Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming

  • Home
  • India
  • Makrana
  • Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming

Devesh swami official for Marble handicraft  & Organik farming my city, my country & myself

26/10/2025
अर्थशास्त्र में हमेशा कमजोर रहा मगर इतनी तो जानकारी है कि बैंक, बीमा कंपनियां आदि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। ये नि...
26/10/2025

अर्थशास्त्र में हमेशा कमजोर रहा मगर इतनी तो जानकारी है कि बैंक, बीमा कंपनियां आदि म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं। ये निवेश अपने सलाहकारों की राय से करते हैं। जाहिर सी बात है जिनके शेयर वेल्यू ऊंची है वहीं निवेश होगा। पहले कभी रिलायंस राजा थी अब अडानी दुनिया भर में छाया हुआ है। तो एलआईसी ने निवेश किया। करना ही था, पर आप जानते हैं बीमा क्षेत्र में कितनी प्रतिस्पर्धा है। कभी एलआईसी का एक छत्र राज था एफबीआई के चलते भारत सरकार ने बीमा क्षेत्र को भी निजी क्षेत्र के लिए कुछ छूटें दी है। आपको ब्ल्यूमर्ग, जोर्ज सोरेश और द वायर याद होंगे। इन्हीं से सहायता प्राप्त एक पत्रकार ने वाशिंगटन टाइम में एक लेख छापा। होना ही थी उछल कूद तो कांग्रेस घाघरा के बाहर आ गई। हर बार की तरह मुंह पर खा कर चुप है।

इस विश्वव्यापी षङयंत्र को हमारे मनीषियों ने बहुत पहले समझ लिया था। तभी तो राष्ट्र आराधन की शताब्दी वर्ष में पहुंचे हैं। अब पंच परिवर्तन को लेकर संघ प्रत्येक सनातनी घर में जाएगा। मेरे शहर के पांच हजार सनातनी परिवारों तक पहुंचने की कल रणनीति बनी। आदरणीय जिला प्रचारक जी के सानिध्य में पंच परिवर्तन कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन हुआ। कल हम प्रत्येक बस्ती के प्रबुद्ध वर्ग की बैठक कर 16 नवंबर तक हर घर पहूचने की योजना बनाएंगे।

कल जिला अध्यक्ष जी ने दिपावली स्नेह मिलन व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम रखा, साथियों सहित जिला कार्यालय पहुंचकर रामा श्यामा किए।

देश के प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 127 वें संस्करण को साथियों के साथ सुना व सरल एप पर रिपोर्टिंग की।

अंता में हमारे बागवान कमल सुमन को खिला ही रहे हैं। आदरणीय रामपाल जी ने कल अपनां समर्थन भी दे दिया। अब भाया रे भाया और थप्पड़ में महारथी वाले नेता जी आपस में सलट लें। बिहार में बल्ले बल्ले है ही। और एसआईआर होगी ही।

#नमोनमो
#बिहारमे_फिरसे_nda
#टारगेट_बंगाल

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
#गौरवशाली_100_वर्ष

ुशहाली
ी_बात

पठानों ने भी पङौसी का पानी रोकने की तैयारी कर ली है। पिछले 20 दिनों से सीमाएं चौक है तो टमाटर 600/- किलो हो गए हैं। आदमी...
25/10/2025

पठानों ने भी पङौसी का पानी रोकने की तैयारी कर ली है। पिछले 20 दिनों से सीमाएं चौक है तो टमाटर 600/- किलो हो गए हैं। आदमी को हमेशा पङौसियों से मिला कर चलना चाहिए।

छठ उत्सव की आज न्हाय खाय से शुरुआत हो गई है। शुरुआत आज इंडी वालों ने भी की। हमारी तरफ से आज गृहमंत्री जी थे।

हर मां की इच्छा होती है कि वह अपनी लाडली का विवाह धूमधाम से करें। लेकिन जब परिस्थिति कमजोर हो तो आस पास से मदद लेनी पड़ती है। ऐसी ही एक मां की मदद के लिए मकराना के नामचीन भामाशाह हाजी अशफाक साहब रांदङ से जिक्र किया। हाजी साहब ने कहा गोदाम आ जाओ। अपने सारे मिलने वालों को ले आओ, दिपावली के रामा श्यामा भी हो जाएंगे। हाजी साहब ने बंद लिफाफे में मदद की। बहुत बहुत आभार हाजी साहब!

