Kullu Manali Halchal

Kullu Manali Halchal Like ,follow for Latest updates And also share if you like our content
(2)

14/01/2025

Dev Dham Restaurant & Bar

14/01/2025

भगवान रघुनाथ के मंदिर में मनाया गया मकर संक्रांति का त्यौहार,

भगवान रघुनाथ को लगाया गया खिचड़ी का भोग

14/01/2025

लोअर ढालपुर में दुकान से दिन दहाड़े हुए चोरी
7 लाख के गहने चुरा कर महिला फरार
शातिर महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना की वारदात

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापनअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर इकाई द्वारा र...
14/01/2025

राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरिपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन।पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर टीम छेती और रनर अप रही टीम हिमरी रही वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर कुल्लू गर्ल्स और रनर अप रही टीम कटराइन , पुरुष वर्ग में बेस्ट डिफेंडर राहुल और बेस्ट ट्रेड अर्जुन रहे। महिला वर्ग में बेस्ट डिफेंडर अनीता और बेस्ट राइडर निकिता रही। मुख्य अतिथि के रूप में अमर चंद और वशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला संयोजक सारांश उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी उचित व्यवस्था की गई थी।

13/01/2025

सिस्सू में चल रहे चार दिवसीय आईस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,,
23 से 27 जनवरी तक लेह में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया आईस स्केटिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग । हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ है,

13/01/2025

प्रभावित परिवारों को मिलेंगे घर बनाने के लिए 7 लाख

13/01/2025

भारत ने आइस्केटिंग में जीता एक गोल्ड एक ब्राउंज मैडल, सभी को बधाई,,,

13/01/2025

चाइना में अमिताभ शर्मा ने किया आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ,,,

रोटरी क्लब कुल्लू ने  तान्दी गांव के अग्नि प्रभावितों को बाँटी राहत सामग्री l                                           ...
13/01/2025

रोटरी क्लब कुल्लू ने तान्दी गांव के अग्नि प्रभावितों को बाँटी राहत सामग्री l ज्ञात रहे कि पिछले दिनों तान्दी गांव में भीषण अग्निकांड हुआ था l जिसकी बजह से कई परिवार बेघर हुए व उनके आशियाने जमींदोज हो गए l आग इतनी भयानक थी कि पल भर में ही पूरा का पूरा गांव जलकर राख हो गया l इसी को मद्देनजर रखते हुए रोटरी क्लब कुल्लु के सदस्यों ने तान्दी गांव में जा कर प्रभावितों के दुःख को साँझा किया व उन्हें 150 जोड़े जूते ,जुराबे व ज़रूरत का सामान दिया l इस मौके पर रोटरी क्लब कुल्लु के संस्थापक सदस्य रोटेरियन वी ०के० कपूर,रोटेरियन अनुज मलिक,रोटेरियन अभिषेक सूद ,जीभी एडवेंचर से ललित कुमार,जगदीश कुमार जे डी,प्रधान किशन कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे l रोटरी क्लब कुल्लू के अध्यक्ष अंशुल पाराशर ने कहा कि नुकसान की भरपाई करना बहुत मुश्किल है l पर बूंद बूंद से घड़ा भरा जा सकता है l उन्होंने सभी संस्थाओं से इस नेक कार्य में अपना योगदान देने का आग्रह किया l

13/01/2025

अब हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सभी प्रोडक्ट मिलेंगें थोक भाव पर,Parth Garlic Seed Company Akhara Bazar Kullu बनी अधिकृत विक्रेता

12/01/2025

लकी ड्रा में बंजार के निशु ने जीता स्कूटी , नववर्ष व दिवाली पर न्यू मीडिया इलेक्ट्रॉनिक द्वारा ग्राहकों के लिए चलाया लकी कूपन ड्रा :- प्रदीप शर्मा



