19/05/2024
ग्राम पंचायत बालाहेड़ा के गांव # झुथाहेडा खुर्द में इस बार आपको बेहतरीन और शानदार टुर्नामेंट देखने को मिलेगा । इस बार दमदार अंदाज मे में झुथाहेडा खुर्द रात्रीकालीन पहली बार प्रथम प्रतियोगिता को बेहद शानदार रंग में रंगने का मुड बना लिया है
ग्राम झुथाहेडा में 25 मई 2024 को डे_नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आगाज होने जा रहा है. प्रतियोगिता रजिस्ट्रेशन 16 मई से चालू है अंतिम तिथि 24 मई है. इस प्रतियोगिता में ईनामी राशी ने सबको चौंका दिया।
इस प्रतियोगिता की रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 2100 रूपये है
नोट- पहले एंट्री फीस 4100 थी लेकिन ये हमने मात्र 2100 कर दी है
@8619894293 नरेश कुमार सैन
फोन पें रजिस्ट्रेशन फीस जमा कराकर प्रतियोगिता का हिस्सा बनें और बेहतरीन टुर्नामेंट खेलकर के विजेता बने ।
प्रतियोगिता मैदान स्थानः झुथाहेडा खुर्द
संपर्क सूत्र: 6377453578 9414609008
प्रतियोगिता की ईनामी राशी इस प्रकार है.
#प्रथम_विजेता_को_201000__रूपये_व_शानदार_शिल्ड_से_सम्मानित_किया_जाऐगा.।
#द्वितिय_विजेता_टीम_को_101000___रूपये_व_शानदार_ट्रांफी_से_सम्मानित__किया_जाऐगा_
#तृतीय_विजेता_टीम_को_11000_हजार_रुपये_व_शान्दार_ट्रॉफी_से_सम्मानित_किया_जायेगा
आशा करते है आप सभी क्रिकेट प्रेमी इस टुर्नामेंट को बेहतरीन अंदाज में सफल कराऐगी.
इस टूर्नामेंट में सभी किक्रेट प्रेमी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें ।
आयोजक:- समस्त ग्रामवासी नवयुवक झुथाहेडा खुर्द