सत्यम ग्राम न्यूज़

सत्यम ग्राम न्यूज़ Welcome to the official page of SATYAM GRAM NEWS
ग्राम की खबरें सबसे पहले!

आप सभी को करवा चौथ  पर्व की हार्दिक शुभकमनाये।  #करवा_चौथ
09/10/2025

आप सभी को करवा चौथ पर्व की हार्दिक शुभकमनाये। #करवा_चौथ

"समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले समस्त शिक्षकों को विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।...
05/10/2025

"समाज निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले समस्त शिक्षकों को विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"

.
#विश्व_शिक्षक_दिवस

#शिक्षक_दिवस


#शिक्षा



#समाज_निर्माण

बिहार कैबिनेट बैठक : शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे को मिली बड़ी सौग़ात सत्यम ग्राम न्यूज़,पटना, 3 अक्टूबर 202...
03/10/2025

बिहार कैबिनेट बैठक : शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और बुनियादी ढाँचे को मिली बड़ी सौग़ात

सत्यम ग्राम न्यूज़,पटना, 3 अक्टूबर 2025।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बिहार मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में राज्यहित से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई। बैठक में लिए गए फैसलों से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और शहरी बुनियादी ढाँचे में व्यापक सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

प्रमुख निर्णय

🎬 कला एवं संस्कृति

राज्य में बिहार फिल्म एवं नाट्य संस्थान की स्थापना को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। इसके गठन से फिल्म और रंगमंच से जुड़े युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे।

🌾 कृषि और ग्रामीण विकास

कृषि विभाग में 218 नए पदों का सृजन किया गया।

राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन के तहत 2025-26 में 2585 करोड़ रुपये की योजना से तिलहनी फसलों को बढ़ावा दिया जाएगा।

रबी मौसम की फसल उत्पादन हेतु 9585 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत की गई, जिससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को राहत मिलेगी।

गंडक नदी पर गोंडवारा सिंचाई योजना के लिए 815 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।

🏥 स्वास्थ्य

राज्य के विभिन्न जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के निर्माण के लिए ज़मीन हस्तांतरण और बजट आवंटन को मंज़ूरी मिली।

सरकारी मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस/पीजी उत्तीर्ण चिकित्सकों को तीन साल की अनिवार्य सेवा का प्रावधान लागू किया गया।

🛣️ सड़क व शहरी विकास

पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और कई जिलों में नई सड़कें, फ्लाईओवर और पुल बनाने तथा पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण व मरम्मत के लिए हज़ारों करोड़ रुपये की परियोजनाएँ स्वीकृत।

शहरी क्षेत्रों में नए सरकारी भवन, आवासीय परियोजनाएँ और कचरा प्रबंधन संयंत्र स्थापित करने के प्रस्तावों को मंज़ूरी।

📚 शिक्षा

सरकारी स्कूलों में छात्रवृत्ति और पोशाक योजनाओं का बजट बढ़ाया गया।

ग्रामीण व शहरी इलाकों में नए विद्यालय भवनों का निर्माण एवं पुराने भवनों का नवीनीकरण होगा।

🌍 पर्यावरण व जल संसाधन

राज्य में वन प्रमंडलों के पुनर्गठन और नए वन प्रमंडलों की स्थापना की स्वीकृति।

सिंचाई परियोजनाओं के लिए जल संसाधन विभाग को विशेष बजट आवंटित।

व्यापक असर

विशेषज्ञों का मानना है कि इन फैसलों से एक ओर जहाँ राज्य के किसानों और विद्यार्थियों को सीधा लाभ होगा, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सेवाओं, सड़कों और शहरी बुनियादी ढाँचे के मज़बूत होने से बिहार के समग्र विकास को गति मिलेगी।

#बिहारकैबिनेट #सरकारीनिर्णय #कृषिविकास #शिक्षासुधार #स्वास्थ्यसेवा #सड़कविकास #बिहारसमाचार #पटना

महुआ के कुशहर चौक से मां भगवती की प्रतिमा विसर्जन यात्रा धूमधाम से सम्पन्न। सत्यम ग्राम न्यूज़,महुआ (वैशाली)। कुशहर चौक स...
03/10/2025

