My dream My Life

My dream My Life Laughter is the best medicine.

पहली नजर में गिन्नी पर दिल हार बैठे थे कपिल शर्मा, जानिए इनकी दिलचस्प लव स्टोरीकॉमेडियन कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ लव मै...
07/03/2025

पहली नजर में गिन्नी पर दिल हार बैठे थे कपिल शर्मा, जानिए इनकी दिलचस्प लव स्टोरी

कॉमेडियन कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ लव मैरिज की थी और इस कपल के दो बच्चे भी हैं, लेकिन इस क्यूट कपल की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी और कब यह दोनों एक-दूसरे से मिले थे। चलिए जानते हैं इनके बारे में।



कपिल की कॉमेडी को सिर्फ आम जनता ही नहीं, बल्कि सितारे भी पसंद करते हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ साथ की साल 2018 में शादी हुई थी। कपिल ने गिन्नी चतरथ के साथ लव मैरिज की थी और इस बात का जिक्र कपिल ने खुद 'द कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो में किया था। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं इस कपल की लव स्टोरी के बारे में।



कैसे मिले थे कपिल और गिन्नी?



जब कपिल गिन्नी से मिले थे तो उन्हें पता चला कि वह पंजाब की एक बिजनेस फैमिली से हैं लेकिन तब कपिल शर्मा एक मिडिल क्लास फैमिली से थे और वह अपनी लाइफ में कई चीजों को लेकर संघर्ष कर रहे थे। दोनों के परिवार के बैकग्राउंड में जमीन आसमान का फर्क था। कपिल और गिन्नी एक दूसरे से पहली बार कॉलेज के दिनों में मिले थे।

कपिल शर्मा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए शो में कहा था कि गिन्नी उन्हें पहले से पसंद करती थी और कपिल को इसका अंदाजा भी था।(किवहीं कपिल को भी गिन्नी दूसरी लड़कियों से अलग और बेहद परफेक्ट लगती थी।

दोनों के बीच धीरे-धीरे दोस्ती शुरू हुई और एक दिन कपिल ज ने हिम्मत करके फोन पर पूछ ही लिया कि क्या गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं? इसके बाद धीरे-धीरे कपिल और गिन्नी की लव स्टोरी शुरू हुई और वह साथ में फिल्म देखने और घूमने के लिए भी बाहर जाने लगे।

इसे भी

शादी के लिए फैमिली ने कर दिया था मना

जब कपिल ने इस रिश्ते को शाद में बदलने की सोची तो उन्हें और गिन्नी को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन इस कपल ने कभी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपिल के मुकाबले गिन्नी की आर्थिक स्थिति अच्छी थी। यही एक बात दोनों के रिश्ते के बीच में आ रही थी।

जाति अलग होने की वजह से गिन्नी के पिता वैसे ही इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे।(एजिंग को लेकर ऐसे है 'द कपिल शर्मा शो' की जज अर्चना पूरन सिंह के विचार) फिर कपिल की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से भी उन्होंने रिश्ते के लिए मना कर दिया। इसके बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया लेकिन दोनों के बीच प्यार बना रहा। जब कपिल ने अच्छा कमाना शुरू किया तो उन्हें पहचान मिली गिन्नी की फैमिली उनके पास शादी के रिश्ते के लिए आई।

इसे भी
आपको बता दें कि कपिल और गिन्नी के दो बच्चों हैं। साल 2019 में इनकी बेटी अनायरा और साल 2021 में बेटे त्रिशान का जन्म हुआ था। आपको इस कपल की लव स्टोरी जानकर कैसा लगा हमें जरूर बताएं। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

07/03/2025

पहली नजर में गिन्नी पर दिल हार बैठे थे कपिल शर्मा, जानिए इनकी दिलचस्प लव स्टोरी 💕💗

04/03/2025

पीला गुलाब
लेखक- my dream my life
‘यार, हौट लड़कियां देखते ही मुझे कुछ होने लगता है.’

मेरे पतिदेव थे. फोन पर शायद अपने किसी दोस्त से बातें कर रहे थे. जैसे ही उन्होंने फोन रखा, मैं ने अपनी नाराजगी जताई, ‘‘अब आप शादीशुदा हैं. कुछ तो शर्म कीजए.’’

