Kolar18.com kolar road News Bhopal

Kolar18.com kolar road News Bhopal Kolar18.com Voice of Public, this web platform provides information of daily events like political, social, business, education etc..

05/07/2025
वक्फ संशोधन बिल कानून बना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरीराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के साथ ही वक्फ बिल अब कानून बन ...
05/04/2025

वक्फ संशोधन बिल कानून बना, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के साथ ही वक्फ बिल अब कानून बन चुका है. अब नए वक्फ कानून को पूरे देश में लागू किया जाएगा

वक्फ संशोधन बिल (Waqf Bill) अब कानून बन चुका है. संसद से पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा गया था. इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हस्ताक्षर के साथ ही वक्फ बिल अब कानून बन गया. नए वक्फ कानून को पूरे देश में लागू किया जाएगा. अब आगे की सभी प्रक्रियाएं होंगी. आपको बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को पहले लोकसभा में पेश किया गय था. यहां पर लंबी चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल, 2025 के समर्थन में 288 और विरोध में 232 वोट पड़े हैं.
इसके बाद तीन अप्रैल को वक्फ बिल को राज्यसभा में पेश किया गया था. राज्यसभा में इस संशोधन बिल पर लंबी चर्चा हुई. सत्ता पक्ष के नेताओं ने इस बिल की जरूरत को बताया. वहीं विपक्ष ने इसे अल्पसंख्यकों का अधिकार छीनने वाला कानून बताया. लंबी बहस के बाद राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल 2025 के समर्थन में 128 वोट पड़े. वहीं इसके विरोध में 95 वोट पड़े. दोनों सदनों से पेश किए जाने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद अब इसका गजट प्रकाशित किया गया है.

04/04/2025

सास को वृद्धाश्रम में न भेजने से खफा बहू और उसके घरवालों ने पति और सास की जमकर की पिटाई की वीडियो आदर्श कॉलोनी इंदरगंज थाने का बताया जा रहा है

04/04/2025

अब पाकिस्तान की बात करने वालों को कुचल दिया जायेगा जमीन के 10 फीट नीचे गढ़ दिया जायेगा

03/04/2025

लोकसभा के बाद राज्यसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन बिल, पक्ष में 128, विरोध में 95 मत पड़े

28/03/2025

हिन्दू नववर्ष के अवसर पर 29 मार्च को भोपाल में होने जा रहा है कर्मश्री का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

- मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव दीप प्रज्वलन कर करेंगे कवि सम्मेलन का शुभारंभ ।

- भोपाल की कर्मश्री संस्था द्वारा हिन्दू नववर्ष के अवसर पर हर वर्ष होता है आयोजन ।

- कवि सम्मेलन भोपाल के अटल पथ पर आयोजित होगा, जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

- कवि सम्मेलन भोपाल के माता मंदिर के पास स्थित अटल पथ पर आयोजित होगा, जिसमें देश के कई दिग्गज कवि शामिल होंगे।

- आपको बता दें कि हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में 29 मार्च रात 08 बजे से अटल पथ पर आयोजित होगा कवि सम्मेलन।

- विधायक रामेश्वर शर्मा का आग्रह, हर घर मनाएं हिन्दू नववर्ष, घरों पर भगवा झंडा फहराएंगे।
-
- ⁠विधायक रामेश्वर शर्मा की संस्था कर्मश्री द्वारा निरंतर 25 वर्षों से हिंदू नववर्ष पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है।

20/03/2025

मध्यप्रदेश के जय वीरू की जोड़ी ने फाग रस से विधानसभा में साथियों संग रंग जमाया

मुखर्जी नगर कोलार क्षेत्र में अब दो थाने, कजलीखेड़ा थाना स्वीकृत हुआ है विधायक रामेश्वर शर्मा लंबे समय से प्रयासरत थे । ...
20/03/2025

मुखर्जी नगर कोलार क्षेत्र में अब दो थाने, कजलीखेड़ा थाना स्वीकृत हुआ है

विधायक रामेश्वर शर्मा लंबे समय से प्रयासरत थे । निश्चित रूप से तेजी से विकसित होते कोलार क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार व्यक्त किया।

19/03/2025

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सुनीता विलियम्स जी का सकुशल धरती पर आना ऐतिहासिक क्षण है...

