NS news mahoba

NS news mahoba NS NEWS MAHOBA

08/05/2025

महोबा ब्रेकिंग

सदर के बनके खास पूरी निधि करवा रहे पास

नहीं है उनका कोई दोष क्योंकि वह है कुलपहाड़ के अवधेश

PWD में भी है इनका खास नाता इसलिए ठेकेदारी का पूरा पैसा है इनके पास आता

कुछ ही समय में बन बैठे करोड़ों के शानी अगर हो गई जांच तो हो जाएगा अवैध कमाई का दूध का दूध पानी का पानी

राज पैलेस महोबा रोड कबरई में इस नवरात्रि स्पेशल भोजन पूरे नौ दिन उपलब्ध रहेगा वह भी भारी छूट के साथ तो बिना देरी किए आज ...
30/03/2025

राज पैलेस महोबा रोड कबरई में इस नवरात्रि स्पेशल भोजन पूरे नौ दिन उपलब्ध रहेगा वह भी भारी छूट के साथ तो बिना देरी किए आज ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले।।

निवेदक - राम शुक्ला (ऑनर राज पैलेस रेस्टोरेंट) स्टेट बैंक के आगे महोबा रोड कबरई महोबा।।

25/03/2025

महोबा पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री राकेश कुमार राठौर गुरु जी का कीड़ारी फाटक में भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया जिले के प्रभारी मंत्री यूपी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस वार्ता करेंगे।।

21/03/2025

भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा ने सपा,बसपा,कांग्रेस पर साधा निशाना, भाजपा में ही एक छोटे से कार्यकर्ता को बड़े पद पर आसीन कर दिया जाता है अन्य पार्टियों में जातिवाद है हावी जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार महोबा पहुंचने पर जिलाध्यक्ष का हुआ जगह जगह स्वागत।।

21/03/2025

जिलाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार महोबा जनपद के कबरई कस्बे पहुंचे नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा का हिन्दू युवा वाहिनी के निवर्तमान अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जीतू विश्वकर्मा ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।।

15/03/2025

समस्त देशवासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं - केशव सविता (विस्फोटक कारोबारी)

महोबा जनपदवासियों को कबरई नगर वासियों को राज पैलेस,रेस्टोरेंट महोबा रोड कबरई की ओर से रंगों के त्योहार होली की हार्दिक ब...
13/03/2025

महोबा जनपदवासियों को कबरई नगर वासियों को राज पैलेस,रेस्टोरेंट महोबा रोड कबरई की ओर से रंगों के त्योहार होली की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।
इस होली आपका अपना राज पैलेस रेस्टोरेंट होली के सुअवसर पर भी खुला रहेगा आप कभी भी आकर रूम लेकर रुक सकते है और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद ले सकते है।।

निवेदक - राम शुक्ला (ऑनर राज पैलेस रेस्टोरेंट) स्टेट बैंक के आगे महोबा रोड कबरई महोबा।।

06/03/2025

देखिए NS NEWS MAHOBA में कबरई कस्बे के शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल में मेघावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

हाईस्कूल इण्टर में टॉप करने वाले छात्र छात्राओं को मेडल सील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

मुख्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना

महोबा बिग ब्रेकिंग नगर पंचायत अध्यक्ष कबरई प्रतिनिधि को रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकीदेर शाम महोबा से आते वक्त प...
12/02/2025

महोबा बिग ब्रेकिंग

नगर पंचायत अध्यक्ष कबरई प्रतिनिधि को रंगदारी मांगने व जान से मारने की धमकी

देर शाम महोबा से आते वक्त पचपहरा मोड चौधरी मोटर्स के पास गाड़ी रोक कर मांगी रंगदारी

रंगदारी न देने पर बलात्कार जैसे मुकदमे में फंसाने की भी दी धमकी

पीड़ित ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग

दीपक कुशवाहा है कबरई चेयरमैन प्रतिनिधि।।

26/01/2025

महोबा जनपद के कबरई ब्लॉक के उटियां गांव में चल रहे टूर्नामेंट के दूसरे दिन झांसी और हमीरपुर के बीच मैच खेला गया,26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजक अरुण कुमार सिंह उर्फ कुन्नू राजा जी ने मैच के पूर्व फौजी भाईयो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया फौजी भाइयों ने टॉस कराकर सभी खिलाड़ियों का परिचय लिया और मैच की शुरुआत कराई,ऐतिहासिक टूर्नामेंट की समूच बुंदेलखंड में चर्चा बनी हुई है टूर्नामेंट आयोजक अरुण कुमार सिंह कुन्नू राजा जी ने विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को इक्यावन हजार का नगद पुरस्कार रखा है जिसने समूचे उत्तर प्रदेश,मध्यप्रदेश की टीमें प्रतिभाग करने आ रही है।।

25/01/2025

लीजिए हो गया शुभारंभ क्रिकेट के महामुकाबले का मुख्य अतिथि अवनीश कुमार सिंह उर्फ तेजा भाई जी,विपिन भदौरिया जिला संयोजक बजरंग दल,धीरू सिंह सहित सभी अतिथियों ने फीता काटकर जय आमा देवी क्रिकेट क्लब का शुभारंभ किया कार्यक्रम आयोजक अरुण कुमार सिंह कुन्नू सिंह जी पूर्व प्रधान उटियाँ ने सभी का आभार व्यक्त किया।।

खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरीदीपावली के शुभ अवसर पर श्री जगदीश ज्वैलर्स की ओर से विशेष ऑफर दिया जा रहा है।।दस हजार की खरीद पर ...
23/10/2024

खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी

दीपावली के शुभ अवसर पर श्री जगदीश ज्वैलर्स की ओर से विशेष ऑफर दिया जा रहा है।।
दस हजार की खरीद पर 5 ग्राम चांदी का सिक्का
पच्चीस हजार की खरीद पर 10 ग्राम चांदी का सिक्का
दस ग्राम सोने की खरीद पर चांदी के गणेश लक्ष्मी जी की प्रतिमा उपहार स्वरूप दी जाएगी।।
इसके साथ ही सभी ग्राहकों को उचित उपहार दिया जाएगा।।
पता - श्री जगदीश ज्वैलर्स डॉक्टर रामकुमार के सामने मेन मार्केट कबरई महोबा।।

Address

Mahoba

Telephone

+918299159366

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NS news mahoba posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to NS news mahoba:

Share