‘‘यार, यह तो मर्द के ‘जिंस’ में होता है. तुम इस को कैसे बदल दोगी? फिर मैं तो केवल खूबसूरती की तारीफ ही करता हूं. पर डार्लिंग, प्यार तो मैं तुम्हीं से करता हूं,’’ यह कहते हुए उन्होंने मुझे चूम लिया और मैं कमजोर पड़ गई.

एक महीना पहले ही हमारी शादी हुई थी, लेकिन लड़कियों के मामले में इन की ऐसी बातें मुझे बिलकुल अच्छी नहीं लगती थीं. पर ये थे कि ऐसी बातों से बाज ही नहीं आते. हर खूबसूरत लड़की के प्रति ये खिंच जाते हैं. इन की आंखों में जैसे वासना की भूख जाग जाती है.

यहां तक कि हर रोज सुबह के अखबार में छपी हीरोइनों की रंगीन, अधनंगी तसवीरों पर ये अपनी भूखी निगाहें टिका लेते और शुरू हो जाते, ‘क्या ‘हौट फिगर’ है?’, ‘क्या ‘ऐसैट्स’ हैं?’ यार, आजकल लड़कियां ऐसे बदनउघाड़ू कपड़े पहनती हैं, इतना ज्यादा ऐक्सपोज करती हैं कि आदमी बेकाबू हो जाए.’

ये भी पढ़ें- दहेज: अलका और विश्वास की क्या शादी हो पाई

कभी ये कहते, ‘मुझे तो हरी मिर्च जैसी लड़कियां पसंद हैं. काटो तो मुंह ‘सीसी’ करने लगे.’ कभीकभी ये बोलते, ‘जिस लड़की में सैक्स अपील नहीं, वह ‘बहनजी’ टाइप है. मुझे तो नमकीन लड़कियां पसंद हैं…’

राह चलती लड़कियां देख कर ये कहते, ‘क्या मस्त चीज है.’

कभी किसी लड़की को ‘पटाखा’ कहते, तो कभी किसी को फुलझड़ी. आंखों ही आंखों में लड़कियों को नापतेतोलते रहते. इन की इन्हीं हरकतों की वजह से मैं कई बार गुस्से से भर कर इन्हें झिड़क देती.

मैं यहां तक कह देती, ‘सुधर जाओ, नहीं तो तलाक दे दूंगी.’

इस पर इन का एक ही जवाब होता, ‘डार्लिंग, मैं तो मजाक कर रहा था. तुम भी कितना शक करती हो. थोड़ी तो मुझे खुली हवा में सांस लेने दो, नहीं तो दम घुट जाएगा मेरा.’

एक बार हम कार से डिफैंस कौलोनी के फ्लाईओवर के पास से गुजर रहे थे. वहां एक खूबसूरत लड़की को देख पतिदेव शुरू हो गए, ‘‘दिल्ली की सड़कों पर, जगहजगह मेरे मजार हैं. क्योंकि मैं जहां खूबसूरत लड़कियां देखता हूं, वहीं मर जाता हूं.’’

मेरी तनी भौंहें देखे बिना ही इन्होंने आगे कहा, ‘‘कई साल पहले भी मैं जब यहां से गुजर रहा था, तो एक कमाल की लड़की देखी थी. यह जगह इसीलिए आज तक याद है.’’

मैं ने नाराजगी जताई, तो ये कार का गियर बदल कर मुझ से प्यारमुहब्बत का इजहार करने लगे और मेरा गुस्सा एक बार फिर कमजोर पड़ गया.

लेकिन, हर लड़की पर फिदा हो जाने की इन की आदत से मुझे कोफ्त होने लगी थी. पर हद तो तब पार होने लगी, जब एक बार मैं ने इन्हें हमारी जवान पड़ोसन से फ्लर्ट करते देख लिया. जब मैं ने इन्हें डांटा, तो इन्होंने फिर वही मानमनौव्वल और प्यारमुहब्बत का इजहार कर के मुझे मनाना चाहा, पर मेरा मन इन के प्रति रोजाना खट्टा होता जा रहा था.

धीरेधीरे हालात मेरे लिए सहन नहीं हो रहे थे. हालांकि हमारी शादी को अभी डेढ़दो महीने ही हुए थे, लेकिन पिछले 10-15 दिनों से इन्होंने मेरी देह को छुआ भी नहीं था. पर मेरी शादीशुदा सहेलियां बतातीं कि शादी के शुरू के महीने तक तो मियांबीवी तकरीबन हर रोज ही… मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर बात क्या थी. इन की अनदेखी मेरा दिल तोड़ रही थी. मैं तिलमिलाती रहती थी.