#नमोनमो
#बिहारमे_फिरसे_nda
#टारगेट_बंगाल

#गौरवशाली_100_वर्ष

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
ुशहाली

24/10/2025

मेरे शहर के शायर रिटायर्ड प्रिंसिपल आदरणीय अब्दुल वहीद खिलजी शहर का यह वीडियो संपूर्ण भारत में वायरल है। वाह गुरु!!

अपने शहर के एक चुनावी विश्लेषक मेरे मित्र है। वो कहते हैं भाजपा एक साथ कई मौर्चों पर काम करती है। और इसका मार्गदर्शक संग...
24/10/2025

अपने शहर के एक चुनावी विश्लेषक मेरे मित्र है। वो कहते हैं भाजपा एक साथ कई मौर्चों पर काम करती है। और इसका मार्गदर्शक संगठन तो सो साल आगे की सोच कर चलता है। वाकई! चुनाव बिहार में है और प्रचार दिल्ली से ही शुरू हो जाता है। और ये निगोङे अखबार वाले जानबूझकर मिर्च लगाने वाले समाचार छाप देते हैं। समाचार भी ऐसे कि दोनों जगह काम आए।

खबर है कि दिल्ली में यमुना प्रदूषण नियंत्रण में है। तुलना आप से कर दी और क्रेडिट छठ मइया को दे दिया। है न दोहरी मार!

सूरत रेलवे स्टेशन भीङ रहित मैनेजमेंट की एक खबर छापता है। भले ही वाहवाही रेलवे की करी हो लेकिन भीङ छठ मैया वाली होती थी।

महाराष्ट्र में कभी उत्तर भारतीयों को पीटा जाता था, उस वक्त की पार्टी इंडी में। आज वाले महाराष्ट्र से पटना आने वालों को उपहार देकर रवाना कर रहे हैं।

अब बिहार में क्या हो रहा है, देख दीजिएगा - आज मोदी जी ने कहा कि बीच त्योहार में आपने इतनी भीड़ जुटाई, मैं गुजरात में नहीं जुटा सका। यह तो हुई धरातल पर मेहनत। और बताएं - एक नई आप आई है बिहार में। दो ने नामांकन ही दाखिल नहीं किए, दो के निरस्त हो गए और दो ने विड्रो कर लिया। अब कह रहे हैं कि चुनाव पहले ही ओपरेशन लोटस शुरू हो गया। भाई मेरे, यह भाजपा है जो कई मौर्चों पर लङा करती है।

अब जब पार्टी इतना कर रही है तो मेंटर संगठन की तैयारी क्या होगी, आप सोच सकते हैं।

#नमोनमो

आज माननीय मोदी जी बिहार में थे। चुनाव अभियान देख चुके लोग जानते हैं कि मोदी कैसे अपने भाषण को बढ़ाते हैं। छठ मइया लोकप्र...
24/10/2025

आज माननीय मोदी जी बिहार में थे। चुनाव अभियान देख चुके लोग जानते हैं कि मोदी कैसे अपने भाषण को बढ़ाते हैं। छठ मइया लोकप्रिय पर्व होने के बावजूद धर्म निरपेक्षता की भेंट चढ़ जाता था, आज मोदीजी ने शुरुआत ही यहीं से की।

हमारे वाले चौधरी ने फूट ढकने की कोशिश तो पूरी की पर एन वक्त पर तेजस्वी वाले बेकग्राऊंड पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी।

अंता में अच्छे भले उलझे हुए थे कि खर्रा जी ने कह दिया कि दिसम्बर में ही निकाय चुनाव होंगे। अब बेचारे बिहार जाएं, अंता जाएं या अपना घर संभालें। ये बीजेपी वाले साहस ही नहीं लेने देते विपक्ष को। खुद तो सत्ता में है तो रोज उद्घाटन, शिलान्यास व दौरों से हरदम चुनावी मोड में रहते हैं पर गमछा हिला कर वोट लेने वालों के तो समस्या ही समस्या है।

