श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान

  • Home
  • India
  • Mandawa
  • श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान

श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान ( विद्या भारती संस्थान जयपुर से सम्बद्ध एवं आदर्श शिक्षण संस्थान झुन्झनू द्वारा संचालित )
"सा विद्या या विमुक्तये"

विद्या मंदिर में नवरात्र के पावन पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 9 कन्याओं को भोजन करवाकर उनकी पूजा-...
29/09/2025

विद्या मंदिर में नवरात्र के पावन पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 9 कन्याओं को भोजन करवाकर उनकी पूजा-अर्चना की गई। साथ ही, मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखकर सभी श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

कार्यक्रम में ममता यादव, ममता मौर्या, सुमन प्रजापति, सोनू सैनी, कुंदन सिंह, हिमांशु जांगिड़, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य मनीष सैनी, मधु सैनी, रामजीलाल शर्मा, ताराचंद शर्मा तथा विद्यालय व्यवस्थापक जितेंद्र सुरोलिया सहित अनेक आचार्य व भैया-बहन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्या मंदिर के व्यवस्थापक जितेंद्र सुरोलिया ने कहा कि “नवरात्र हमें शक्ति, संस्कार और साधना का संदेश देता है। मां दुर्गा के नौ रूप जीवन में प्रेरणा प्रदान करते हैं। कन्या पूजन भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है।”
Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai Mahes Kumawat Trivikram Apurwa @टॉप फ़ैन

29/09/2025

रतनगढ़ विद्या मंदिर में जयपुर महानगर की विद्या मंदिर की बहनों ने प्रभु श्रीराम का एक शानदार गीत प्रस्तुत किया, जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया। उपस्थित सभी जनों ने गीत की सराहना करते हुए बहनों का उत्साहवर्धन किया। @टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan महीपाल जी संस्कार केंद्र विद्या भारती संस्थान , जयपुर Dinesh Dhabhai VidyaBhartiMP विद्या भारती हरियाणा Trivikram Apurwa Sharad Sharma

विद्या भारती जयपुर प्रांत स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल समापन lविद्या भारती जयपुर प्रांत के तत्वावधान में आयोजित प्रां...
29/09/2025

विद्या भारती जयपुर प्रांत स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का सफल समापन l

विद्या भारती जयपुर प्रांत के तत्वावधान में आयोजित प्रांत स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन आज हुआ। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चुरू जिले के भैया-बहनों ने सभी वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि जयपुर महानगर के भैया-बहन द्वितीय स्थान पर रहे। प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले भैया-बहन आज शाम डीडवाना में होने वाली क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर विद्या भारती के प्रांत संगीत प्रमुख श्रीमान गोपाल जी पारीक, रतनगढ़ विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान शरद जी शर्मा, सेवानिवृत्त तहसीलदार श्रीमान ओमप्रकाश जी जांगिड़, रतनगढ़ विद्या मंदिर के व्यवस्थापक श्रीमान रामावतार जी शर्मा, तथा चुरू जिले के जिला सचिव श्रीमान त्रिविक्रम जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मंडावा विद्या मंदिर के व्यवस्थापक श्रीमान जितेंद्र जी सुरोलिया सहित सभी अतिथियों ने विजयी भैया-बहनों को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पूरे समारोह के दौरान उत्साह और उमंग का वातावरण छाया रहा।
@टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai Trivikram Apurwa Sharad Sharma Mahes Kumawat

29/09/2025

विद्या मंदिर में दुर्गा अष्टमी महोत्सव सम्पन्न

विद्या मंदिर में आज बड़े हर्षोल्लास एवं श्रद्धा भाव के साथ दुर्गा अष्टमी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर माता रानी के स्वरूप में देवियों की विशेष पूजा-अर्चना की गई। भैया-बहनों ने भक्ति गीतों एवं मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम को और भी पावन बना दिया। विद्यालय परिसर में भक्ति और उत्साह का विशेष वातावरण रहा।
@टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai Mahes Kumawat VidyaBhartiMP विद्या भारती हरियाणा Trivikram Apurwa

28/09/2025

संघ प्रार्थना का मूल भाव है - अर्थ सहित

माँ भारती के प्रति निष्ठा, समाज व राष्ट्र की सेवा, और भारत को विश्व में पुनः गौरवशाली स्थान दिलाने का संकल्प...

Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) विद्या भारती संस्थान , जयपुर Dinesh Dhabhai Vidya Bharti Rajasthan @टॉप फ़ैन VidyaBhartiMP



#संघयात्रा #आरएसएस #संघ_प्रार्थना #अर्थ_सहित

“प्रान्त स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है। हमारे विद्या मंदिर के भैया अब अपने पहले मैच में प्रतिभा दिखा रह...
28/09/2025

“प्रान्त स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का शुभारम्भ हो गया है। हमारे विद्या मंदिर के भैया अब अपने पहले मैच में प्रतिभा दिखा रहे हैं। हम सभी उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना करते हैं।”
@टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर

बैद्य आदर्श विद्या मंदिर में पहुँचे प्रतिभागीप्रान्त स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हमारे विद्या मंदिर के भै...
28/09/2025

बैद्य आदर्श विद्या मंदिर में पहुँचे प्रतिभागी

प्रान्त स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु हमारे विद्या मंदिर के भैया विट्ठल सुरोलिया व चेतन शर्मा तथा आदर्श विद्या मंदिर बिसाऊ के भैया पियूष जांगिड़ व कृष्णा बैद्य आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ पहुँच चुके हैं। प्रतियोगिता प्रारंभ होने में अभी कुछ समय शेष है। सभी प्रतिभागी उत्साह एवं उमंग से प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हुए हैं।
@टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai

प्रान्त स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों का प्रस्थान lविद्या मंदिर के भैया विट्ठल सुरोलिया एवं चेतन शर्मा तथा...
28/09/2025

प्रान्त स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता हेतु विद्यार्थियों का प्रस्थान l

विद्या मंदिर के भैया विट्ठल सुरोलिया एवं चेतन शर्मा तथा आदर्श विद्या मंदिर बिसाऊ के भैया पियूष जांगिड़ एवं कृष्णा प्रान्त स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना हुए। इन्हें विदा करते समय विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीष सैनी ने तिलक लगाकर शुभकामनाएँ दीं।
यह प्रतियोगिता संचियालाल बैद्य माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ में आयोजित हो रही है।
Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai @टॉप फ़ैन

27/09/2025

विश्व भर में हिंदुओं की सुरक्षा, संस्कार, स्वाभिमान व स्वधर्म प्रेम के साथ समर्पित भाव से श्रीराम जन्मभूमि, रामसेतु जैसे अनेक हिन्दू मानविन्दुओं व आस्था के केंद्रों के प्रति आजीवन समर्पित रहे पूज्य अशोक सिंहल जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन्..

27/09/2025

"आचार्य दीदी ने गीत के माध्यम से यह भावपूर्ण संदेश दिया कि मां का हमारे जीवन में होना कितना महत्वपूर्ण है। उनके गीत ने सभी के हृदय को स्पर्श किया और मां के प्रति प्रेम, सम्मान व कृतज्ञता की भावना को जागृत किया।"

"विद्या मंदिर में शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि बच्चों को संस्कार देना है। यहाँ हम विद्यार्थियों को रोबोट की भाँति मशीन नहीं, बल्कि संस्कारित, अनुशासित और जीवन मूल्यों से युक्त श्रेष्ठ नागरिक बनाने का प्रयास करते हैं।" @टॉप फ़ैन Vidya Bharti Rajasthan विद्या भारती संस्थान , जयपुर महीपाल जी संस्कार केंद्र Dinesh Dhabhai VidyaBhartiMP विद्या भारती हरियाणा Shashikant Deora Mahes Kumawat

Address

वार्ड नंबर 17, मांजी शाह के कुएं के पास, पोस्ट/मंडावा, जिला झुंझुनूं , राजस्थान, भारत
Mandawa

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+919414081233

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री युवक सभा आदर्श विद्या मंदिर, मंडावा, जिला झुन्झुनू , राजस्थान:

Share