Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming

  • Home
  • India
  • Makrana
  • Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming

Devesh swami official for Marble handicraft  & Organik farming my city, my country & myself

चलिए एक और युवराज से आप को मिलवाते हैं जिन्होंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। डीएम न...
03/08/2025

चलिए एक और युवराज से आप को मिलवाते हैं जिन्होंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उसका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। डीएम ने हाथों-हाथ बता दिया कि फलां केन्द्र पर फलां क्रम पर आपका नाम है और वोटर लिस्ट की कापी दिखा दी। अब युवराज ने कहा कि मेरे पास जो एपीक नंबर है उसमें आपने छेङछाङ क्यों की। डीएम ने जवाब दिया कि जिस एपीक से आपने पिछली बार वोट दिया उसें रखा है। अब युवराज बता नहीं पा रहा है कि यह दूसरा एपीक उसके पास कहां से आ गया। यही तो विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम है। तो कहीं ऐसा ही एटम हमारे दूसरे युवराज के पास तो नहीं है।

अब दूसरे युवराज को सुनें, कहा कि किसान कानून पर जेटली ने उन्हें धमकाया। जेटली के लङके ने बताया कि किसान कानून 20 में आए वे 19 में ही चले गए। वैसे महाराज आप हिंसा युक्त शब्दावली को ज्यादा पसंद करते हैं। सदन में भूकंप आ जाएगा, मोदी को सङकों पर लोग डंडों से पीटेंगे, एटम फूटा तो चुनाव आयोग साफ हो जाएगा। आदि आपके वाक्य है।

अब पूरे विपक्ष की बात। कह रहे हैं कि सरकार एसआईआर पर चर्चा से भाग रही है। समझ में नहीं आया इसमें चर्चा वाली बात है क्या? चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है, वह अपना काम कर रहा है। प्रोफोर्मा लिस्ट जारी हुई है, कोई शिकायत या सुधार अपेक्षित है तो बताईए आयोग को। कोई छूट गया है तो प्रुफ देकर वापिस जुङवा लीजिए।

तो अब समझ में आ गया आपके कि ये लोग देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। इन्हें न किसी संविधान से मतलब है न नियम कानून से।

गज़ब है भाई।

तो भूरे लाल जी के ततैया लगने का कारण पता चल गया है - एफ 35 का सौदा नहीं होना!हथियारों का मामला बङा गजब है, सिर्फ टेक्नोल...
02/08/2025

तो भूरे लाल जी के ततैया लगने का कारण पता चल गया है - एफ 35 का सौदा नहीं होना!

हथियारों का मामला बङा गजब है, सिर्फ टेक्नोलॉजी की कीमत होती है। एक ही प्लेन करोड़ों का होता है। दस प्लेन बुक करो तो तीन साल बाद डिलीवरी शुरू होगी वहीं काफी कीमत बुकिंग पर ही देनी होती है।

हथियार निर्माता देश पहले दो देशों को लङाते हैं, फिर दोनों देशों को हथियार सप्लाई करते हैं। अमेरिकी हथियार भारत के पास है तो वही हथियार पाक के पास भी। पैसा नहीं तो फाइनेंस कर देंगे।

जब ब्रेकअप हो जाता है तो प्रेमी को चिढ़ाने के लिए नए बायफ्रेंड के साथ रोमांस के फोटो प्रेमिकाएं पोस्ट करती है। तो यह टेरिफ चिढ़ाने की हरकत मात्र है बाकी टेरिफ का जितना असर भारत पर पङेगा उतना ही अमेरिका पर भी पङेगा। जितनी पाक लोबी सशक्त है उतनी ही इंडी लोबी भी सशक्त है, आज नहीं तो कल प्रेशर वह भी डालेगी।

आज मोदी जी वाराणसी में थे। वाराणसी के अपने 51वें दौरे में मोदी ने 52 प्रोजेक्ट लांच किए और किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। टेरिफ के लिए वोकल फोर लोकल का मंत्र दिया। वोट चोरी और एटम बम पर भी बोले।

यदि इतनी ही पुख्ता जानकारी है तो कोर्ट क्यों नहीं जाते भैय्या।

मोदी जी को 15 अगस्त के भाषण के लिए टोपिक नमो एप पर आप सुझा सकते हैं। अगस्त का महिना स्वतंत्रता आंदोलन, क्रांति, आजादी और त्यौहारों से जुङा है।

#नमो_नमो

हिंदू, हिंदू, हिंदू..... बहुत बोला युवराज! पर कल कांग्रेस की एक थ्यौरी को सदा के दफन कर दिया न्यायालय ने। कोढ में खाज बन...
01/08/2025