#बिहारमे_फिरसे_nda
#टारगेट_बंगाल


#नमोनमो
#गौरवशाली_100_वर्ष
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
ुशहाली

राजस्थान के चौधरी खांटी चौधरी कहलाते हैं। बिहार में इंडी अटका हुआ था तो हमारे खांटी चौधरी गए और वह सब मान लिया जो कि तेज...
23/10/2025

राजस्थान के चौधरी खांटी चौधरी कहलाते हैं। बिहार में इंडी अटका हुआ था तो हमारे खांटी चौधरी गए और वह सब मान लिया जो कि तेजस्वी चाहते थे। हमारे वाले चौधरी को पता था कि एनडीए में सीएम, दो डिप्टी सीएम, अमित शाह, मोदी, नड्डा, हरियाणा, यूपी, एमपी, राजस्थान के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सब अपना काम कर गए और इंडी की गाड़ी अटकी हुई है तो उन्होंने सब स्वीकार करते हुए आगे बढने का निश्चय किया है लेकिन समस्या कई है। पहले तो चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी के अलावा कोई नेता नहीं। कांग्रेस के पास तो कुछ भी नहीं क्योंकि खङके जी के लिए उम्र तकाजा है और युवराज को कोई बुलाना नहीं चाहता। उधर माननीय मोदी जी का फिर से दौरा तय हो गया है। दिल्ली से लेकर बिहार तक, गुजरात से बिहार तक छठ पूजा और स्पेशल रेलों के जरिए प्रचार जारी है।

राजस्थान के सिंह आदरणीय बाबोसा की जयंती अवसर पर श्रृद्धा नमन।

हमारे शहर के शिक्षाविद व भाजपा के लोकप्रिय नेता आदरणीय नारायण सिंह जी मिंडकिया को जन्म दिवस पर बहुत बहुत शुभकामनाएं, अभिनंदन एवं आशीर्वाद।

भाईदूज की सभी को शुभकामनाएं।

#नमोनमो
#बिहारमे_फिरसे_nda
#टारगेट_बंगाल

#गौरवशाली_100_वर्ष
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

ुशहाली

भारत और पाकिस्तान दो ही देश है जो चावल उत्पादन करते हैं और एक्सपोर्ट करते हैं। भारत का एक्सपोर्ट छः मिलियन टन है। खास बा...
22/10/2025

भारत और पाकिस्तान दो ही देश है जो चावल उत्पादन करते हैं और एक्सपोर्ट करते हैं। भारत का एक्सपोर्ट छः मिलियन टन है। खास बास्मती खुश्बू और स्वाद के कारण भारत का चावल 170 देशों में जाता है। आधा निर्यात तो केवल अरब कंट्रीज को ही होता है। 25-26 में चावल निर्यात का लक्ष्य डेढ गुना बढ़ाकर है वह भी तब जब चौधरी ने टैरिफ ठोंक रखा है।

दिवाली चौधरी ने भी मनाई और मोदी को फोन कर बधाई भी दी। दिवाली पर चौधरी का भाषण बङा शानदार था - अंधेरे पर प्रकाश की जीत!!

बिहार में ठगबंधन की रार सुलझी नहीं। पहले छोटे युवराज दिल्ली आए पर बङे युवराज से मिल नहीं पाए। उन्हें कहा गया कि सारे मामले प्रभारी ही हल करेंगे। अब प्रभारी सुलझा नहीं पा रहे हैं तो राजस्थान से चौधरी भेजे गए हैं जिनके बारे में राजस्थान की जनता कहती थी कि आदमी बढ़िया है लेकिन पार्टी गलत है। क्यूंकि राजस्थान की चौधराहट जग जाहिर तो उम्मीद की जा रही है कि हमारे वाले चौधरी सब सेट कर देंगे।

