
13/09/2025
भारतीय सेना के 45 जवानों सहित 97 प्रतिभागी सीखेंगे पर्वतारोहण के गुर।
मनाली
अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स मनाली में 14 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक चलने वाला विशेष बेसिक माउंटेनियरिंग कोर्स आज से शुरू होगा। यह विशेष आधारभूत प्रशिक्षण ऐसे समय में आयोजित किया जा रहा है जब मानसून के बाद आपदाओं—जैसे भूस्खलन, बाढ़ और सड़क अवरोध—ने हिमालयी क्षेत्रों को प्रभावित किया है। इस परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षु पर्वतारोहण के साथ साथ आपदा प्रबंधन, बचाव व राहत कार्यों का भी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि इस बैच में भारतीय वायु सेना के 33 अधिकारी एवं जवान, सीमा सुरक्षा बल के 12 अधिकारी एवं जवान, बिशप कॉटन स्कूल शिमला के 11 छात्रों सहित देशभर से आए 41 प्रतिभागी पर्वतारोहण और उच्च हिमालयी गतिविधियों का प्रशिक्षण लेंगे । उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान शारीरिक फिटनेस एवं सहनशक्ति विकास, रॉक क्लाइम्बिंग व रस्सी तकनीक, बर्फ एवं हिम शिल्प तथा उपकरणों का प्रयोग,आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हताहतों की निकासी व प्राथमिक उपचार, नेविगेशन, ओरिएंटेशन व नक्शा पढ़ने की कला
के साथ पर्वतीय मौसम की समझ और खतरों का आकलन जैसी विशेषताओं का अध्ययन करेंगे।
प्रशिक्षण के अंत में प्रतिभागियों को 18,000 फीट की ऊँचाई तक अभियान पर भेजा जाएगा, जहाँ वे वास्तविक परिस्थितियों में अर्जित कौशल का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि इस विशेष प्रशिक्षण शिविर का उद्वेश्य न केवल पर्वतारोहण बल्कि आपदा प्रतिक्रिया क्षमता को भी मजबूत करना है।