
27/08/2025
देश का गौरव - नीरू ढांडा ✌🇮🇳❣️
हरियाणा के जींद जिले के संगतपुरा गाँव की शान नीरू ढांडा ने एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप 2025 (शिमकेंट, कजाकिस्तान) में भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा दिया 🇮🇳💛
🔹 महिला ट्रैप व्यक्तिगत स्पर्धा में नीरू ने 50 में से 43 निशाने साधते हुए स्वर्ण पदक जीता और कतर की रे बासिल (37 निशाने) को पीछे छोड़कर चैंपियन बनीं।
🔹 टीम स्पर्धा में नीरू ने आशीमा अहलावत और प्रीति राजक के साथ मिलकर भारत को एक और स्वर्ण पदक दिलाया।
नीरू ढांडा की यह जीत न सिर्फ हरियाणा बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है 🙌🇮🇳
नीरू ढांडा जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं 🇮🇳❣️
📷