
11/09/2025
राजस्व महाअभियान: 208 प्रपत्र शिविर में जमा
सत्यम ग्राम न्यूज़,राजापाकर, आकाशचंद्र वर्मा।
राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड के बिशनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत के गौसपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जमाबंदी के प्रपत्रों का वितरण और जमा किया गया। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी (सीओ) गौरव कुमार और राजस्व अधिकारी जूली कुमारी ने लोगों को राजस्व महाअभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न आवेदन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जमाबंदी में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए आवेदक प्रपत्र भरकर शिविर में जमा कर सकते हैं। ऐसे सभी आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
शिविर प्रभारी अमित रंजन कुमार ने बताया कि आज कुल 208 आवेदन प्रपत्र जमा किए गए, जिनमें
145 आवेदन परिमार्जन हेतु,
48 आवेदन छुट्टी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए,
13 आवेदन बंटवारा एवं नामांतरण के लिए जमा किए गए।
शिविर में अंचल ऑपरेटर नवीन कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अमित कुमार, रूपा कुमारी, संजीव कुमार संगम सहित अन्य उपस्थित थे। पंचायत के सीएससी ऑपरेटर ने भी कार्य संपादन में सहयोग किया।
#राजस्व_महाअभियान
#राजापाकर
#जमाबंदी
#नामांतरण
#बंटवारा
#त्रुटि_सुधार
#गौसपुर
#वैशाली_समाचार