Vlogger Yatri

Vlogger Yatri travel video this is the page uploaded by new original beauty videographer

विकसित भारत के संकल्प के साथ विकसित बटेश्वर का लक्ष्य निर्धारित। मेट्रो से जुड़ेगा पावन तीर्थ धाम बटेश्वर।MYogiAdityanat...
18/12/2025

विकसित भारत के संकल्प के साथ विकसित बटेश्वर का लक्ष्य निर्धारित। मेट्रो से जुड़ेगा पावन तीर्थ धाम बटेश्वर।
MYogiAdityanath Pankaj Chaudhary Dharampal Singh Jaiveer singh Ram Pratap Singh Chauhan BJP Uttar Pradesh

सांसद ने वाया फर्रुखाबाद मांगी अयोध्या से मथुरा के बीच वंदेभारत​मांगकर्ता: फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत।​प्रमुख मांग...
06/12/2025

सांसद ने वाया फर्रुखाबाद मांगी अयोध्या से मथुरा के बीच वंदेभारत

​मांगकर्ता: फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत।

​प्रमुख मांग: मथुरा से अयोध्या के बीच वाया कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज और कानपुर होते हुए 'वंदे भारत ट्रेन' चलाई जाए।

​इससे देश-विदेश से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मथुरा से अयोध्या जाने में आसानी होगी।

​कासगंज, फर्रुखाबाद और कन्नौज जैसे पिछड़े जिलों के विकास को गति मिलेगी।

​सांस्कृतिक महत्व: सांसद ने फर्रुखाबाद के ऐतिहासिक महत्व का हवाला दिया, जिसमें भगवान बुद्ध का स्वर्ग अवतरण (संकिसा), बाबा नीब करौरी की तपोस्थली, जैन तीर्थंकर भगवान विमलनाथ और महाभारत काल में राजा द्रुपद की राजधानी (कंपिल) शामिल हैं।
{Note - प्रतीकात्मक फोटो)
#फर्रुखाबाद

➡️ बड़ी खबरकानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2 की पहली ट्रेन कानपुर शहर पहुँची! ➡️ कॉरिडोर-2 की पहली मेट्रो ट्रेन कानपुर पहुँची।➡️ ट...
29/11/2025

➡️ बड़ी खबर
कानपुर मेट्रो कॉरिडोर-2 की पहली ट्रेन कानपुर शहर पहुँची!

➡️ कॉरिडोर-2 की पहली मेट्रो ट्रेन कानपुर पहुँची।

➡️ ट्रेन का अनलोडिंग CSA परिसर के निर्माणाधीन डिपो में हुआ।

➡️ ट्रेन में 3 कोच-वजन लगभग 40 टन।

➡️ कॉरिडोर-2 के लिए कुल 10 ट्रेनें मिलेंगी।

➡️ ट्रेनें गुजरात के सावली प्लांट में 'मेक इन इंडिया' के तहत तैयार होती हैं।

➡️ कॉरिडोर-1 की सभी 29 ट्रेनें पहले ही आ चुकी हैं।

➡️ दोनों कॉरिडोर के लिए कुल 39 ट्रेनें उपलब्ध होंगी।

➡️ डिपो में ट्रैक निर्माण, थर्ड रेल इंस्टॉलेशन, प्वाइंट मशीन और सिग्नलिंग कार्य जारी।

➡️ ट्रेन टेस्टिंग के लिए डिपो में 33 kV बिजली सब-स्टेशन तैयार।

➡️ UPMRC MD ने इसे ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।

#कानपुर

29/11/2025

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर डब्ल्यू ए जी 5 लोकोमोटिव ट्विन मालगाड़ी को खींचतेहुए

28/11/2025

रांची नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस ओवरटेक करती हुई मेहता रेलवे स्टेशन पर

27/11/2025

फफूंद रेलवे स्टेशन स्किप करते हुए

27/11/2025

कोटा पटना एक्सप्रेस क्रॉसिंग

26/11/2025

“महाप्रबंधक ने बिरलानगर स्टेशन पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण”उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने बि...
26/11/2025

“महाप्रबंधक ने बिरलानगर स्टेशन पर विकास कार्यों का किया निरीक्षण”

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह ने बिरलानगर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण गुणवत्ता, यात्री सुविधाओं और समयबद्ध कार्यों पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अब मेमू ट्रेनों में शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध होगी.कानपुर सेंट्रल को मिले 9 नए रैक जनवरी तक दो और आएंगेअभी इन रूटों पर ...
26/11/2025

अब मेमू ट्रेनों में शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

कानपुर सेंट्रल को मिले 9 नए रैक जनवरी तक दो और आएंगे

अभी इन रूटों पर चल रही है मेमू ट्रेनें 👇
#कानपुर, #प्रयागराज, #लखनऊ, #इटावा, #टूंडला, #फर्रुखाबाद, #रायबरेली,

26/11/2025

देहरादून रेलवे स्टेशन से देहरादून आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस डिपार्ट करती हुई मॉर्निंग में सुबह-सुबह

25/11/2025

आगरा लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस से क्रॉसिंग

Address

Hi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vlogger Yatri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vlogger Yatri:

Share