Mandawa News Update

Mandawa News Update We Provide Latest NEWS updates on this Page.

29/10/2025
29/10/2025

मेला समिति की बैठक 30 अक्टूबर को
झुंझुनू, 29 अक्टूबर। शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला 2026 जो 2 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। उक्त मेले की तैयारियों के संबंध में जिला मेला समिति की बैठक 30 अक्टूबर को जिला कलक्टर डाॅ. अरूण गर्ग की अध्यक्षता में शाम 4.30 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी मेला समिति के सदस्य सचिव अभिषेक चोबदार ने दी।

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजितझुंझुनूं, 29 अक्टूबर। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्...
29/10/2025

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित

झुंझुनूं, 29 अक्टूबर। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पात्र मतदाताओं के नाम जुड़वाने, स्थानांतरण, संशोधन एवं विलोपन हेतु यह अभियान निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 28 अक्टूबर से 7 फरवरी 2026 तक एसआईआर की प्रक्रिया चलेगी। 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र के मुद्रण का कार्य होगा। जिले में 1741 बीएलओ 4 नवबंर से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य करेंगे।

9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा। 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी। 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक नोटिस फेज रहेगा जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा। 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा की वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) के माध्यम से मतदाता सूची का सत्यापन कार्य सुनिश्चित करें ताकि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रहे।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया मतदाता अपने मोबाइल से ऑनलाइन माध्यम से भी कर सकते हैं।

बैठक में तहसीलदार निर्वाचन मोनिका चौधरी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

25/10/2025

*फर्जी कोर्ट सम्मन/वारंट से सावधान, साइबर ठगों का नया जाल*
• राजस्थान पुलिस की एडवाइजरी: झूठी एफआईआर और जमानत के नाम पर हो रही ठगी

जयपुर 24 अक्टूबर। राजस्थान पुलिस की साइबर क्राइम शाखा आमजन को एक नए प्रकार के साइबर अपराध फर्जी कोर्ट सम्मन/वारंट धोखाधड़ी के प्रति सचेत कर रही है। अपराधी खुद को न्यायालय अधिकारी या पुलिस बताकर नागरिकों को डराते हैं और ऑनलाइन माध्यम से पैसे ऐंठते हैं।
उपमहानिरीक्षक पुलिस साइबर क्राइम विकास शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी अब इन तरीकों से फंसा रहे हैं:
1. धमकी भरा नोटिस: अपराधी स्वयं को न्यायालय अधिकारी, पुलिस अधिकारी या अधिवक्ता बताते हैं।
2. फर्जी दस्तावेज: वे डिजिटल हस्ताक्षर युक्त फर्जी न्यायालय सम्मन, जमानती वारंट या FIR नोटिस सोशल मीडिया (जैसे WhatsApp, Email) के माध्यम से भेजते हैं।
3. ऑनलाइन भुगतान की मांग: नागरिकों को डराकर वे जमानत राशि या केस निरस्तीकरण शुल्क के नाम पर ऑनलाइन भुगतान (UPI/Wallet/Bank Transfer) की मांग करते हैं।
*साइबर ठगी से बचने के लिए सुरक्षा उपाय*
1 सत्यापन करें: किसी भी प्रकार का कोर्ट सम्मन/वारंट प्राप्त होने पर, उसकी सत्यता संबंधित न्यायालय/पुलिस थाना से सत्यापित करें।
2. लिंक पर क्लिक न करें: सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त नोटिस में दिए गए संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें।
3. ऑनलाइन भुगतान से बचें: किसी भी अनजान व्यक्ति या संस्था द्वारा मांगी गई जमानत राशि या शुल्क ऑनलाइन ट्रांसफर न करें।
4. जांच करें: सोशल मीडिया से प्राप्त किसी भी संदिग्ध लिंक, वीडियो कॉल या दस्तावेज की गहन जांच करें।
5. गोपनीय जानकारी साझा न करें: अपना आधार, बैंक खाता विवरण या ओटीपी किसी को भी साझा न करें।
*धोखाधड़ी होने पर तुरंत सूचित करें*
डीआईजी शर्मा ने बताया कि यदि आपके साथ इस प्रकार की कोई घटना होती है, तो तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन/साइबर पुलिस स्टेशन, साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर हेल्पडेस्क नंबर 9256001930/ 9257510100 माध्यमों से सूचना दें।
-----------

20/10/2025

इस दीपोत्सव पर्व दीपावली पर *आपके घर-आँगन* में सुख, समृद्धि, आरोग्य और शुभ मंगल का चिरप्रकाश विराजमान हो ||

आप और आपके परिवार को *दीपावली पर्व* की अनंत हार्दिक शुभकामनाएँ ||।

llशुभ दीपावलीll
एडवोकेट दर्शील शर्मा

12/10/2025
12/10/2025

मंडावा पालिकाध्यक्ष का भेदभाव के आरोप पर विपक्ष को खुला चैलेंज

मंडावा पालिकाध्यक्ष का भेदभाव के आरोप पर विपक्ष को खुला चैलेंज
12/10/2025

मंडावा पालिकाध्यक्ष का भेदभाव के आरोप पर विपक्ष को खुला चैलेंज

मंडावा न्यूज़ अपडेट (Mandawa News Update) के Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 9414541649 पर whatsapp मैसेज करें और चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें जिस...

Address

Mandawa
333704

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mandawa News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share