एक बार आधी रात में मेरी नींद टूट गई, तो इन्हें देख कर मुझे धक्का लगा. ये आईपैड पर पौर्न साइट्स खोल कर बैठे थे और…

‘‘जब मैं यहां मौजूद हूं, तो तुम यह सब क्यों कर रहे हो? क्या मुझ में कोई कमी है? क्या मैं ने तुम्हें कभी ‘न’ कहा है?’’ मैं ने दुखी हो कर पूछा.

‘‘सौरी डार्लिंग, ऐसी बात नहीं है. क्या है कि मैं तुम्हें नींद में डिस्टर्ब नहीं करना चाहता था. एक टैलीविजन प्रोग्राम देख कर बेकाबू हो गया, तो भीतर से इच्छा होने लगी.’’

‘‘अगर मैं भी तुम्हारी तरह इंटरनैट पर पौर्न साइट्स देख कर यह सब करूं, तो तुम्हें कैसा लगेगा?’’

‘‘अरे यार, तुम तो छोटी सी बात का बतंगड़ बना रही हो,’’ ये बोले.

‘‘लेकिन, क्या यह बात इतनी छोटी सी थी?’’

कभीकभी मैं आईने के सामने खड़ी हो कर अपनी देह को हर कोण से देखती. आखिर क्या कमी थी मुझ में कि ये इधरउधर मुंह मारते फिरते थे?

क्या मैं खूबसूरत नहीं थी? मैं अपने सोने से बदन को देखती. अपने हर कटाव और उभार को निहारती. ये तीखे नैननक्श. यह छरहरी काया. ये उठे हुए उभार. केले के नए पत्ते सी यह चिकनी पीठ. डांसरों जैसी यह पतली काया. भंवर जैसी नाभि. इन सब के बावजूद मेरी यह जिंदगी किसी सूखे फव्वारे सी क्यों होती जा रही थी. एक रविवार को मैं घर का सामान खरीदने बाजार गई. तबीयत कुछ ठीक नहीं लग रही थी, इसलिए मैं जरा जल्दी घर लौट आई. घर का बाहरी दरवाजा खुला हुआ था. ड्राइंगरूम में घुसी तो सन्न रह गई. इन्होंने मेरी एक सहेली को अपनी गोद में बैठाया हुआ था.

ये भी पढ़ें- लमहे पराकाष्ठा के : रूपा और आदित्य की खुशी अधूरी क्यों थी

मुझे देखते ही ये घबरा कर ‘सौरीसौरी’ करने लगे. मेरी आंखें गुस्से और बेइज्जती के आंसुओं से जलने लगीं. मैं चीखना चाहती थी, चिल्लाना चाहती थी. पति नाम के इस प्राणी का मुंह नोच लेना चाहती थी. इसे थप्पड़ मारना चाहती थी. मैं कड़कती बिजली बन कर इस पर गिर जाना चाहती थी. मैं गहराता समुद्र बन कर इसे डुबो देना चाहती थी. मैं धधकती आग बन कर इसे जला देना चाहती थी. मैं हिचकियां लेले कर रोना चाहती थी. मैं पति नाम के इस जीव से बदला लेना चाहती थी. मुझे याद आया, अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके बिल क्लिंटन भी अपनी पत्नी हिलेरी क्लिंटन को धोखा दे कर मोनिका लेविंस्की के साथ मौजमस्ती करते रहे थे, गुलछर्रे उड़ाते रहे थे. क्या सभी मर्द एकजैसे बेवफा होते हैं? क्या पत्नियां छले जाने के लिए ही बनी हैं. मैं सोचती.

रील से निकल आया उलझा धागा बन गई थी मेरी जिंदगी. पति की ओछी हरकतों ने मेरे मन को छलनी कर दिया था. हालांकि इन्होंने इस घटना के लिए माफी भी मांगी थी, फिर मेरे भीतर सब्र का बांध टूट चुका था. मैं इन से बदला लेना चाहती थी और ऐसे समय में राज मेरी जिंदगी में आया. राज पड़ोस में किराएदार था. 6 फुट का गोराचिट्टा नौजवान. जब वह अपनी बांहें मोड़ता था, तो उस के बाजू में मछलियां बनती थीं. नहा कर जब मैं छत पर बाल सुखाने जाती, तो वह मुझे ऐसी निगाहों से ताकता कि मेरे भीतर गुदगुदी होने लगती. धीरेधीरे हमारी बातचीत होने लगी. बातों ही बातों में पता चला कि राज प्रोफैशनल फोटोग्राफर था.