हिंदू, हिंदू, हिंदू..... बहुत बोला युवराज! पर कल कांग्रेस की एक थ्यौरी को सदा के दफन कर दिया न्यायालय ने। कोढ में खाज बना एक एटीएस अधिकारी, जिसका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह बता रहा है कि कैसे उन पर भागवत को गिरफ्तार करने का दवाब था।

और अब संवैधानिक संस्थानों को धमकी देना शुरू कर दिया है। यदि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों का प्रमाणीकरण व पुनरीक्षण कर रहा है तो करने दो कहां तकलीफ है।

चुनाव आयोग ने एक समय सीमा तय की है -2002। जो लोग इस सूची में थे उनके कोई समस्या नहीं। इस सूची में जो थे और उनके संतान हुई उनके भी कोई समस्या नहीं। अपने पिता का सूचि में दर्ज नाम और खुद का जन्म प्रमाण पत्र देने में कहां तकलीफ है। दसवीं की मार्कशीट तो सभी के पास होगी। यदि आप ने संतान को दसवीं भी नहीं कराया तो कैसे मां बाप हैं आप!

आयोग के पास युवराज कोई शिकवा करता नहीं बस धमकी देता है। न लोकसभा को हम मानेंगे, भारत के संविधान के प्रति शपथ लिए मंत्री को हम मानेंगे नहीं और अब चुनाव आयोग को भी धमकी।

सबको सद्बुद्धि दे भगवान।

श्री भूरेलाल जी ने आखिरकार आखिरी अस्त्र काम ले ही लिया! टेरिफ!! ग्लोबल वर्ल्ड में इतनी दादागिरी चलती नही है, सभी से पंगा...
31/07/2025

श्री भूरेलाल जी ने आखिरकार आखिरी अस्त्र काम ले ही लिया! टेरिफ!! ग्लोबल वर्ल्ड में इतनी दादागिरी चलती नही है, सभी से पंगा!! व्यापार का नियम है - सस्ता, तो स्मगलिंग इस सस्ते के लिए ही होती है। देखना अमरीका साल दो साल में स्मगलिंग का सबसे बड़ा अड्डा बनेगा।

रही बात हमारी तो साल दो साल तो इन टेरिफ का असर आम जनता तक पहुंचेगा नहीं तब तक हमारे गुजराती कोई दूसरा रास्ता निकाल लेंगे। अभी हम अमेरिका को दवाएं, इलेक्ट्रॉनिक और हीरे निर्यात करते थे। ये वस्तुएं वर्ल्ड क्लास आइटम है, पूरी दुनिया में मांग है, अमरीका न सही किसी दूसरे मुल्कों में सप्लाई कर देंगे।

चाचा को चीढ इस बात की है कि गुजराती रसीया से क्रूड खरीद कर रिफाइन कर यूरोप को निर्यात कर रहे हैं। लेकिन गुजराती अब इस बिजनेस को ज्यादा बढ़ाएंगे। रसिया घर बैठे सप्लाई दे रहा है, गली गली में रिफाइनरियां खुल जाएगी। किशनगढ़ में पत्थर का एक टुकड़ा नहीं निकलता लेकिन एशिया की सबसे बड़ी स्टोन मंडी है।

चाचा एक बात भूल गया, लोस दोनों तरफ होता है। और वही भूल हमारे युवराज कर बैठे। कहा कि चाचा सही कह रहे हैं मृत्त अर्थव्यवस्था! भैय्या, अभी कुछ दिन पहले ही तो आईएमएफ ने कहा था कि भारत तीसरी बङी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। तो जिस देश का खुद का बड़ा मार्केट उसे क्या फर्क पड़ता है कि हीरे भूरिया खरीदे या कालीया। तो देश के साथ नहीं खङा होना कांग्रेस का पुराना शगल है।

चलो अच्छा हुआ लोकसभा के चालू सत्र में ही टेरिफ खुलासा हो गया नहीं तो विपक्ष को और सत्र शुरू होने का इंतजार करना पङता। अभी पहलगाम मुद्दा सलटा नहीं कि ट्रंप कांड शुरू हो गया। बिहार चुनाव लिस्ट जिस में विपक्ष की जान थी, फिर पीछे छूटता दिख रहा है।

राजस्थान में बङा माह माना जाने वाला भादवा आ रहा है। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा पैदल चलकर रामापीर के पहुंचे और घोङा चढ़ाया।

दुनिया में सबसे ज्यादा पढे जाने वाले कालजयी ग्रंथ 'राम चरित्र मानस' के रचयिता, कवि कुल भूषण, गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की जन्म जयंती अवसर पर श्रृद्धा नमन।

हमारे महीपाल सिंह जी गुणावती के शिक्षा विभाग में शानदार सेवा कर आज सेवा निवृत्त होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं, अभिनंदन एवं उत्तम स्वास्थ्य की ठाकुर जी से कामना।

#नमो_नमो
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
#खम्मा_खम्मा_अजमालजी_रा_कंवरा