महुआ के कुशहर चौक से मां भगवती की प्रतिमा विसर्जन यात्रा धूमधाम से सम्पन्न।

सत्यम ग्राम न्यूज़,महुआ (वैशाली)। कुशहर चौक स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित मां भगवती की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से किया गया। गांव में निकली भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ढोल-नगाड़े और जय माता दी के गगनभेदी जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा।

विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने में पूजा समिति के पूर्व मुखिया रामनरेश साह, दिनेश राय, चंदेश्वर राय, अनिल कुमार राय, वार्ड सदस्य विशेश्वर दास, जितेन्द्र चौधरी, मनोज कुमार गुप्ता, रंजीत कुमार, चंदन पाठक, इंद्रजीत कुमार सहित अन्य लोगों ने अहम भूमिका निभाई।

मां भगवती को विदा करते समय भक्तों की आंखें नम हो गईं। शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं को पूजा समिति के सदस्यों द्वारा माता रानी का प्रसाद वितरित किया गया। वहीं महिलाओं ने मां को श्रृंगार एवं खोईंछा अर्पित कर विदाई दी।

ढोल-नगाड़ों और जयकारों से गूंजा माहौल, नम आंखों से भक्तों ने दी मां को विदाई।

#महुआ #कुशहर #दुर्गा_विसर्जन #शोभायात्रा #मां_भगवती #जयमातादी #वैशाली_समाचार #भक्तिमय_माहौल #विसर्जन_यात्रा

27/09/2025

सुमेरगंज में होगा विशालकाय रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला दहन।

सत्यम ग्राम न्यूज़, चेहराकलां (वैशाली) :
दुर्गा पूजा के दशमी के अवसर पर चेहराकलां प्रखंड के सुमेरगंज चौक के समीप इस बार विशालकाय रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार, प्रखंड का यह सबसे बड़ा रावण दहन होगा।

करीब एक माह से पुतले का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें उच्च गुणवत्ता वाले पटाखों का इस्तेमाल किया गया है। आयोजक मंडली के सदस्य एवं वार्ड सदस्य अखिलेश कुमार ने जानकारी दी कि हर साल की तरह इस बार भी पुतलों के आकार में वृद्धि की गई है।

कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही आयोजकों की ओर से बड़ी संख्या में वालंटियर भी तैनात रहेंगे।

बताया गया कि इस कार्यक्रम में 10 किलोमीटर के दायरे से लोग शामिल होते हैं। वहीं चौक स्थित माता दुर्गा मंदिरों में भी हजारों भक्तजन पहुंचते हैं। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और इस बार पुतला निर्माण में लगभग 3 लाख रुपये तक खर्च का अनुमान है।
#सुमेरगंज #चेहराकलां #वैशाली #दशहरा2025 #रावण_दहन #मेघनाथ #कुंभकर्ण #दुर्गापूजा #सत्यम_ग्राम_न्यूज़ #बिहार_समाचार

📰 सूचना / खबर 📰राजापाकर में विद्युत उपभोक्ता शिविर का आयोजनसत्यम ग्राम न्यूज़,राजापाकर (वैशाली ) :  दिनांक 25 सितम्बर 202...
24/09/2025

📰 सूचना / खबर 📰

राजापाकर में विद्युत उपभोक्ता शिविर का आयोजन

सत्यम ग्राम न्यूज़,राजापाकर (वैशाली ) : दिनांक 25 सितम्बर 2025 (गुरुवार) को विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, राजापाकर अंतर्गत प्रखंड परिसर राजापाकर में उपभोक्ताओं की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में उपभोक्ताओं की निम्नलिखित शिकायतों एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा—

•स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायतें

•विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या

•विपत्र सुधार / Bill Dispute

•भुगतान संबंधी समस्या

•नए विद्युत संबंध हेतु आवेदन

•कृषि विद्युत संबंध

•गलत रीडिंग

•खराब मीटर बदलने की समस्या

साथ ही उपभोक्ताओं को यह भी बताया जाएगा कि घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट खपत तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।