‘‘आप का चेहरा बड़ा फोटोजैनिक है. मौडलिंग क्यों नहीं करती हैं आप?’’ राज मुझे देख कर मुसकराता हुआ कहता.

शुरूशुरू में तो मुझे यह सब अटपटा लगता था, लेकिन देखते ही देखते मैं ने खुद को इस नदी की धारा में बह जाने दिया. पति जब दफ्तर चले जाते, तो मैं राज के साथ उस के स्टूडियो चली जाती. वहां राज ने मेरा पोर्टफोलियो भी बनाया. उस ने बताया कि अच्छी मौडलिंग असाइनमैंट्स लेने के लिए अच्छा पोर्टफोलियो जरूरी था. लेकिन मेरी दिलचस्पी शायद कहीं और ही थी.

‘‘बहुत अच्छे आते हैं आप के फोटोग्राफ्स,’’ उस ने कहा था और मेरे कानों में यह प्यारा सा फिल्मी गीत बजने लगा था :

‘अभी मुझ में कहीं, बाकी थोड़ी सी है जिंदगी…’

मैं कब राज को चाहने लगी, मुझे पता ही नहीं चला. मुझ में उस की बांहों में सो जाने की इच्छा जाग गई. जब मैं उस के करीब होती, तो उस की देहगंध मुझे मदहोश करने लगती. मेरा मन बेकाबू होने लगता. मेरे भीतर हसरतें मचलने लगी थीं. ऐसी हालत में जब उस ने मुझे न्यूड मौडलिंग का औफर दिया, तो मैं ने बिना झिझके हां कह दिया. उस दिन मैं नहाधो कर तैयार हुई. मैं ने खुशबूदार इत्र लगाया. फेसियल, मैनिक्योर, पैडिक्योर, ब्लीचिंग वगैरह मैं एक दिन पहले ही एक अच्छे ब्यूटीपार्लर से करवा चुकी थी. मैं ने अपने सब से सुंदर पर्ल ईयररिंग्स और डायमंड नैकलैस पहना. कलाई में महंगी घड़ी पहनी और सजधज कर मैं राज के स्टूडियो पहुंच गई.

उस दिन राज बला का हैंडसम लग रहा था. गुलाबी कमीज और काली पैंट में वह मानो कहर ढा रहा था.

‘‘हे, यू आर लुकिंग गे्रट,’’ मेरा हाथ अपने हाथों में ले कर वह बोला. यह सुन कर मेरे भीतर मानो सैकड़ों सूरजमुखी खिल उठे.

फोटो सैशन अच्छा रहा. राज के सामने टौपलेस होने में मुझे कोई संकोच नहीं हुआ. मेरी देह को वह एक कलाकार सा निहार रहा था. किंतु मुझे तो कुछ और की ही चाहत थी. फोटो सैशन खत्म होते ही मैं उस की ओर ऐसी खिंची चली गई, जैसे लोहा चुंबक से चिपकता है. मेरा दिल तेजी से धड़क रहा था. मैं ने उस का हाथ पकड़ लिया.

‘‘नहीं नेहा, यह ठीक नहीं. मैं ने तुम्हें कभी उस निगाह से देखा ही नहीं. हमारा रिलेशन प्रोफैशनल है,’’ राज का एकएक शब्द मेरे तनमन पर चाबुक सा पड़ा.

‘…पर मुझे लगा, तुम भी मुझे चाहते हो…’ मैं बुदबुदाई.

‘‘नेहा, मुझे गलत मत समझो. तुम बहुत खूबसूरत हो. पर तुम्हारा मन भी उतना ही खूबसूरत है, लेकिन मेरे लिए तुम केवल एक खूबसूरत मौडल हो. मैं किसी और रिश्ते के लिए तैयार नहीं और फिर पहले से ही मेरी एक गर्लफ्रैंड है, जिस से मैं जल्दी ही शादी करने वाला हूं,’’ राज कह रहा था.

ये भी पढ़ें- टूटे हुए पंखों की उड़ान: अर्चना ने क्या चुना परिवार या सपना

तो क्या वह सिर्फ एकतरफा खिंचाव था या पति से बदला लेने की इच्छा का नतीजा था?

