी जी: मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूँ — राजनीति को गाली देना बंद करें, उसमें भागीदारी करें। देश तभी बदलेगा जब आम आदमी राजनीति में हिस्सा लेगा। हमारा नारा है — “साफ़ सोच, साफ़ नीति — यही है सच्ची राजनीति।”

साफ़ पार्टी और साथी जी की यह सोच बिहार की राजनीति को नई दिशा देने वाली साबित हो रही है। जनता के बीच उनकी सादगी, ईमानदारी और जनसेवा की भावना ने उन्हें एक नए दौर के जननायक के रूप में स्थापित कर दिया है।

महनार बाजार पटेल चौक के पास में एनडीए प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने चुनावी पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन . बड़ी ...
21/10/2025

महनार बाजार पटेल चौक के पास में एनडीए प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा ने अपने चुनावी पार्टी कार्यालय का किया उद्घाटन . बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद.

Address

Station Road Mahnar

844506

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Mahnar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share