पाथेय कण के सम्पादक श्रृद्धेय माणकचन्द जी को विनम्र श्रद्धांजलि। माणकचन्द जी हमारे पङौस के गांव मंगलाना (बङा गांव के चरख...
30/07/2025

पाथेय कण के सम्पादक श्रृद्धेय माणकचन्द जी को विनम्र श्रद्धांजलि। माणकचन्द जी हमारे पङौस के गांव मंगलाना (बङा गांव के चरखा माहेश्वरी) से ही थे।

पहलगाम चूक और आपरेशन सींदूर पर हुई दो दिन की चर्चा में लल्लन सिंह, अमित शाह और मोदीजी ने विपक्ष को गजब धोया। विपक्ष को अब अफसौस है कि यदि चर्चा का परिणाम यही निकलना था तो उसने व्यर्थ ही चार दिन लोकसभा ठप्प की। असल में विपक्ष को असली दर्द वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण से था। और इस धुलाई में अब यह मुद्दा उठाने की हिम्मत ही पस्त कर दी।

घुसपैठ और आतंकवाद इस देश को विरासत में मिले हैं। लंबी सीमा होने के कारण करोङों बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसे पङे हैं। मुंबई हमले में तो आतंकी समुद्र के रास्ते आ गए थे। देश का हर हिस्सा कभी न कभी आतंकवाद और नक्सलवाद से पीङित रहा है। चाहे वह जम्मू कश्मीर हो, पंजाब हो, असम हो या मणिपुर - त्रिपुरा।

एक हजार मिसाइलें हमारी और दागी गई पर हवा में ही उन्हें तहस नहस कर दिया गया। उनके पंद्रह से अधिक ठिकानों पर सटीक कार्रवाई हुई। दोनों देश परमाणु शक्ति संपन्न देश थे फिर भी पूरा देश अपने हिसाब से चल रहा था, न कहीं डर था और न कहीं दहशत।

लेकिन विपक्ष चाह रहा था कि अमेरिका हमारी भाषा में क्यों नहीं बोला? नहीं बोलेगा, उसे भी दर्द हुआ। एक तो उसके विमान नहीं खरीदे ऊपर से हमारे पास ऐसी टेक्नोलॉजी हो गई कि दुनिया लोहा मान रही है, पूरी दुनिया में लङाई का ठेका अमरीका ने ही ले रखा है, सबको हथियार यहीं से सप्लाई होते हैं, अब टेक्नोलॉजी भारत की बिकेगी। 2029 तक का इंतजार कीजिए अमेरिका भी भारत की भाषा बोलने लग जाएगा।

भास्कर की न्यूज कटिंग शेयर कर रहा हूं, लोकसभा में हुई चर्चा को अखबार ने किस एंगल से देखा है, आप भी समझ जाएंगे।

#नमो_नमो

एक पेड़ मां के नाम'व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को गुणावती क्षेत्र में ग्राम स्वराज्य समिति मकराना के तत्वावध...
28/07/2025

एक पेड़ मां के नाम'व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को गुणावती क्षेत्र में ग्राम स्वराज्य समिति मकराना के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण अभियान में शिरकत की। इस दौरान समिति के मंत्री विष्णु प्रकाश स्वामी, अरूण व्यास, घेवरचंद बंजारा, गजराज खत्ती, प्रवीण सिंह, श्याम सिंह, पुष्पा देवी, गोपाल कंवर, तनिषा, सम्पत जी मेघवाल, नारायण जी सोनी सहित स्थानीय ग्रामीण व मातृशक्ति मौजूद रहे।

संसद को सुचारू चलाने के वादे से पलटी कांग्रेस, नहीं चल पाया आज भी सदन। इससे पूर्व शनिवार को चिदंबरम ने यह कह कर कि क्या सबूत है कि आतंकी पाकिस्तानी ही थे, पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का कुत्सित प्रयास किया। कांग्रेस हमेशा ही इस्लामाबाद की वकील बनी रहती है, शायद चीन ऐसा ही चाहता है।

मोदी ने कल तमिलनाडु में किया ग्रैंड मेगा रोङ शो! राजस्थान में रही वृक्षारोपण की धूम!!

