Anika

Anika follow me�like� support� me please keep your support� instragram account@6otti_raftaar_is_always_on

एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀प्यार जताया नहीं , निभाया जाता है ,चाहे वो दूर ...
24/04/2024

एक दूसरे को समझना भी पड़ता है ,
सिर्फ़ हाथ पकड़ लेना मोहब्बत नहीं है ..!!🥀प्यार जताया नहीं , निभाया जाता है ,
चाहे वो दूर हो या पास ..!!❤️सच्चा प्रेम करने वाला आपके प्यार से ज़्यादा ,
आपकी इज़्जत का ख़्याल रखता है ..!!🥀

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम, आँखों में छुपे फिरते हो तुम, चाहत का दूसरा नाम हो तुम।😔💕       ...
22/04/2024

फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
आँखों में छुपे फिरते हो तुम, चाहत
का दूसरा नाम हो तुम।😔💕

आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुमचेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुमइस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुमकैसे बताऊँ मेरी जान ...
22/04/2024

आँखो की चमक और पलकों की शान हो तुम
चेहरे की हँसी और मुस्कान हो तुम
इस दिल की धड़कन और मेरी गुमान हो तुम
कैसे बताऊँ मेरी जान हो तुम❤️‍🔥❤️🤗

22/04/2024
मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब,मेरा वक्त भी बदलेगा तेरी राय भी...!मिल सके जो आसानी सेउसकी ख्वाहिश किसे हैजिद्द तो...
22/04/2024

मेरे बारे में कोई राय मत बनाना ग़ालिब,
मेरा वक्त भी बदलेगा तेरी राय भी...!मिल सके जो आसानी से
उसकी ख्वाहिश किसे है
जिद्द तो उसकी है जो
मुकद्दर में लिखा ही नहीं है।👿❤️‍🔥

ये मौसम कहीं न गुजरे, तुझे जी भर के देख लूँ फूलों से पहले...!अभी दो चार ही बूँदें गिरीं हैंमगर मौसम नशीला हो गया है     ...
14/04/2024

ये मौसम कहीं न गुजरे,
तुझे जी भर के देख लूँ फूलों से पहले...!
अभी दो चार ही बूँदें गिरीं हैं
मगर मौसम नशीला हो गया है

कम से कम अपनी जुल्फे तो बाँध लिया करो।कमबख्त. बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं।।🤗❤️‍🔥बिखरी ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शाइ'...
14/04/2024

कम से कम अपनी जुल्फे तो बाँध लिया करो।
कमबख्त. बेवजह मौसम बदल दिया करते हैं।।🤗❤️‍🔥

बिखरी ज़ुल्फ़ों ने सिखाई मौसमों को शाइ'री
झुकती आँखों ने बताया मय-कशी क्या चीज़ है🫣

जो निश्छल भाव से जाता है वो दर्शन पाते है,हम शब्दों की नहीं भावनाओं को दर्शाते है,जब जब आस्था कमजोर पड़ती है,मंदिर चले आत...
13/04/2024

जो निश्छल भाव से जाता है वो दर्शन पाते है,
हम शब्दों की नहीं भावनाओं को दर्शाते है,
जब जब आस्था कमजोर पड़ती है,मंदिर चले आते है,
🙏 Jay swaminarayan 🙏

11/04/2024

Address

Mahuva

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anika:

Share