इसके अलावा उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाव एवं प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी जाएगी।

📍 स्थान – प्रखंड परिसर, राजापाकर
⏰ समय – सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक
📅 तारीख – 25 सितम्बर 2025

👉 इसलिए सभी विद्युत उपभोक्ताओं से निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निवारण करवाएँ और योजनाओं का लाभ उठाएँ।

#विद्युत_शिविर #राजापाकर #बिजली_समस्या_निवारण #स्मार्टमीटर #फ्रीबिजली #प्रधानमंत्रीसूर्यघरयोजना #साइबरसुरक्षा #बिहारसमाचार #ऊर्जा_विभाग #उपभोक्ता_शिविर

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा निर्देश किया जारी..•CCTV कैमरे, वॉलंटियर्स और हेल्पलाइन नंबर से होगी निगरानीसत्यम...
24/09/2025

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा निर्देश किया जारी..

•CCTV कैमरे, वॉलंटियर्स और हेल्पलाइन नंबर से होगी निगरानी

सत्यम ग्राम न्यूज़,पटना। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन और आयोजक समितियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि त्योहार को शांति और अनुशासन के साथ मनाएँ। पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जगह-जगह CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और भीड़ नियंत्रण के लिए वॉलंटियर्स (Volunteers) की तैनाती रहेगी।

निर्देशों में श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे अनुशासन बनाए रखें और किसी भी अफवाह या अव्यवस्था से दूर रहें। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि पूजा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य होगा।

आपात स्थिति में तुरंत डायल-112 पर संपर्क करने की अपील की गई है।

प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि दुर्गा पूजा के इस पावन पर्व को शांति, श्रद्धा और सद्भावना के साथ मनाया जाए।

सत्यम ग्राम न्यूज़ – आपकी आवाज़, आपके साथ

#दुर्गा_पूजा #सुरक्षा_व्यवस्था #डायल112 #पटना #त्योहार #शांति_और_सद्भाव

भगवानपुर पुलिस ने पकड़ी 7141.68 लीटर विदेशी शराब, दो तस्कर गिरफ्तारसत्यम ग्राम न्यूज़,भगवानपुर (वैशाली)। शराबबंदी कानून क...
23/09/2025

भगवानपुर पुलिस ने पकड़ी 7141.68 लीटर विदेशी शराब, दो तस्कर गिरफ्तार

सत्यम ग्राम न्यूज़,भगवानपुर (वैशाली)। शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत भगवानपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक ट्रक से 7141.68 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बेकनिपुर के पास NH-22 पर एक ट्रक खड़ा है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब लदी हुई है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी की।

जाँच के दौरान मौके से रोहित कुमार भगत (निवासी–तुर्काही, थाना–बनियापुर, जिला–सारण) और मुनीश कुमार (निवासी–छोटा सलखानी, थाना–मंझारूगढ़, जिला–भागलपुर) को गिरफ्तार किया गया। ट्रक की तलाशी में 7141.68 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसके अलावा एक GPS डिवाइस और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ धारा 30(ए) आबकारी एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही, दोनों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

📌 जब्त सामान: विदेशी शराब – 7141.68 लीटर,ट्रक – 01,GPS – 01,मोबाइल फोन – 02
स्थानीय पुलिस ने कहा है कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे अवैध कारोबार की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

➡️ संदेश: “शराब नहीं, सेहत चुनें और खुशहाल रहें।”
#भगवानपुर #पुलिसकार्रवाई #विदेशीशराबजब्त #7141लीटरशराब #तस्करगिरफ्तार #बिहारखबर #शराबबंदी #क्राइमन्यूज़

19/09/2025

📰 पूर्णिया में माँ दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़, बवाल के बाद हालात तनावपूर्ण

पूर्णिया, बिहार।
पूर्णिया जिले के मजगामा गांव में माँ दुर्गा मंदिर की मूर्ति तोड़े जाने से क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। घटना सितंबर 2025 की है, जब अज्ञात लोगों ने माँ दुर्गा की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए, टायर जलाकर सड़क जाम किया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और हालात को काबू करने की कोशिश की। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान मुस्लिम समुदाय से बताई जा रही है। भीड़ ने युवक की पिटाई भी कर दी, जिसके बाद उसे पुलिस सुरक्षा में ले गई। बताया जा रहा है कि आरोपी की मानसिक स्थिति भी संदिग्ध है।