ेङ_मां_के_नाम
#हरियालो_राजस्थान

चार दिन के विदेश दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे तमिलनाडु पहुंचे जहां वे चौलराजा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल ...
27/07/2025

चार दिन के विदेश दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी सीधे तमिलनाडु पहुंचे जहां वे चौलराजा पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए।

इन चार दिनों में चार बातें विशेष हुई- दोनों देशों से एफटीए हुए, अमेरिकी बुरी नजर से बचने के लिए यह जरूरी था। मोईज्जू जो चीन की गोदी में बैठ रहा था, कुछ सहायता देकर अपनी तरफ किया। मोदी देश में सर्वाधिक समय रहने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बने। कुछ दिनों में पहले भी बन जाएंगे। पहली बार 'एक पेड़ मां के नाम' विदेश में पहुंचा। और मोदी फिर बने लोकप्रिता में ग्लोबल लीडर, ट्रंप-मेलोनी सहित सभी को पीछे छोड़ा।

आज 11.00 बजे मन की बात के 124वें एपीसोड में देश से रूबरू हुए। दुनिया भर में भाजपाइयों ने मन की बात सुनी मैंने भी अपने बूथ के सहयोगियों के साथ न सिर्फ कार्यक्रम सुना अपितु सरल एप में फोटो भी डाउनलोड किए ताकि गिनती में हम भी आ जाएं। साथ रहे श्री नारायण सोनी, घेवरचंद बंजारा, सम्पत मेघवाल, अरुण व्यास, विष्णु प्रकाश स्वामी, गजराज खत्ती, गोपाल कंवर, प्रवीण सिंह, श्याम सिंह, हेमेंद्र सिंह, तनीषा एवं पुष्पा देवी।

हरियाली तीज की देशवासियों को शुभकामनाएं।

माननीय मोदी जी के सबसे प्रिय कार्यक्रम 'एक पेङ मां के नाम' से प्रेरित हरियालो राजस्थान के तहत माननीय भजनलाल जी शर्मा ने राजस्थान वन महोत्सव की शुरुआत की। पहली बार आम जनता से किसी मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की तो मन की बात सुनने के बाद सभी ने वृक्षारोपण भी किया।

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
#नियत_सच्ची_तरक्की_पक्की
#संकल्प_से_सिद्धि_अभियान
#नमो_नमो
ुशहाली

ी_बात
ेङ_मां_के_नाम

कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के शौर्य को नमन!पीपल्दा झालावाड़ में हुई दुखान्तिका में प्रभावित परिवारों के साथ खङा है ...
26/07/2025

कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना के शौर्य को नमन!

पीपल्दा झालावाड़ में हुई दुखान्तिका में प्रभावित परिवारों के साथ खङा है भाजपा परिवार!!

श्रेष्ठ सांसद के रूप में सम्मानित हुए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़; बहुत बहुत अभिनंदन!!

#आपणो_अग्रणी_राजस्थान
#नियत_सच्ची_तरक्की_पक्की

#संकल्प_से_सिद्धि_अभियान

मालदीव पहुंचे मोदी, भारतियों ने यहां भी किया स्वागत!मोइज्जू ने हवाई अड्डे पर किया रिसीव! वही मोइज्जू जो इंडिया आउट के ना...
25/07/2025

मालदीव पहुंचे मोदी, भारतियों ने यहां भी किया स्वागत!

मोइज्जू ने हवाई अड्डे पर किया रिसीव! वही मोइज्जू जो इंडिया आउट के नारे पर चुनाव जीते।

भारत के चुनाव आयोग ने कहा कि शुद्ध और पवित्र मतदाता सूची ही सफल लोकतंत्र की नींव होती है।

58 लाख बोगस और विदेशी मतदाताओं के लिए संसद ठप्प कर रहा है विपक्ष! अबकी बार इस विपक्ष को ढंग से सबक सिखाएगी नालंदा की पवित्र भूमि।

एक सवाल शहर की जनता से:
कल शाम पाबूजी का चबूतरा के पास एक कार को कुछ लङको ने जबरदस्ती रुकवा कर अंदर बैठे लोगों को बाहर निकालने की चेष्ठा की। एक यातायात कर्मी कार व भीङ के बीच था। हर राहगीर यही कह रहा था कि बाहर निकाल कर ठोको! मै भी एक साथी के साथ उधर से गुजर रहा था, भीङ सुन ही नहीं रही थी। मेरा साथी पास की चौकी से एक कांस्टेबल को लेकर आया। थाने भी फोन किया। कङी मशक्कत के बाद कार को निकाला गया।

हुआ यूं कि कार बाजार में किसी व्हीकल से टच हो गई। भीङतंत्र के न्याय से बचने के लिए चालक कार भगा लाया। व्हीकल वाले बाइक्स पर दौङते आए और कार रुका ली और वही भीङ का न्याय करने पर उतारू हो गए।

एक तो बाजार में रास्ते नहीं, ऊपर से जहां तहां लोग बाइक्स खङे कर देते हैं। पूरा ध्यान रखने के बावजूद भी यदि टच वच हो जाए तो खुद कानून हाथ में लेने की कहां जरूरत है? किसी के दो चार रख देने से आपकी क्षति पूर्ति हो गई? और यह मारपीट का विवाद कहीं बढ गया तो?

#नमो_नमो

Address

Makrana

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Devesh swami official for Marble handicraft & Organik farming:

Share