सत्यम ग्राम न्यूज़

सत्यम ग्राम न्यूज़ Welcome to the official page of SATYAM GRAM NEWS
ग्राम की खबरें सबसे पहले!

राजस्व महाअभियान: 208 प्रपत्र शिविर में जमा सत्यम ग्राम न्यूज़,राजापाकर, आकाशचंद्र वर्मा।राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार ...
11/09/2025

राजस्व महाअभियान: 208 प्रपत्र शिविर में जमा

सत्यम ग्राम न्यूज़,राजापाकर, आकाशचंद्र वर्मा।
राजस्व महाअभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड के बिशनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत के गौसपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में जमाबंदी के प्रपत्रों का वितरण और जमा किया गया। मौके पर मौजूद अंचलाधिकारी (सीओ) गौरव कुमार और राजस्व अधिकारी जूली कुमारी ने लोगों को राजस्व महाअभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न आवेदन प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जमाबंदी में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार के लिए आवेदक प्रपत्र भरकर शिविर में जमा कर सकते हैं। ऐसे सभी आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

शिविर प्रभारी अमित रंजन कुमार ने बताया कि आज कुल 208 आवेदन प्रपत्र जमा किए गए, जिनमें

145 आवेदन परिमार्जन हेतु,

48 आवेदन छुट्टी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने के लिए,

13 आवेदन बंटवारा एवं नामांतरण के लिए जमा किए गए।

शिविर में अंचल ऑपरेटर नवीन कुमार, चंद्रशेखर कुमार, अमित कुमार, रूपा कुमारी, संजीव कुमार संगम सहित अन्य उपस्थित थे। पंचायत के सीएससी ऑपरेटर ने भी कार्य संपादन में सहयोग किया।

#राजस्व_महाअभियान
#राजापाकर
#जमाबंदी
#नामांतरण
#बंटवारा
#त्रुटि_सुधार
#गौसपुर
#वैशाली_समाचार

11/09/2025

विकासशील इंसान पार्टी ने जारी किया धन्यवाद संदेश, 19 सितम्बर को स्नेह भोज का आयोजन

सत्यम ग्राम न्यूज़,पटना, 10 सितम्बर 2025 : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी की ओर से “धन्यवाद एवं आभार संदेश” जारी किया है। इसमें “वोटर अधिकार यात्रा” की ऐतिहासिक सफलता के लिए सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सहयोगियों का आभार जताया गया है। पार्टी ने इसे एक व्यापक जनआंदोलन बताते हुए संगठन की शक्ति और जनसमर्थन में हुई वृद्धि का उल्लेख किया है।

स्नेह भोज का आयोजन

यात्रा की सफलता के उपलक्ष्य में 19 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को दोपहर 1 बजे से पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में भव्य स्नेह भोज (मछली-चावल) का आयोजन होगा। साथ ही शुद्ध शाकाहारी भोजन की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

आगामी लक्ष्य

पार्टी ने इस उत्सव को विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी और संगठन को मजबूत करने का संकल्प बताया है। VIP का कहना है कि यह जश्न सिर्फ उत्सव नहीं बल्कि आगामी संघर्ष और निश्चित जीत की तैयारी का हिस्सा है।

#धन्यवादयात्रा

11/09/2025

🚨 थानाध्यक्षों का तबादला आदेश जारी 🚔

पुलिस विभाग द्वारा कई थानों के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण किया गया है।
🔹 पूनम कुमारी – थानाध्यक्ष, फुलवारीशरीफ थाना
🔹 प्रवीन कुमार – थानाध्यक्ष, बेली रोड थाना
🔹 गौरेश कुमार 'शशांक' – थानाध्यक्ष, सगौड़ी थाना
🔹 पुर्षोत्तम यादव – थानाध्यक्ष, टुंटुनमुहां थाना

👉 पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी समय पर पदभार ग्रहण करें।
👉 किसी भी आपातकालीन स्थिति में 112 डायल करें।

सत्यम ग्राम न्यूज़बदल, 15 पुलिस पदाधिकारियों का तबादलाहाजीपुर (वैशाली) : पुलिस अधीक्षक वैशाली के आदेश पर जिले के 15 पुलिस...
11/09/2025

सत्यम ग्राम न्यूज़बदल, 15 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला

हाजीपुर (वैशाली) : पुलिस अधीक्षक वैशाली के आदेश पर जिले के 15 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है। आदेश में सभी को 24 घंटे के अंदर नए पद पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

📌 मुख्य तबादले

रमेश कुमार → नगर थाना प्रभारी

राहुल कुमार रंजन → नवीनगर थाना, अनुसंधान इकाई

मनमोहन कुमार → महनार थाना

शांति कुमारी → जंदाहा थाना, अनुसंधान इकाई

आशिकी कुमारी → पातेपुर थाना, अनुसंधान इकाई

सत्येंद्र कुमार → नगर थाना, अनुसंधान इकाई

हरि प्रसाद राय → महनार थाना, अनुसंधान इकाई

राहुल कुमार → राजापाकर थाना, अनुसंधान इकाई

दिवाकर तिवारी → लालगंज थाना, अनुसंधान इकाई

राजेश कुमार → बिदुपुर थाना, अनुसंधान इकाई

कुमार सचिन → तलवार विश्रामपुर पुलिस कार्यालय

बिनेश कुमार → साहेबगंज थाना, अनुसंधान इकाई

अनमोल कुमारी → अपर थाना अध्यक्ष, बलिगांव थाना

राकेश कुमार यादव → अपर थाना अध्यक्ष, बिदुपुर थाना

📌 पुलिस अधीक्षक ने साफ निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी समय पर योगदान दें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

