Mohit Diwaker

Mohit Diwaker heartfulness

15/09/2025
दाजी - आइए हम भगवान राम के चरित्र का अनुकरण करें (14 सितंबर 2025 प्रातः, कान्हा)"..तुलसीदास द्वारा अयोध्या के भगवान रामच...
15/09/2025

दाजी - आइए हम भगवान राम के चरित्र का अनुकरण करें (14 सितंबर 2025 प्रातः, कान्हा)

"..तुलसीदास द्वारा अयोध्या के भगवान रामचंद्रजी के बारे में दिए गए सबसे बेहतरीन वर्णनों में से एक है - वे अपने व्यक्तित्व को एक श्लोक से परिभाषित करते हैं... सरल श्लोक... उन्होंने उनका वर्णन इस प्रकार किया है - वज्रादपि कठोराणि मृदूनि कुसुमादपि। अर्थात् भगवान रामचंद्रजी का चरित्र ऐसा था... कि वे फूल से भी अधिक कोमल (साथ ही) हीरे से भी अधिक कठोर थे।

हम सभी को अपने भीतर रामचंद्रजी जैसा चरित्र धारण करना होगा.."

14/05/2025
फिरोजाबाद के दिहुली हत्याकांड में 44 साल 4 महीने बाद मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया. वर्ष 1981 में यहां डकैतों के ए...
18/03/2025

फिरोजाबाद के दिहुली हत्याकांड में 44 साल 4 महीने बाद मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुना दिया. वर्ष 1981 में यहां डकैतों के एक गिरोह ने दलितों के गांव पर हमला बोला था और दलितों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर 24 दलितों की हत्या कर दी थी. कई अन्य दलित भी जख्मी हुए थे, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. दलित हत्याकांड से इतना ज्यादा आक्रोश फैला था कि यूपी से लेकर दिल्ली की सरकारें हिल गई थीं. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी दिहुली गांव का दौरा किया था. कोर्ट ने तीन दोषि‍यों को फांसी की सजा सुनाई है.

इंदिरा गांधी गांव में पैदल ही घूमीं थीं. विपक्ष ने इस नरसंहार को लेकर तब इंदिरा सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. विपक्ष के नेता बाबू जगजीवनराम ने भी इस गांव का दौरा किया था. इस घटना में कुल 17 अभियुक्त थे, जिनमें से 13 की मौत हो चुकी है. जबकि 4 बचे आरोपियों में तीन को दोषी ठहराया गया है. जबकि एक को भगोड़ा घोषित किया गया है. अब कोर्ट ने तीनों दोषियों को फांसी की सजा सुनाया है.

बता दें कि फिरोजाबाद जिले के जसराना तहसील में दिहुली गांव है. यहां 18 नवंबर 1981 को डकैत संतोष और राधे के गिरोह ने दलितों को गोलियों से भून डाला था. 44 साल बाद इस हत्याकांड के मामले में इंसाफ का इंतजार है. कोर्ट ने तीन डकैतों को दोषी करार दे चुकी है. घटना के वक्त दिहुली गांव मैनपुरी जिले में था. दिहुली गांव में 18 नवंबर 1981 दलितों का सामूहिक नरसंहार हुआ था.

Address

Mainpuri
205001

Telephone

+918899218745

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohit Diwaker posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share