Chamar Community

Chamar Community Jay bhim �

👑💙🔥
08/02/2024

👑💙🔥

इस जग में जितने ज़ुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है।तानों के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है।मैं सागर से भी गहरा हूँ…तुम...
02/07/2023

इस जग में जितने ज़ुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है।
तानों के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है।
मैं सागर से भी गहरा हूँ…तुम कितने कंकड़ फेंकोगे ?
मैं सागर से भी गहरा हूँ…तुम कितने कंकड़ फेंकोगे ?
चुन-चुन कर आगे बढूँगा मैं,
तुम मुझको कब तक रोकोगे?
तुम मुझको कब तक रोकोगे ?


राजस्थान के भरतपुर में सामाजिक न्याय सम्मेलन को संबोधित किया। गौर से देखिए इस तस्वीर को, जख्म अभी भरा नहीं खून जिस्म से बाहर क्रांति करने को उतावला हो रहा है। ये अपनो के प्रति प्यार और बहुजन समाज की एकता,अखंडता,संप्रभुता और आजादी बनाए रखने का जुनून है जो बोलने पर विवश करता है।

30/06/2023

आपकी मुस्कुराहट ऐसे ही बरकरार रहे और जलने वाले आपको देखकर ऐसे ही जल जल मर जाए।
29/06/2023

आपकी मुस्कुराहट ऐसे ही बरकरार रहे
और जलने वाले आपको देखकर ऐसे ही जल जल मर जाए।

सभी पदाधिकारी तैयारी करें।
29/06/2023

सभी पदाधिकारी तैयारी करें।

चन्द्रशेखर आजाद जी पर हमला करने वाले हमलावर इस गाड़ी से आए थे, रजिस्ट्रेशन हरियाणा के सीएम सिटी करनाल का है। पुलिस तुरंत...
28/06/2023

चन्द्रशेखर आजाद जी पर हमला करने वाले हमलावर इस गाड़ी से आए थे, रजिस्ट्रेशन हरियाणा के सीएम सिटी करनाल का है। पुलिस तुरंत जांच करे और अपराधियों को पकड़े।

अभी अभी देवबंद में भीम आर्मी चीफ़ व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आज़ाद जी की गाड़ी पर गोलियाँ चली ...
28/06/2023

अभी अभी देवबंद में भीम आर्मी चीफ़ व आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आज़ाद जी की गाड़ी पर गोलियाँ चली है जिसमें वो घायल है।

2 दिन पहले सरकार का फैसला आया था कि दलित स्मारकों में शादियां होंगी। कल सरकार ने फैंसला वापिस ले लिया।
19/06/2023

2 दिन पहले सरकार का फैसला आया था कि दलित स्मारकों में शादियां होंगी। कल सरकार ने फैंसला वापिस ले लिया।

Desi 🌾✨
17/06/2023

Desi 🌾✨

बहन मायावती और भाई चंद्रशेखर आजाद साथ आओ...    #बहुजन_जागो_मार्च
16/06/2023

बहन मायावती और भाई चंद्रशेखर आजाद साथ आओ...
#बहुजन_जागो_मार्च

सभी साथी एक बहुत बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहें।  #बहुजन_जागो_मार्च  #बहुजन_नेताओं_साथ_आओ
15/06/2023

सभी साथी एक बहुत बड़े संघर्ष के लिए तैयार रहें। #बहुजन_जागो_मार्च #बहुजन_नेताओं_साथ_आओ

‘जाति तोड़ो–समाज जोड़ो’ के साथ ही बहुजन एकता के लिए सबसे कारगर तरीका बहुजन अंतर्जातीय विवाह के लिए भाई लक्ष्मण यादव जी व...
06/06/2023

‘जाति तोड़ो–समाज जोड़ो’ के साथ ही बहुजन एकता के लिए सबसे कारगर तरीका बहुजन अंतर्जातीय विवाह के लिए भाई लक्ष्मण यादव जी व प्रिया चौहान जी को वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएं।।

अब स्वयं चंद्रशेखर भैया पहुंच रहे हैंआजाद समाज पार्टी (कां) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एड चंद्रशेखर आजाद जी 06/06/2023 ...
04/06/2023

अब स्वयं चंद्रशेखर भैया पहुंच रहे हैं

आजाद समाज पार्टी (कां) के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय एड चंद्रशेखर आजाद जी 06/06/2023 को दोपहर 3:00 बजे शाहबाद डेयरी हत्याकांड दिल्ली मे पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं सभी साथी पहुंचे।

जिस तरीके से साक्षी बहन के साथ साहिल नाम के लड़के ने 40 बार चाकू घोंप कर वे रहमी दर्दनाक हत्या की है यह घोर आत्म दुखद पी...
04/06/2023

जिस तरीके से साक्षी बहन के साथ साहिल नाम के लड़के ने 40 बार चाकू घोंप कर वे रहमी दर्दनाक हत्या की है यह घोर आत्म दुखद पीड़ित घटना है
कुछ अंधभक्त बोल रहे हैं इस घटना पर बड़े भाई एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद व आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आवाज नहीं उठाई है
मेरा उन अंधभक्तों से निवेदन है जब तक पूरी जानकारी ना ले लो तब तक किसी पर टिप्पणी ना करें।
किसी के बहकावे में आकर गलत जानकारी लेकर फेसबुक पर पोस्ट डाल कर खुद को कमजोर मत बनाओ नहीं तो किसी दिन राजनीति का शिकार बन जाओगे।
ये उसी दिन की पोस्ट है जिस दिन घटना हुई थी हमारी दिल्ली प्रदेश की टीम दिल्ली के सहाबाद डेयरी पहुंची, भीम आर्मी चीफ ऐडवोकेट माननीय चन्द्रशेखर आज़ाद जी ने पीड़िता के परिवार से बात की।
भीम आर्मी व आज़ाद समाज पार्टी की टीम पीड़िता के परिवार की हर संभव मदद के लिए खड़ी है। जय भीम

Bhai 👑
02/06/2023

Bhai 👑

Bhai 👑
31/05/2023

Bhai 👑

2 अप्रेल 2018, “ #बलिदान_दिवस” आज ही के दिन एस.सी./एस.टी. एक्ट की बहाली हेतु हुए आंदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर करन...
02/04/2023

2 अप्रेल 2018, “ #बलिदान_दिवस” आज ही के दिन एस.सी./एस.टी. एक्ट की बहाली हेतु हुए आंदोलन में अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले इन वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन!

2 अप्रेल 2018 का संघर्ष इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया। तानाशाही सरकार को झुकना पड़ा।
#बलिदान_दिवस
#बहुजन_संघर्ष_दिवस

Address

Mahoba

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chamar Community posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chamar Community:

Share