सत्यम ग्राम न्यूज़

सत्यम ग्राम न्यूज़ Welcome to the official page of SATYAM GRAM NEWS
ग्राम की खबरें सबसे पहले!

लालगंज में पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।सत्यम ग्राम न्यूज़,लालगंज/वैशाली,अखिलेश कुमार। विधानसभा चुनाव...
06/11/2025

लालगंज में पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण।

सत्यम ग्राम न्यूज़,लालगंज/वैशाली,अखिलेश कुमार। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक वैशाली ने लालगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता पंक्ति प्रबंधन तथा पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान प्रक्रिया किसी भी प्रकार की बाधा या अव्यवस्था के बिना सम्पन्न हो।

उन्होंने कहा कि पुलिस बल एवं CAPF की सभी टीम पूर्ण सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। साथ ही, वैशाली पुलिस ने जिले के सभी मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने की अपील की है।

#लालगंजनिरीक्षण #वैशालीपुलिस #शांतिपूर्णमतदान #चुनाव2025 #लालगंजविधानसभा #आकाशचंद्रवर्मा

बिहार  के वैशाली जिले में प्रथम चरण का विधानसभा चुनाव का प्रचार आज थम गया  6 नवंबर को होगा मतदान। सत्यम ग्राम न्यूज़ : वै...
04/11/2025

बिहार के वैशाली जिले में प्रथम चरण का विधानसभा चुनाव का प्रचार आज थम गया 6 नवंबर को होगा मतदान।

सत्यम ग्राम न्यूज़ : वैशाली सहित बिहार के 18 जिलों में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार आज शाम 5 बजे थम गया। अब 6 नवंबर को 121 सीटों पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान होगा।

प्रचार का आखिरी दिन :

प्रचार के अंतिम दिन एनडीए और महागठबंधन के बड़े नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जेडीयू नेता नीतीश कुमार, कांग्रेस के राहुल गांधी, आरजेडी के तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गजों ने रैलियों और रोड शो के माध्यम से मतदाताओं को लुभाने का हर संभव प्रयास किया।

प्रमुख मुद्दे और उम्मीदवार :

•कुल 121 सीटों के लिए 1314 उम्मीदवार मैदान में हैं। कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर वर्तमान और पूर्व मंत्री, बाहुबली नेता और जाने-माने चेहरे चुनावी ताल ठोक रहे हैं। प्रचार में रोजगार, महिला सशक्तिकरण, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महंगाई, धारा-370 और मंदिर जैसे मसले छाए रहे।
• आरजेडी के तेजस्वी यादव ने 20 महीने में 2 करोड़ सरकारी नौकरी देने का वादा किया, वहीं एनडीए ने 5 साल में 1 करोड़ रोजगार और महिला सहायता के दावे किए।
• महिला उम्मीदवारों में वैशाली की सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल सिंह जेडीयू टिकट पर चर्चा में रहीं, जो क्षेत्र में बुलेट से घूम-घूमकर प्रचार करती दिखीं[8]।

आगे की रणनीति :

चुनावी शोर थमने के बाद अब प्रत्याशी केवल घर-घर संपर्क कर सकते हैं। समूचे क्षेत्र में सामूहिक प्रचार बंद है, सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर मतदाताओं से मिलने की अनुमति है।

चुनाव आयोग की तैयारी :

121 सीटों पर मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और व्यापक प्रशासनिक प्रबंध किए गए है। इनमें से कुछ क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक, जबकि शेष में शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग के बाद परिणाम किस दिशा में जा सकते हैं, इस पर सभी दलों की नजर रहेगी, क्योंकि इस चरण में कई सियासी दिग्गजों की साख दांव पर है।


#वैशालीचुनाव2025










02/11/2025

वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 20 हजार लीटर अवैध देशी शराब नष्ट, 7 भट्टियां की गईं ध्वस्त।
सत्यम ग्राम न्यूज़,हाजीपुर (वैशाली) । पुलिस अधीक्षक वैशाली के निर्देशन में वैशाली पुलिस, ALTF, बिहार उत्पाद टीम एवं CAPF के संयुक्त अभियान के तहत विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण बनाने हेतु अवैध शराब व आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध विशेष सघन अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में रूसतमपुर थाना क्षेत्र के सुकुमारपुर दियारा इलाके में बड़ी कार्रवाई की गई, जहां पुलिस टीम ने लगभग 20,000 लीटर अवैध देशी शराब (जावा) को नष्ट किया। साथ ही मौके पर चल रही 07 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया।

अभियान में पुलिस एवं CAPF के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब निर्माण में प्रयुक्त सामग्री को भी नष्ट किया।

वैशाली पुलिस ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं अपराध मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
** #वैशाली_पुलिस #अवैध_शराब_विरोधी_अभियान #रूसतमपुर #सुकुमारपुर_दियारा #बिहार_उत्पाद_विभाग #चुनाव_2025 #शराब_मुक्त_बिहार #सेहत_चुनें_खुशहाल_रहें