अखबार हमें बताते हैं कि हमारे आसपास व देश दुनिया में क्या घट रहा है। अब अखबार मोबाइल में आ गए हैं और पल पल की अपडेट देने लगे हैं। दैनिक भास्कर पिछले कई महीनों से बिहार की राजनीति पर एपीसोड चला रहा है। यदि बिहार में यह अखबार है तो एनडीए को तो प्रचार की जरूरत ही नहीं।

सभी को दिपावली के राम राम।

#बिहारमे_फिरसे_nda

#टारगेट_बंगाल
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

#गौरवशाली_100_वर्ष
#शुभ_दिपावली
ुशहाली

#आपणूं_अग्रणी_मकराणूं

अंधेरे से प्रकाश की और ले जाने वाले प्रकाश पर्व - ज्योति पर्व पर बहुत बहुत शुभकामनाएं, अभिनंदन! दिपावली के इस विशेष ब्लॉ...
21/10/2025

अंधेरे से प्रकाश की और ले जाने वाले प्रकाश पर्व - ज्योति पर्व पर बहुत बहुत शुभकामनाएं, अभिनंदन!

दिपावली के इस विशेष ब्लॉग में शामिल है -
1. आईएनएस विक्रांत पर माननीय मोदी जी की नैवी के साथ मनाई दिवाली की विशेष फोटो। सीमा सुरक्षित है तो हमारी दिवाली। लगातार पिछले ११ वर्षों से मोदी जी सैनिकों के साथ ही दिवाली मना रहे हैं। वंदन कीजिए ऐसे राष्ट्र प्रमुख का जो त्योहार भी अपनों के बीच नहीं मना कर भारत माता के साथ मनाते हैं।

2. सादगी की प्रतिमूर्ति बन कर उभरे हैं हमारे सीएम भजनलाल जी। अपने गांव में, अपनों के बीच, रंगोली बनाते सीएम की फोटो हमें प्रेरणा देती है कि अपनी जङों को नहीं छोङना है।

3. वाराणसी के एक गुरुकुल की फोटो मैंने भास्कर एप से ली है। भारतीय संस्कृति को समझना है तो गुरुकुल जाना होगा। गुरुकुल के विद्यार्थी एक संकल्प के साथ गृह त्याग कर गुरु शरण लेते हैं। भौतिकवाद में यह चित्र हमें ऊर्जा देने के लिए प्रयाप्त है।

4. भारतीय संस्कृति को स्वामी नारायण सम्प्रदाय ने विदेशों में पहुंचाया है। लंदन व जयपुर की एक एक फोटो इसलिए ली है कि बिना नाम के मोह, बिना किसी प्रचार के यह संस्था अपना काम कर रही है।

5. श्रीनगर के लाल चौक की फोटो हमारा सर गौरव से ऊंचा कर देती है। जय मां भारती!!

6. गाङियों की रिकॉर्ड तोड बिक्री की एक फोटो संलग्न कर रहा हूं। यह फोटो साबित करती है कि चाहे कितनी ही महंगाई हो, मंदी हो, माहौल खराब हो, देश तो आगे बढ रहा है।

7. त्योहार दिलों को जोङते है। पङौसी ने भी शुभकामना दी है और उम्मीद की है कि सभी शांति से अपने अपने मत का सम्मान करते हुए रहें। पङौसी जी हमने तो सदा ही शांति का राग अलापा है। हमारे वेद मंत्रों की समाप्ति शांति पर ही होती है - ॐ शान्ति शान्ति! फिर हमने शांति के स्पेशल एपिसोड लांच किए - महात्मा बुद्ध और भगवान महावीर अहिंसा के अवतार हैं। कलयुग में भी हमने अहिंसा पर प्रयोग किए जिनकी बदौलत आपका अस्तित्व है।

