सीआर चौधरी मकराना

सीआर चौधरी मकराना ” कामयाब होने के लिए स्वयं पर भरोसा होना चाहिए। “

तेजाजी की जोत पदयात्रा अपने आप मे एक मिसाल बनेगी तेजा भक्तों को सलाम तेजाजी के प्रति आस्था सदा आबाद रहे जय  वीर तेजाजी क...
27/08/2025

तेजाजी की जोत पदयात्रा अपने आप मे एक मिसाल बनेगी

तेजा भक्तों को सलाम तेजाजी के प्रति आस्था सदा आबाद रहे
जय वीर तेजाजी की 🙏🙏

23/08/2025

कुचामन के लालास गाँव की घटना मानवता पर कलंक है दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ।
Richa Tomar Sp Didwana Kuchaman

23/08/2025

साल 2025 की अतिभारी बरसात
बोलो सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज की जय 🚩🚩

राजस्थान सरकार की “स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना” कभी होनहार और गरीब विद्यार्थियों की सबसे बड़ी उम्मीद हुआ करती थी।...
23/08/2025

राजस्थान सरकार की “स्वामी विवेकानंद छात्रवृत्ति योजना” कभी होनहार और गरीब विद्यार्थियों की सबसे बड़ी उम्मीद हुआ करती थी। इसका उद्देश्य उन छात्रों को सहारा देना था, जो अपनी मेहनत और प्रतिभा के बल पर दुनिया के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में दाख़िला लेते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी उनके कदम रोक देती है। पिछले साल तक यह सुविधा टॉप 150 विश्वविद्यालयों तक लागू थी, लेकिन सरकार ने अचानक इसे घटाकर केवल 50 विश्वविद्यालयों तक सीमित कर दिया।

इस फ़ैसले से सबसे बड़ा आघात उन छात्रों को लगा है, जिन्होंने कर्ज लेकर या रिश्तेदारों से मदद पाकर वीज़ा, फीस और यात्रा की तैयारी पूरी कर ली थी। उन्हें भरोसा था कि स्कॉलरशिप से पढ़ाई का बोझ हल्का होगा, लेकिन अब उनके सपने अधर में लटक गए हैं। गरीब घरों के बच्चे, जिनकी उम्मीद इसी योजना पर टिकी थी, पूरी तरह निराश और असहाय हो गए हैं।

और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि सरकार जिन 9 छात्रों को इस बार चयनित करने का दावा कर रही है, उनमें एक नाम मंत्री अविनाश गहलोत के भांजे गौरव भाटी का है। यह सवाल खड़ा करता है कि क्या यह योजना अब “योग्यता” की बजाय “पहुंच” का खेल बन चुकी है? जब नेता अपने रिश्तेदारों के लिए रास्ते आसान कर रहे हैं, तब मेहनती और योग्य गरीब छात्र दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर क्यों हैं?

सरकार को स्पष्ट करना होगा कि नियम अचानक क्यों बदले गए और हजारों छात्रों की उम्मीदें क्यों तोड़ी गईं। क्या यही है “सबका साथ, सबका विकास”? या फिर यह योजना अब “कुछ का साथ, कुछ का विकास” बनकर रह गई है? यह मुद्दा केवल छात्रवृत्ति का नहीं, बल्कि प्रतिभाशाली युवाओं के भविष्य और राजस्थान की साख का भी है।


Hanuman Beniwal CMO Rajasthan

वर्तमान समय अनुसार परिणाम
23/08/2025

वर्तमान समय अनुसार परिणाम

22/08/2025

तेज़ादशमी-2025
2 सितंबर 2025 तेजादशमी के दिन राजस्थान में 5 जगह हेलीकॉप्टर उतरेगा !!
🚩वीर तेजाजी 🙏🙏
Hanuman Beniwal

22/08/2025

राज्य निर्वाचन आयोग अब सख्ती से मैदान में ...!

22/08/2025

“अनपढ़ जाट पढ़ा जैसा, पढ़ा जाट खुदा जैसा।”

धनखड़ की खामोशी को हल्के में लेना — तुर्रम ख़ानों की सबसे बड़ी भूल होगी।
#जगदीपधनखड़

Si भर्ती 2021 पेपरलीक मामले में 122वीं गिरफ्तारीहिंदी में 153 जबकि GK में 164 तब भी इंटरव्यू में फैल ये होता है............
22/08/2025

Si भर्ती 2021 पेपरलीक मामले में 122वीं गिरफ्तारी

हिंदी में 153 जबकि GK में 164 तब भी इंटरव्यू में फैल
ये होता है............... साइड इफेक्ट....!

खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2019 में चयनित होने पर संतोष बिश्नोई जी को बहुत-बहुत बधाई।💫💫⭐️Santosh Bishnoi Hanuman Beniwal
22/08/2025

खाद्य सुरक्षा अधिकारी 2019 में चयनित होने पर संतोष बिश्नोई जी को बहुत-बहुत बधाई।💫💫⭐️
Santosh Bishnoi Hanuman Beniwal

विधानसभा क्षेत्र डेगाना ग्राम पचायत पूनास के राजस्व ग्राम खारियाबास की प्राइमरी स्कूल की छत आज सुबह ढह गई। किसी प्रकार क...
26/07/2025

विधानसभा क्षेत्र डेगाना ग्राम पचायत पूनास के राजस्व ग्राम खारियाबास की प्राइमरी स्कूल की छत आज सुबह ढह गई। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
CMO Rajasthan Dainik Bhaskar Hanuman Beniwal Government of Rajasthan



26/07/2025

आज तो सुबह सुबह ही भारी बारिश 🌧️🌧️

जय श्री वीर तेजाजी

Address

Makrana Nagaur
Makrana
341319

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सीआर चौधरी मकराना posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सीआर चौधरी मकराना:

Share