स्थिति को देखते हुए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है।

स्थानीय लोग इस घटना को धार्मिक आस्था पर हमला बताते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, पुलिस और प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे।

👉 यह घटना पूरे क्षेत्र में धार्मिक तनाव का कारण बनी हुई है और समाधान के लिए शांति और न्याय दोनों की आवश्यकता है।

---

#पूर्णिया #तोड़फोड़

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए एक आकर्षक हेडलाइन और स

19/09/2025

"गंगा उफान पर, पटना में बढ़ा बाढ़ का खतरा"

सत्यम ग्राम न्यूज़, पटना : बिहार की जीवनरेखा कही जाने वाली गंगा नदी आज सुबह 8:00 बजे भी पटना जिले के गांधीघाट पर गंभीर बाढ़ की स्थिति में बह रही है। लगातार बढ़ते जलस्तर से आसपास के निचले इलाकों में दहशत का माहौल है। प्रशासन की ओर से हालात पर नज़र रखी जा रही है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।
#पटना #गंगा #बाढ़

राजस्व महाअभियान: 208 प्रपत्र शिविर में जमा सत्यम ग्राम न्यूज़,राजापाकर, आकाशचंद्र वर्मा।राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार ...
11/09/2025

राजस्व महाअभियान: 208 प्रपत्र शिविर में जमा

सत्यम ग्राम न्यूज़,राजापाकर, आकाशचंद्र वर्मा।
राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड के बिशनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत के गौसपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जमाबंदी के प्रपत्रों का वितरण और जमा किया गया। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी (सीओ) गौरव कुमार और राजस्व अधिकारी जूली कुमारी ने लोगों को राजस्व महाअभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न आवेदन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जमाबंदी में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए आवेदक प्रपत्र भरकर शिविर में जमा कर सकते हैं। ऐसे सभी आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शिविर प्रभारी अमित रंजन कुमार ने बताया कि आज कुल 208 आवेदन प्रपत्र जमा किए गए, जिनमें

145 आवेदन परिमार्जन हेतु,

48 आवेदन छुट्टी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए,

13 आवेदन बंटवारा एवं नामांतरण के लिए जमा किए गए।

शिविर में अंचल ऑपरेटर नवीन कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अमित कुमार, रूपा कुमारी, संजीव कुमार संगम सहित अन्य उपस्थित थे। पंचायत के सीएससी ऑपरेटर ने भी कार्य संपादन में सहयोग किया।

#राजस्व_महाअभियान
#राजापाकर
#जमाबंदी
#नामांतरण
#बंटवारा
#त्रुटि_सुधार
#गौसपुर
#वैशाली_समाचार

11/09/2025

विकासशील इंसान पार्टी ने जारी किया धन्यवाद संदेश, 19 सितम्बर को स्नेह भोज का आयोजन

सत्यम ग्राम न्यूज़,पटना, 10 सितम्बर 2025 : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी की ओर से “धन्यवाद एवं आभार संदेश” जारी किया है। इसमें “वोटर अधिकार यात्रा” की ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार जताया गया है। पार्टी ने इसे एक व्यापक जनआंदोलन बताते हुए संगठन की शक्ति और जनसमर्थन में हुई वृद्धि का उल्लेख किया है।

स्नेह भोज का आयोजन

यात्रा की सफलता के उपलक्ष्य में 19 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 1 बजे से पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भव्य स्नेह भोज (मछली-चावल) का आयोजन होगा। साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

आगामी लक्ष्य

पार्टी ने इस उत्सव को विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प बताया है। VIP का कहना है कि यह जश्न सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि आगामी संघर्ष और निश्चित जीत की तैयारी का हिस्सा है।

#धन्यवादयात्रा

Address

Chehrakala
Mahua
844122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्यम ग्राम न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share