21/09/2025
मैनपुरी से बड़ी खबर,
सांसद डिम्पल यादव के पत्र पर लिया बड़ा एक्शन
मैनपुरी को मिलीं समर स्पेशल ट्रेनें, सांसद डिंपल यादव के प्रयासों से सीधी यात्रा संभव
रेलवे ने मैनपुरी के यात्रियों की सुविधा के लिए समर और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यह निर्णय लंबे समय से चली आ रही मांग और सांसद डिंपल यादव द्वारा रेल मंत्री को लिखे गए पत्र के बाद लिया गया है। इन नई सेवाओं से मैनपुरी से गोरखपुर, बनारस, मुंबई और बड़ोदरा तक की यात्रा अब सीधी और सुगम हो गई है।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मुंबई सेंट्रल से बनारस के बीच वातानुकूलित फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09083) का संचालन मैनपुरी होकर किया जा रहा है। यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 24 सितंबर, 1, 8, 15, 22, 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को रवाना होगी। वापसी में, बनारस से गाड़ी संख्या 09084 का संचालन 19, 26 सितंबर, 3, 10, 17, 24, 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को होगा।इस वातानुकूलित ट्रेन में एक प्रथम श्रेणी एसी, दो द्वितीय श्रेणी एसी, छह तृतीय श्रेणी एसी और चार स्लीपर कोच शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, बड़ोदरा से गोरखपुर तक चलने वाली एक अन्य स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 27 सितंबर से मैनपुरी होकर किया जाएगा। इन नई ट्रेन सेवाओं से मैनपुरी के निवासियों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए अब अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, वे सीधे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
जनपदवासियों ने रेलवे के इस कदम और सांसद डिंपल यादव के प्रयासों की सराहना की है। यह पहली बार है जब मैनपुरी होकर इतने बड़े रूट की वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है।