ASP Today24 Live UP News channel

ASP Today24 Live UP News channel एएसपी टुडे 24 लाइव यूपी फेसबुक चैनल
हर जगह की खबर सच्चाई के तहत तक

*मैनपुरी ब्रेकिंग*पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़।महिला के साथ हुई थी लूट, बदमाशों ने की थी वारदात। मुठभेड़ में 2...
25/09/2025

*मैनपुरी ब्रेकिंग*

पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़।

महिला के साथ हुई थी लूट, बदमाशों ने की थी वारदात।

मुठभेड़ में 2 बदमाश, अयान और फहीम के पैर में लगी गोली।

लूट के जेवरात, नकदी और तमंचा बरामद।

बदमाशों के पास से लूट की बाइक भी हुई बरामद।

फरार बदमाश घर में लगे DVR को लेकर हुए थे भागे।

CCTV फुटेज से बदमाशों की हुई पहचान।

घटना भोगांव क्षेत्र के मोहल्ला पथरिया और रुई एलाऊ मार्ग की।

25/09/2025

राम बारात की आरती करते हु
#जनता_दर्शन

25/09/2025

क्या बोले डीएम मैनपुरी*

25/09/2025

लखनऊ के एक बड़े अधिकारी ने मुझे मेरठ जेल में अपने साथियों से मिलने से रोकने की फोन किया और धमकी दी कि मेरे MP-MLA कोर्ट वाले मुकदमों में हम आपको देखेंगे। मैं साफ़ कहता हूँ — न्यायपालिका किसी की जेब में नहीं है- चंद्रशेखर आजाद

मैनपुरी ब्रेकिंगआज़म खान की रिहाई को लेकर जश्नरिहाई को लेकर सपा नेताओं ने मनाया जश्न सपा कार्यालय पर मिठाई खिलाकर दी बधा...
24/09/2025

मैनपुरी ब्रेकिंग

आज़म खान की रिहाई को लेकर जश्न

रिहाई को लेकर सपा नेताओं ने मनाया जश्न

सपा कार्यालय पर मिठाई खिलाकर दी बधाई

एक दूसरे को मिठाई खिलाकर ख़ुशी जाहिर की

जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य के नेतृत्व में कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट विवेक अग्निहोत्री

करहल समाचार *नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में कार्यरत अध्यापक का हुआ निधन*ग्राम झिंगुपुर (सैफई) के निवासी अध्यापक अरविंद यादव ...
23/09/2025

करहल समाचार

*नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में कार्यरत अध्यापक का हुआ निधन*

ग्राम झिंगुपुर (सैफई) के निवासी अध्यापक अरविंद यादव (गुन्नू) का हृदय गति के रुकने से निधन

करहल के अहिंसा कॉलोनी में रहते थे अरविन्द यादव

नरसिंह इंटर कॉलेज करहल में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे अरविन्द यादव

करहल समाचार *पूर्व अध्यापक शिव शंकर दुबे को हुआ ह्रदयघात, हुआ निधन*जानकारी होते ही परिवार व शुभचिंतको में भारी शोक की लह...
23/09/2025

करहल समाचार

*पूर्व अध्यापक शिव शंकर दुबे को हुआ ह्रदयघात, हुआ निधन*

जानकारी होते ही परिवार व शुभचिंतको में भारी शोक की लहर

गाँव रानीपुर निवासी थे सेवानिवृत अध्यापक शिव शंकर दुबे

करहल के आजाद हिंद इंटर कॉलेज में अध्ययन कार्य किया

गाव रानीपुर में कल होगा अंतिम संस्कार

यह जानकारी गोविंद पांडेय, सुमित शुक्ला, आशु दुबे ने देते हुए बताया

23/09/2025

BSP में जाने की अटकलों पर आजम खान ने ANI से कहा,

जो लोग अनुमान लगा रहे हैं, ये वही बता पाएंगे। जेल में किसी से मुलाकात नहीं होती थी। मुझे फोन करने की भी इजाजत नहीं थी। 5 साल मैं बिल्कुल आउट ऑफ टच रहा..

ब्रेकिंग न्यूज़ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर से प्रधान पद प्रत्याशी हेतुBjp Mainpuri Yogi Adityanath Mainpuri BJP Uttar Prades...
21/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत मोहब्बतपुर से प्रधान पद प्रत्याशी हेतु
Bjp Mainpuri Yogi Adityanath Mainpuri BJP Uttar Pradesh Bharatiya Janata Party (BJP) Narender Modi fan Club Sumit Pratap Singh Atul Pratap Singh Narendra Modi Jaiveer singh Pradeep Dubey Jitendra Dubey Sonuraj Dubey ASP Today24 Live UP News channel Etawah Mathura Vrindawan Hapur Junction - Railway Station Hapur Hapur हापुड़

मैनपुरी से बड़ी खबर,सांसद डिम्पल यादव के पत्र पर लिया बड़ा एक्शनमैनपुरी को मिलीं समर स्पेशल ट्रेनें, सांसद डिंपल यादव के प...
21/09/2025

मैनपुरी से बड़ी खबर,

सांसद डिम्पल यादव के पत्र पर लिया बड़ा एक्शन

मैनपुरी को मिलीं समर स्पेशल ट्रेनें, सांसद डिंपल यादव के प्रयासों से सीधी यात्रा संभव

रेलवे ने मैनपुरी के यात्रियों की सुविधा के लिए समर और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही मांग और सांसद डिंपल यादव द्वारा रेल मंत्री को लिखे गए पत्र के बाद लिया गया है। इन नई सेवाओं से मैनपुरी से गोरखपुर, बनारस, मुंबई और बड़ोदरा तक की यात्रा अब सीधी और सुगम हो गई है।

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मुंबई सेंट्रल से बनारस के बीच वातानुकूलित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09083) का संचालन मैनपुरी होकर किया जा रहा है। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 24 सितंबर, 1, 8, 15, 22, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को रवाना होगी। वापसी में, बनारस से गाड़ी संख्या 09084 का संचालन 19, 26 सितंबर, 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को होगा।इस वातानुकूलित ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी एसी, दो द्वितीय श्रेणी एसी, छह तृतीय श्रेणी एसी और चार स्लीपर कोच शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, बड़ोदरा से गोरखपुर तक चलने वाली एक अन्य स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 27 सितंबर से मैनपुरी होकर किया जाएगा। इन नई ट्रेन सेवाओं से मैनपुरी के निवासियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए अब अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, वे सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

जनपदवासियों ने रेलवे के इस कदम और सांसद डिंपल यादव के प्रयासों की सराहना की है। यह पहली बार है जब मैनपुरी होकर इतने बड़े रूट की वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

16/09/2025
16/09/2025

बदायूँ मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के दौरान जब प्रिंसीपल से सपा सांसद और ब्रजेश यादव विधायक सहसवान ने पूछ लिये तीखे सवाल देखिए अनकट वीडियो में..
बड़ा खुलासा चुप्पी साधे रहे प्रिंसिपल की जब चुप्पी खुली तो आ गयी मेडिकल कॉलेज की सच्चाई सामने।

Address

Agra/Lucknow Expressway
Mainpuri
205268

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ASP Today24 Live UP News channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share