मैं उन्हें एवं समस्त वैज्ञानिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।

CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav

18/03/2025

- नागपुर हिंसा पर आया विधायक रामेशश्वर शर्मा का बयान

- कहा कानून का नियंत्रण वहाँ बना हुआ है

- जिसने भी इस तरह की हरकत की है वह ग़लत है

- हमारी हमदर्दी अशफाकउल्ला खाँ, अब्दुल हमीद और अब्दुल कलाम के साथ होनी चाहिए क्योंकि वो देशभक्त थे

- हमारी पहचान औरंगजेब से नहीं असफाकउल्ला खाँ से होनी चाहिए

- जो औरंगजेब से अपनी पहचान बना रहे हैं वो ग़लत कर रहे हैं

- औरंगजेब लुटेरा था,लुटेरा है और लुटेरा ही रहेगा

- इतिहास के चाटुकार उसे महान भले ही कह दें लेकिन महान तो छत्रपति शिवाजी महाराज हैं,महान छत्रपति संभाजी महाराज हैं, गुरुगोविंद सिंह जी का परिवार महान है,गुरु तेग बहादुर जी महान हैं,गुरुगोविंद सिंह जी के बच्चे महान हैं।

- जिनने भी उस समय औरंगजेब से संघर्ष किया है,धर्म और हिंदुस्तान को बचाया है वो सब महान हैं

- कांग्रेस से लेकर तमाम राजनीतिक दल और कट्टरपंथी मुसलमानों से भी मेरा आग्रह है कि अपनी पहचान औरंगजेब के साथ मत जोड़ो औरंगजेब के साथ पहचान जोड़ोगे तो पछताओगे।।

हिंदू त्योहार हमारी संस्कृति की आत्मा, हमारी पहचान – विधायक रामेश्वर शर्माअपने त्योहारों को पूरी श्रद्धा, गौरव और उमंग स...
17/03/2025

हिंदू त्योहार हमारी संस्कृति की आत्मा, हमारी पहचान – विधायक रामेश्वर शर्मा

अपने त्योहारों को पूरी श्रद्धा, गौरव और उमंग से मनाएँ – रामेश्वर शर्मा

सनातन परंपरा के पर्व केवल उत्सव नहीं, समाज को जोड़ने का माध्यम हैं – रामेश्वर शर्मा

भाजपा कार्यकर्ताओं संग विधायक रामेश्वर शर्मा ने जमकर खेली होली

भोपाल। रंगों और उमंग का पर्व होली पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम मंडल, गांधी नगर मंडल एवं फंदा मंडल में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। रंगों और गुलाल से सराबोर इस आयोजन में होली के गीतों और ढोल-नगाड़ों की धुन ने माहौल को उल्लासमय बना दिया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, समाज के गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय निवासियों ने इसमें भाग लिया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएँ दीं।

इस अवसर पर हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर सभी को होली पर्व की शुभकामनाएँ दीं और अपने संबोधन में कहा कि हमारी सनातन परंपरा के पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने, धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने का माध्यम भी हैं।

*परंपराओं से जुड़े रहने का आह्वान*

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारे त्योहार हमारी जड़ों से जुड़ने का अवसर भी होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परंपरा ने हर त्योहार को समाज से जोड़ने और धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करने का माध्यम बनाया है। हमें अपने बच्चों को इन परंपराओं से जोड़ना होगा, ताकि वे भी अपनी गौरवशाली विरासत को समझें और आगे बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि होली भाईचारे, प्रेम और समरसता का संदेश देती है। यह वह दिन है जब हर प्रकार के भेदभाव समाप्त हो जाते हैं। जात-पात, ऊँच-नीच, अमीरी-गरीबी सब कुछ भूलकर लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं, गले मिलते हैं और प्रेमपूर्वक त्योहार मनाते हैं। यह हमें समानता, एकता और सौहार्द का संदेश देता है।

*भारतीय संस्कृति को बचाने और सहेजने का संकल्प*

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हमारी आस्था, परंपराएँ और त्योहार ही हमारी असली शक्ति हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि अपने पारंपरिक त्योहारों को पूरी श्रद्धा, उमंग और गौरव के साथ मनाएँ।

उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें जो विरासत सौंपी है, वह अमूल्य है। हमें इसे बचाकर रखना है और अपने आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है।

होली मिलन समारोह में गुलाल उड़ाकर, ढोल की थाप पर थिरकते हुए और लोकगीतों पर झूमते हुए कार्यकर्ताओं ने विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ होली खेली। हर ओर "होली है" की गूंज सुनाई दी और रंग-बिरंगी खुशियों से भर गया।

Address

Bhopal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kolar18.com kolar road News Bhopal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kolar18.com kolar road News Bhopal:

Share