Jai Hind!
#HarGharTiranga 🇮🇳🚩
एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में शानदार जीत दर्ज कर खिताब हासिल करने पर भारतीय हॉकी टीम को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ।
पूरे देश के लिए ये अद्भुत खुशी का क्षण है। सभी भारतवासी आपकी इस जीत पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
Chak De India 🇮🇳 🏑 🏑
#HockeyIndia #AsianChampionsTrophy #IndianHockeyTeam
Jai shree shyam 🌹🙏
#khatushyamji #lakhdatar
महवा को ज़िला बनाने के लिए हम प्रयासरत है।
सर्वसमाज के आशीर्वाद से सदन में भी पुरज़ोर तरीक़े से महवा को ज़िला बनाने की माँग की थी॥
Omprakash Hudla @MLA
Aapno Hudla - आपणों हुड़ला
विधानसभा क्षेत्र के गांव "खोहरी" में पेयजल योजना के तहत उच्च जलाशय (पानी की टंकी) का कार्य निर्माणाधीन है। जल्द ही सम्पूर्ण गांव मे पाइपलाइन डालकर प्रत्येक घर तक पानी पहुंचाने का काम किया जायेगा जिससे यहा के सर्वसमाज के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
हर-घर नल,हर-घर जल
#TeamOmprakashHudla
Omprakash Hudla
राजस्थान का पहला वातानुकूलित निर्माणाधीन OPD सेन्टर महवा..
गाड़ी संख्या 22987/22988 अजमेर - आगरा किला एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का मंडावर महुवा रोड़ स्टेशन पर ठहराव के शुभारंभ कार्यक्रम के समापन पर संबोधन....
#Railway #IndianRailways #Train #Mandawar
#MlaMahwa #Hudla
महवा विधानसभा में उपखंड मुख्यालय स्थित उप जिला अस्पताल में सर्वसमाज के आशीर्वाद से रोज बिछाई जाने वाली बैडशीट को सर्वसमाज के लाडले विधायक ओमप्रकाश हुडला जी ने गई सरकार में मिशन इन्द्र धनुष योजना से प्रेरित नवाचारो के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग रंग की बैडशीट बिछाने का कदम उठाया था जो मील का पत्थर साबित हुआ है। इसी पैटर्न पर आज आपके लाडले विधायक के नवाचारों की सराहना करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी ने चिकित्सा मंत्री महोदय को संपूर्ण राजस्थान में यह पैटर्न लागू करने के निर्देश दिए हैं जिससे मरीजों को रोज अलग-अलग रंग की व साफ बैडशीट मिल सके।।
✌️हुडला माॅडल✌️
#MlaMahwaHudla
ग्राम खोहरी में जल जीवन मिशन योजना के तहत मोक्षधाम के पास ट्यूबवेल काटा जा रहा है।
अब सम्पूर्ण गांव मे जल्द ही पाइपलाइन डालकर प्रत्येक घर तक मीठा पानी पहुंचाने का काम करेंगे। जिससे गांव के सर्वसमाज के लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
हर-घर नल,हर-घर जल..
#Breaking_news #mahwa
#Khohri
जय कन्हैया लाल की
आप सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
गुजरात के काकरापार बांध में तिरंगे का चित्रण! मनभावन!
#HarGharTiranga
शरणो थारो जी बाला साहेब धनी जी म्हारो जनम सुधारो जी …
जय हो सालासर बालाजी महाराज की..🙏🏻
बीएसएफ की 'सीमा भवानी' टीम ने परेड के दौरान महिला शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन दिखाया। #republicday