ज़िला कुल्लू के सरवरी बस स्टैंड पास स्तिथ न्यू मीडिया इलेक्ट्रॉनिक के शोरूम में ग्राहकों के सुविधा के लिए दिवाली व नववर्ष के उपलक्ष्य में लकी ड्रा कूपन द्वारा अनेकों उपहार रखे गए थे जिसका आज न्यू मीडिया इलेक्ट्रॉनिक के प्रबंधक प्रदीप शर्मा द्वारा लकी ड्रा कूपन निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी बंजार की निशु ने जीता व द्वितीय एलईडी शेर सिंह व तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन लोकेंद्र ने जीता । न्यू मीडिया इलेक्ट्रॉनिक के प्रबंधक प्रदीप शर्मा ने बताया कि उनके शोरूम में हर साल ग्राहकों के लिए अनेकों इनाम दिया जाता है , इसी कड़ी में दीवाली व नववर्ष के उपलक्ष्य में ग्राहकों के लिए लकी कूपन ड्रा का आयोजन किया गया था और आज ग्राहकों के मौजूदगी में लकी कूपन ड्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पुरस्कार स्कूटी बंजार के निशु ने जीता , एलईडी शेर सिंह व वाशिंग मशीन लोकेंद्र ने जीता । वहीं अनेकों लकी कूपन भी ग्राहकों ने अपने नाम किया जिसमे 13 इंडक्शन , 35 मिक्सर , 50 प्रेस शामिल हैं । प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब जल्द ग्राहकों की सुविधा के लिए नए लकी कूपन भी जारी किया जाएगा और जल्द ही लकी कूपन ड्रा निकाला जाएगा ।

जय कार्तिकेय जीसर्व साधारण को सुचित किया जाता है कि दिनांक  14/01/2025 से 12/02/2025 तक भगवान् कार्तिकेय जी सिमसा मंदिर ...
12/01/2025

जय कार्तिकेय जी
सर्व साधारण को सुचित किया जाता है कि दिनांक 14/01/2025 से 12/02/2025 तक भगवान् कार्तिकेय जी सिमसा मंदिर के कपाट बंद रहेंगे जिस कारण हर बर्ष की भांति पांच गांव सिमसा ,कन्याल, छियाल, मढ़ी, रांगडी में किसी भी तरह का शोर,ऊंची आवाज़ में गाना बजाना डीजे व मिट्टी खुदाइ पर प्रतिबंध रहता है । कृपया इस का पालन करें ।(12/02/2025 को मन्दिर के कपाट खुलने पर फागली का आयोजन होगा।)
(इस देव परम्परा का निर्वहण शदियों से होता आ रहा है कृपया सहयोग करें ) धन्यवाद ।

निवेदक ÷

मंन्दिर कमेटी सिमसा व कारदार कार्तिक स्वामी जी सिमसा 🙏

12/01/2025

सिस्सू में चल रहा चार दिवसीय आईस स्केटिंग प्रशिक्षण शिविर,
23 से 27 जनवरी तक लेह में आयोजित होने वाली खेलो इंडिया आईस स्केटिंग प्रतियोगिता में लेंगे भाग। हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने कहा कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 14 जनवरी तक चलेगा।

12/01/2025

विधायक भुवनेश्वर गौड़ आज बुरुआ में हुई आगजनी की घटना को लेकर ग्रामीणों से मिले, तहसीलदार अनिल राणा ने बताया कि आगजनी में 20 लाख का नुकसान हुआ है। प्रशासन की ओर से विधायक के साथ तहसीलदार और एसडीएम मौके पर जाकर बेसरू देवी को 20 हजार रुपए, नंतराम, को 15 हजार और सेस राम को भी 15000 रु फौरी राहत के तौर पर दिए। वहीं तीन तिरपाल भी दिए गए हैं।

विंटर कार्निवल मनाली विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल मनाली प्रतियोगिता के लिए 12 जनवरी से होगें ऑडिशनमनाली में होने वाल...
12/01/2025

विंटर कार्निवल मनाली विंटर क्वीन और वॉयस ऑफ कार्निवाल मनाली प्रतियोगिता के लिए 12 जनवरी से होगें ऑडिशन
मनाली में होने वाले विंटर कार्निवल के लिए ऑडिशन्स जल्द ही आयोजित किए जाएंगे। अगर आप भी इस उत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए! इस कार्यक्रम में भाग लेने का मौका पाने के लिए जल्द ही ऑडिशन्स की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें और अपनी तैयारियों को शुरू करें।
विंटर कार्निवल मनाली एक अद्वितीय आयोजन है जो हर साल पर्यटकों और स्थानीय लोगों को आकर्षित करता है। इस बार भी हम कुछ खास और रोमांचक गतिविधियों के साथ आपका स्वागत करेंगे।

11/01/2025

बुरुआ गांव के एक मकान में लगी आग,पूरा मकान जलकर राख,आग बुझाने में जुटे ग्रामीण,

Address

Manali
175131

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kullu Manali Halchal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kullu Manali Halchal:

Share