ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन

  • Home
  • India
  • Manali
  • ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन

ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन, Digital creator, Manali.
(1)

आज बहुत समय बाद भाई सोनू और भाई नितिन से मिलना हुआ जी 🌹
15/12/2025

आज बहुत समय बाद भाई सोनू और भाई नितिन से मिलना हुआ जी 🌹

इन मादरजात को इस तरीके के फैसले लेती बार अपने घरों में खड़ी ऑल्टो, फिएट, पुरानी यजदी जैसी कई किस्म की गाड़ियां कई हरामिय...
14/12/2025

इन मादरजात को इस तरीके के फैसले लेती बार अपने घरों में खड़ी ऑल्टो, फिएट, पुरानी यजदी जैसी कई किस्म की गाड़ियां कई हरामियों के पास तो 1990 मॉडल की गाड़ियां और बाइक स्कूटर पापा की निशानी डमकना की निशानी और ग़रीब टैक्सी ऑपरेटर और स्कूल बस , स्टेज कैरिज बस इनके खिलाफ़ साले रोज नए से नए क़ानून बना कर क्या साबित करना चाहते हैं!
कड़वी सच्चाई साले सुगर के मरीज़ फिर बोलते हैं कि किसी ने बंदूक उठा ली!!! जब एसे कानून जनता पर लादोगे तब नक्सली और खाड़कू पैदा होते हैं!!! जब प्राइवेट गाड़ियां 15 साल चल सकती हैं तो कमर्शिल टैक्सी की भी ऐज 15 साल होनी चाहिए 👍
इस पोस्ट को इतना फेमस करें ताकि ये पोस्ट मोदी, शाह, गडकरी तक पहुंचे 🙏🙏

14/12/2025

टैक्स चोरों और लोगों की जान को जोखीम में डालने वाले भगोड़ों के खिलाफ हमारे ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारियों शामु भाई और रामकिशन भाई द्वारा जो अभियान चला रखा है बधाई के पात्र हैं ! देखो भाईयों एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी शासन और प्रशासन द्वारा इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए इतना बड़ा जर्म करने के बाद गाड़ी टैक्सी ऑपरेटर के ऊपर चढ़ा रहे हैं !!! सभी टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर भाइयों से विनम्र निवेदन है कि इन टैक्स चोरों को ज्यादा से ज्यादा फेमस करें 🙏

13/12/2025

ये हाल है इस गाड़ी की तीन साल से धर्मशाला में उस समय से जब से इसकी लिखत कमलेंट की हुई है 6 के करीब आरटीओ चेंज हो चुके हैं सब वेतन और भत्ते डकार कर निकल चुके हैं! आज भी जब ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन के पदाधिकारी शामु भाई और रामकिशन की टीम द्वारा इसे सवारियों के साथ बने दी हटी में पकड़ा और स्वयं राम रतन शर्मा प्रधान ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा SHO अजय सिंह देहरा के साथ सम्पर्क करके पुलिस टीम द्वारा इसका चलान करवाया गया! जो सवारी बीच में बैठी है वो खुद को डॉक्टर कह रही है! अगर सच है तो लानत इस डॉक्टर पर जो महीने की एक डाक्टर की सैलरी सारे भत्ते मिला कर 2.5 लाख तक बनती है! उसे डकार कर सच में अपने प्रोफेशन को ईमानदारी से करती होगी नहीं करती होगी! इस प्रकार के लोगों को दूर दराज के एरिया में ट्रांसफर कर देना चाहिए! और जो आदर के योग्य महिला बहस करती हुई नज़र आ रही है इनका नाम मीनाक्षी जी है और प्राइमरी स्कूल बने दी हटी में बतौर शिक्षक पढ़ाती हैं वो भी एक टीचर यानी स्कूल में बच्चों को नशा मुक्त और अच्छे संस्कार, टैक्स को ईमानदारी से सरकार को अदा करना और बहुत सी ज्ञान की बातें सीखाती हैं वो जहां पर बच्चों को पढ़ाती होगी उस स्कूल का क्या हाल होगा ऐसी टीचर को तो तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए इनके खिलाफ़ सभी अधिकारियों को शिकायत सौंपी जाएगी ! सभी टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर भाइयों से विनम्र निवेदन है इस तरह के सरकारी कर्मचारियों को शेयर करके फेमस करें 🙏
दोस्त इन टैक्स चोरों को ज्यादा से ज्यादा फेमस करें ताकि इनकी असलियत लोगों तक पहुंच सके और सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं ताकि ईमानदारी से टैक्स भर रहे टैक्सी ऑपरेटर को इंसाफ मिल सके 🙏

13/12/2025
शासन और प्रशासन पंगु और गहरी नींद सोया हुआ है!!!
12/12/2025

शासन और प्रशासन पंगु और गहरी नींद सोया हुआ है!!!

ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राईवर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन रवींद्र शर्मा (पिंकी भाई ) जी को जन्मदिवस कि हार्द...
12/12/2025

ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राईवर वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन रवींद्र शर्मा (पिंकी भाई ) जी को जन्मदिवस कि हार्दिक शुभकामनाएं और मुबारकबाद माता हडिंबा देवी आप पर हमेशा अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें
🎂🌹🎉🎉🎉🌹🌹🎂🎂🌹🎉🌹🎂🌹

11/12/2025
सदस्य अभियान 🌹
10/12/2025

सदस्य अभियान 🌹

10/12/2025

मुर्दों का शहर है साहब यहां जो भी हो रहा है सहते रहो किसी को भी कोई जरूरत नहीं है किसी को 15साल का परमिट नहीं चाहिए सोते रहो और सहते रहो 🙏 हम क्यों!!!!! इस लिए हमने भी 🙏🙏

माननीय प्रकाश राणा जी आपने अपनी सैलरी छोड़ दी बहुत ही सराहनीय कदम है लेकिन 3 साल तक आप सैलरी लेते रहे और आप दो साल इलेक्...
08/12/2025

माननीय प्रकाश राणा जी आपने अपनी सैलरी छोड़ दी बहुत ही सराहनीय कदम है लेकिन 3 साल तक आप सैलरी लेते रहे और आप दो साल इलेक्शन के बचे हैं अब आप सैलरी छोड़ रहे हैं जब विधानसभा के अंदर भत्ते वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव आया उसे समय आप क्यों खामोश थे चलो यह आपका निजी मामला है हम कौन होते हैं इसमें बोलने वाले लेकिन दोहूनाला और भुंतर कुल्लू के दो टोल वारियर आज की डेट में बंद है और उसकी एवज में सुंदरनगर के आगे एक भी टनल डबल लेन नहीं है लेकिन वहां के दो टोल बैरियर जिसमें एक और दूसरा गाड़ा मोड़ा का टोल बैरियर है पता नहीं महीने में 10 से लेकर₹20 तक हर समय NHAI बढ़ा रही है हिमाचल प्रदेश का कोई भी मंत्री कोई भी विधायक जिसमें आप भी शामिल हैं टैक्सी ऑपरेटर जो सात प्रकार के टैक्स सरकार को भर रहा है और जी सैलरी को आपने अभी लेने से मना कर दिया 3 साल तक आप लेते रहे उन टैक्सी आपरेटर व अन्य लोगों के टैक्स द्वारा आपको अदा की जाती है क्या आपने आज तक या हिमाचल प्रदेश के किसी भी MLA या मंत्री ने आवाज उठाई आप सब लोग क्यों खामोश हैं क्या यह जनहित का कार्य नहीं है प्राइवेट गाड़ियां जो टैक्सी का काम कर रही है उनको₹3000 का टोल बैरियर के ऊपर पैकेज दे दिया गया है ताकि धड़ले से वह टैक्स की चोरी करके सवारियों को उठाकर उनकी जान को जोखीम में डालकर कार्य करें और आप जैसे चुने हुए प्रतिनिधि जिन्होंने संविधान के प्रति सपथ खाई है वह चुप हैं खामोश हैं क्या कारण है मैं सभी टैक्सी ऑपरेटर भाइयों से विनम्र निवेदन करता हूं कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा फेमस करें ताकि हिमाचल प्रदेश सरकार और NHAI की कारगुजारी नितिन गडकरी तक पहुंचे हिमाचल प्रदेश के अंदर ऐसा नहीं है एक मंत्री ऐसे भी हैं माननीय अनिरुद्ध राणा जी जो इस NHAI के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं लेकिन उनकी आवाज भी शिमला से सोलन और परमाणु तक बुलंद है लेकिन यहां पर वह भी खामोश है तो कृपया करके इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा फेमस करें धन्यवाद 🙏 नीचे दिए गए विवरण में टैक्सी का टोल जो आज की डेट में लागू है उसकी डिटेल भी डाली गई है 🙏

Address

Manali

Telephone

+919129244444

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ऑल हिमाचल प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर एसोसिएशन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share