वैशाली पुलिस ने दो सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को बताया भ्रामकसत्यम ग्राम न्यूज़,वैशाली, 01 नवम्बर 2025।वैशाली पुलिस ने...
01/11/2025

वैशाली पुलिस ने दो सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को बताया भ्रामक

सत्यम ग्राम न्यूज़,वैशाली, 01 नवम्बर 2025।
वैशाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित दो अलग-अलग खबरों को भ्रामक बताते हुए उनका खंडन किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, वैशाली द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सहदेई बुजुर्ग व महनार थाना क्षेत्रों से जुड़ी खबरें असत्य हैं और वास्तविक तथ्यों से मेल नहीं खातीं।

सहदेई बुजुर्ग मामले में:
दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को माननीय मंत्री श्री चिराग पासवान सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद बाहर निकल रहे थे। इस दौरान समर्थकों द्वारा सेल्फी लेने और नजदीक जाने की कोशिश की जा रही थी। पुलिस ने मंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियंत्रित तरीके से भीड़ को हटाया और मंत्री को सुरक्षित आगे बढ़ाया।
इस घटना को लेकर कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज जैसी भ्रामक खबरें प्रसारित की गईं, जिसका वैशाली पुलिस ने पूरी तरह खंडन किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह समाचार पूर्णतः असत्य एवं भ्रामक है।

महनार मामले में:
दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को महनार में राजद समर्थकों द्वारा पथराव एवं नारेबाजी से संबंधित एक समाचार प्रसारित किया गया था। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि जनसभा शांतिपूर्ण संपन्न हुई थी और किसी भी प्रकार की पत्थरबाजी या हिंसक घटना नहीं हुई।
मौके पर उपस्थित अपर थानाध्यक्ष ने भी इसकी पुष्टि की कि कार्यक्रम में कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। स्टेशन डायरी में घटना को अंकित कर जांच का आदेश दिया गया है।

वैशाली पुलिस ने दोनों ही खबरों को झूठा और भ्रामक बताया है।
पुलिस ने अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सत्यापित जानकारी के लिए पुलिस के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स —
🔹 X (Twitter):
🔹 Facebook: SPVaishalioffical
🔹 Instagram: district.police.vaishali
— पर भरोसा करें।

🌧️ बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, किसानों की चिंता बढ़ी।✍️ राजापाकर, आकाशचंद्र वर्मा। राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में म...
31/10/2025

🌧️ बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, किसानों की चिंता बढ़ी।

✍️ राजापाकर, आकाशचंद्र वर्मा। राजापाकर प्रखंड क्षेत्र में मोथा का असर देखने को मिला। गुरुवार की सुबह से शुरू हुई रिमझिम बारिश शुक्रवार की सुबह तक जारी रही, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया। सड़कों पर जलजमाव से यातायात बाधित हुआ, वहीं खेतों में पानी भर जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है।

धान की फसल काटकर सूखने के लिए छोड़ देने वाले किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। खेतों में डूबी बालियों के अंकुरित हो जाने की संभावना से बड़ा नुकसान तय माना जा रहा है।
जिन किसानों ने अगली फसल की तैयारी में जुताई करवाई थी, उन्हें भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बारिश से बच्चों के लिए स्कूल पहुँचना मुश्किल हो गया है। कुल मिलाकर, इस बे-मौसम बारिश ने राहत के बजाय मुश्किलें ही बढ़ा दी हैं।

📌 #राजापाकर #बेमौसमबारिश #धानकीफसल #कृषकसमस्या #स्थानीयसमाचार

🎉 सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क ने पूरे किए 60 हजार फॉलोअर्स! 🎉पटना (बिहार) सत्यम ग्राम न्यूज़ जनता के अपार स्नेह, प्रेम और ...
29/10/2025

🎉 सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क ने पूरे किए 60 हजार फॉलोअर्स! 🎉

पटना (बिहार) सत्यम ग्राम न्यूज़
जनता के अपार स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद से सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क ने एक नया मुकाम हासिल किया है। बेहद कम समय में पोर्टल ने 60 हजार से अधिक फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं।

मुख्य संपादक अखिलेश कुमार ने इस उपलब्धि पर पाठकों और समर्थकों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि जनता के विश्वास, प्यार और निष्पक्ष पत्रकारिता की जीत है।

उन्होंने कहा —

“हम जैसे अब तक दबे-कुचले, शोषित और आवाज़हीन लोगों की आवाज़ बनते रहे हैं, वैसे ही आगे भी निर्भीक, निष्पक्ष और जनपक्षीय पत्रकारिता करते रहेंगे। आपका सहयोग ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

संपूर्ण सत्यम ग्राम न्यूज़ परिवार ने इस उपलब्धि पर पाठकों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और आगे भी सत्य और समाज के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।
विजिट करें वेवसाइड : डब्लू डब्लू डब्लू डॉट सत्यम ग्राम न्यूज डॉट इन ❤️🗞️