8. उत्पाती बालक खिलौने से खेलता नहीं तोङता ही है। मिठाइयां और भी बहुत थी पर बंदे ने हाथ आजमाया इमरती पर। पता नहीं क्यों इसे उलझन वाली चीजें पसंद है। खुद उलझता है और पूरी पार्टी को चक्करघिन्नी बना देता है। हरियाणा गया वहां जलेबी पर फिदा हो गया। माना कि जलेबी रसभरी होती है और ललचाती है पर उसमें आंटे कितने होते हैं। अब बिहार सामने है तो जलेबी की बङी बहन इमरती से बाथ भरी है जिसमें आंटे जलेबी से ज्यादा होते हैं। छोटा राजकुमार कह कह कर थक गया कि सीएम फेस डिक्लेयर करो, नहीं किया, बेचारे इंडी की पहली नैतिक हार। तेरह सीटों पर फ्रेंडली फाइट। दूसरी हार। इंडी कायम नहीं रहा, आप, बाप और झामुमो पृथक पृथक तो यह तीसरी हार। ईवीएम तैयार हो जाओ आरोप सहने के लिए कि तुम हैक हुई हो।

9. फोटो तो बंगाल की भी आई है। अच्छा है आपने दीप जला लिए। चुनाव तक आप भी दत्तात्रेय गौत्र वालों की तरह जनेऊ पहने की फोटो का इंतजार रहेगा।

10. मेरे साथी रहे पत्रकार स्व गिलङा जी के सुपुत्र शुभम गिलङा मोबाइल रिपेयरिंग और एसेसरीज की शाॅप चलाते हैं। ये पिछले कई सालों से अपने नियमित ग्राहकों को दिपावली पर उपहार देते हैं। बंदे का दिल देखिए, बंदे के संस्कार देखिए। देना आसान कहां होता है।

11. सभी को इस पावन पर्व पर मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं, अभिनंदन एवं बधाइयां। जीवन में किसी भी तरह की निराशा नहीं रहे। जिन ऊंचाइयों को आप छूना चाहते हैं, वो मंजिलें आपको मिले, ठाकुर जी से प्रार्थना करता हूं।

#नमो_नमो

#बिहारमे_फिरसे_nda
#टारगेट_बंगाल
ुशहाली
#गौरवशाली_100_वर्ष


#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
#आपणूं_अग्रणी_मकराणूं
#शुभ_दिपावली

एक सामान्य नागरिक की तरह जैपुर की सङकों पर खङे ठेलों पर से दिए, पूजा सामग्री, फल आदि खरीदते मुख्यमंत्री की फोटो अखबारों ...
20/10/2025

एक सामान्य नागरिक की तरह जैपुर की सङकों पर खङे ठेलों पर से दिए, पूजा सामग्री, फल आदि खरीदते मुख्यमंत्री की फोटो अखबारों में वायरल है। कभी राजनीति किलों में कैद हुआ करती थी। सामान्य आदमी तो मिल ही नहीं सकता था, आज राजा खुद सामान्य लोगों के बीच है, उनसे हालचाल पूछ रहा है, यूपीआई से पैमेंट कर रहा है।

राजा का यह संदेश दरबारियों, मंत्रियों, संतरियों के लिए भी है। आम आदमियों में आम आदमी बन कर रहो। राजनीति की दशा ही पलट दी है मोदी ने। कभी राजकुमार रहे आज स्कूटी ठीक करना सीख रहे हैं, मोची से चप्पल रिपेयर की फोटो वायरल कर रहे हैं। लेकिन अकल नहीं आ रही। और कमअक्लों से दोस्ती हमारे एक नए नवेले राजकुमार को भारी पड़ रही है। बेचारे राज में आने के लिए तङफ रहे थे पर बूढ़े राजकुमार ने न भाव दिया, न सीटें फाइनल की। अब कह रहे हैं फ्रेंडली फाइट होगी। जिद्दी बच्चे त्योहार पर रुठ जाते हैं। तो जिद्दी बच्चों ने वोट चोर गद्दी छोड़ की जगह टिकट चोर, एरिया छोङ के नारे लगाना शुरू कर दिया है।

आज पङौसियों को माफ किया। कभी सीमा पर मिठाई का आदान-प्रदान हुआ करता था, अब गुङ नहीं तो गुङ जैसी बात सोच तो सकते ही हैं।

सभी को दिपावली की शुभकामनाएं। बङों को प्रणाम, छोटों को स्नेह।

#नमो_नमो
#बिहारमे_फिरसे_nda

#गौरवशाली_100_वर्ष
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
ुशहाली

Address

Makrana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming:

Share