कपड़े पहन कर मैं चलने लगी, तो राज ने मेरा हाथ पकड़ कर मुझे रोक लिया. उस ने स्टूडियो में रखे गुलदान में से एक पीला गुलाब निकाल लिया था. वह पीला गुलाब मेरे बालों में लगाते हुए बोला, ‘‘नेहा, पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक होता है. हम अच्छे दोस्त बन कर रह सकते हैं.’’

राज की यह बात सुन कर मैं सिहर उठी थी. वह पीला गुलाब बालों में लगाए मैं वापस लौट आई अपनी पुरानी दुनिया में…

उस रात कई महीनों के बाद जब पतिदेव ने मुझे प्यार से चूमा और सुधरने का वादा किया, तो मैं पिघल कर उन के आगोश में समा गई. खिड़की के बाहर रात का आकाश न जाने कैसेकैसे रंग बदल रहा था. ठंडी हवा के झोंके खिड़की में से भीतर कमरे में आ रहे थे. मेरी पूरी देह एक मीठे जोश से भरने लगी. पतिदेव प्यार से मेरा अंगअंग चूम रहे थे. मैं जैसे बहती हुई पहाड़ी नदी बन गई थी. एक मीठी गुदगुदी मुझ में सुख भर रही थी. फिर… केवल खुमारी थी. और उन की छाती के बालों में उंगलियां फेरते हुए मैं कह रही थी, ‘‘मुझे कभी धोखा मत देना.’’ कमरे के कोने में एक मकड़ी अपना टूटा हुआ जाला फिर से बुन रही थी.

इस घटना को बीते कई साल हो गए हैं. इस घटना के कुछ महीने बाद राज भी पड़ोस के किराए का मकान छोड़ कर कहीं और चला गया. मैं राज से उस दिन के बाद फिर कभी नहीं मिली. लेकिन अब भी मैं जब कहीं पीला गुलाब देखती हूं, तो सिहर उठती हूं. एक बार हिम्मत कर के पीला गुलाब अपने जूड़े में लगाना चाहा था, तो मेरे हाथ बुरी तरह कांपने लगे थे.

कपिल शर्मा अमृतसर बाल घर
25/02/2025

कपिल शर्मा अमृतसर बाल घर

            'आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट क्रिकेट' नामक X अकाउंट ने क्रिकेटरों की 'डिवोर्ड XI' में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अक...
25/02/2025



'आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट क्रिकेट' नामक X अकाउंट ने क्रिकेटरों की 'डिवोर्ड XI' में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को भी शामिल किया है। इस पर उनकी पत्नी शेनेरा ने लिखा, "यह निश्चित तौर पर 'संदर्भ से परे' है और... आप सही व विश्वसनीय खबर से दूर हैं!" वसीम ने अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद शेनेरा से शादी की थी।

ओहम सूर्याय नमः
28/01/2025

ओहम सूर्याय नमः

Big Boss में खुली अरमान मालिक की पोल पहली पत्नी अरमान मालिक से होना चाहती है अलग ।ये कहावत सही है की एक म्यान में दो तलव...
21/07/2024

Big Boss में खुली अरमान मालिक की पोल पहली पत्नी अरमान मालिक से होना चाहती है अलग ।
ये कहावत सही है की एक म्यान में दो तलवार नही रह सकती ।

विक्की कौशल की 'बैड न्यूज़' ने पहले दिन भारत में की ₹8.50 करोड़ की कमाईइंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, अभिनेता विक...
21/07/2024

विक्की कौशल की 'बैड न्यूज़' ने पहले दिन भारत में की ₹8.50 करोड़ की कमाई

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, अभिनेता विक्की कौशल, पंजाबी गायक व अभिनेता एमी विर्क और अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज़' ने भारत में पहले दिन ₹8.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं, यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इससे पहले विक्की की 'उरी...' ने पहले दिन ₹8.20 करोड़ का कलेक्शन किया था।

05/07/2024

Kapil Sharma flying chaupar

Jacqueline Fernandez with Horse
04/07/2024

Jacqueline Fernandez with Horse





Jacqueline Fernandez with Kapil Sharma
04/07/2024

Jacqueline Fernandez with Kapil Sharma





Address

Mainpuri
205001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when My dream My Life posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category