31/12/2024
बिश्नोई महासभा की हुई बैठक, विभिन्न निर्णय लिए
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में वृक्षों की सुरक्षा, संरक्षण के लिए कानून बनाने, वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने के मुद्दे पर पर्यावरण प्रेमियों ने विचार रखे। बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर की रोही में सोलर कम्पनियों द्वारा की जा रही खेजड़ी वृक्षों की कटाई को रोकने के लिए बुलाई गई। 10 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री से अध्यक्ष के नेतृत्व में पर्यावरण प्रेमियों का प्रतिनिधि मण्डल मिलने का समय लेकर के वृक्षों की कटाई को रोकने एवं वृक्षों की सुरक्षा संरक्षण हेतु राजस्थान में कानून अधिनियम बनाने की मांग करने का निर्णय लिया गया। 12 जनवरी को मुक्तिधाम मुकाम और
समराथल धोरा ओरण भूमि में सफाई अभियान चलाने की घोषणा की गई। 26 फरवरी को एक दिन एक साथ में एक लाख पौधों का रोपण किया जाएगा। इससे पहले 19 जनवरी को पेड़-पौधों की सुरक्षा के लिए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के नेतृत्व में जोधपुर बंद रखने का निर्णय लिया। बैठक में महासचिव रूपाराम कालीराणा, सेवक दल के प्रधान विनोद धारणियां, सीताराम मांझू, ओमप्रकाश भादू, रामरतन सीगड़, हनुमान बेनीवाल, सुभाष भाम्भू खारा, बनवारी लाल डेलू, रामलाल मुकाम, भजनलाल धीराणी फलौदी, रामचन्द्र खिलेरी, सुनील भाम्भू, किसनाराम गोदारा खेजड़ला, मोखराम धारणियां, रामगोपाल माल जेडीमगरा, सहीराम पूनियां बज्जू, नरसीराम भाटी बीकानेर, विनोद शर्मा एडवोकेट बीकानेर, अलका बिश्नोई, रिछपाल फौजी आदि शामिल हुए।