🚩
🎉
🗞️
❤️
💪
📢
🌐
🙏

छठ महापर्व पर संगठन में एकता का संदेश, प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा – “एकजुटता से ही मिलेगी सफलता”सत्यम ग्राम न्यूज़ पटना (...
28/10/2025

छठ महापर्व पर संगठन में एकता का संदेश, प्रवीण कुमार मिश्रा ने कहा – “एकजुटता से ही मिलेगी सफलता”

सत्यम ग्राम न्यूज़ पटना (बिहार) : राज्य भर में लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर प्रवीण कुमार मिश्रा ने सभी साथियों को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और संगठन में एकता बनाए रखने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि – “सूर्य देव को अर्घ्य देकर मनाएं यह पर्व, जिससे हर मन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार हो। जिस प्रकार छठ पूजा सभी वर्गों के सहयोग के बिना पूर्ण नहीं हो सकती, उसी प्रकार संगठन में भी एकता के बिना हमारा लक्ष्य पूरा नहीं हो सकता।”

मिश्रा ने कहा कि आज संगठन के भीतर एकजुटता की कमी के कारण असली शत्रु अपनी नीतियों को मजबूती से लागू कर रहे हैं। उन्होंने साथियों से अपील की कि “हम सभी आपसी मतभेद छोड़कर एकता कायम करें और आंदोलन को नई दिशा दें।”

उन्होंने यह भी कहा कि “अब करो या मरो की स्थिति आ चुकी है। अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सेक्शन, सब-डिविजन, डिविजन और जिला स्तर पर संगठन का पुनर्निर्माण/निर्माण कर इसकी सूचना जिला प्रभारी या संघ समिति को दें।”

अंत में उन्होंने कहा कि इसी एकता की ऊर्जा से सरकार और ऊर्जा विभाग को मजबूर होकर संगठन के सदस्यों को समायोजित करना पड़ेगा। उन्होंने इसे ही छठ मैया और सूर्य देव का सच्चा वरदान बताया।

✍️ प्रवीण कुमार मिश्रा

ापर्व #प्रवीण_कुमार_मिश्रा #एकता_का_संदेश #संगठन_की_ताकत #ऊर्जा_विभाग #बिहार_समाचार #लोक_आस्था_का_पर्व ूजा #समायोजन_की_मांग #संगठन_पुनर्निर्माण

27/10/2025

खेसारी के सपोर्ट में भोजपुरी गायक श्रीराम यादव ने विरोधियों के बारे आखिर क्या बोल गया की हो गए वाइरल वीडियो डिलेट होने से पहले आवश्य सुने...

आप सभी  को सत्यम ग्राम न्यूज़  नेटवर्क परिवार की ओर से लोक आस्था का महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनायें।   #मुख्य_संपादक_सत...
27/10/2025

आप सभी को सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क परिवार की ओर से लोक आस्था का महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनायें। #मुख्य_संपादक_सत्यम_ग्राम_न्यूज़ #महापर्व_छठ_2025

छठ घाटों का निरीक्षण: श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक निर्देश जारीबिदुपुर, वैशाली।आगामी छठ महापर्व को लेकर जिला पदाधिक...
26/10/2025

छठ घाटों का निरीक्षण: श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आवश्यक निर्देश जारी

बिदुपुर, वैशाली।
आगामी छठ महापर्व को लेकर जिला पदाधिकारी वैशाली एवं पुलिस अधीक्षक वैशाली ने बिदुपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग एवं भीड़-भाड़ नियंत्रण की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर सुनिश्चित की जाएँ।

जिला प्रशासन ने बताया कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए वैशाली पुलिस एवं प्रशासन पूर्ण रूप से तत्पर है।

— सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क
#छठपर्व #वैशाली #बिदुपुर #प्रशासनिकनिरीक्षण #छठघाट #सुरक्षाव्यवस्था #सत्यमग्रामन्यूज़

26/10/2025
25/10/2025

“सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क परिवार की ओर से आप सभी को लोक आस्था के महापर्व छठ की हार्दिक शुभकामनाएं”

पटना/सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क।
लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क परिवार ने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

परिवार ने अपने संदेश में कहा कि —

> “छठ महापर्व भारतीय संस्कृति और लोक आस्था का प्रतीक है। यह पर्व परिवार, स्वच्छता, आत्मसंयम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। सूर्य भगवान सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति प्रदान करें।”

चार दिवसीय इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होकर खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातः अर्घ्य तक चलती है। इस दौरान व्रती महिलाएं और पुरुष कठोर नियमों का पालन करते हुए सूर्यदेव की आराधना करते हैं।

सत्यम ग्राम न्यूज़ नेटवर्क परिवार ने सभी पाठकों, दर्शकों और समर्थकों से आग्रह किया है कि इस पर्व को श्रद्धा, स्वच्छता और आपसी सौहार्द के साथ मनाएं।

ापर्व #सूर्योपासना #लोकआस्था #सत्यम_ग्राम_न्यूज़

Address

Mahua

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्यम ग्राम न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share