05/09/2025
कैरू के डॉ. जी.पी. शर्मा शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित
नवलगढ़ के निकटवर्ती गांव कैरू के डॉ. ज्ञानप्रकाश शर्मा पुत्र महेश शर्मा को शिक्षक दिवस के उपलक्ष में राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। पीएचडी की उपाधि प्राप्त शर्मा को यह सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के साथ साथ भामाशाहों को प्रोत्साहित कर विद्यालय में विकास कार्य करवाने के लिए प्रदान किया गया है। वे वर्तमान में स्वतंत्रता सेनानी स्व० श्री रामलाल सुण्डा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कैरू में व्याख्याता भौतिक विज्ञान के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने विद्यालय में भौतिक सुख सुविधाओं हेतु भामाशाहों को प्रेरित कर निरंतर आर्थिक सहयोग प्राप्त कर विद्यालय के चहुमुखी विकास में सहयोग प्रदान किया है। उनके द्वारा एसआईईआरटी उदयपुर द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एसआरजी डाइट संस्थान झुंझुनू द्वारा ढर्फ स्तरीय शोध कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने, शिक्षण में नवाचारों के साथ नशामुक्ति अभियान, रक्तदान, कोविड-19 में कोरोना वॉरियर, निर्वाचन कार्य, वृक्षारोपण, नामांकन एवं ठहराव का कार्य करने पर उन्हें राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सहित एसआईईआरटी उदयपुर द्वारा प्रदान किया गया है।
उनकी इस उपलब्धि पर पिता महेश शर्मा, माता माया देवी, दीप्ति शर्मा, विकास शर्मा, तृप्ति शर्मा, महेंद्र शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, हरिनारायण शर्मा, परमेश्वरी देवी, सुरेश शर्मा, सुमित्रा शर्मा, पत्रकार बाबूलाल शर्मा, एडवोकेट दर्शील शर्मा, स्कूल प्रधानाचार्या आशा मीणा, छोटूराम पीटीआई, नरेंद्र सिंह सहित परिजनों, मित्रों, ग्रामीणों, एसडीएमसी, एसएमसी सदस्यों व स्कूल स्टाफ ने खुशी जताई है। डॉ. शर्मा ने सम्मान के तौर पर प्राप्त राशि को अपने पदस्थापित विद्यालय के विकास कार्य में लगाने का फैसला किया है।