#वैशाली #पुलिसफेरबदल ैशाली #हाजीपुर #बिहार

10/09/2025

सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क को बिहार के सभी जिले के प्रखंडों में संवाददाता / रिपोर्टर, छायाकार की आवश्यकता हैं, सेवा देने हेतु मोबाइल नंबर 99310 84637 पर संपर्क या व्हाट्सएप कर सकते हैँ।

मतदाताओं के दावे-आपत्ति में मदद करेंगे अधिकार मित्रसत्यम ग्राम न्यूज़,लालगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली क...
10/09/2025

मतदाताओं के दावे-आपत्ति में मदद करेंगे अधिकार मित्र

सत्यम ग्राम न्यूज़,लालगंज : जिला विधिक सेवा प्राधिकार हाजीपुर वैशाली के निर्देश पर लालगंज प्रखंड के मथुरापुर कुशदे महादलित मांझी टोले में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अधिकार मित्र संतोष कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता सूची से जुड़े दावे, आपत्तियां और संशोधन कार्यों में अब अधिकार मित्र लोगों की मदद करेंगे।

👉 मतदाता सूची में सुधार और आपत्तियां ऑनलाइन दाखिल करने की सुविधा अंतिम प्रकाशन के बाद भी जारी रहेगी।
👉 जरूरतमंद व्यक्तियों और राजनीतिक दलों को ऑनलाइन आवेदन में अधिकार मित्र सहायता देंगे।
👉 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार इन कार्यों की गोपनीय रिपोर्ट प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सौंपी जाएगी।

लोगों से अपील की गई है कि अधिक जानकारी और सहायता के लिए अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से भी संपर्क करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास मित्र नागेंद्र मांझी ने की और बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

#मतदाता_जागरूकता #लालगंज #विधिक_सेवा #अधिकार_मित्र

सत्यम ग्राम न्यूज़ कार्यकर्ताओं ने देसरी, सहदेई व राजापाकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।📅 आगा...
09/09/2025

सत्यम ग्राम न्यूज़ कार्यकर्ताओं ने देसरी, सहदेई व राजापाकर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया।
📅 आगामी 13 सितम्बर को एसपीएस कॉलेज जफराबाद, देसरी में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी संख्या में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया।

कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और लोगों को लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया।

#राजापाकर #एनडीए #जनसंपर्क #कार्यकर्ता_सम्मेलन #देसरी #बिहार

08/09/2025

🚨 सदर थाना पुलिस की बड़ी सफलता 🚨

हाजीपुर में 04 अगस्त को हुई ₹12,400 कैश और मोबाइल लूट कांड का खुलासा ✅
👉 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 अपराधी गिरफ्तार किए।
👉 बरामद – 1 देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और लूटा हुआ मोबाइल फोन।
👉 गिरफ्तार अपराधियों ने अपने अन्य साथियों की भी संलिप्तता कबूल की।

👮‍♂️ पुलिस की सतर्कता से अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट का पर्दाफाश हुआ।

08/09/2025

वैशाली में वीआईपी की वोट अधिकार यात्रा समीक्षा बैठक संपन्न

राजापाकर/वैशाली, 07 सितम्बर 2025।
माननीय पूर्व मंत्री बिहार सरकार सह वीआईपी सुप्रीम सन ऑफ मल्लाह श्री मुकेश सहनी के आदेशानुसार वैशाली जिला कमिटी की ओर से वोट अधिकार यात्रा की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कमिटी के सभी सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में यात्रा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रणनीति बनाई गई। जिला अध्यक्ष सह जंदाहा प्रमुख ओमप्रकाश सहनी ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय होने और पार्टी को मजबूत बनाने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम के बाद सभी कार्यकर्ताओं के लिए पारंपरिक माछ-भात का भोज कराया गया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण रहा।
#जंदाहा #माछभात

🌍 अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: शिक्षा ही है सशक्त समाज की नींव :   #साक्षरता_दिवस  #शिक्षा_ही_शक्ति
08/09/2025

🌍 अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस: शिक्षा ही है सशक्त समाज की नींव

:
#साक्षरता_दिवस #शिक्षा_ही_शक्ति

07/09/2025

वैशाली पुलिस का विशेष अभियान: 93 मामलों में कुर्की-बेदी कार्रवाई

सत्यम ग्राम न्यूज़,हाजीपुर/वैशाली:
वैशाली पुलिस ने रविवार 07 सितंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर लंबित वारंटों के निष्पादन में बड़ी सफलता हासिल की। इस दौरान जिले भर में पुलिस की सक्रियता देखने को मिली।

अभियान के तहत कुल 93 मामलों में कार्रवाई की गई। इसमें

28 मामलों में कुर्की की कार्रवाई,

55 मामलों में बर्स्टगार (संलग्नी/जप्ती),

10 मामलों में दखल (कब्जा/निष्पादन) किया गया।

पुलिस के अनुसार इस विशेष अभियान का उद्देश्य अपराधियों पर नकेल कसना और न्यायिक प्रक्रियाओं को सशक्त बनाना था। वहीं गिरफ्तारी के मामले इस अभियान में दर्ज नहीं हुए।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को वारंट निष्पादन को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है और कहा है कि अपराधियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Address

Chehrakala
Mahua
844122

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्यम ग्राम न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share