Jambhshakti Media

Jambhshakti Media Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Jambhshakti Media, Digital creator, Hisar.
(1)

चैनल पर जारी किए गए अलग-अलग वीडियो में अलग-अलग वक्ताओं के निजी विचार है, चैनल इन बातों की पुष्टि नहीं करता है।
इंस्टाग्राम लिंक
https://www.instagram.com/jambhshaktimedia?igsh=ZjZmN2VhcnBwZWtt

यू ट्यूब लिंक

https://www.youtube.com/

22/07/2025

सतयुग की नगरी सीसवाल धाम से live..... Jambhshakti Media

22/07/2025

गांव सीसवाल की हालत बयां करती तस्वीरे लाइव

आज 21जुलाई 2025 जिला प्रधान सतीश बैनीवाल, प्रताप बेनीवाल व ओमप्रकाश सदलपुर ओर कृष्ण सदलपुर की अध्यक्षता में पगड़ी संभाल ...
21/07/2025

आज 21जुलाई 2025 जिला प्रधान सतीश बैनीवाल, प्रताप बेनीवाल व ओमप्रकाश सदलपुर ओर कृष्ण सदलपुर की अध्यक्षता में पगड़ी संभाल जट्टा की अध्यक्षता में सैकड़ों की हाजरी में तहसीलदार आदमपुर के मार्फत मुख्यमंत्री महोदय हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें कृष्ण , राजेश, लेखराज, सूबे सिंह, बलराज, छोटू राम गढ़वाल, राजेन्द्र, राजरूप, धर्मवीर, सुनील, वेदपाल सहू, रामफल, सुभाष फौजी, संतलाल, चंद्रभान आदि मौजूद रहे।
किसान जिंदाबाद और हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जिसमें निम्नलिखित मांगे हैं:-
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के किसान और मजदूरों के बीच काम करने वाला संगठन है आज प्रदेश भर के किसान मजदूर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं इस बाबत हमारा संगठन अनेक बार सबिदित अधिकारियों के संज्ञान में समस्याएं ला चुका है परंतु अभी तक उनका कोई समाधान नहीं हुआ है।
1. डीएपी व यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाओ व किसानों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करो।
2. बिजली के बढ़े हुए रेट वापस लो व स्मार्ट मीटर लगने पर रोक लगाओ।
3. नहरो में दो सप्ताह पानी सुनिश्चित करो।
4. ज्यादा बारिश के कारण खेतों में पानी की तुरंत निकासी हो और खराब फसलों का किसानों का पचास हजार रुपए एकड़ दिया जाए।
5. एच. टी. लाइनों भिवानी, हिसार, यमुनानगर ,झज्जर और सोनीपत पूरे हरियाणा में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
6. नई खेती नीति रद करो कॉर्पोरेट की लूट बंद करो।
7. मेवात, झज्जर व अन्य जिलों में चल रहे किसान आंदोलन की मांगों को पूरा करो।
8. प्रदेश में बढ़ रही गुंडागर्दी व नशाखोरी पर रोक लगाओ।
9. शामलात देह, शामलात ठोला ,मुस्तरका मालखाना व जुमला मालखाना जमीन का हक काश्तकार किसानों को दिया जाए।
10. एमएसपी की गारंटी व किसान मजदूर को कर्ज मुक्त करो।
11. भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन बिना देरी जारी करो।

आईपीएस श्री कैलाश चंद्र बिश्नोई को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर और श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई को पुलिस अधीक्षक कोटपूतली –बह...
20/07/2025

आईपीएस श्री कैलाश चंद्र बिश्नोई को महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर और श्री देवेंद्र कुमार बिश्नोई को पुलिस अधीक्षक कोटपूतली –बहरोड के मिली जिम्मेवारी।

कुचोर अगूणी गांव के धीरज खीचड़ बने राजस्थान मेडिकल ऑफिसरसमाचार विवरण:गांव कुचोर अगूणी निवासी श्री भंवरलाल खीचड़ के सुपुत...
19/07/2025

कुचोर अगूणी गांव के धीरज खीचड़ बने राजस्थान मेडिकल ऑफिसर

समाचार विवरण:
गांव कुचोर अगूणी निवासी श्री भंवरलाल खीचड़ के सुपुत्र धीरज खीचड़ ने अपने मेहनत और लगन से परिवार एवं गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने वर्ष 2024 में एस.एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर से MBBS की पढ़ाई पूर्ण की, जिसमें उन्होंने NEET-UG परीक्षा को 12वीं कक्षा के साथ उत्तीर्ण कर प्रवेश लिया था।

इस वर्ष 2025 में उन्होंने राजस्थान मेडिकल ऑफिसर पद पर चयन प्राप्त कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वर्तमान में धीरज खीचड़ खातूरिया कॉलोनी, बीकानेर में निवासरत हैं।

बिश्नोई समाज एवं समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ। 🌸👏

18/07/2025

नरक जैसी जिंदगी जीने को मजबूर सीसवाल के निवासी, आखिर जाए तो जाएं कहां? Jambhshakti Media

18/07/2025

हम आपकी शक्ल देखने नहीं आए, काम करने आए हैं... श्री कृष्ण लाल मिढ़ा डिप्टी स्पीकर हरियाणा। Jambhshakti Media

18/07/2025

जानिए क्या हुआ जब मंडी आदमपुर की गलियों में निकल पड़े डिप्टी स्पीकर श्री कृष्ण लाल मिढ़ा....... Jambhshakti Media

18/07/2025

मंडीआदमपुर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई मीटिंग में हुआ जमकर हंगामा, महिलाओं का फूटा गुस्सा..... Jambhshakti Media

18/07/2025

आखिर मंडी आदमपुर की इन हालातो का जिम्मेदार कौन?......

17/07/2025

बीती रात 12 बजकर 46 मिनट पर रोहतक में भूकंप आया जिसका प्रभाव हरियाणा दिल्ली NCR के कई इलाकों में दिखाई दिया। इसकी तीव्रता 3 मैग्नीट्यूड दर्ज हुई। पिछले आठ दिनों में दिल्ली एनसीआर हरियाणा की धरती चार बार हिल चुकी है।
अगले 9 दिनों के लिए हरियाणा दिल्ली NCR को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है।

17/07/2025

हरियाणा में आधी रात में आया भूकंप: रोहतक में झटके महसूस हुए, लोगों की नींद खुली; 8 दिन में तीसरी बार हिली धरती

Address

Hisar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jambhshakti Media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share