21/07/2025
आज 21जुलाई 2025 जिला प्रधान सतीश बैनीवाल, प्रताप बेनीवाल व ओमप्रकाश सदलपुर ओर कृष्ण सदलपुर की अध्यक्षता में पगड़ी संभाल जट्टा की अध्यक्षता में सैकड़ों की हाजरी में तहसीलदार आदमपुर के मार्फत मुख्यमंत्री महोदय हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें कृष्ण , राजेश, लेखराज, सूबे सिंह, बलराज, छोटू राम गढ़वाल, राजेन्द्र, राजरूप, धर्मवीर, सुनील, वेदपाल सहू, रामफल, सुभाष फौजी, संतलाल, चंद्रभान आदि मौजूद रहे।
किसान जिंदाबाद और हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
जिसमें निम्नलिखित मांगे हैं:-
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा के किसान और मजदूरों के बीच काम करने वाला संगठन है आज प्रदेश भर के किसान मजदूर विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं इस बाबत हमारा संगठन अनेक बार सबिदित अधिकारियों के संज्ञान में समस्याएं ला चुका है परंतु अभी तक उनका कोई समाधान नहीं हुआ है।
1. डीएपी व यूरिया खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाओ व किसानों को इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करो।
2. बिजली के बढ़े हुए रेट वापस लो व स्मार्ट मीटर लगने पर रोक लगाओ।
3. नहरो में दो सप्ताह पानी सुनिश्चित करो।
4. ज्यादा बारिश के कारण खेतों में पानी की तुरंत निकासी हो और खराब फसलों का किसानों का पचास हजार रुपए एकड़ दिया जाए।
5. एच. टी. लाइनों भिवानी, हिसार, यमुनानगर ,झज्जर और सोनीपत पूरे हरियाणा में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
6. नई खेती नीति रद करो कॉर्पोरेट की लूट बंद करो।
7. मेवात, झज्जर व अन्य जिलों में चल रहे किसान आंदोलन की मांगों को पूरा करो।
8. प्रदेश में बढ़ रही गुंडागर्दी व नशाखोरी पर रोक लगाओ।
9. शामलात देह, शामलात ठोला ,मुस्तरका मालखाना व जुमला मालखाना जमीन का हक काश्तकार किसानों को दिया जाए।
10. एमएसपी की गारंटी व किसान मजदूर को कर्ज मुक्त करो।
11. भ्रष्टाचार पर रोक लगाओ किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन बिना देरी जारी करो।