श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान

  • Home
  • India
  • Mandawa
  • श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान

श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान ( विद्या भारती संस्थान जयपुर से सम्बद्ध एवं आदर्श शिक्षण संस्थान झुन्झनू द्वारा संचालित )
"सा विद्या या विमुक्तये"

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी पाटोत्सव समारोह में यज्ञशाला अनुष्ठान के चौथे दिन आज तत्वकलश, तत्वह...
31/12/2025

श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में आयोजित प्रतिष्ठा द्वादशी पाटोत्सव समारोह में यज्ञशाला अनुष्ठान के चौथे दिन आज तत्वकलश, तत्वहोम, कलशाधिवासहोम इत्यादि अनुष्ठान संपन्न हुए। तत्पश्चात सायंकाल पालकी यात्रा निकाली गई।

शीतकालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए शिशु वाटिका की शिक्षण सामग्री का निर्माण करती आचार्य दीदियाँ—नन्हे बालकों के उज्ज्वल ...
30/12/2025

शीतकालीन अवकाश का सदुपयोग करते हुए शिशु वाटिका की शिक्षण सामग्री का निर्माण करती आचार्य दीदियाँ—नन्हे बालकों के उज्ज्वल भविष्य हेतु समर्पण और सृजनशीलता का सुंदर उदाहरण।
@टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai Suman Prajapati Manisha Ratan Saini

निष्ठा और समर्पण के साथ विद्या भारती के ऑनलाइन पोर्टल पर परीक्षा परिणाम का निर्माण करती आचार्य दीदियाँ—सेवा, संस्कार और ...
30/12/2025

निष्ठा और समर्पण के साथ विद्या भारती के ऑनलाइन पोर्टल पर परीक्षा परिणाम का निर्माण करती आचार्य दीदियाँ—सेवा, संस्कार और तकनीक का सुंदर समन्वय।
@टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai

सनातन धर्म में जीवन को संस्कारित और पवित्र बनाने के लिए षोडश संस्कारों (16 संस्कारों) की परंपरा मानी गई है। इन्हीं दिव्य...
28/12/2025

सनातन धर्म में जीवन को संस्कारित और पवित्र बनाने के लिए षोडश संस्कारों (16 संस्कारों) की परंपरा मानी गई है। इन्हीं दिव्य संस्कारों में विद्यारम्भ संस्कार का विशेष महत्व है, जो बालक–बालिकाओं के जीवन में शिक्षा के शुभ आरंभ का प्रतीक है।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यारम्भ संस्कार का आयोजन किया जाएगा। इस उद्देश्य से हमारे आचार्यगण घर-घर जाकर नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें इस संस्कार हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इस संस्कार के माध्यम से बच्चों को ज्ञान पथ पर अग्रसर करने की औपचारिक शुरुआत कराई जाती है।

माँ सरस्वती की अनुकंपा से बालकों के जीवन में विद्या, संस्कार, विवेक और सद्बुद्धि का शुभ प्रवेश हो—इसी मंगल कामना के साथ यह पावन संस्कार संपन्न कराया जाएगा। 🌸📖

📅 बसंत पंचमी : 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार)

आज विद्या मंदिर में प्रबंध समिति की ओर से विद्या मंदिर के सभी आचार्यों को अंग्रेज़ी नववर्ष की डायरी प्रदान की गई।@टॉप फ़...
27/12/2025

आज विद्या मंदिर में प्रबंध समिति की ओर से विद्या मंदिर के सभी आचार्यों को अंग्रेज़ी नववर्ष की डायरी प्रदान की गई।
@टॉप फ़ैन

सनातन धर्म में षोडश संस्कार (16 संस्कार) माने गए हैं। इन्हीं पवित्र संस्कारों में से विद्यारम्भ संस्कार भी एक महत्वपूर्ण...
26/12/2025

सनातन धर्म में षोडश संस्कार (16 संस्कार) माने गए हैं। इन्हीं पवित्र संस्कारों में से विद्यारम्भ संस्कार भी एक महत्वपूर्ण संस्कार है।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यारम्भ संस्कार किया जाएगा। इस हेतु हमारे आचार्यगण घर-घर जाकर नन्हे-मुन्ने भैया-बहनों के विद्यारम्भ संस्कार के लिए अभिभावकों को प्रेरित कर रहे हैं। इस संस्कार के माध्यम से बालक-बालिकाओं को ज्ञानार्जन की औपचारिक शुरुआत कराई जाती है। माँ सरस्वती की कृपा से बच्चों के जीवन में विद्या, संस्कार और सद्बुद्धि का मंगल प्रवेश हो—इसी भाव के साथ यह पावन संस्कार संपन्न किया जाएगा। 🌼📚

बसंत पंचमी की तिथि 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार)

@टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai Manisha Ratan Saini Suman Prajapati Neetu Singh Tina Mishra Suresh Sharma

वीर साहिबजादों की शहादत को शत् शत् नमन...
26/12/2025

वीर साहिबजादों की शहादत को शत् शत् नमन...

🌿🙏 संस्कारों की शिक्षा का सुंदर उदाहरण 🙏🌿विद्या मंदिर की शिक्षा बच्चों को केवल पढ़ाती नहीं,बल्कि उन्हें संस्कारों से जोड...
25/12/2025

🌿🙏 संस्कारों की शिक्षा का सुंदर उदाहरण 🙏🌿
विद्या मंदिर की शिक्षा बच्चों को केवल पढ़ाती नहीं,
बल्कि उन्हें संस्कारों से जोड़ती है।
इसी का परिणाम है कि भैया-बहन अपने घर पर भी
तुलसी पूजन कर रहे हैं।

बहन सान्वी मौर्या — अपने घर पर तुलसी पूजन करते हुए। @टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai

बलिदान दिवस पर नमन 25 दिसंबर 1763 को सनातन धर्म, स्वाभिमान और राष्ट्र की रक्षा हेतु वीरगति को प्राप्तमहाराजा सूरजमल —“जा...
25/12/2025

बलिदान दिवस पर नमन
25 दिसंबर 1763 को सनातन धर्म, स्वाभिमान और राष्ट्र की रक्षा हेतु वीरगति को प्राप्त
महाराजा सूरजमल —
“जाटों का प्लेटो”, “भरतपुर का शेर” और “हिंदुआँ सूरज” —
उनके अद्वितीय बलिदान को कोटि-कोटि नमन। कृष्ण कुमार जानू कृष्ण कुमार जानू @टॉप फ़ैन

अभिभावक संगोष्ठी के दौरान विद्या मंदिर की आचार्या ममता जी यादव, अभिभावक मोनिका जी शर्मा से संवाद करते हुए।@टॉप फ़ैन
25/12/2025

अभिभावक संगोष्ठी के दौरान विद्या मंदिर की आचार्या ममता जी यादव, अभिभावक मोनिका जी शर्मा से संवाद करते हुए।
@टॉप फ़ैन

Address

वार्ड नंबर 17, मांजी शाह के कुएं के पास, पोस्ट/मंडावा, जिला झुंझुनूं , राजस्थान, भारत
Mandawa

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919414081233

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान:

Share