29/09/2025
विद्या मंदिर में नवरात्र के पावन पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 9 कन्याओं को भोजन करवाकर उनकी पूजा-अर्चना की गई। साथ ही, मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखकर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।
कार्यक्रम में ममता यादव, ममता मौर्या, सुमन प्रजापति, सोनू सैनी, कुंदन सिंह, हिमांशु जांगिड़, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य मनीष सैनी, मधु सैनी, रामजीलाल शर्मा, ताराचंद शर्मा तथा विद्यालय व्यवस्थापक जितेंद्र सुरोलिया सहित अनेक आचार्य व भैया-बहन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्या मंदिर के व्यवस्थापक जितेंद्र सुरोलिया ने कहा कि “नवरात्र हमें शक्ति, संस्कार और साधना का संदेश देता है। मां दुर्गा के नौ रूप जीवन में प्रेरणा प्रदान करते हैं। कन्या पूजन भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है।”
Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai Mahes Kumawat Trivikram Apurwa @टॉप फ़ैन